१. एक नागरिक के रूप में आपको एक सरकारी विभाग से कुछ काम है।
सम्बद्ध अधिकारी आपको बार-बार बुलाता है और आपसे प्रत्यक्षत: बिना कुछ
कहे रिश्वत देने के इशारे करता है। आप अपना कार्य कराना चाहते हैं। आप
क्या करेंगे? (ळझ्एण् ण्एAऊ २०१२़
(a) रिश्वत दे देंगे
(ं) ऐसा व्यवहार करेंगे, मानो आप उसके इशारे नहीं समझ रहे हैं
और अपने आवेदन पर डटे रहेंगे
(म्) रिश्वत के इशारों के सम्बन्ध में मौखिक शिकायत के साथ उच्चतर
अधिकारी के पास सहायता के लिए जाएँगे
(्) एक औपचारिक शिकायत भेजेंगे।
२. आप कार्यालय में कार्य कर रहे हैं। आपके बॉस आते हैं और अन्य लोगों के
सामने आपकी अवमानना कर देते हैं । इसके अलावा, वह एक ऐसे व्यक्ति को
पदोन्नत करते हैं, जो आपका अधीनस्थ है। आप
(a) अपने पद से त्याग-पत्र दे देंगे
(ं) जब कभी भी आपको अवसर मिलेगा, बदला लेने की कोशिश करेंगे
(म्) धैर्य बनाए रखेंगे और जब उन्हें शान्त चित्त देखेंगे, तो इसका
कारण पूछेंगे
(्) सम्पूर्ण घटना के बारे में प्रबन्धन समिति को बताएँगे
३. आपको अपने राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य वितरण अधिकारी पद
के साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए आमन्त्रित किया गया है। आप
रेलवे स्टेशन पहुँचते हैं, पर टिकट खिड़की पर लम्बी कतार देखते हैं। ट्रेन
रवाना होने को है। आप बिना टिकट लिए ही गाड़ी में बैठ जाते हैं। अपने डिब्बे
में टिकट जाँचकर्ता को प्रविष्ट होते देख आप निश्चय करते हैं
(श्झ्झ्एण् २०१३)
(a) शौचालय में छिपने का
(ं) टिकट जाँचकर्ता से साक्षात्कार में सम्मिलित होने की आवश्यकता के
आधार पर बिना टिकट यात्रा करने देने के लिए निवेदन का
(म्) अपने को कानूनी कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करने का
(्) टिकट जाँचकर्ता से झगड़ा प्रारम्भ करने का
४. एक विद्यार्थी कॉलेज द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद आत्मदाह की कोशिश
करता है। भीड़ उसे आत्मदाह के लिए उकसा रही है। आप एक पुलिस अफसर
के रूप में वहाँ सबसे पहले पहुँचते हैं। आप ऐसी अवस्था में क्या करेंगे?
(a) विद्यार्थी को डाटने के पश्चात् उसे वहाँ से भगा देंगे
(ं) विद्यार्थी को गिरफ्तार करने के बाद उसे एक मनोचिकित्सक की
सेवाएँ दिलाएँगे
(म्) विद्यार्थी के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य के पास जाएँगे
(्) लाठीचार्ज का आदेश देने से पूर्व और पुलिस बल के आने का
इन्तजार करेंगे
५. जब आप अपने कार्यालय के सभा-कक्ष के पास से गुजर रहे होते हैं और
आप देखते हैं कि सभी पंखे चल रहे हैं व लाइटें जल रही हैं, जबकि
सभा-कक्ष में कोई नहीं है। आप क्या करेंगे? (श्झ्झ्एण् २०१३)
(a) प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे
(ं) चपरासी को पंखे व लाइटें बन्द करने के लिए कहेंगे
(म्) आप स्वयं पंखे व लाइटें बन्द कर देंगे
(्) आप कुछ नहीं करेंगे और चले जाएँगे यह सोचते हुए कि यह
आपका काम नहीं है
६. आपको अपना परीक्षा शुल्क शीघ्र जमा करवाने हेतु धन की आवश्यकता है।
सड़क पर चलते हुए आपको रुपयों से भरा बटुआ मिलता है।
(श्झ्झ्एण् २०१३)
(a) आप धन को अपने पास रख लेंगे तथा अपना परीक्षा शुल्क जमा कराएँगे
(ं) आप बटुए के मालिक को ढूँढ़ने का प्रयास करेंगे
(म्) आप बटुआ पुलिस को सौंप देंगे
(्) आप गरीबों में धन बाँट देंगे
७. आपकी बहन एक प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रही है। आपको इस परीक्षा के
प्रश्न-पत्र का निर्माता नियुक्त किया जाता है। ऐसे में आप क्या करेंगे?
(श्झ्झ्एण् २०१३)
(a) नियुक्ति को स्वीकार करेंगे तथा प्रश्न-पत्र बनाएँगे
(ं) नियुक्ति को अस्वीकार कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र नहीं बनाएँगे
(म्) प्रश्न-पत्र बना देंगे, क्योंकि आपके प्रश्न-पत्र वाले विषय में आपकी
बहन नहीं बैठ रही है
(्) आप सारे मामले को गोपनीय रखेंगे
८. कार्यालय जाते समय आप एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखते हैं जिसे
किसी दुपहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। आपको समय पर कार्यालय
पहुँचने की जल्दी है, क्योंकि आपको एक आवश्यक बैठक में भाग लेना है।
आप क्या करेंगे? (श्झ्झ्एण् २०१३)
(a) आप घायल पर ध्यान नहीं देंगे और चले जाएँगे
(ं) सिर्फ घटना की सूचना टेलीफोन द्वारा पुलिस को देंगे
(म्) आप घायल को अस्पताल ले जाएँगे
(्) आप दूसरों से घायल को अस्पताल ले जाने को कहेंगे
९. आपके कार्यालय का एक सेवानिवृत्त कर्मचारी आपके कमरे में धड़ल्ले से
घुसता है तथा यह शिकायत करते हुए चिल्लाता है कि कोई भी उसकी
पेंशन प्रकरण को निपटाने में मदद नहीं करता है। आप ऐसे में सर्वप्रथम जो
करेंगे वह है (ण्उझ्एण् २०१३)
(a) चपरासी को बुलाकर उस व्यक्ति को अपने कमरे से बाहर कर देने
के लिए कहेंगे
(ं) आप स्वयं उसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहेंगे
(म्) कुछ नहीं करेंगे और उस पर ध्यान नहीं देंगे
(्) उसे बैठने के लिए कहेंगे अपनी समस्या आपको बताने के लिए
कहेंगे
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१०. आप एक डॉक्टर हैं। आपके पड़ोसी के साथ आपका विवाद चल रहा है।
उसने आपके खिलाफ न्यायालय में कई केस कर रखे हैं। आधी रात को
आपके उस पड़ोसी के बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। आपका पड़ोसी
आपके पास मदद के लिए आता है। उस समय आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
(a) आप उसे तुरन्त कहीं और जाने के लिए कहेंगे
(ं) आप उसकी मदद के लिए तुरन्त उसके साथ जाएँगे
(म्) आप अपने नौकर द्वारा कहलवा देंगे कि आप घर में उपस्थित नहीं हैं
(्) आप कहेंगे कि घर में उसका इलाज सम्भव नहीं है,उसे तुरन्त
अस्पताल ले जाएँ
११. आपने मेट्रो में सफर करते हुए देखा कि महिलाओं की सीट पर कुछ लड़के
बैठे हैं और वे खड़ी हैं। महिलाओं के आग्रह करने पर भी वे खड़े नहीं हो रहे
हैं। मेट्रो में उपस्थित सभी लोग ये नजारा देख रहे हैं, लेकिन कुछ कह नहीं
पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
(a) महिलाओं की ओर से पैरवी करते हुए उन लड़कों को समझाने का
प्रयास करेंगे
(ं) नियमानुसार ये सीट महिलाओं की हैं। आपको यहाँ से उठना पड़ेगा
वरना आपकी शिकायत कर दी जाएगी। आप धमकी भरे अन्दाज में
उनसे कहेंगे
(म्) महिलाओं से यह कहेंगे कि वे अपनी व्यवस्था स्वयं कर लें
(्) साइड में खड़े रहकर सबकी तरह तमाशा देखेंगे
१२. एक समस्या के समाधान हेतु व्यक्ति को
१. समस्या का अच्छी तरह विश्लेषण करना पड़ता है।
२. दूसरों की सलाह पर निर्भर करना पड़ता है।
३. समस्या के बारे में हर सम्भव सूचना एकत्रित करनी पड़ती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (ण्उझ्एण् २०१३)
(a) १ और ३ (ं) केवल १
(म्) २ और ३ (्) १ और २
(ा) इनमें से कोई नहीं
१३. आप एक समयबद्ध परियोजना पर कार्य कर रहे हैं। परियोजना की पुनरीक्षण
बैठक के दौरान आप पाते हैं कि आपके समूह के सदस्यों की ओर से
सहयोग में कमी होने के कारण परियोजना विलम्बित हो सकती है। आप क्या
करेंगे? (ळझ्एण् ण्एAऊ २०१२)
(a) अपने समूह के सदस्यों को उनके असहयोग के लिए चेतावनी देंगे
(ं) असहयोग की कारणों की जाँच पड़ताल करेंगे
(म्) समूह के सदस्यों को प्रतिस्थापित करने की माँग करेंगे
(्) कारण प्रस्तुत करते हुए समय सीमा बढ़ाने की माँग करेंगे
१४. आप एक मतदान केन्द्र के कार्यकारी अधिकारी हैं। मतदान के दौरान एक
माओवादी दल आकर मतदाताओं को डराता-धमकाता है और हवा में
गोलियाँ चलाता है। आप ऐसे में क्या करेंगे? (श्झ्झ्ण्ए २०१४)
(a) मतदान तुरन्त बन्द करवा देंगे
(ं) वहाँ तैनात पुलिस दल को सूचित कर सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
उन्हें सुरक्षित करने को कहेंगे
(म्) माओवादियों का बलपूर्वक विरोध करने के लिए पुलिस से कहेंगे
(्) माओवादियों को जो चाहिए देकर जीवन रक्षा करेंगे
१५. आप बोधगया में हुए सीरियल बम विस्फोट स्थल पर हैं और आप उन लोगों
में से हैं, जो घायल नहीं हुए हैं। एक त्वरित अनुक्रिया के रूप में आपकी
पहली प्राथमिकता क्या होगी?
(a) पुलिस को बुलाना
(ं) अपनी खुद की सुरक्षा को सुनिश्चित करना
(म्) एम्बुलेंस को बुलाना
(्) घायलों की सहायता करना

१. एक कम्पनी कुछ अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्य के लिए नियुक्त
करना चाहती है। उनको निम्नलिखित कसौटियों पर खरा उतरना होगा
(RRँ र्‍ऊझ्ण् फेज घ् परीक्षा २०१६)
१. अभ्यर्थी के दसवीं के या समतुल्य परीक्षा में कम-से-कम ६५ज्ञ् अंक होने
चाहिए।
२. अभ्यर्थी को एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान
होना चाहिए।
३. अभ्यर्थी को या तो या + + का ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
निम्नलिखित में से किसको कम्पनी निश्चित रूप से नियुक्त करने वाली है?
(A) ने दसवीं की परीक्षा में ७०ज्ञ् अंक अर्जित किए हैं और उसे केवल
और एमएस वर्ड का ज्ञान है
(ँ) ने सीखी है और एक प्रोग्राम भी बनाया है, उसे एमएस वर्ड और
एक्सेल का भी ज्ञान है और उसने दसवीं की परीक्षा में ६३ज्ञ् अंक
अर्जित किए हैं
(ण्) के दसवीं की परीक्षा में ६८ज्ञ् अंक हैं उसको एमएस वर्ड और एक्सेल
का ज्ञान है, परन्तु किसी भी प्रकार का अन्य कम्प्यूटर ज्ञान नहीं है
(D) को + +, एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान है और उसने दसवीं
की परीक्षा में ६६ज्ञ् अंक अर्जित किए हैं
(A) श् ने दसवीं की परीक्षा में ७०ज्ञ् अंक अर्जित किए हैं और उसे केवल ण्
और एमएस वर्ड का ज्ञान है
(ँ) ए ने ण् सीखी है और एक प्रोग्राम भी बनाया है, उसे एमएस वर्ड और
एक्सेल का भी ज्ञान है और उसने दसवीं की परीक्षा में ६३ज्ञ् अंक
अर्जित किए हैं
(ण्) प् के दसवीं की परीक्षा में ६८ज्ञ् अंक हैं उसको एमएस वर्ड और एक्सेल
का ज्ञान है, परन्तु किसी भी प्रकार का अन्य कम्प्यूटर ज्ञान नहीं है
(D) ळ को ण्+ +, एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान है और उसने दसवीं
की परीक्षा में ६६ज्ञ् अंक अर्जित किए हैं
(a) ँ (ं) D
(म्) ण् (्) A
२. एक महिला निम्नलिखित वस्तुएँ, दी गई श्रेणी में खरीदना चाहती है
१. टमाटर ` ४० और ` ४५ प्रति किलो के बीच हैं।
२. अंगूर ` ८० और ` ९० प्रति किलो की कीमत श्रेणी में हैं।
३. दूध के पैकेट प्रति लीटर ` २३ में हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सी दुकान से उसे निश्चित रूप से उसकी सभी
वस्तुएँ मिल जाएँगी?
(A) दुकान ए प्रति आधा किलो टमाटर ` २२.५ में, प्रति किलो अंगूर ` २४ में
और प्रति लीटर दूध ` ८२ में बेचता है
(ँ) दुकान प् अंगूर ` २१ प्रति चौथाई किलो में, दूध १२.५ आधा लीटर और
टमाटर ` २२ पर प्रति आधा किलो में बिकता है
(ण्) दुकान ध् दूध ` ११.५ प्रति आधा लीटर, टमाटर ` २१ प्रति आधा किलो
और अंगूर ` ४३ प्रति आधा किलो बेचती है
(D) दुकान झ् टमाटर ` २३ पर प्रति आधा किलो, अंगूर ` २३.५ प्रति किलो और
दूध ` ८५ प्रति लीटर में बेचती है (RRँ र्‍ऊझ्ण् फेज घ् परीक्षा २०१६)
(a) ँ (ं) D (म्) ण् (्) A
३. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसके नीचे दिए गए प्रश्न का
उत्तर दें।
सुदीप आईओसीएल पानीपत कम्पनी में आवासीय आवास के लिए आवेदन
कर रहा है। आईओसीएल कम्पनी द्वारा आवासीय आवास प्राप्त करने के
लिए, कर्मचारी को निम्नलिखित मानदण्ड पूरे करने होंगे।
(ग्) उसने कम्पनी में कम-से-कम १० वर्ष और एबीसी विभाग में कम-से-कम
४ वर्ष के लिए काम किया हो।
(ग्ग्) उसके परिवार में अधिकतम पाँच सदस्य होने चाहिए।
(ग्ग्ग्) सेवानिवृत्ति की उम्र ५८ वर्ष होने से पहले कम से कम ५ वर्ष का
कार्यकाल शेष बचा हो।
(ग्न्) वह एक घर का मालिक या सह-मालिक नहीं होना चाहिए (यदि
पति/पत्नी में से एक मालिक है।)
उन मामलों के लिए जिनमें एक कर्मचारी उपरोक्त
(ग्) को छोड़कर सभी शर्तों को पूरा करता है और एक प्रबंधक के रूप में
कम्पनी में शामिल हुआ है, उसे निर्देशक को संदर्भित किया जाएगा।
उपरोक्त (ग्ग्ग्) को छोड़कर सभी शर्तों को पूरा करता है और कम्पनी में एक
वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है, उस प्रबन्ध निर्देशक को संदर्भित
किया जाएगा।
किसी अन्य शहर से स्थानांतरित किया गया हो, शर्त (ग्) को हटाया जा
सकता है।
उपरोक्त शर्तों के आधार पर, तय करें कि सुदीप को आवास प्रदान किया
जाएगा या नहीं या मामला उच्च प्राधिकरण को संदर्भित किया जाएगा। सभी
मामलों को ३१ जुलाई, २०१६ को प्रस्तुत किया जाता है।
सुदीप को दूसरे कार्यालय से स्थानांतरित किया गया है और ६ फरवरी,
२०१६ को उसकी आयु ५३ वर्ष थी। वह पिछले २० वर्षों से कम्पनी में नौकरी
कर रहा है, जिसमें से उसने एबीसी विभाग में ६ वर्ष काम किया है। उसके
परिवार में ४ सदस्य है और न ही वह और न ही उनकी पत्नी के पास किसी
घर का स्वामित्व है। (RRँ गु्रप डी परीक्षा २०१८)
(a) उसके मामले को निर्देशक के पास भेजा जाएगा
(ं) सुदीप को कम्पनी आवास प्रदान किया जाएगा
(म्) उसके मामले को प्रबंधन निर्देशक के पास भेजा जाएगा
(्) सुदीप को कम्पनी आवास प्रदान नहीं किया जाएगा
निर्देश (प्र.स. ४-८) एक कम्पनी ने अपने व्यापार को एक-नई गति देने के लिए
एक कण्टेण्ट प्रबन्धक (ण्श्) नियुक्त करने का पैâसला किया। कम्पनी द्वारा
निम्नलिखित शर्तें निर्धारित की गई हैं। (घ्Dँघ् र्Eेाम्ल्ूग्न २०१८)
उम्मीदवार के पास होना चाहिए
(ग्) कम-से-कम ६५ज्ञ् अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
डिग्री।
(ग्ग्) बैंक पीओ की कम-से-कम ५ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण हो।
(ग्ग्ग्) कम्पनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (कुल अंक २००) में कम-से-कम ६०ज्ञ्
अंक प्राप्त किए हों।
(ग्न्) कम्पनी द्वारा इस पद के लिए कराए गए साक्षात्कार में ७५ अंकों में से
कम-से-कम ४०ज्ञ् अंक प्राप्त किए हों।
(न्) कम्प्यूटर का कार्यात्मक ज्ञान।
(न्ग्) १४ जनवरी, २०१२ को ३० वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो।
उम्मीदवार सभी शर्तें पूरी करता है, सिवाय
१. उपरोक्त (ग्) के लेकिन स्नातक है, तो मामला कम्पनी के निदेशक के पास
जाएगा।
२. उपरोक्त (ग्ग्ग्) के, तो मामला कम्पनी के सहायक उपाध्यक्ष के पास जाएगा।
उपरोक्त शर्तों और नीचे दिए गए प्रत्येक मामले में दी गई जानकारी के
आधार पर आपको एक निर्णय करना है। आपको स्वयं कोई अनुमान नहीं
लगाना है। यदि आपको लगता है कि निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त
हैं, तो अपना उत्तर आँकड़े अपर्याप्त दीजिए। आपको ये सारे मामले यथा
१४/०१/२०१२ में दिए गए हैं।
४. सुरभी गौरव का जन्म १२ जनवरी, १९८१ को हुआ था, वह अपना स्नातक
६७ज्ञ् अंकों के साथ पूरा कर चुकी है। जब वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
के लिए साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुई थी तब वह उसका पाँचवाँ
साक्षात्कार था। उसके पास कम्प्यूटर का कार्यकारी ज्ञान भी है। कम्पनी द्वारा
आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उसे क्रमश: १२१ और ८८ अंक
मिले हैं।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(ं) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(म्) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(्) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(ा) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
५. विनित पटेल को कम्प्यूटर की कार्यकारी जानकारी है उसने कम्पनी द्वारा
आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में क्रमश: १२५ अंक और ३२ अंक
प्राप्त किए हैं। जब वह बैंक ऑफ इण्डिया के लिए पीओ के साक्षात्कार बोर्ड
के समक्ष उपस्थित हुआ था, तो वह उसका बैंक पीओ के लिए छठा
साक्षात्कार था। उसने १० जनवरी, २०१२ को अपनी बहन के जन्मदिन की
संध्या पर एक अच्छा नृत्य किया था, जो उससे ८ वर्ष छोटी है।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(ं) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(म्) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(्) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(ा) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
६. मलिक आनन्द एक प्रतिभाशाली कार्यकारी कम्प्यूटर इन्जीनियर है, जिसकी
आयु ३१ वर्ष है। वह पहले से ही बैंक पीओ की छह परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर
चुका है। वह ६५ज्ञ् अंकों के साथ स्नातक है। उसने सीएम के लिए कम्पनी
द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में ४०ज्ञ् अंक तथा साक्षात्कार में ६०ज्ञ् अंक
प्राप्त किए हैं।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(ं) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(म्) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(्) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(ा) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
७. शोभा विजय को कम्प्यूटर का कार्यकारी ज्ञान है। वह ६५ज्ञ् अंकों के साथ
स्नातक है। उसने बैंक पीओ की पाँच परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। उसने सीएम के
लिए कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में क्रमश: ४०ज्ञ्
और ६०ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं। पिछले तीन वर्षों में उसकी आयु १८ से अधिक
रही है।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(ं) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(म्) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाता है
(्) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(ा) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
८. आलंकिता मंगल ६५ज्ञ् अंकों के साथ स्नातक हैं। उसने कम्पनी द्वारा
आयोजित सीएम के लिए साक्षात्कार में ३० अंक तथा लिखित परीक्षा में १२३
अंक प्राप्त किए हैं। वह ३२ वर्ष की है और उसके पास कम्प्यूटर चालन का
कार्यात्मक ज्ञान है। उसने बैंक पीओ परीक्षा के पाँच से अधिक साक्षात्कार
दिए हैं।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(ं) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(म्) यदि मामले कम्पनी के निदेशक को भेजा माना है
(्) यदि मामला को कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(ा) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं
निर्देश (प्र.सं. ९-११) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और
नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। एक संस्था द्वारा कॉलेज के प्रिन्सिपल के चयन
के लिए निम्न मानदण्ड हैं; उसे/उसके पास (ळझ् झ्दत्ग्म एघ् २०१७)
घ्. किसी भी विषय में पीएचडी पूरी की होनी चाहिए।
घ्घ्. एक संस्था में प्रधानाचार्य के रूप में कम-से-कम ८ वर्ष का कार्य का अनुभव
होना चाहिए।
घ्घ्घ्. १ अक्टूबर, २०१६ को ४५ वर्ष से कम और ६५ वर्ष से अधिक नहीं
होना चाहिए।
घ्न्न्. ६०ज्ञ् अंक के साथ स्नातकोत्तर और स्नातक की पढ़ाई पूरी की होनी
चाहिए।
यदि एक उम्मीदवार सभी उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करता है, सिवाय
(A) उपरोक्त (घ्) के, लेकिन अगर उसके पास १५ से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव
है, तो उसके मामले को संस्था के डीन के पास भेजा जाएगा।
(ँ) उपरोक्त (घ्घ्) के, लेकिन अगर उसके पास प्रशासन विभाग की जानकारी है, तो
उसके मामले को संस्था के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।
९. उनके मामले में क्या निर्णय लेना है?
सन्दीप सिंह ने क्रमश: ७०ज्ञ् और ६५ज्ञ् अंकों के स्नातकोत्तर और स्नातक
की डिग्री को पूरा कर लिया है। उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में १६ वर्ष का
अनुभव है। उनके पास पीएचडी की डिग्री नहीं है। वे ५९ वर्ष के हैं।
(a) उम्मीदवार का प्रधानाचार्य के रूप में चयन किया जाना है
(ं) दी गई जानकारी अपर्याप्त है
(म्) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के डीन के पास भेजा जाएगा
(्) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा
१०. उनके मामले में क्या निर्णय लेना है?
शिव रामकृष्णन ने गणित में पीएचडी किया है, और शिक्षण में १६ वर्ष का
अनुभव है और अभी वह प्रतिष्ठित संस्था में प्रधानाचार्य है। उन्होंने क्रमश:
६०ज्ञ् और ६३ज्ञ् अंकों के साथ स्नातकोत्तर व स्नातक की पढ़ाई की है वह
५६ वर्ष के हैं।
(a) उम्मीदवार को प्रधानाचार्य के रूप में चयन किया जाना है
(ं) दी गई जानकारी अपर्याप्त है
(म्) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के अध्यक्ष के पास भेजा
जाएगा
(्) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के डीन के पास भेजा जाएगा
११. उनके मामले में क्या निर्णय लेना है?
नर्सीमन ने पीएचडी पूरी कर ली है, वह ४६ वर्ष का है और उसे प्रधानाचार्य
के रूप में १० वर्षों का अनुभव है।
(a) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा
(ं) उम्मीदवार का प्रधानाचार्य के रूप में चयन किया जाना है
(म्) दी गई जानकारी अपर्याप्त है
(्) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के डीन के पास भेजा जाएगा
निर्देश (प्र.सं. १२-१६) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१४)
उम्मीदवार
(ग्) को प्रवेश परीक्षा में कम-से-कम ५५ प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
(ग्ग्) कम-से-कम ६० प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
(ग्ग्ग्) के पास मानव संसाधन प्रबन्धन/प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना
चाहिए।
(ग्न्) की आयु यथा ०१.०९.२०१३ को ३० वर्ष से कम होनी चाहिए।
(न्) को हायर सेकण्डरी विद्यालय परीक्षा में कम-से-कम ५५ प्रतिशत अंक प्राप्त
होना चाहिए।
यदि कोई उम्मीदवार सभी शर्तें पूरी करता है, सिवाय
(a) उपरोक्त (ग्), किन्तु प्रबन्धन के अन्तिम सेमेस्टर में उसे ६५ प्रतिशत अंक
तथा प्रवेश परीक्षा में ४५ प्रतिशत अंक मिले हों तो उसे हेड प्R के रूप में
नियुक्त किया जा सकता है।
(ं) उपरोक्त (ग्ग्), किन्तु उसे अर्हता प्राप्ति के बाद किसी कम्पनी में कार्य करने
का एक वर्ष का अनुभव है तथा हायर सेकण्डरी विद्यालय परीक्षा में
५० प्रतिशत अंक मिले हों तो उसे कम्पनी का ण्Eध् नियुक्त किया जा सकता
है। नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है। आपको दी
गयी सूचना तथा ऊपर दी गयी शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर
निम्नलिखित में से एक कार्यवाही करनी है और उस कार्यवाही की संख्या को
उत्तर रूप में दर्शाना है। प्रत्येक प्रश्न में दी गयी सूचना के अलावा आपको
कोई और अनुमान नहीं लगाना है। आपको ये सारे मामले यथा ०१.०९.२०१३
दिए गए हैं।
१२. शिव कुमार कामथ का जन्म १३ अगस्त, १९८७ को हुआ था तथा उसने
मानव संसाधन प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उसे प्रवेश परीक्षा में ६५
प्रतिशत अंक तथा हायर सेकण्डरी विद्यालय परीक्षा में ६० प्रतिशत अंक मिले
हैं। उसने ६२ प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया है।
(a) कम्पनी में हेड प्R के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ं) कम्पनी में प्R प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(म्) दिया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
(्) कम्पनी के ण्Eध् के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ा) कम्पनी में नियुक्ति नहीं हो सकती है
१३. राहिल खान बिजनेस मैनेजमेंट सिस्टम से पोस्ट ग्रेजुएट है। उसका जन्म
९ अप्रैल, १९८८ को हुआ था। उसे ग्रेजुएशन में ६४ प्रतिशत अंक तथा
हायर सेकण्डरी विद्यालय परीक्षा में ७० प्रतिशत अंक मिले।
(a) कम्पनी में हेड प्R के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ं) कम्पनी में प्R प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(म्) दिया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
(्) कम्पनी के ण्Eध् के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ा) कम्पनी में नियुक्ति नहीं हो सकती है
१४. नकुल भटनागर का जन्म १७ मई, १९८५ को हुआ था तथा वह बिजनेस
मैनेजमेन्ट सिस्टम में पोस्ट ग्रेजुएट है। उसे अन्तिम सेमेस्टर में ७१ प्रतिशत
अंक तथा प्रवेश परीक्षा में ५० प्रतिशत अंक मिले। हायर सेकण्डरी विद्यालय
परीक्षा में उसे ६० प्रतिशत अंक मिले। उसने ६३ प्रतिशत अंकों के साथ
ग्रेजुएशन पूरा किया है।
(a) कम्पनी में हेड प्R के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ं) कम्पनी में प्R प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(म्) दिया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
(्) कम्पनी के ण्Eध् के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ा) कम्पनी में नियुक्ति नहीं हो सकती है
१५. मनोहर ताम्बे का जन्म ३ मार्च, १९८४ को हुआ था और उसने ५८ प्रतिशत
अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है। उसने मानव संसाधन प्रबन्धन में डिप्लोमा
किया है। वह विगत दो वर्षों से एक कम्पनी में कार्यरत् है तथा उसे हायर
सेकण्डरी विद्यालय परीक्षा में ६० प्रतिशत अंक मिले। प्रवेश परीक्षा में उसने
६० प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
(a) कम्पनी में हेड प्R के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ं) कम्पनी में प्R प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(म्) दिया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
(्) कम्पनी के ण्Eध् के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ा) कम्पनी में नियुक्ति नहीं हो सकती है
१६. स्वाति शिंदे का जन्म १ जनवरी, १९८६ को हुआ था। उसे मानव संसाधन के
विधिक दल में काम करने का पाँच वर्ष का अनुभव है। उसने हायर सेकण्डरी
प्रवेश परीक्षा में ६० प्रतिशत अंक तथा प्रवेश परीक्षा में ६५ प्रतिशत अंक प्राप्त
किये। ग्रेजुएशन में उसे ५८ प्रतिशत अंक मिले। उसने विशिष्टता के साथ
प्रबन्धन में डिप्लोमा किए है।
(a) कम्पनी में हेड प्R के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ं) कम्पनी में प्R प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(म्) दिया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है
(्) कम्पनी के ण्Eध् के रूप में नियुक्ति हो सकती है
(ा) कम्पनी में नियुक्ति नहीं हो सकती है
निर्देश (प्र. सं. १७-२१) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (घ्ँझ्ए एध् २०१४)
एक संस्था में प्रबन्धक-प्R का चयन करने की शर्तें दी गई हैं।
उम्मीदवार
(ग्) यथा ०१.०३.२०१२ को कम-से-कम ३० वर्ष का और ३५ वर्ष से अधिक व्ाâा न
हो।
(ग्ग्) को ग्रेजुएशन में किसी भी अनुशासन में कम-से-कम ६० प्रतिशत अंक मिले
हों।
(ग्ग्ग्) को कार्मिक प्रबन्धन/प्R में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा में कम-से-कम ६५
प्रतिशत अंक मिले हों।
(ग्न्) को किसी संस्था के कार्मिक/प्R विभाग में योग्यता प्राप्ति के बाद कम-से-कम
पाँच वर्ष का कार्य अनुभव हो।
(न्) को चयन प्रक्रिया में कम-से-कम ५० प्रतिशत अंक मिले हों।
उस उम्मीदवार के मामले में जो उपरोक्त सभी शर्तें पूरी करता हो, सिवाय
(a) उपरोक्त (ग्ग्) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन में किसी भी अनुशासन में कम-से-कम
५५ प्रतिशत अंक मिले हों और कार्मिक प्रबन्धन/प्R में पोस्ट ग्रेजुएट
डिग्री/डिप्लोमा में कम-से-कम ७० प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला उश्-प्R
को भेजा जाएगा।
(ं) उपरोक्त (ग्न्) के, लेकिन योग्यता प्राप्ति के बाद कम-से-कम चार वर्ष का
कार्य अनुभव हो और उसमें से कम-से-कम दो वर्ष उप प्रबन्धक-प्R के तौर
पर रहा हो, तो मामला प्रेसीडेन्ट-प्R को भेजा जाएगा।
नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक उम्मीदवार का ब्योरा दिया गया है। उपलब्ध कराई
गई इस जानकारी और ऊपर दी गई शर्तों एवं उपशर्तों के आधार पर
आपको निम्नलिखित में से एक कार्रवाई करनी होगी।
उस कार्रवाई की संख्या को अपने उत्तर के रूप में दर्शाइए। प्रत्येक प्रश्न में
दी गई सूचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है। ये सभी
मामले आपको यथा ०१.०३.२०१२ दिए गए हैं।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है
(ं) यदि उपलब्ध कराया गया डाटा निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं है
(म्) यदि मामला प्रेसीडेंट-प्R का भेजा जाएगा
(्) यदि मामला उश्-प्R को भेजा जाएगा
(ा) उम्मीदवार का चयन किया जाना है
१७. रीता भट्ट का जन्म २५ जुलाई, १९७८ को हुआ था। उसे ग्रेजुएशन में
६२ प्रतिशत और प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में ६५ प्रतिशत अंक मिले
हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वह एक संस्था के कार्मिक विभाग में पिछले
छह वर्ष से कार्यरत् है। चयन प्रक्रिया में उसे ५५ प्रतिशत अंक मिले हैं।
१८. अशोक प्रधान का जन्म ८ अगस्त, १९८० को हुआ था। ६७ प्रतिशत अंकों के
साथ कार्मिक प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने के बाद वह पिछले
चार वर्ष से एक संस्था के कार्मिक विभाग में कार्यरत् है। अपने पूरे अनुभव में
से वह पिछले दो वर्ष से उप प्रबन्धक-प्R के रूप में कार्य कर रहा है। उसे
ग्रेजुएशन में ६२ प्रतिशत और चयन प्रक्रिया में ५८ प्रतिशत अंक मिले हैं।
१९. आलोक वर्मा का जन्म ४ मार्च, १९७६ को हुआ था। वह ६६ प्रतिशत अंकों के
साथ कार्मिक प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा करने के बाद पिछले
छह साल से एक संस्था के कार्मिक विभाग में कार्य कर रहा है। उसे चयन
प्रक्रिया में ५७ प्रतिशत और ग्रेजुएशन में ६३ प्रतिशत अंक मिले हैं।
२०. स्वपन घोष ७२ प्रतिशत अंक लेकर प्R में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने के
बाद पिछले पाँच वर्ष से एक संस्था के कार्मिक विभाग में कार्यरत् है। उसे
ग्रेजुएशन में ५६ प्रतिशत अंक मिले हैं। उसका जन्म १२ मई, १९७७ को हुआ
था। चयन प्रक्रिया में उसे ५८ प्रतिशत अंक मिले हैं।
२१. सीमा बहल ७० प्रतिशत अंकों के साथ कार्मिक प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट
डिप्लोमा पूरा करने के बाद पिछले सात वर्ष से एक संस्था के कार्मिक
विभाग में कार्यरत् है। उसका जन्म ५ जुलाई, १९७९ को हुआ था। उसे
ग्रेजुएशन में ६५ प्रतिशत और चयन प्रक्रिया में ५० प्रतिशत अंक मिले हैं।
निर्देश (प्र.सं. २२-२६) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए
गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे एक बैंक में वरिष्ठ प्रबन्धक साधारण बैंिंकग के चयन की शर्तें दी गई हैं।
उम्मीदवार
(ग्) को कर्क्षा ेंघ्घ् में कम-से-कम ६०ज्ञ् अंक मिले हों।
(ग्ग्) को ग्रेजुएशन के किसी भी अनुशासन में कम-से-कम ५५ज्ञ् अंक मिले हों।
(ग्ग्ग्) को प्रबन्धन/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा में
कम-से-कम ६०ज्ञ् अंक मिले हों।
(ग्न्) १-३-२०१० को कम-से-कम २५वर्ष का हो और ३५वर्ष से अधिक न हो।
(न्) को कम-से-कम २ साल का बैंक में जनरल बैंिंकग ऑफिसर पद पर शिक्षा
कार्य का अनुभव हो।
(न्ग्) को लिखित परीक्षा में कम-से-कम ५०ज्ञ् अंक मिले हों।
(न्ग्ग्) को व्यक्तिगत साक्षात्कार में कम-से-कम ४०ज्ञ् अंक मिले हों।
यदि कोई उम्मीदवार उपरोक्त सभी शर्तें पूरी करता हो, सिवाय
A. उपरोक्त (ग्ग्ग्) के, लेकिन ण्A या घ्ण्ेंA, में कम-से-कम ६० प्रतिशत अंक
मिले हों, तो मामला न्न्झ्-भर्ती को भेजा जाएगा।
ँ. उपरोक्त (न्ग्ग्) के, लेकिन लिखित परीक्षा में कम-से-कम ६५ज्ञ् अंक मिले हों
और व्यक्तिगत साक्षात्कार में कम-से-कम ३५ज्ञ् अंक मिले हों तो मामला
प्रेसिडेन्ट-भर्ती को भेजा जाएगा।
नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक उम्मीदवार का विवरण दिया गया है। आपको
उपलब्ध कराई गई इस सूचना और ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तो के
आधार पर निम्न में से एक कार्यवाही करनी है और उस कार्यवाही की संख्या
को अपने उत्तर के रूप में दिखाना है। प्रत्येक प्रश्न में उपलब्ध कराई गई
सूचना के अलावा आपको और कोई अनुमान नहीं लगाना है। आपको ये सारे
मामले यथा १.३.२०१० दिए जा रहे हैं। (एँघ् झ्ध् २०१०)
उत्तर दीजिए
(a) यदि उपलब्ध कराए गए आँकड़े निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त हैं
(ं) यदि मामला न्न्झ्-भर्ती को भेजा जाएगा
(म्) यदि मामला प्रेसिडेन्ट-भर्ती को भेजा जाएगा
(्) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाएगा
(ा) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा
२२. सोहन माझी को ँ.एम्. में ६५ज्ञ् और श्.एम्. सांख्यिकी में ७०ज्ञ् अंक मिले
है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद पिछले तीन वर्ष से वह एक बैंक में
जर्नलिस्ट अधिकारी के तौर पर काम कर रहा है। उसे लिखित परीक्षा में
५५ज्ञ् और व्यक्तिगत साक्षात्कार में ५०ज्ञ् अंक मिले हैं। उसका जन्म
८ जुलाई, १९८२ को हुआ था।
२३. नीता जायसवाल का जन्म २ जून, १९८० को हुआ था। ६०ज्ञ् अंक लेकर
अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने के बाद वह पिछले तीन वर्ष से
एक बैंक में जर्नलिस्ट अधिकारी के तौर पर काम कर रही है। उसे प्एण् में
६८ज्ञ् अंक और ँ.ण्दस्. में ५८ज्ञ् अंक मिले है। उसे लिखित परीक्षा और
व्यक्तिगत साक्षात्कार दोनों में ५०ज्ञ् अंक मिले हैं।
२४. अरविंदम् घोष ६०ज्ञ् अंकों के साथ प्रबन्धन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा
करने के बाद पिछले चार वर्ष से एक बैंक में जर्नलिस्ट अधिकारी के रूप मे
काम कर रहा है। उसे लिखित परीक्षा में ५०ज्ञ् और व्यक्तिगत साक्षात्कार
में ४०ज्ञ् अंक मिले हैं। कर्क्षा ेंघ्घ् में भी उसे ७०ज्ञ् अंक मिले है। उसका जन्म
२५ फरवरी, १९७५ को हुआ था।
२५. केशव वोरा का जन्म ८ नवम्बर, १९७८ को हुआ था। उसे कर्क्षा ेंघ्घ् में ६५ज्ञ्
और ग्रेजुएशन में ६०ज्ञ् अंक मिले हैं। उसे श्.A. अर्थशास्त्र में ५८ज्ञ् और
घ्ण्ेंA में ६०ज्ञ् अंक मिले हैं। शिक्षा पूरी करने के बाद पिछले दो वर्ष से वह
एक बैंक में जर्नलिस्ट अधिकारी के रूप के काम कर रहा है। उसे लिखित
परीक्षा में ५०ज्ञ् और व्यक्तिगत साक्षात्कार में ४५ज्ञ् अंक मिले हैं।
२६. नेहा साल्वे ६०ज्ञ् अंकों के साथ अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी करने
के बाद पिछले चार वर्ष से एक बैंक में जर्नलिस्ट अधिकारी के रूप में काम
कर रही है। उसे ग्रेजुएशन और कर्क्षा ेंघ्घ् दोनों म्ों ६०ज्ञ् अंक मिले हैं। उसका
जन्म २४ अगस्त, १९७९ को हुआ था। उसे लिखित परीक्षा में ७०ज्ञ् और
व्यक्तिगत साक्षात्कार में ३८ज्ञ् अंक मिले हैं।

१. आप अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए जा रहे हैं। जब आप
रेलवे स्टेशन पहुँचने वाले हैं, तो आपको ज्ञात होता है कि आपका टिकट
रास्ते में कहीं गिर गया है। अगले १५ दिनों तक के लिए आरक्षण की कोई
सम्भावना नहीं है, तो आप
(a) तुरन्त ही स्टेशन अधीक्षक से सम्पर्क करेंगे और अपने आरक्षण का
हवाला देते हुए एक नया टिकट लेने का प्रयास करेंगे
(ं) अपने घर जाने की योजना स्थगित कर देंगे
(म्) टीटी को गैर-कानूनी तरीके से पैसे देकर टिकट की व्यवस्था कर
लेंगे
(्) ट्रेन में चढ़ जाएँगे और बाकी सब भगवान भरोसे छोड़ देंगे
२. आप किसी शहर में एक अजनबी हैं। आपने अपना बटुआ खो दिया है।
आपको अगले दिन शाम ५ बजे से पहले कॉलेज में नामांकन शुल्क जमा
करना है। आपका घर वहाँ से २४ घण्टे की दूरी पर स्थित है, तो आप
(a) अपनी सारी उम्मीदें खो देगें और रोना शुरू कर देंगे
(ं) समय विस्तार की माँग करेंगे। अपने घर पर फोन करके
इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर अथवा मनीऑर्डर द्वारा पैसे भेजने के लिए कहेंगे
(म्) किसी अन्य व्यक्ति की मदद माँगेंगे
(्) अपने घर वापस लौट जाएँगे, क्योंकि कुछ भी नहीं किया जा सकता है
३. आप एक ऐसे क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम लागू करने के प्रभारी हैं,
जहाँ वर्तमान नीति का कड़ा विरोध हो रहा है। आप निवासियों को छोटे
परिवार रखने की आवश्यकता मनवाना चाहते हैं। इस सन्देश को सम्प्रेषित
करने का सर्वोत्तम तरीका क्या होगा? (ळझ्एण् ण्एAऊ २०१३)
(a) निवासियों को स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधारने हेतु परिवार
नियोजन की आवश्यकता तर्कसंगत रूप से समझाना
(ं) देर से विवाह एवं बच्चों के बीच उचित अन्तर को प्रोत्साहित करना
(म्) परिवार नियोजन युक्तियाँ अपनाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना
(्) ऐसे लोगों से, जिनका बन्ध्याकरण हो चुका है अथवा जो
गर्भनिरोधक प्रयोग कर रहे हैं, निवासियों से प्रत्यक्षत: बात करने
का आग्रह करना
४. आप अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए हैं और आप लोगों के बीच एक बहस
छिड़ जाती है। आप जानते हैं कि आप सही हैं, लेकिन कुछ अन्य लोग
किसी आधार पर आपके विचारों का विरोध कर रहे हैं, जो काफी आक्रामक
हैं। आप
(a) उनके साथ झगड़ना शुरू कर देंगे
(ं) विनम्रतापूर्वक अपने तर्क की वकालत करेंगे
(म्) चुप रहेंगे और उन्हें अपने ऊपर हावी होने देंगे
(्) आक्रामक तरीके से अपने विचारों को प्रस्तुत करना शुरू करेंगे
५. आप एक राज्य क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष हैं। आपको एक शिकायत मिली है
और बाद में यह पाया गया है कि कनिष्ठ आयु वर्ग के किसी पदक जीतने
वाले एथलीट की आयु, आयु के दिए मानदण्ड से पाँच दिन अधिक हो गई
है। आप क्या करेंगे? (ळझ्एण् ण्एAऊ २०१३)
(a) छानबीन समिति से स्पष्टीकरण देने को कहेंगे
(ं) एथलीट से पदक वापस करने को कहेंगे
(म्) एथलीट को अपनी आयु की घोषणा करते हुए न्यायालय से
शपथ-पत्र लाने को कहेंगे
(्) क्रीड़ा समिति के सदस्यों से उनकी राय माँगेंगे
६. मान लीजिए आप एक आरक्षी अधिकारी हैं। आपकी ड्यूटी एक लोक मेले में
लगाई गई है। निम्नलिखित में से किस परिस्थिति के उत्पन्न होने पर आप
उससे सबसे पहले निपटना चाहेंगे?
(a) दो निहत्थे नवयुवक, जो आपसी वाद-विवाद में उलझे हुए हैं, उनके
कारण भीड़ इकट्ठी हो गई है
(ं) प्रवेश द्वार के पास लगे मुख्य पण्डाल में आग लग गई है
(म्) एक बड़ा-सा झूला जिसमें एक छोटा बच्चा बैठा है, बीच में ही पँâस
गया है
(्) एक व्यक्ति नशे में टिकट-घर के पास बेहोश होकर गिर पड़ा है
७. आप किसी विदेशी प्रतिष्ठित कम्पनी के प्रमुख हैं। अपनी गाड़ी से आप गाँव
जा रहे हैं, जाते समय आपको रास्ते में गरीबों की बस्तियाँ, भूखे पड़े लोग,
टूटे-फूटे घर दिखते हैं। आप समस्या को देखकर काफी आहत हो जाते हैं।
ऐसी स्थिति में आप क्या करने का निर्णय लेंगे?
(a) गाँवों के विकास के लिए वहाँ के प्रधान से बात करेंगे
(ं) गरीब लोगों को कपड़े, खाना और पैसे का वितरण करवाएँगे
(म्) गाँव की हालत सुधारने के लिए एक योजना बनाएँगे और उसके
सन्दर्भ में अपनी कम्पनी से सहयोग करवाएँगे
(्) राज्य सरकार एवं अपनी कम्पनी के सहयोग से एक परियोजना
चलाने का प्रस्ताव रखेंगे, जिससे उन लोगों को रोजगार मिल सके
और उनकी स्थिति में सुधार हो सके
८. आप एक ऑटो में सफर कर रहे हैं। अचानक रास्ते में ऑटो चालक स्कूटर
पर जा रही एक युवती को छेड़ने लगता है और उसके वाहन के बराबर में
अपना ऑटो चलाने लगता है। ऑटो में बैठे सारे लड़के उसका सहयोग कर
रहे होते हैं। यह घटना मेन हाइवे पर हो रही है और रात भी काफी अधिक
हो चुकी है। ऐसी स्थिति में आपकी जिम्मेदारी क्या बनती है?
(a) आप चुपचाप बैठे रहेंगे और अपने गन्तव्य स्थान के आने का
इन्तजार करेंगे
(ं) आप ऑटो चालक सहित अन्य यात्रियों को शान्त रहने की धमकी
देते हुए, उनकी शिकायत पुलिस को करने की बात कहेंगे
(म्) ऑटो में बैठे लोगों को स्थिति के घातक परिणामों को बताएँगे और
उनसे नैतिकता का पालन करने की बात कहेंगे, साथ ही उन सभी
को मिलकर ऑटो चालक को कड़े शब्दों में समझाने को कहेंगे
(्) आप ऑटो से उतर जाएँगे जिससे आप किसी परेशानी में न पँâस
सकें
९. एक बाढ़-पीड़ित क्षेत्र में आपको अल्प सूचना पर नौकाएँ भाड़े पर लेने का
दायित्व दिया गया है। नौका-मालिकों द्वारा बताई गई कीमतों को देखने पर
आप पाते हैं कि न्यूनतम कीमत सरकार की अनुमोदित दर से लगभग तीन
गुना अधिक है। ऐसे में आप क्या करेंगे? (ळझ्एण् ण्एAऊ २०११)
(a) उनके प्रस्ताव को रद्द कर नई कीमतें मँगवाएँगे
(ं) न्यूनतम कीमत को स्वीकार कर लेंगे
(म्) मामले को सरकार के पास भेज देंगे
(्) नौका-मालिकों को धमकी देंगे कि उनका लाइसेंस रद्द हो
सकता है
१०. आप एक मॉल में घुसने वाले थे कि आपको बन्दूक चलने की आवाज आई
और उसी समय तीन लोग मॉल से बाहर आते दिखे। वे एक सफेद कार में
सवार होकर भाग निकलते हैं। आप उस कार का नम्बर नोट कर लेते हैं।
मॉल में प्रवेश के बाद आपको पता चलता है कि एक व्यक्ति को गोली
मारकर लूटा गया है। व्यक्ति घायल तो है, परन्तु हालत गम्भीर नहीं है।
ऐसी अवस्था में, आप (श्झ्झ्ण्ए २०१४)
(a) अपना कार्य यथावत् करते रहेंगे, क्योंकि अन्य लोग पीड़ित की
सहायता कर रहे हैं और सी.सी.टी.वी. पर घटना रिकॉर्ड हो
गई है
(ं) सहायता की पेशकश कर पीड़ित को अस्पताल ले जाएँगे
(म्) घटना की जानकारी देकर पुलिस को बुलाएँगे, उन्हें उस कार का
नम्बर देंगे और एम्बुलेंस भी बुलाएँगे
(्) मॉल प्रबन्धन/सुरक्षाकर्मी को सूचित कर उनसे तत्काल कार्यवाही की
माँग करेंगे
११. सांस्कृतिक उत्सव के लिए एक कॉलेज परिषद् विद्यार्थियों का ऑडीशन कर
रही है। उन्हें निम्नलिखित मापदण्डों को पूरा करना ही है।
१. विद्यार्थी को न्यूनतम नृत्य में से एक प्रकार पता होना चाहिए।
२. विद्यार्थी को न्यूनतम एक वाद्ययन्त्र बजाने का ज्ञान होना चाहिए।
३. विद्यार्थी में अच्छी अभिनय क्षमता होनी चाहिए।
परिषद् निम्नलिखित में से किस का निश्चित रूप से चयन करेगी?
(a) एक भरतनाट्यम नर्तक व वायलिन-वादक है, लेकिन अभिनय
कुशलता बिल्कुल भी नहीं है
(ं) फुटबाल खेलते हैं, गिटार बजाते हैं और रोड शो में भी अभिनय
किया है तथा शास्त्रीय नृत्य भी करते हैं
(म्) एक समकालीन नर्तक है, एक कुशल अभिनेता है और बाँसुरी
बजाना सीखने की योजना बना रहे हैं
(्) सितार बजाते हैं, एक हिप-हॉप नर्तक है और उनमें अभिनय
कुशलता बिल्कुल भी नहीं है
१२. एक कॉलेज में उन छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, जो निम्नलिखित
मापदण्डों को सन्तुष्ट करते हैं।
१. जिन छात्रों ने भौतिक शास्त्र में ८५ज्ञ्, गणित में ९०ज्ञ् और रसायन
शास्त्र में ८०ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं।
२. जिन छात्रों ने अंग्रेजी में न्यूनतम ७०ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं।
३. वे छात्र जो क्रीड़ा या वाद्य यन्त्रों में सिद्धहस्त हैं।
कॉलेज निम्नलिखित में से किस छात्र को निश्चित रूप से प्रवेश
देगा?
(a) R ने भौतिक शास्त्र में ९०ज्ञ्, रसायन शास्त्र में ८०ज्ञ्, गणित में
८८ज्ञ्, और अंग्रेजी में ७५ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं और वह बाँसुरी
बजाता है
(ं) ैं ने भौतिक शास्त्र में ८९ज्ञ्, गणित में ९१.५ज्ञ्, अंग्रेजी में ८०ज्ञ् और
रसायन शास्त्र में ८२ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं और वह एक नर्तक है
(म्) झ् ने रसायन शास्त्र में ७८ज्ञ्, गणित में ८८ज्ञ्, भौतिक शास्त्र में
८९ज्ञ् और अंग्रेजी में ८०ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं और वह हॉकी
खेलता है
(्) ए ने भौतिकी में ९०ज्ञ्, रसायन शास्त्र में ८१ज्ञ्, गणित में ९५ज्ञ्
और अंग्रेजी में ८१ज्ञ् अंक प्राप्त किए हैं और यह वायलिन बजाता
है
१३. एक छोटी-सी दुकान का मालिक निम्न मापदण्डों के आधार पर इन्वेंटरी
रखता है
१. शैम्पू पाउच जिनकी कीमत प्रति पाउच ` ४ से ` १० के बीच है।
२. चॉकलेट प्रति नग की कीमत ` १ से ` ६० के बीच है।
३. सूखे मेवे प्रति १०० ग्राम की कीमत ` १२५ से भी ज्यादा है।
४. दूध के पैकेट प्रति लीटर की कीमत ` २१ से ` २९ के बीच है।
निम्नलिखित में से कौन-सी सूची निश्चित रूप से उसकी दुकान में नहीं
मिलेगी? (RRँ र्‍ऊझ्ण् फेज घ् परीक्षा २०१६)
(A) शैम्पू A, प्रति पाउच ` ४; चॉकलेट ँ, ` १.५ प्रति नग और सूखे मेवे ण्,
` २५० प्रति १२५ ग्राम
(ँ) शैम्पू झ्, ` ५ प्रति पाउच; दूध के पैकेट ैं, ` २३ प्रति लीटर और सूखे
मेवे R, ` १५० प्रति १०० ग्राम
(ण्) शैर्म्पू ें, ` ५ प्रति पाउच; चॉकलेट भ्, ` १ प्रति नग और सूखे मेर्वे ैं,
` १०० प्रति १०० ग्राम
(D) शैम्पू थ्, ` ४ प्रति पाउच; दूध के पैकेट श् ` २४.५ प्रति पैकेट और
चॉकलेट र्‍, ` ३५ प्रति नग और सूखे मेवे ध्, ` ३५० प्रति २०० ग्राम
(a) ण् (ं) A (म्) D (्) ँ
१४. निम्नलिखित को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।
पुष्पा ३ शर्ट खरीदना चाहती थी। उसे निम्नलिखित ऑफरों का पता चला
१. सुपर सेल ` ७४९ प्रति शर्ट की कीमत पर २ शर्ट लें और अगली शर्ट
पर ३०ज्ञ् की छूट पाएँ।
२. हॉट सेल ` ७९९ प्रति शर्ट की कीमत पर २ शर्ट लें और अगली शर्ट
पर ४०ज्ञ् की छूट पाएँ।
३. मेगा सेल ` १९९९ की २ शर्ट लें और एक शर्ट मुफ्त पाएँ।
४. बिग सेल ` ९९९ प्रति शर्ट की कीमत पर २ शर्ट लें और अगली शर्ट
पर ९०ज्ञ् की छूट पाएँ।
मूल्य के सन्दर्भ में सबसे अच्छा ऑफर कौन-सा है, जिसे पुष्पा को चुनना
चाहिए?
(A) बिग सेल (ँ) मेगा सेल (ण्) सुपर सेल (D) हॉट सेल
(RRँ र्‍ऊझ्ण् फेज घ् परीक्षा २०१६)
(a) D (ं) ण् (म्) ँ (्) A
१५. एक दुकान का मालिक निम्नलिखित मापदण्डों के आधार पर इन्वेंटरी
रखता है (RRँ र्‍ऊझ्ण् फेज घ् परीक्षा २०१६)
१. प्रति यूनिट ` २१ से ` ७५ के बीच की कीमत वाली वस्तुएँ
२. न्यूनतम ३ दिनों की शेल्फ लाइफ वाली वस्तुएँ
३. वस्तुएँ जिनकी कम-से-कम ५० यूनिट की दैनिक बिक्री हो।
निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु उसकी दुकान में निश्चित रूप से मिलेगी?
(A) ख्, ५५ यूनिट की दैनिक बिक्री जिसकी औसत कीमत ` ४३ प्रति यूनिट
है और शेल्फ लाइफ २ दिन की है।
(ँ) ` थ्, २९ से ` ४५ प्रति यूनिट की रेंज है, ३५ यूनिट दैनिक बिक्री है और
शेल्फ लाइफ ३ साल है।
(ण्) घ्, जिसकी शेल्फ लाइफ ५ दिन है, दैनिक बिक्री १०० यूनिट है और
कीमत `१९ प्रति यूनिट है।
(D) श्, जिसकी कीमत ` २३ से ` ३२ प्रति यूनिट है, दैनिक बिक्री ७५
यूनिट है और शेल्फ लाइफ ३ दिन है।
(a) D (ं) A
(म्) ँ (्) ण्
१६. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्न प्रश्नों का
उत्तर दें।
धवन ने श्यामला सोसाइटी में एक फ्लैट खरीदने की योजना बनाई है।
श्यामला सोसाइटी ने अपने सोसाइटी में फ्लैटों के आवण्टन के लिए
निम्नलिखित शर्तों को रखा है
आवेदक
(ग्) राज्य का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए।
(ग्ग्) कम-से-कम ५ साल की नौकरी किया होना चाहिए।
(ग्ग्ग्) यदि आवश्यकता हो, तो वह ५ साल में पूरी राशि का भुगतान करने के
लिए तैयार हो।
(ग्न्) उस शहर में आवासीय सुविधा के मालिक या सह-मालिक (यदि
पति/पत्नी) स्वामी नहीं होना चाहिए।
(न्) ३१ दिसम्बर, २०१६ तक ३५ वर्ष से कम आयु का नहीं होना चाहिए।
आवेदक के मामले में, जो अन्य सभी मानदण्डों को पूरा करता है, सिवाय
इसके कि
(ग्) जैसा ऊपर दिया गया है, को नगर परिषद के अध्यक्ष को सन्दर्भित
किया जाना चाहिए।
(ग्ग्) जैसा ऊपर दिया गया है, लेकिन आधार कार्ड प्रदान करने के लिए
तैयार हो, समिति के उपाध्यक्ष को सन्दर्भित किया जाना चाहिए।
(ग्ग्ग्) जैसा ऊपर दिया गया है, लेकिन एक स्वतन्त्रता सेनानी या पूर्व सैनिक
या इनके साथ पहला सम्बन्ध है, को समिति के एक सदस्य को
सन्दर्भित किया जाना चाहिए।
आवेदन की प्राप्ति की अन्तिम तिथि ३१ दिसम्बर, २०१६ थी। ३१ दिसम्बर,
२०१६ के शर्तों को पूरा किया जाना है। इन मानदण्डों के आधार पर, निर्णय
लें कि आपको १ जनवरी, २०१७ को दिए गए निम्नलिखित मामले मे फ्लैट
आवण्टित करना है या नहीं।
धवन एक उद्योगपति और दूसरे राज्य से हैं, जिन्होंने २००० में अपनी पैâक्ट्री
को स्थापित किया है और उसके पास राज्य का निवास प्रमाण पत्र है। यदि
आवश्यक हो, तो वह ४ साल में पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तैयार
है। उसके पास उस शहर में कोई घर नहीं है, लेकिन उसकी पत्नी के पास
एक फ्लैट है। उनकी जन्म तिथि ११ नवम्बर, १९७० हो।
(RRँ गु्रप डी परीक्षा २०१८)
(a) फ्लैट आवंटित करेंगे
(ं) उप सभाध्यक्ष को विचारार्थ भेजें
(म्) फ्लैट आवंटित मत करें
(्) अध्यक्ष को विचारार्थ भेजें
निर्देश (प्र.स. १७-२१) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए
गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (ण्दrज्दraूग्दह ँaहव् एध् २०१४)
एक संगठन में विपणन प्रबन्धक के चुनाव की शर्तें दी गई हैं
उम्मीदवार
(ग्) यथा ०१.०३.२०१३ को कम-से-कम ३० वर्ष का होना चाहिए।
(ग्ग्) को स्नातकीकरण में कम-से-कम ५५ज्ञ् अंक मिले होने चाहिए।
(ग्ग्ग्) को विपणन की स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा में कम-से-कम ६०ज्ञ् अंक मिले
होने चाहिए।
(ग्न्) को अर्हता प्राप्ति के बाद किसी संगठन के विपणन प्रभाग में कम-से-कम ५
वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
(न्) चयन प्रकिया में कम-से-कम ४५ज्ञ् अंक मिले होने चाहिए।
ऐसे उम्मीदवार के मामले में जो अन्य सभी शर्तें पूरी करता है, सिवाय
A. उपरोक्त (ग्न्), किन्तु अर्हता प्राप्ति के बाद बतौर उपविपणन प्रबन्धक
कम-से-कम २ वर्ष का अनुभव प्राप्त है, तो मामला उश् विपणन के पास भेजा
जाना है।
ँ. उपरोक्त (ग्ग्), किन्तु विपणन प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा में
कम-से-कम ६५ज्ञ् अंक मिले हैं, तो मामला वाइस-प्रेसिडेन्ट विपणन के पास
भेजा जाएगा।
नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक उम्मीदवार का ब्यौरा दिया गया है। ऊपर दी गई
जानकारी और शर्तों एवं उप-शर्तों के आधार पर आपको निम्नलिखित में से
एक कार्यवाही करनी है और तद्नुसार अपना उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न में
दी गई जानकारी के अतिरिक्त आपको कुछ और मानकर नहीं चलना है। ये
सभी मामले आपको यथा ०१.०३.२०१३ दिए गए हैं।
उत्तर दीजिए
(a) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं करना है
(ं) यदि उम्मीदवार का चयन करना है
(म्) यदि निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त है
(्) यदि मामला वाइस प्रेसिडेन्ट-विपणन के सामने पेश करना है
(ा) यदि मामला जनरल मैनेजर-विपणन के सामने पेश करना है
१७. सुरेश मेहता को स्नातकीकरण में ५८ज्ञ् अंक मिले हैं। उसका जन्म १९ मई,
१९७९ को हुआ था। उसे चयन प्रक्रिया में ५०ज्ञ् अंक मिले हैं।
स्नातकोत्तरीकरण ६२ज्ञ् अंकों के साथ पूरा करके पिछले सात वर्ष से वह
एक संगठन के विपणन प्रभाग में काम कर रहा है।
१८. सुधा गोपालन ने स्नातकीकरण और चयन प्रक्रिया दोनों में ५०ज्ञ् अंक पाए हैं।
७०ज्ञ् अंक सहित विपणन में अपना स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूरा करने के बाद,
पिछले ६ वर्ष से वह एक संगठन के विपणन प्रभाग में कार्य कर रही है।
उसका जन्म १४ अक्टूबर, १९८२ को हुआ था।
१९. दिव्या कोहली, ६५ज्ञ् अंक सहित, विपणन में अपना स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूरा
करने के बाद, पिछले ५ वर्ष से एक संगठन के विपणन प्रभाग में काम कर
रही है। उसे स्नातकीकरण में ५५ज्ञ् और चयन प्रक्रिया में ५०ज्ञ् अंक मिले हैं।
उसका जन्म ३ अप्रैल, १९८३ को हुआ था।
२०. नवीन मराठे का जन्म ८ अप्रैल, १९७९ को हुआ था। उसे स्नातकीकरण और
विपणन की स्नातकोत्तर डिग्री दोनों में ६०ज्ञ् अंक मिले हैं। विपणन में
स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करने के बाद पिछले छह वर्ष से वह एक संगठन के
विपणन प्रभाग में कार्यरत् है। चयन प्रक्रिया में उसे ५०ज्ञ् अंक मिले हैं।
२१. वरुण मल्होत्रा का जन्म ३ जुलाई, १९८० को हुआ था। ६५ज्ञ् अंक सहित
विपणन में अपनी स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करने के बाद, पिछले ३ वर्ष से वह
एक संगठन में बतौर उपविपणन प्रबन्धक काम कर रहा है। उसे
स्नातकीकरण और चयन प्रक्रिया दोनों ५५ज्ञ् अंक मिले हैं।
निर्देश (प्र. सं. २२-२६) एक संस्था प्रशिक्षु अधिकारी भर्ती करना चाहती है।
मानदण्ड निम्नानुसार हैं।
उम्मीदवार
(ग्) १-२-२००९ को २१ वर्ष से कम और २८ वर्ष से अधिक न हो।
(ग्ग्) कम-से-कम ५५ज्ञ् अंकों के साथ किसी भी अनुशासन में ग्रेजुएट हो।
(ग्ग्ग्) को चयन परीक्षा में कम-से-कम ५०ज्ञ् अंक मिले हों।
(ग्न्) को साक्षात्कार में कम-से-कम ४५ज्ञ् अंक मिले हों।
(न्) भारत में कहीं भी काम करने को तैयार हो।
लेकिन, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित सभी मानदण्डों को पूरा करता हो, सिवाय
A. उपरोक्त (ग्ग्) के, लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट हो, तो उसका मामला कार्यपालक
निदेशक को भेजा जाएगा।
ँ. उपरोक्त (ग्) के, लेकिन कम-से-कम एक वर्ष का कार्य अनुभव हो, तो उसका
मामला वाइस-प्रेसीडेन्ट को भेजा जाएगा।
नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक-एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है। आपको
उपलब्ध कराई गई सूचना तथा ऊपर दिए गए मानदण्डों तथा शर्तों के
आधार पर निम्नलिखित पाँच में से एक निर्णय लेना है। प्रत्येक प्रश्न में दी
गई जानकारी के अलावा आपको कोई अनुमान नहीं लगाना है। ये सारे
मामले आपको यथा १-२-२००९ दिए गए हैं। आपको प्रत्येक प्रश्न में
निम्नानुसार उत्तर देकर अपना निर्णय बताना है। (ँaहव् झ्ध् २००९)
(a) यदि मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा
(ं) यदि मामला वाइस-प्रेसीडेन्ट को भेजा जाएगा
(म्) यदि कथन में दिए गए आँकड़े निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
(्) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है
(ा) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है
२२. विजय कुमार २२ वर्ष की आयु में ५८ज्ञ् अंकों के साथ २००७ में पास हुआ
कॉमर्स ग्रेजुएट है। वह भारत में कहीं भी काम करने को तैयार है। उसे चयन
परीक्षा में ४८ज्ञ् और साक्षात्कार में ५२ज्ञ् अंक मिले हैं।
२३. अविनाश ६३ज्ञ् अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से पास हुआ तथा विज्ञान से
ग्रेजुएट है। उसने चयन परीक्षा और साक्षात्कार में क्रमश ५३ज्ञ् व ५१ज्ञ् अंक
हासिल किए हैं। वह भारत में कही भी काम करने को तैयार है। वह जुलाई,
२००७ से एक निजी संस्था के विपणन विभाग में काम कर रहा है। उसका
जन्म ११-६-१९८० को हुआ था।
२४. सुनील मकवाना ७२ज्ञ् अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ एक विज्ञान ग्रेजुएट है।
उसकी जन्मतिथि १३-१०-१९७८ है। वह पिछले २ वर्षों से एक क्लर्क के रूप
में काम कर रहा है। उसे चयन परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में ५८ज्ञ् अंक
मिले हैं। वह भारत में कहीं भी काम करने को तैयार है।
२५. निशा शर्मा ने जुलाई, २००८ में ५७ज्ञ् अंकों के साथ बी.कॉम. पास किया है।
उसने साक्षात्कार में ४८ज्ञ् और चयन परीक्षा में ५८ज्ञ् अंक लिए हैं। वह
भारत में कहीं भी काम करने को तैयार है। नवम्बर, २००८ में उसने २५ वर्ष
की आयु पूरी की है।
२६. राजन वाजे ४५ज्ञ् अंकों के साथ ग्रेजुएट तथा ५२ज्ञ् अंको के साथ पोस्ट
ग्रेजुएट है। उसकी जन्मतिथि १७-६-१९८२ है। वह भारत में कहीं भी काम
करने को तैयार है। उसे साक्षात्कार में ५६ज्ञ् और चयन परीक्षा में ६३ज्ञ् अंक
मिले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top