निर्देश (प्र. सं. १ और २) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथन घ् और घ्घ् दिए
गए हैं। इनमें कथन एवं कारण का सम्बन्ध हो सकता है या स्वतन्त्र कारण हो
सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं।
(ळझ्एएएण् गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा २०१६)
उत्तर दीजिए
(a) कथन घ् कारण है और कथन घ्घ् इसका प्रभाव है
(ं) कथन घ्घ् कारण है और कथन घ् इसका प्रभाव है
(म्) कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं
(्) कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं
१. कथन घ्. गत कुछ महीनों से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
अपरिवर्तित रही हैं।
कथन घ्घ्. गत कुछ महीनों में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रुड ऑयल की कीमतें
भरपूर ऊँची गई हैं।
२. कथन घ्. समाज के सभी वर्गों द्वारा योगा और व्यायाम का महत्त्व स्वीकार
किया गया है।
कथन घ्घ्. समाज के विशेषकर मध्यवर्गीय समूह के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति
जागरूकता बढ़ी है।
निर्देश (प्र. सं. ३-५५) नीचे प्रत्येक प्रश्न में दो कथन घ् और घ्घ् दिए गए हैं। ये
कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हो सकते
हैं। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को
पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर विकल्प इन दो
कथनों के बीच का सही सम्बन्ध दर्शाता है।
उत्तर दीजिए
(a) कथन घ् कारण और कथन घ्घ् इसका प्रभाव है
(ं) कथन घ्घ् कारण और कथन घ् इसका प्रभाव है
(म्) कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं
(्) कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं
(ा) यदि दोनों कथन किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं
३. घ्. सरकार ने तत्काल रूप से प्रभावी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में १०ज्ञ् वृद्धि
की है।
घ्घ्. तेल उत्पादक देशों ने अगली तिमाही में कच्चे तेल का उत्पादन २०ज्ञ् बढ़ाने का
निर्णय लिया है। (एँघ् झ्ध् २००८)
४. घ्. पिछले सात दिनों में शहर में भारी वर्षा हुई है।
घ्घ्. नगरपालिका प्राधिकरण ने लोगों को सड़क के स्टॉलों से तैयार खाद्य सामग्री
का सेवन नहीं करने की चेतावनी दी है।
५. घ्. सभी एयरलाइन निगमों ने सभी घरेलू क्षेत्रों में तत्काल रूप से प्रभावी किरायों
में वृद्धि की है।
घ्घ्. राज्य सड़क परिवहन निगमों ने लम्बी दूरी के रूटों पर तत्काल रूप से प्रभावी
किरायों में वृद्धि की है।
६. घ्. बहुत-से वृद्ध लोग इलाके के युवाओं द्वारा निरन्तर सताए जा रहे हैं।
घ्घ्. इलाके के बहुत-से बच्चे देर शाम तक खेलते हैं।
७. घ्. राज्य सरकार ने अगले शैक्षिक वर्ष से कक्षा घर््ें के गणित के पाठ्यक्रम में
परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. राज्य के बहुत-से विद्यार्थी अपनी पसन्द के कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए।
८. घ्. वर्तमान वित्तीय वर्ष के अन्त में विनिर्माण कम्पनी के अधिकांशत: कर्मचारियों को
भारी-भरकम बोनस मिला।
घ्घ्. वर्तमान वित्तीय वर्ष में विनिर्माण कम्पनी ने बहुत लाभ कमाया है।
९. घ्. नगरपालिका प्राधिकरण ने शहर के मुख्य मार्ग के नीचे पाइपलाइन की मरम्मत
का कार्य करने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. पन्द्रह दिन की अवधि के लिए वाहनों के आवागमन का वैकल्पिक सड़कों से
विपथन किया गया है।
१०. घ्. पिछली तिमाही में विमान यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम हो गई है।
घ्घ्. पिछले तिमाही में लम्बी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बहुत
कम हो गई है।
११. घ्. चालू वर्ष में शहर में दिन का औसत तापमान पिछले दस वर्ष के औसत तापमान
की तुलना में लगभग २ष्ट बढ़ गया है।
घ्घ्. पिछले वर्ष की तुलना में राज्य के ग्रामीण इलाकों में रह रहे अधिकतर लोगों ने
शहरी इलाकों में विस्थापित होना आरम्भ कर दिया है।
१२. घ्. इलाके के अधिकांश दुकानदारों ने लगातार दूसरे दिन अपनी दुकाने बन्द रखीं।
घ्घ्. इलाके में रह रहे लोगों के दो समूह एक-दूसरे से ईंट-पत्थर से लड़ते रहते हैं,
जिससे लोग घरों के अन्दर रहने को बाध्य हैं।
१३. घ्. सरकार ने थ्झ्उ गैस सिलेण्डर की कीमतों को तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का
निर्णय लिया है।
घ्घ्. सरकार ने मिट्टी के तेल की कीमतों को तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्णय
लिया है।
१४. घ्. अगले ४८ घण्टे में राज्य के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान आने की
सम्भावना है।
घ्घ्. चेतावनी जारी की गई है कि अगले ४८ घण्टों में राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी
बारिश होने की सम्भावना है।
१५. घ्. इंजीनियिंरग कॉलेज के पहले वर्ष के अधिकांश छात्र अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा में
गणित में फेल हो गए।
घ्घ्. पहले वर्ष के छात्रों को गणित पढ़ाने वाले प्रोफेसर के कॉन्ट्रैक्ट को कॉलेज
अधिकारियों ने समाप्त कर दिया।
१६. घ्. भारतीय क्रिकेट के तीन टॉप के खिलाड़ियों को चोट के कारण पाँच मैचों वाले
टूर्नामेण्ट के सभी मैच छोड़ने पड़े।
घ्घ्. भारत विपक्षियों से २-३ के मार्जिन से क्रिकेट टूर्नामेण्ट हार गया।
१७. घ्. खाद्यान्नों की कीमतें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग २०ज्ञ् बढ़
गई हैं।
घ्घ्. पिछले कुछ हफ्तों में सब्जियों की कीमतों में बहुत अधिक कमी हुई है।
१८. घ्. हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में खाना पकाने वाले गैस सिलेण्डर के फटने
से भारी विस्फोट हुआ।
घ्घ्. हाउिंसग कॉम्प्लेक्स के निवासी अपने घरों से भागे और आँगन में इकट्ठे हो गए।
१९. घ्. स्कूल के अधिकांश छात्र वार्षिक परीक्षा में गणित में पास हो गए।
घ्घ्. स्कूल के अधिकांश छात्र वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी में फेल हो गए।
२०. घ्. म्यूनिसिपल अथॉरिटी ने अगले दो दिन के लिए शहर के सभी स्कूलों को बन्द
करने के लिए कहा।
घ्घ्. अगले दो दिन में शहर में एक बड़े तूफान के आने की सम्भावना है।
(अहa ँaहव् झ्ध् २००९)
२१. घ्. सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को खाद्यान्न के कुछ भण्डार का
वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए करने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. पिछले दो मौसमों में खरीफ की बम्पर फसल हुई है।
२२. घ्. अधिकांश छात्रों ने अगले महीने जाने वाले शैक्षणिक दौरे में सम्मिलित होने के
लिए अपना नाम लिखवाया।
घ्घ्. स्कूल अधिकारियों ने अगले महीने जाने वाले शैक्षणिक दौरे को रद्द कर दिया।
२३. घ्. पिछले कुछ दिनों में फलों की कीमतों में बहुत अधिक कमी हुई है।
घ्घ्. पिछले कुछ दिनों में खाद्यान्नों की कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।
२४. घ्. राज्य के दो नगरों के बीच सड़क यातायात पिछले सप्ताह से बाधित रहा है।
घ्घ्. राज्य के दो नगरों के बीच रेल यातायात पिछले सप्ताह से बाधित रहा है।
२५. घ्. अगले ४८ घण्टों में शहरी इलाके में भारी बौछार की सम्भावना है।
घ्घ्. सप्ताह में होने वाला इण्टर-क्लब क्रिकेट टूर्नामेण्ट रद्द कर दिया गया है।
(न्न्ग्रaब्a ँaहव् झ्ध् २०१०)
२६. घ्. बहुत-से स्कूलों ने अपने परिसर में फास्ट फूड की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया है।
घ्घ्. युवाओं में मोटापे को उनकी खाने की खराब आदतों से जोड़ा गया है।
२७. घ्. शेयरों की कीमतें अब तक के सबसे निम्न-स्तर पर हैं।
घ्घ्. अधिकांश संगठन, कर्मचारियों का ग्राउिंण्डग या सेवा समाप्ति कर रहे हैं और
जहाँ कहीं सम्भव हो, खर्च कम करने की कार्यवाही कर रहे हैं।
२८. घ्. विद्यार्थियों में अस्वस्थ स्पर्द्धा में बहुत वृद्धि देखी गई है।
घ्घ्. १०वीं और १२वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद आत्महत्या के
मामलों में प्रतिवर्ष २३ज्ञ् की वृद्धि रिपोर्ट की गई है।
२९. घ्. पृथ्वी के ध्रुवों पर हिमनदियाँ तेजी से पिघल रही हैं।
घ्घ्. वर्तमान समय में धरती कम्पन और ज्वालामुखी फूटने की घटनाओं में पर्याप्त
वृद्धि हुई है।
३०. घ्. यद्यपि ग्रामीण भारत में मोबाइल फोनों के प्रयोक्ताओं की संख्या बहुत है, फिर
भी कम्प्यूटर और इण्टरनेट दूर का सपना है।
घ्घ्. हाल ही में बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शहरी क्षेत्रों में स्थानान्तरित
हुए हैं। (ण्aहara ँaहव् झ्ध् २००९)
३१. घ्. शहर में तीर्थयात्रियों के आने के कारण शहर की कई सड़कों को एक दिन के
लिए ब्लॉक करने की घोषणा स्थानीय प्रशासन ने की।
घ्घ्. जिस दिन शहर में तीर्थयात्री आए, उस दिन शहर के बहुत-से स्कूलों ने छुट्टी
घोषित कर दी।
३२. घ्. पिछले दो हफ्तों में सब्जियों की कीमतों में बहुत अधिक कमी हुई है।
घ्घ्. पिछले दो हफ्तों में खाद्यान्नों की कीमतों में बहुत अधिक कमी हुई है।
३३. घ्. एक संस्था के यूनियन के कर्मचारियों ने आने वाले महीनों में उत्पादन बढ़ाने के
लिए अपने सदस्यों से अपने श्रेष्ठ प्रयत्न करने का आग्रह किया।
घ्घ्. एक संस्था के प्रबन्धन ने अपने कर्मचारियों के लिए उत्पादकता से जुड़ी बोनस
योजना की घोषणा की।
३४. घ्. चालू वर्ष में गेहूँ के उत्पादन ने पिछले सारे रिकॉर्डों को पार कर लिया है।
घ्घ्. पिछले वर्ष गेहूँ का उत्पादन, पिछले वर्ष के इसके उत्पादन से बहुत कम था।
३५. घ्. कम्पनी के बहुसंख्यक शेयरधारकों ने अल्पसंख्यक शेयरधारकों के शेयरों को
खरीदने का निर्णय लिया।
घ्घ्. कम्पनी को पिछली तीन तिमाहियों से हानि हो रही है।
(घ्ह्ग्aह ँaहव् झ्ध् २००८)
३६. घ्. इलाके में माता-पिता ने अपने बच्चों को निजी वाहनों से स्कूल न भेजने का
निर्णय लिया।
घ्घ्. बच्चों को स्कूल ले जा रही एक प्राइवेट वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें कुछ
बच्चों की मृत्यु हो गई और बहुतों को चोटें आईं।
३७. घ्. सप्ताह में शहर का तापमान पिछले दशक का सबसे कम तापमान था और साथ
में भारी कोहरा था।
घ्घ्. शहर से जाने वाली अधिकांश उड़ानों में अनिश्च्िातकालीन देरी हुई, जिससे
यात्रियों में घबराहट पैâल गई।
३८. घ्. पिछले कुछ वर्षों से व्यावसायिक रूप से अर्हता प्राप्त युवाओं के लिए नौकरी का
बाजार बेहतर हो गया है।
घ्घ्. बहुत-से युवाओं को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप नौकरियाँ नहीं मिल पा रही हैं।
३९. घ्. पीक आवर में सड़कें वाहनों से ठसा-ठस भरी रहती हैं, जिससे शहर के
अधिकांश हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो जाता है।
घ्घ्. बहुत-सी कम्पनियाँ कम कीमत वाले वाहन लाने की योजना बना रही हैं।
४०. घ्. शाम के समय सड़कें वाहनों से ठसा-ठस भर जाती हैं, जिससे वाहनों की गति
बहुत कम हो जाती है।
घ्घ्. पिछले कुछ समय से हवा में प्रदूषण के स्तर में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।
(एब्ह्ग्म्aूा ँaहव् झ्ध् २००७)
४१. घ्. हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में र्‘ें’ दल स्पष्ट बहुमत से जीता।
घ्घ्. हाल ही में जनता में और राज्य के शासक दल के सदस्यों में असन्तोष था।
४२. घ्. विश्वविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के लिए परीक्षा में हड़ताल
पर जाने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. बाह्य लोगों की सहायता से विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं के निर्विहन
संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएँ की हैं।
४३. घ्. विश्वविद्यालय की परीक्षा में समग्रता में कॉलेज र्‘ें’ के विद्यार्थियों का निष्पादन
कॉलेज ‘भ्’ के विद्यार्थियों से बेहतर था।
घ्घ्. विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए अधिकांश विद्यार्थी कोिंचग क्लासेस पर निर्भर
होते हैं।
४४. घ्. राज्य र्‘ें’ की सरकार ने रात की पाली में और देर रात तक महिलाओं के काम
करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
घ्घ्. पिछले एक दशक में कामकाजी महिलाओं के प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
४५. घ्. शहर के दूरस्थ उपनगरों में जवाहरातों की दुकानों में कई बार चोरी की
घटनाएँ रिकॉर्ड की गई हैं।
घ्घ्. शहर और उपनगरों के दुकानदारों ने सुरक्षा की स्थिति में सुधार हेतु पुलिस
प्राधिकरण से माँग की है। (थ्घ्ण् ADध् २००७)
४६. घ्. पिछले कुछ वर्षों में सीमेण्ट की कीमतों में कई गुना वृद्धि हो गई है।
घ्घ्. सरकार ने निकट भविष्य में लगाई जाने वाली सीमेण्ट निर्माता कम्पनियों को
पाँच वर्ष तक कर में छूट देने का निर्णय किया है।
४७. घ्. भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के अत्याचार के खिलाफ विरोध करने के लिए पुलिस
थाने के बाहर जमा हुई उपद्रवी भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज का प्रयोग किया।
घ्घ्. सरकार ने कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए कथित अत्याचारों की जाँच
आरम्भ की है।
४८. घ्. इस वर्ष स्थानीय स्कूल के कर्क्षा ें के अधिसंख्यक छात्रों ने तीसरी भाषा के रूप
में संस्कृत का चुनाव किया।
घ्घ्. पिछले वर्ष स्थानीय स्कूल के कर्क्षा ें के अधिसंख्यक छात्रों ने तीसरी भाषा के
रूप में प्रâेंच का चुनाव किया था।
४९. घ्. पिछले कुछ हफ्तों में सब्जियों की कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।
घ्घ्. सरकार ने लगभग एक महीना पहले पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी
की थी।
५०. घ्. रविवार को बड़ी संख्या में लोग सुपर बाजार की ओर दौड़ पड़े।
घ्घ्. सुपर बाजार ने रविवार को अधिकतर वस्तुओं पर भारी छूट की पेशकश की।
(Aत्त्aप्aंa् ँaहव् झ्ध् २००६)
५१. घ्. राज्य सरकार ने टेलीविजन पर फिल्मों के कुछ चैनलों के प्रसारण पर तत्काल
रोक लगाने का आदेश दिया है।
घ्घ्. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं और उन्होंने टेलीविजन पर ‘वयस्क’
फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगाने की माँग की है।
५२. घ्. देश में रोजगार के परिदृश्य में पिछले कुछ समय में विलक्षण सुधार हुआ है।
घ्घ्. नौकरी की तलाश में विदेश जाने वाले सम्भावनाशील व्यक्तियों की संख्या
पिछले कुछ समय में बढ़ गई है।
५३. घ्. सरकार ने सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भी
सुरक्षा जाँच कड़ी कर दी है।
घ्घ्. आतंकवादी हमलों की घटनाएँ दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही हैं।
५४. घ्. उच्च न्यायालय ने शहर की सभी सड़कों की मरम्मत की समय सीमा तय की
है।
घ्घ्. शहर के सड़क विकास प्राधिकारी सड़क मरम्मत का काम तत्काल आधार पर
कर रहे हैं।
५५. घ्. पिछले कुछ दिनों से इण्डियन क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में काफी कमी आई है।
घ्घ्. देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ की स्थिति इतनी खराब थी कि इससे पहले
कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ। (ळण्ध् ँaहव् झ्ध् २००५)
निर्देश (प्र. सं. ५६-५८) नीचे दिए गए प्रश्नों में, प्रत्येक प्रश्न में दो कथन घ्
तथा घ्घ् दिए गए हैं। यह कथन स्वतन्त्र घटनाओं के कारण, उनके प्रभाव, स्वतन्त्र
घटनाएँ या स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे का परिणाम
हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से
कौन-सा उत्तर विकल्प इन दो कथनों के बीच सही सम्बन्ध दर्शाता है?
(एँघ् ण्त्ीव् श्aग्ह २०१७)
उत्तर दीजिए
(a) यदि कथन घ् कारण और कथन घ्घ् परिणाम है
(ं) यदि कथन घ्घ् कारण और कथन घ् परिणाम है
(म्) यदि कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारण हैं
(्) यदि कथन घ् और घ्घ् दोनों ही स्वतन्त्र कारणों के परिणाम हैं
(ा) यदि दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम हैं
५६. घ्. यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य है कि वह अपने देश के सभी
देशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए वायु प्रदूषण कम करने के लिए
बेहतर प्रयास करें।
घ्घ्. हमारे देश में वायु प्रदूषण की जबरदस्त बढ़ती मात्रा के कारण बहुत से लोग
अस्थमा से प्रभावित हो रहे हैं।
५७. घ्. दिल्ली में प्रत्येक स्थान पर भूजल स्तर में पिछले वर्ष होने वाली मानसूनी वर्षा
के कारण वृद्धि हुई है।
घ्घ्. गत वर्ष रेल पटरियों पर पानी आ जाने के कारण बहुत सी ट्रेनों को रद्द करना
पड़ा।
५८. घ्. सरकार ने अभी हाल ही में अनाधिकृत इंस्टीट्यूटों में व्यावसायिक कोर्सों के
लिए फीस निर्धारित की है।
घ्घ्. पिछले वर्ष अनाधिकृत इंस्टीट्यूटों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने मानक
से निर्धारित फीस से अधिक फीस लेने पर प्रदर्शन किया था।
निर्देश (प्र. सं. १-२०) नीचे दिए गए प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद
उत्तर दें।
१. कथन सभी नागरिकों को बैंिंकग सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को नयी
शाखाएँ इस प्रकार खोलने के अनुदेश देने का सरकार ने निर्णय लिया है कि
१००० और अधिक जनसंख्या वाले प्रत्येक गाँव में या १००० से कम
जनसंख्या वाले गाँवों के समूहों के लिए किसी भी बैंक की एक शाखा हो।
निम्नलिखित में से किससे सरकार द्वारा किया गया उपाय कमजोर पड़
जाएगा? (ँध्घ् झ्ध् २०१०)
(a) भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों ने ग्रामीण भारत में अपनी शाखाओं के
विस्तार की गतिविधियाँ तेज कर दी हैं
(ं) सरकारी स्वामित्व के बहुत-से बैंकों की शहरी शाखाओं में ग्रामीण
मानवशक्ति है
(म्) निजी क्षेत्र के बैंकों सहित सभी बैंक सरकारी निर्देश का अनुसरण
करेंगे
(्) पर्याप्त कारोबारी गतिविधियों के अभाव से प्रत्येक वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों
में सरकारी स्वामित्व की बैंकों की बहुत-सी शाखाएँ भारी घाटा कर
रही हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
२. कारण सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर कर लगभग १०ज्ञ् बढ़ा
दिए हैं।
उपरोक्त कारण का सम्भावित प्रभाव निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है?
(a) पेट्रोलियम कम्पनियाँ पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग १०ज्ञ्
घटा देंगी
(ं) पेट्रोलियम कम्पनियाँ पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग १०ज्ञ्
बढ़ा देंगी
(म्) पेट्रोलियम कम्पनियाँ पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग ५ज्ञ्
बढ़ा देंगी
(्) सरकार द्वारा कर रोल बैक करने तक पेट्रोल पम्प, पेट्रोल और
डीजल बेचना बन्द कर देंगे
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
३. कथन भारत में घ्ऊ और घ्ऊEए क्षेत्र की अधिकांश कम्पनियों ने इस वर्ष
इंजीनियिंरग कॉलेजों के वैâम्पस से भर्ती शुरू कर दी है और पिछले वर्षों की
वार्षिक भर्ती से बहुत अधिक भर्ती करने की सम्भावना है।
उपरोक्त कथन में वर्णित तथ्यों को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमाणित
करता है?
(a) भारत में केवल घ्ऊ और घ्ऊEए ऐसे क्षेत्र हैं, जो इंजीनियिंरग
कॉलेजों के वैâम्पस से भर्ती करते हैं
(ं) पाँच वर्ष के अन्तराल के बाद सरकार ने भर्ती की गतिविधि तेज
कर दी है
(म्) घ्ऊ और घ्ऊEए कम्पनियों ने अब भारत के टियर घ्घ् शहरों के
इंजीनियिंरग कॉलेजों के वैâम्पस में भी जाने का निर्णय लिया है
(्) करीबी भविष्य में अहर्ता प्राप्त इंजीनियरों की उपलब्धता पर्याप्त बढ़
जाएगी
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४. प्रभाव रुग्ण संगठन के अधिकांश कर्मचारी स्वैच्छिक निवृत्ति योजना का
विकल्प लेकर, योजना के आरम्भ से एक पखवाड़े के भीतर अपने सभी
निवृत्ति लाभ सहित संगठन छोड़ गए।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भव कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(a) कम्पनी पिछले पाँच साल से भारी घाटे में चल रही है और समय
पर अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है
(ं) गैर-कानूनी गतिविधियों से कम्पनी के प्रबन्धन ने भारी निजी लाभ
पाया है
(म्) कम्पनी का एक प्रतिस्पर्धी पिछले वर्ष दिवालिया हो गया
(्) राज्य में कम्पनी बहुत-सी जमीन की मालिक है, जिससे उसके
मालिकों को बहुत सारी राशि मिलेगी
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
५. कथन सरकार ने सारे राज्य में आठ-लेन वाला सुपर हाईवे बनाने का निर्णय
किया है, ताकि वाहन तेज गति से आ-जा सकें।
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रभाव हो सकता है, जो उपरोक्त कथन में
अन्तर्निहित है? (घ्ह्ग्aह ँaहव् झ्ध् २००९)
(a) प्रस्तावित सुपर हाईवे का निर्माण करने के लिए सरकार के पास
पर्याप्त संसाधन हैं
(ं) राज्य के लोग सरकार के इस पैâसले का विरोध कर सकते हैं,
क्योंकि हाईवे बनाने के लिए सरकार उनकी कृषि भूमि ले लेगी
(म्) हाईवे का निर्माण करने के लिए उचित ठेकेदार का नामांकन करना
सरकार के लिए कठिन हो सकता है
(्) राज्य में और कोई हाईवे नहीं है, जिसे वस्तुओं के परिवहन के
लिए प्रयोग किया जा सके
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
६. कथन हाल की एक शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि लम्बे लोग अपेक्षाकृत
उनसे छोटे लोगों की तुलना में खुश होते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभाव उपरोक्त कथन का खण्डन करता है?
(a) ऐसे अनुसंधान अध्ययनों का उत्तर देते समय लोग सामान्यत: सत्य
बोलते हैं
(ं) कठोर जीवन-शैली वालों की तुलना में जो लोग आरामदेह
जीवन-शैली भरा जीवन जीते हैं। वे अधिक खुश पाए जाते हैं, भले
ही उनकी लम्बाई कितनी भी हो
(म्) छोटे लोग जीवन-पर्यन्त हीनताग्रन्थि से ग्रस्त रहते हैं
(्) लम्बे लोगों में जीवन के रोजमर्रा के कामों के प्रति अधिक
सकारात्मक दृष्टिकोण होता है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
७. कथन पिछले पखवाड़े में शहर के स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में आने वाले फ्लू
जैसे लक्षणों वाले रोगियों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है।
उपरोक्त कथन में उल्लिखित तथ्यों को निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्ध
करता है?
(a) शहर में फ्लू से पीड़ित अधिकांश लोग स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में जाते हैं
(ं) शहर की सीमाओं में फ्लू का इलाज करने वाली दवाओं की बिक्री
में लगातार वृद्धि हुई है
(म्) एक महीने के सतर्क अन्तराल के बाद पिछले पखवाड़े में लोगों ने
मॉलों और सिनेमा हॉलों जैसी भीड़ भरी जगहों पर जाना शुरू कर
दिया है
(्) फ्लू जैसे लक्षणों और उसके बाद श्वास सम्ब्ान्धी जटिलताओं के
कारण होने वाली मौतों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
८. कारण पिछले दो दिनों में राज्य के अधिकांश भाग को भारी चक्रवाती तूफान
बहा ले गया है
निम्नलिखित में से कौन-सा उपरोक्त कारण का सम्भावित प्रभाव नहीं हो
सकता है?
(a) पिछले दो दिनों में राज्य के अधिकांश भाग में भारी बारिश की
रिपोर्ट मिली है
(ं) बहुत-से लोग बेघर हो गए, क्योंकि उनके मकान बह गए
(म्) राज्य की संचार प्रणाली बुरी तरह से प्रभावित हुई और अभी भी
अव्यवस्थित है
(्) सरकार ने आदेश दिया है कि सारे दफ्तर और स्कूल खोले रखे
जाएँ
(ा) सभी सम्भावित प्रभाव हैं
९. प्रभाव पिछले दो महीनों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें लगभग २०ज्ञ् बढ़
गई हैं।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(a) खाद्यान्नों और सब्जियों की कीमतें ३०ज्ञ् से अधिक बढ़ गई हैं
(ं) ट्रक मालिकों के संघ ने तत्काल प्रभाव से अपने किरायों में लगभग
२०ज्ञ् वृद्धि करने का पैâसला लिया है
(म्) पिछले कुछ हफ्तों में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों
में अत्यधिक वृद्धि हुई है
(्) आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के प्रति सरकार की
उदासीनता के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन करने का पैâसला किया है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१०. प्रभाव सप्ताहान्त में स्कूल पिकनिक के लिए जाते समय कम-से-कम बीस
बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
(एँघ् ण्त्ीव् २००९)
(a) बच्चों के साथ जा रहा शिक्षक यात्रा के दौरान बीमार पड़ गया
(ं) जिस बस में बच्चे यात्रा कर रहे थे, वह मुख्य हाईवे पर मोड़
काटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई
(म्) जिस बस में बच्चे यात्रा कर रहे थे, उसका ड्राइवर यात्रा में रुकने
के स्थान पर ब्रेक के बाद नहीं आया
(्) स्कूल अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से अगले छ: महीने के लिए
सभी स्कूल पिकनिकों पर रोक लगा दी
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
११. कारण सरकार ने हाल ही में रबी फसलों के लिए धान की खरीद कीमतों
को बढ़ाने का पैâसला किया है।
उपरोक्त कारण का सम्भावित प्रभाव निम्न में से कौन-सा होगा?
(a) किसान रबी मौसम में धान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित हो
सकते हैं
(ं) किसान अपने धान के खेतों में दूसरी नकदी फसलें बोने लग सकते हैं
(म्) खरीफ मौसम में धान का उत्पादन कम था
(्) अगले खरीफ मौसम में हो सकता है कि सरकार धान की खरीद
कीमत न बढ़ाए
(ा) अगले कुछ महीनों में सरकार खुले बाजार से धान खरीद सकती है
१२. कथन मलेरिया से पीड़ित बहुत-से रोगियों को एक सप्ताह के लिए मलेरिया
विरोधी दवा दी गई। उनमें से कुछ एक पर पारम्परिक दवा का असर नहीं
हुआ और चार दिन बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
उपरोक्त कथन में उल्लेखित निष्कर्ष को निम्न में से कौन-सा कमजोर
बनाएगा?
(a) जिन रोगियों पर पारम्परिक दवा का असर हुआ था और वे ठीक
हो गए थे, उन्हें अतिरिक्त खुराक देनी पड़ी, क्योंकि उनमें फिर से
रोग के लक्षण पाए जाने की रिपोर्ट मिली थी
(ं) मलेरिया पैâलाने वाले मच्छर मलेरिया की पारम्परिक दवा के प्रति
प्रतिरोधी पाए गए हैं
(म्) मलेरिया से पीड़ित अधिकांश रोगियों पर मलेरिया की पारम्परिक
दवा का अच्छा असर हुआ और वे बीमारी से ठीक हो गए
(्) बहुत-सी दवा कम्पनियों ने मलेरिया की पारम्परिक दवाएँ बनाना
बन्द कर दिया है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१३. कथन राज्य A में कार बनाने की लागत राज्य ँ में कार बनाने की लागत
से ३०ज्ञ् कम है। राज्य ण् में बेचने के लिए, राज्य A और ँ की विभिन्न
दूरियों के लिए परिवहन शुल्क और अन्तर्राज्यीय करों के बावजूद राज्य A
के अतिरिक्त राज्य ँ में कार बनाना सस्ता है।
उपरोक्त कथन में निकाले गए निष्कर्ष को निम्न में से कौन-सा समर्थन देता है?
(a) राज्य A से राज्य ण् को परिवहन की लागत उत्पादन लागत से
३०ज्ञ् अधिक है
(ं) राज्य ँ में कारों की उत्पादन लागत राज्य A की तुलना में कम है
(म्) राज्य A में आरम्भ किए गए उत्पादों के लिए राज्य ण् में केवल
प्रवेश कर अधिक है
(्) राज्य ँ में आरम्भ किए गए उत्पादों के लिए राज्य ण् में प्रवेश
कर अधिक है
(ा) राज्य ँ से राज्य ण् में कारों की परिवहन लागत और राज्य ण् में
कारों के प्रवेश कर का योग राज्य ँ में कारों की उत्पादन लागत
के ३०ज्ञ् से कम है
१४. कथन देश की कुछ बड़ी फूड बेवरेज और फार्मा कम्पनियाँ चीनी का सीधा
आयात करने के लिए बाध्य हो सकती हैं, क्योंकि सरकार औद्योगिक ग्राहकों
पर स्टॉक की सीमा बेहतर करना चाहती है, ताकि किराने की दुकानों पर
इसकी कमी दूर हो और २८ माह में सबसे ऊँची कीमतें कुछ कम हों।
उपरोक्त कथन से व्यक्त विचारों को निम्न में से कौन-सा सही साबित करता है?
(a) पहले फूड बेवरेज और फार्मा कम्पनियों को चीनी का आयात करने
की अनुमति नहीं थी
(ं) पिछले सात महीने से चीनी की कीमतें घट-बढ़ रही हैं
(म्) सरकार के पास खुले बाजार से चीनी खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाने
का प्राधिकार नहीं है
(्) वाणिज्यिक प्रयोग के लिए चीनी के आयात से खुदरा बाजार में
चीनी की कीमत को कम करने में सहायता मिलेगी
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१५. कथन हाल ही की एक समीक्षा में रिपोर्ट किया गया है कि घरेलू और
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में रत्नों और आभूषणों के अतिरिक्त लग्जरी वस्त्रों,
चमड़े की वस्तुओं की माँग में कमी के कारण भारत के पैâशन उद्योग पर
गम्भीर प्रभाव पड़ा है।
उपरोक्त कथन में व्यक्त विचारों का निम्न में से कौन खण्डन करता है?
(a) भारत के पैâशन उद्योग में पिछले वर्ष तक वृद्धि हो रही थी
(ं) पहले सरकार ने भारत के पैâशन उद्योग की वृद्धि में सहायता की है
(म्) पैâशन की वस्तुओं का घरेलू बाजार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की भावना
को प्रतिबिम्बित करता है
(्) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भारत द्वारा निर्मित पैâशन वस्तुओं का हिस्सा
मामूली है
(ा) उपरोक्त में से व्ाâोई नहीं
१६. कारण स्कूल प्राधिकरण ने चालू अकादमिक सत्र से ट्यूशन फीस में बहुत
अधिक वृद्धि कर दी है।
निम्नलिखित में से उपरोक्त कारण का परिणाम क्या हो सकता है?
घ्. मौजूदा छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिल
करवा देंगे।
घ्घ्. इस अकादमिक सत्र में कोई नया छात्र दाखिला नहीं लेगा।
घ्घ्घ्. मौजूदा छात्रों के माता-पिता स्कूल द्वारा फीस में वृद्धि को वापस लिए जाने के
आदेश देने के लिए सरकार से सम्पर्क करेंगे। (ँध्ँ झ्ध् २००७)
(a) कथन घ्घ् और कथन घ्घ्घ् (ं) केवल कथन घ्
(म्) केवल कथन घ्घ् (्) केवल कथन घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
१७. कथन नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्थानीय अकादमिक
निकाय द्वारा हमारे इर्द-गिर्द के पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व पर आयोजित
सेमिनार को राज्य सरकार ने विशेष दर्जा दिया।
राज्य सरकार के निर्णय के लिए सम्भावित कारण निम्नलिखित में से
कौन-सा हो सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१२)
(a) केन्द्र सरकार ने, अन्य सभी मुद्दों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण
से सम्बन्धित मुद्दों को सर्वाधिक प्राथमिकता प्रदान की है
(ं) अतीत में राज्य सरकार ने ऐसे सेमिनारों को विशेष दर्जा दिया था
(म्) राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के उपाय लागू करने में
असफल रही है
(्) स्थानीय अकादमिक निकाय ने विशेष दर्जे के लिए जबर्दस्त अपील
की
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
१८. कथन अधिकांश कार विनिर्माताओं ने उच्च निविष्ट लागत और बढ़े हुए
सरकारी शुल्क के बावजूद अपने उत्पादों की कीमत में मामूली कमी की है
और अगले कुछ महीनों तक कीमतों को मौजूदा स्तर पर रखे रहने का
वायदा किया है।
कार विनिर्माताओं द्वारा उपरोक्त कदम के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्भावित कारण
निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१२)
(a) कार विनिर्माता अभी तक चालू वर्ष में अपने बिक्री लक्ष्य पूरे नहीं
कर पाएँ हैं
(ं) सरकार कार विनिर्माण के लिए कच्चे माल पर करों की समीक्षा
करने की योजना बना रही है
(म्) कार बिक्री बाजार खुशी भरे दौर से गुजर रहा है, क्योंकि पिछले
कुछ समय में बिक्री की मात्रा में बहुत अधिक वृद्धि हुई और
प्रतिकार लाभ भी बढ़ गया है
(्) कार खरीददार अभी भी खरीद करने में झिझक रहे हैं तथा
खरीदारी को कुछ और महीनों तक स्थगित कर सकते हैं
(ा) तेल विपणन कम्पनियाँ भावी बाजार कीमतें तय करने के लिए
पेट्रोल व डीजल की कीमतों की समीक्षा करने पर सोच-विचार कर
रही हैं
१९. प्रभाव भक्तों की संख्या की कमी के कारण धार्मिक स्थल में मन्दिर में
वीरानी छाई है।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१३)
(a) एक संरचना इंजीनियर, एक महीना पहले मन्दिर आया था और
उसने इस ढाँचे को असुरक्षित घोषित किया था
(ं) कई वर्षों में भक्तों द्वारा जो निधियाँ जमा हुई थीं, जिनमें तेजी से
कमी आ रही है
(म्) स्थानीय निगम ने मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए एक बड़ी धनराशि
देने की घोषणा की है
(्) जिस गाँव में धार्मिक स्थल हैं, वहाँ धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए
योग्यता प्राप्त पुजारी हैं
(ा) हाल ही में एक प्रसिद्ध अभिनेता मन्दिर गया था और उसने देवता
के दर्शन किए
२०. कथन पिछले सप्ताह अधिकारियों ने तीन अलग-अलग व्यवसाय गृहों में
छापे मारे।
उपरोक्त कथन का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१३)
(a) तीन व्यवसाय गृह अपना आयकर चुकाने के मामले में नियमित
चूककर्त्ता हैं
(ं) तीन व्यवसाय गृहों में गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में आयकर
विभाग को गुप्त सूचना मिली थी
(म्) सरकार ने मामले में ध्यान देने का निश्चय किया है और एक जाँच
समिति नियुक्त की है
(्) दूसरे व्यवसाय गृहों ने अपनें संस्थानों पर छापे से बचने के लिए
आयकर की अपनी-अपनी सारी देय राशि को अदा करने की
तत्काल कार्यवाही की
(ा) इस इलाके में कई और व्यवसाय गृहों पर छापा मारने का
अधिकारियों का इरादा है

निर्देश ( प्र. सं. १-३१) नीचे प्रत्येक प्रश्न में दो कथन घ् और घ्घ् दिए गए हैं। ये
कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वतन्त्र कारणों या सामान्य कारणों
के प्रभाव हो सकते हैं। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है।
दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का
चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है?
उत्तर दीजिए
(a) कथन घ् कारण है और कथन घ्घ् उसका प्रभाव है
(ं) कथन घ्घ् कारण है और कथन घ् उसका प्रभाव है
(म्) कथन घ् और घ्घ् दोनों स्वतन्त्र कारण हैं
(्) कथन घ् और घ्घ् दोनों स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं
(ा) कथन घ् और घ्घ् दोनों किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं
१. घ्. ग्रामवासियों ने आने वाले एसेम्बली चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. राज्य सरकार ने हाल ही में निर्वाचक नामावली संशोधित की है।
२. घ्. थोक बाजार में भरपूर नया स्टॉक आ गया है।
घ्घ्. हाल ही में सरकार ने अनाज की खरीद कीमत बढ़ा दी है
३. घ्. स्कूल प्राधिकरण ने कर्क्षा ें के विद्यार्थियों को रविवारों को आयोजित होने वाले
विशेष वर्ग में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
घ्घ्. कर्क्षा ें के विद्यार्थियों के माता-पिताओं ने अपने प्रतिपाल्यों से रविवार को
आयोजित प्राइवेट ट्यूशन्स छुड़वा दिए हैं।
४. घ्. हाल ही में पुलिस प्राधिकरण ने गृहभेदकों की एक टोली को पकड़ लिया है।
घ्घ्. उस इलाके के नागरिक समूह ने उस क्षेत्र में रात्रि पहरा आरम्भ कर दिया है।
५. घ्. आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड के साथ आधार अनिवार्य हो
गया है।
घ्घ्. पैन, डुप्लीसिटी और धोखाधड़ी के लिए अधिक से अधिक संवेदनशील हो
गया है।
६. घ्. सरकार ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों को आवश्यक अनुमोदनों की प्राप्ति के बाद
अपने स्वयं के पाठ्यक्रम चलाने की छूट दे दी है।
घ्घ्. सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने
वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। (ँध्श् झ्ध् २००८)
७. घ्. पिछले कुछ वर्षों में थ्झ्उ की माँग में लगातार वृद्धि होती रही है।
घ्घ्. सरकार ने सरकारी खर्च को नियन्त्रित करने के लिए थ्झ्उ पर सब्सिडी को
घटाने का पैâसला किया है।
८. घ्. राज्य प्रशासन ने ट्रस्ट अस्पतालों से उन गरीब मरीजों की सूची माँगी है,
जिनका पिछले कुछ वर्षों में बिना कोई प्रभार लिए इलाज किया गया है।
घ्घ्. राज्य में ट्रस्ट अस्पतालों को नाममात्र कीमत पर जमीन आवण्टित की गई थी
और उन्हें कर में रियायतें भी दी गई थी।
९. घ्. छात्र समुदाय ने डिग्री कॉलेजों द्वारा हाल में बढ़ाई गई फीस का कड़ा विरोध
किया है।
घ्घ्. विश्वविद्यालय ने डिग्री कॉलेजों को दी जाने वाली अपनी वित्तीय सहायता में
बहुत अधिक कमी की है।
१०. घ्. सरकार ने मूल्य योजित कर आरम्भ किया है, जिसमें सभी बिक्री लेन-देन के
दस्तावेज बनाना आवश्यक हो जाते हैं।
घ्घ्. अतीत में सरकार को काफी धन का नुकसान हुआ है, क्योंकि बहुत-से बिक्री
लेन-देन के दस्तावेज कभी तैयार नहीं होते थे, क्योंकि हर स्तर पर कर अलग
से लगता था।
११. घ्. इस वर्ष मुद्रा स्फीति की दर में पिछले कुछ वर्ष की तुलना में बहुत अधिक वृद्धि
हुई है।
घ्घ्. बैंकों द्वारा खुदरा क्षेत्र में लगाई जाने वाली ब्याज दरें पिछले वर्ष से कम हुई हैं।
(अहa ँaहव् झ्ध् २००६)
१२. घ्. पिछले कुछ वर्षों से मध्यवर्गीय समाज का जीवन-स्तर लगातार बढ़ रहा है।
घ्घ्. भारतीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्धि दिख रही है।
१३. घ्. एयरपोर्ट प्राधिकरणों के स्टाफ ने निजीकरण के विरोध में जो हड़ताल की थी,
वह समाप्त कर दी।
घ्घ्. एयरपोर्ट प्राधिकरणों का स्टाफ अपनी नौकरी पर खतरे का आभास पाकर
हड़ताल पर चला गया।
१४. घ्. समाज के सभी वर्ग,योग और व्यायाम के महत्त्व को समझने लगे हैं।
घ्घ्. समाज में विशेषकर अधेड़ वर्ग के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
१५. घ्. आज का जीवन बेहद तेज है, अपेक्षाओं से भरा हुआ है और चौतरफा विविधताओं
से सराबोर है, जिससे कई बार तनावपूर्ण स्थितियाँ पैदा हो जाती हैं।
घ्घ्. किशोरों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।
१६. घ्. भारत के ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाके काफी समय से लोड-शेिंडग झेल रहे हैं।
घ्घ्. यदि सरकार बिजली-संकट को दूर न कर सकी, तो लोड-शेिंडग शहरी क्षेत्रों
में भी होने लगेगी। (Aत्त्aप्aंa् ँaहव् झ्ध् २००५)
१७. घ्. विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने अपने क्षेत्राधिकार के सभी कॉलेजों को कॉलेज
परिसरों में सभी फोनों के उपयोग पर पाबन्दी लगा देने के अनुदेश दिए हैं।
घ्घ्. कक्षाओं में सेल फोन िंरगटोनों से होने वाली बाधा के विषय में शिकायत करते
हुए एक संयुक्त याचिका पर कॉलेजों के अधिकांश शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए हैं।
१८. घ्. इस इलाके में रहने वाले अधिकांश लोगों ने इस इलाके में शॉिंपग मॉल के
निर्माण की अनुमति देने के नगरपालिका प्राधिकरण के निर्णय का विरोध करने
का निर्णय लिया है।
घ्घ्. हाल ही में शहर में सर्वत्र बहुत-से शॉिंपग मॉल खोले गए हैं।
१९. घ्. मौसम विभाग ने देश के बहुत-से भागों में मानूसन के दौरान कम वर्षा होने की
भविष्यवाणी की है।
घ्घ्. पूर्वानुमानों के स्तर की तुलना में सरकार ने संशोधित अनुमानित उDझ् विकास
कम कर दिया है।
२०. घ्. निवेशों और लाभ उपचयों के लिए सरकार ने अल्प बचतों के लिए कर-लाभ
देने के निर्णय लिए हैं।
घ्घ्. अधिकतम कर-लाभ पाने के लिए लोग इक्विटी बाजार की तुलना में अल्प
बचतों में अधिक निवेश करते आए हैं। (एब्ह्ग्म्aूा ँaहव् झ्ध् २००९)
२१. घ्. कई स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया
गया है।
घ्घ्. वर्तमान नौकरी बाजार में कम्प्यूटर शिक्षित श्रमशक्ति को प्राथमिकता मिलती है।
२२. घ्. राज्य के सांध्य कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है।
घ्घ्. राज्य की स्कूली शिक्षा के स्तर में तेजी से गिरावट आई है।
२३. घ्. सभी घरेलू एयरलाइनों ने सभी सेक्टरों में तत्काल प्रभाव से किराए बढ़ा दिए।
घ्घ्. रेलवे ने अपनी सभी श्रेणियों के किराए तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए।
२४. घ्. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कम्पनियों में से, इंफोसिस, ने कहा कि
यह अगले दो वर्षों में १०,००० अमेरिकी श्रमिकों को काम पर रखने की योजना
बना रही है।
घ्घ्. इन नौकरियों को भरने में, इंफोसिस भविष्य के लिए प्रतिभाओं का निर्माण
करने हेतु, अनुभवी प्रौद्योगिकी पेशेवरों और प्रमुख विश्वविद्यालयों तथा स्थानीय
और सामुदायिक महाविद्यालयों से हाल ही में स्नातक करने वालों की
भर्ती करेगी।
२५. घ्. इलाके में हाल में आई बाढ़ से मिट्टी के पोषक तत्वों में परिवर्तन आ गया है।
घ्घ्. इलाके के किसानों ने गेहूँ के अतिरिक्त धान की खेती करना शुरू कर दिया।
२६. घ्. घटिया क्वालिटी की सामग्री लगाकर पुल बनाने और कई जानों को खतरे में
डालने के लिए जिम्मेदार बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने का निर्णय
सरकार ने लिया है।
घ्घ्. सरकार ने उपनगरीय इलाके को शहर से जोड़ने के लिए नदी पर वाहनों के
लिए एक पुल बनाने का निर्णय लिया है, ताकि मुख्य सड़क पर यातायात कम
हो सके। (ँध्घ् झ्ध् २००४)
२७. घ्. बहुत-से लोग स्थानीय किराना स्टोरों के अतिरिक्त बड़े रिटेल चेनों में
खरीदारी करना पसन्द करते हैं।
घ्घ्. रिटेल चेनें स्थानीय किराना स्टोरों की तुलना में २५ज्ञ् से अधिक की छूट देते हैं।
२८. घ्. कुछ देशों में उद्योग और वाहन हर रोज दो बिलियन पाउण्ड से ज्यादा
वैâमिकल हवा में छोड़ते हैं।
घ्घ्. अधिकतम उत्सर्जन सीमाओं को लाँघने वाले देशों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रदूषण
नियन्त्रण संस्था द्वारा दण्डित किए जाने की अपेक्षा है।
२९. घ्. शहर में दमा के मामले पिछले वर्ष से लगातार बढ़ रहे हैं।
घ्घ्. शहर में विशेषतौर पर पाए जाने वाले जीव-जन्तुओं जैसे गोरैया, गिलहरी,
कबूतर की संख्या पिछले वर्ष से लगातार घट रही है। (ँध्श् झ्ध् २००७)
३०. घ्. भारत में खाद्यान्न की कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।
घ्घ्. सब्सिडी के रूप में सरकारी सहायता की कमी के कारण लाखों किसानों ने
खेती-बाड़ी छोड़ दी है।
३१. घ्. विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रर्म ें की अन्तिम परीक्षाओं को एक माह तक स्थगित
करने का निर्णय किया है।
घ्घ्. पिछले वर्ष पाठ्यक्रर्म ें की अन्तिम परीक्षा को ६० छात्रों में से लगभग २५ छात्र
पास नहीं कर पाए।
निर्देश (प्र.सं. ३२-५६) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर
उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
३२. कारण पिछले ४८ घण्टों में शहर में अविराम वर्षा हुई है।
निम्नलिखित में से उपरोक्त कारण का सम्भावित प्रभाव कौन-सा हो सकता
है?
घ्. पिछले २४ घण्टे से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्णरूप से ठप हो गई है।
घ्घ्. शहर के बहुत निचले इलाके पानी में डूब गए हैं।
घ्घ्घ्. झोपड़-पट्टियों में रहने वाले बहुत-से लोगों को म्यूनिसिपल स्कूलों में शिफ्ट
किया गया है।
(a) कथन घ् और घ्घ्
(ं) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
(म्) कथन घ् और घ्घ्घ्
(्) कथन घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् तीनों
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
३३. कारण नगर के अधिकांश हिस्सों के बहुत-से निवासी अपने वाहनों को अपनी
बिल्डिंग के बाहर सड़क पर खड़ा करते हैं।
निम्नलिखित में से उपरोक्त कारण का सम्भावित परिणाम कौन-सा हो
सकता है?
घ्. स्थानीय नगर निकाय ने सड़क पर खड़े किए सभाr वाहनों पर पाा\कग शुल्क
लगाने का निर्णय लिया है।
घ्घ्. बिल्डिंग निवासी एसोसिएशन ने बििंल्डग परिसर के भीतर वाहन न खड़े
करने देने का निर्णय लिया है।
घ्घ्घ्. पुलिस प्राधिकरण ने सड़क पर खड़े किए गए सभी वाहनों को उठा ले जाने
का निर्णय लिया है।
(a) केवल कथन घ् (ं) केवल कथन घ्घ्घ्
(म्) कथन घ् और घ्घ्घ् (्) कथन घ् और घ्घ्
(ा) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
३४. परिणाम एक रिहायशी इलाके में एक बििंल्डग कॉम्पलैक्स के दो िंवग ढह गए।
निम्नलिखित में से उपरोक्त परिणाम का सम्भावित कारण कौन-सा हो
सकता है?
घ्. रहने वाले िंवगों के अधिकांश फ्लैटों में लम्बे समय से कोई रहता नहीं था।
घ्घ्. एक फ्लैट मालिक ने मरम्मत का बड़ा काम करवाया और इस प्रक्रिया में एक
मुख्य कॉलम क्षतिग्रस्त हो गया।
घ्घ्घ्. कॉम्पलेक्स अधिकारियों द्वारा अन्य िंवगों के निवासियों को तत्काल अपने घरों
को खाली कर देने के लिए कहा गया।
(a) केवल कथन घ् (ं) केवल कथन घ्घ्
(म्) केवल कथन घ्घ्घ् (्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
३५. परिणाम पिछले कुछ हफ्तों से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़
रही हैं।
निम्नलिखित में से उपरोक्त परिणाम का सम्भावित कारण कौन-सा हो
सकता है?
घ्. पिछले सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने बड़ी छलांग लगाई है।
घ्घ्. उपभोक्ताओं ने फिलहाल आवश्यक वस्तुएँ न खरीदने का निर्णय किया है।
घ्घ्घ्. सरकार ने प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं को खुदरा बाजार में आवश्यक वस्तुओं की
आपूर्ति बढ़ाने का नोटिस जारी किया है।
(a) केवल कथन घ् (ं) केवल कथन घ्घ्
(म्) केवल कथन घ्घ्घ् (्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
३६. कथन विश्वविद्यालय के विशेष दल ने अन्तिम परीक्षाओं में अनुचित साधनों
का प्रयोग करते हुए कई छात्र पकड़े।
उपरोक्त कथन में व्यक्त तथ्यों का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से
कौन-सा हो सकता है?
घ्. जिन परीक्षा हॉलों में छात्र पकड़े गए हैं, उनमें निरीक्षण के उत्तरदायी शिक्षकों
को सेवा से निलम्बित किया जाएगा।
घ्घ्. अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए सभी छात्रों पर एक वर्ष के
लिए परीक्षा में बैठने से रोक लगेगी।
घ्घ्घ्. विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज को कम-से-कम एक वर्ष के लिए परीक्षा लेने की
वर्जित सूची में डाल दिया जाना चाहिए।
(a) केवल कथन घ् (ं) केवल कथन घ्घ्
(म्) केवल कथन घ्घ्घ् (्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
३७. कथन पिछली रात स्थानीय स्कूल की बाउण्डरी वाल का अधिकांश भाग ढह
गया।
उपरोक्त कथन में व्यक्त तथ्यों का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से
कौन-सा हो सकता है?
घ्. जब तक बाउण्डरी वाल बनाई न जाए, तब तक स्थानीय स्कूल अधिकारी
स्कूल को बन्द कर देंगे।
घ्घ्. सरकार स्कूल प्रबन्धन पर उनकी लापरवाही के लिए दण्ड लगाएगी।
घ्घ्घ्. जब तक बाउण्डरी वाल न बन जाए, स्कूल प्रबन्धन अस्थायी बाड़ बना देगा
(a) केवल कथन घ्
(ं) केवल कथन घ्घ्
(म्) केवल कथन घ्घ्घ्
(्) कथन घ् और घ्घ्घ्
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
३८. कथन नगर प्राधिकरण द्वारा सप्लाई किए जाने वाले खराब क्वालिटी के पेय
जल का उपयोग करने के बाद इलाके के कई लोगों को गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल
रोगों से पीड़ित होने का निदान किया गया।
उपरोक्त कथन में व्यक्त तथ्यों को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमाणित
करता है?
(a) गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल रोग बहुत गम्भीर प्रकृति का रोग नहीं है
(ं) गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को दवा लेने की
आवश्यकता नहीं होती
(म्) कई लोगों को बासी खाना खाने के बाद गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल रोग हो
जाते हैं
(्) गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल रोग पानी से होने वाले रोग हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
३९. कथन खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार दूसरे
हफ्ते में कमी आई है।
उपरोक्त कथन मेंं व्यक्त तथ्यों का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से
कौन-सा हो सकता है?
घ्. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में काफी कमी आएगी।
घ्घ्. लोग आवश्यक वस्तुओं व खाद्यान्न की खरीद की मात्रा बढ़ा देंगे।
घ्घ्घ्. सरकार आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न पर अपने कर बढ़ा देगी।
(a) कथन घ् और घ्घ् (ं) कथन घ्घ् और घ्घ्घ्
(म्) कथन घ् और घ्घ्घ् (्) कथन घ्, घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
४०. कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियाँ पिछले कुछ हफ्तों से खतरे के निशान
से काफी ऊपर बह रही हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा/से उपरोक्त कारण
का/के सम्भावित परिणाम है/हैं?
घ्. नदी के तटों के नजदीक बसे बहुत-से गाँव डूब गए, जिससे निवासियों को
भागना पड़ा।
घ्घ्. सरकार ने नदी तटों के नजदीक रहने वाले सभी प्रभावित ग्रामवासियों को
वैकल्पिक आश्रय देने का निर्णय लिया है।
घ्घ्घ्. सारे राज्य को भारी बाढ़ की चेतावनी दे दी गई है।
(a) केवल कथन घ् (ं) कथन घ् और घ्घ्
(म्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ् (्) कथन घ्, घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
४१. परिणाम इस वर्ष प्रबन्धन संस्थान के अन्तिम वर्ष के अधिकांश छात्रों ने वित्त
विशेषज्ञता का चुनाव किया है। निम्नलिखित में से कौन-सा उपरोक्त परिणाम
का सम्भावित कारण हो सकता है?
(a) पिछले वर्ष प्R विशेषज्ञता वाले अधिकांश छात्रों को अन्य विशेषज्ञता
वालों से नौकरियों के बेहतर प्रस्ताव मिले
(ं) प्रबन्धन संस्थान अपने अन्तिम वर्ष के छात्रों को केवल वित्त
विशेषज्ञता ही देता है
(म्) पिछले वर्ष अधिकांश लाभकारी प्रस्ताव अन्य विशेषज्ञता वाले छात्रों
की तुलना में वित्त विशेषज्ञता वाले छात्रों को मिले
(्) प्रबन्धन संस्थान ने पहले दिए जाने वाली विपणन और प्R
विशेषज्ञता के अतिरिक्त वित्त विशेषज्ञता हाल ही में शुरू की है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४२. परिणाम सरकार ने सभी एयरलाइनों को प्रात: ६ बजे से प्रात: १० बजे के
बीच उतरने वाली उड़ानों के लिए पीक समय कन्जेशन प्रभार के रूप में
अतिरिक्त राशि लगाने की अनुमति दी है।
निम्नलिखित में से कौन-सा उपरोक्त परिणाम का सम्भावित कारण है?
(a) सभी एयरलाइन कम्पनियों ने पीक समय में अपनी सेवाओं को
स्थगित करने की धमकी दी थी
(ं) सरकार ने पीक समय की फ्लाइटों के लिए अपने कर में वृद्धि कर
दी है
(म्) पीक समय में उतरते समय हवाई जहाजों को हवाई अड्डों के
ऊपर नेमी रूप से रोक दिया जाता है, जिससे ईंधन की अतिरिक्त
खपत होती है।
(्) एयरलाइन कम्पनियाँ अब पीक समय की फ्लाइटों के लिए असीमित
अतिरिक्त प्रभार लगा सकती हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४३. हाल ही के महीनों में रेल दुर्घटनाओं की बाढ़-सी आई हुई है, जिसमें बड़ी
संख्या में यात्रियों की मौतें हुई हैं तथा बहुतों को चोटें आई हैं। इससे
यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने की रेलवे की क्षमता पर गम्भीर सन्देह
उत्पन्न हो गए हैं। (घ्ँझ्ए झ्ध् २०११)
उपरोक्त कथन में व्यक्त विचार को निम्न में से कौन-सा कथन प्रमाणित
करता है?
(a) हाल के वर्षों में भारतीय रेलवे सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा प्रदान करने
के लिए जानी जाने लगी है
(ं) लम्बी दूरी की यात्रा करने के लिए यात्रियों के पास रेल के
अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं है
(म्) हाल के समय में कई स्थानों पर टूट-फूट के कारण रेल पटरियों
पर दबाव पड़ा है
(्) ऐसी आपदाओं की स्थिति में स्थानीय निवासी सदा यात्रियों को
सबसे पहले सहायता प्रदान करते हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४४. कई प्रमुख अखबारों में यह रिपोर्ट की गई है कि चालू वर्ष का मानसून
अपेक्षित स्तर से कम हो सकता है, क्योंकि देश के कई भागों में अभी भी
पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है। (घ्ँझ्ए झ्ध् २०११)
उपरोक्त स्थिति का सम्भावित परिणाम निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
(a) कम वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों के लोग शहरी क्षेत्रों को विस्थापित हो
सकते हैं
(ं) इन क्षेत्रों में प्रभावित सभी किसानों के लिए सरकार अनुग्रह राशि
की घोषणा कर सकती है
(म्) सरकार इन क्षेत्रों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर सकती है
(्) लोग सरकार पर दोष लगा सकते हैं और खेती के लिए पर्याप्त
पानी न मिलने पर विरोध कर सकते हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४५. हाल के वर्षों में यह रिपोर्ट की गई है कि देश में इंजीनियिंरग कॉलेजों में
प्रवेश सत्र की समाप्ति पर बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती हैं।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्न में से कौन-सा होगा?
(a) हाल के वर्षों में आर्थिक मन्दी के कारण इंजीनियिंरग ग्रेजुएटों को
नौकरी पर रखने में बहुत कमी आई है
(ं) छात्रों ने हमेशा इंजीनियिंरग को पूरा करने के लिए चार वर्षों के
बजाय तीन वर्षों के समय को प्राथमिकता दी है
(म्) सरकार ने हाल ही में सभी इंजीनियिंरग ग्रेजुएटों को योग्यता प्राप्ति
के बाद अपने खर्चे पर प्रोफेशनल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।
(्) इंजीनियिंरग छात्रों में सफलता की दर हमेशा से बहुत खराब
रही है।
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४६. स्थानीय कॉलेज में प्रबन्धन के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की अन्तिम परीक्षा देने
वाले अधिकांश छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली है, जो राज्य के दूसरे प्रबन्धन
कॉलेजों के छात्रों के प्रदर्शन की तुलना में ऊँचा प्रदर्शन है।
निम्न में से कौन-सा यह निर्दिष्ट कर सकता है कि परिणाम सामान्य प्रवृत्ति
के अनुरूप नहीं है?
(a) स्थानीय कॉलेज के छात्र गुणवत्ता की दृष्टि से दूसरे कॉलेजों की
तुलना में बेहतर हैं
(ं) राज्य के अन्य प्रबन्धन कॉलेजों के अधिकारियों का अपने छात्रों के
मूल्यांकन का स्तर अधिक कड़ा है
(म्) पिछली सभी परीक्षाओं में राज्य के अन्य प्रबन्धन कॉलेजों के छात्रों
का प्रदर्शन स्थानीय कॉलेज के छात्रों से बेहतर रहा है
(्) स्थानीय प्रबन्धन कॉलेज ने हाल में अपने कई नियमित संकाय
सदस्यों की छटनी कर दी
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४७. प्रतिवर्ष तकनीकी योग्यता प्राप्त युवा भारतीय बड़ी संख्या में कॉलेजों से पास
होकर निकल रहे हैं, लेकिन उनके लिए लाभकारी रोजगार पाने के पर्याप्त
अवसर नहीं हैं।
उपरोक्त प्रभाव का सम्भावित कारण निम्न में से कौन-सा होगा?
(घ्ँझ्ए झ्ध् २०११)
(a) तकनीकी योग्यता प्राप्त व्यक्ति ँA/ँ.एम्./ँ.ण्दस्. आदि जैसी
मानक डिग्रियाँ प्राप्त व्यक्तियों से कहीं अधिक श्रेष्ठ हैं
(ं) सरकार ने तकनीकी कॉलेज बनाने का प्राधिकार देते समय तकनीकी
योग्यता प्राप्त व्यक्तियों की नौकरी के लिए प्रभावी परिप्रेक्ष्य सम्बन्धी
योजना नहीं बनाई है
(म्) तकनीकी योग्यता प्राप्त ग्रेजुएटों की योग्यता के स्तर और उद्योग
की आवश्यकता के बीच भारी अन्तर है
(्) तकनीकी योग्यता प्राप्त अधिकांश व्यक्ति अच्छे अवसरों के लिए
भारत से विकसित देशों को जा रहे हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
४८. पिछले छ: महीनों में चौपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले वर्ष इसी अवधि में
बेचे गए चौपहिया वाहनों की संख्या की तुलना में बहुत कमी आई है।
(घ्ँझ्ए झ्ध् २०११)
उपरोक्त परिघटना का सम्भावित कारण निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
घ्. सरकार ने इस वर्ष के आरम्भ में चौपहिया वाहनों पर अधिक उत्पाद शुल्क
लगा दिया है।
घ्घ्. पिछले आठ माह में पेट्रोल की कीमतों में बहुत वृद्धि हुई है।
घ्घ्घ्. पिछले सात माह से आवास और कार ऋणों पर ब्याज की दर बढ़ती जा रही है।
(a) कथन घ्, घ्घ् और घ्घ्घ् (ं) कथन घ् और घ्घ्घ्
(म्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ् (्) केवल कथन घ्घ्
(ा) केवल कथन घ्
४९. पिछले दशक में भारत में महिलाओं के कम होते िंलग अनुपात का रुझान
चेतावनी देने वाला है और यदि महिला भ्रूण हत्या को रोकने के पर्याप्त
उपाय नहीं किए गए, तो स्थिति नियन्त्रण से बाहर हो सकती है।
इस प्रवृत्ति को उलटने का प्रभावी उपाय निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
(घ्ँझ्ए झ्ध् २०११)
घ्. सरकार को सभी स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर सम्भावित माताओं के लिए
स्वैâनरों/सोनोग्राफी के प्रयोग पर तत्काल पूर्ण प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए।
घ्घ्. सरकार को उन दम्पत्तियों के लिए महत्त्वपूर्ण प्रोत्साहन योजना की घोषणा
करनी चाहिए, जिनकी कम-से-कम एक पुत्री है।
घ्घ्घ्. सरकार को महिला भ्रूण हत्या के खिलाफ जागृति उत्पन्न करने के लिए
राष्ट्रव्यापी अभियान चलाना चाहिए।
(a) केवल कथन घ् (ं) कथन घ् और घ्घ्
(म्) कथन घ्घ् और घ्घ्घ् (्) कथन घ्, घ्घ् और घ्घ्घ्
(ा) इनमें से कोई नहीं
५०. परिणाम निजी अस्पतालों को विनियमित करने के एक उपाय के रूप में,
राज्य स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बना रहा है कि
ऐसे सारे अस्पताल इसके पास पंजीकृत हों।
उपरोक्त परिणाम का सम्भावित कारण निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१३)
(a) विभाग ने यह जाना कि सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी
अस्पताल इलाज के लिए बहुत कम प्रभार लेते हैं
(ं) सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अस्पताल निजी अस्पतालों जैसे
मानक कायम नहीं रखते
(म्) विभाग ने यह जाना कि कई अस्पताल संरचना सम्बन्धी कमी
बताकर बीमारों को खारिज कर रहे थे
(्) डॉक्टरों, नर्सों और बिस्तरों की संख्या के अतिरिक्त इसका भी
पंजीकरण और ब्यौरा दर्ज किया जाएगा कि अस्पताल अपनी
संरचना के आधार पर किस प्रकार की कार्यविधि अपना सकता है
(ा) विभाग में पंजीकरण न कराने वाले निजी अस्पतालों को पंजीकरण के
लिए बाध्य किया जाएगा और उन्हें भारी जुर्माना अदा करना होगा
५१. कथन कॉलेज को अन्तत: मान्यता मिल गई है और उसे मानित
विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है।
उपरोक्त कथन का सम्भावित परिणाम निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१३)
(a) कॉलेज का प्राचार्य सेवानिवृत्त अधिकारी होगा
(ं) इस कॉलेज में अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश पाने की इच्छा करने
वाले छात्रों की संख्या में बहुत कमी आएगी
(म्) सरकार से अनुदान न मिलने के बावजूद कॉलेज अपने छात्रों से
कम फीस लेगा
(्) कॉलेज जो पाठ्यक्रम चलाता है, उनमें से बहुत ज्यादा कम कर देगा
(ा) छात्रों के बीच कॉलेज की प्रतिष्ठा में सामान्यत: सुधार हुआ है
५२. किसानों की भूमि के अर्जन के बदले सरकार द्वारा उनके लिए मुआवजा, नीति
की घोषणा के बाद, किसानों ने इस नीति के लिखित प्रमाण की माँग की।
लिखित प्रमाण माँगने का कारण सम्भवत: निम्नलिखित में से क्या हो
सकता है? (घ्ँझ्ए झ्ध् २०१३)
(a) पहले की ऐसी नीतियों में किसान अपनी भूमि के लिए अपर्याप्त
मुआवजे का विरोध नहीं कर सकते थे
(ं) नीति में आश्वासित मुआवजा बहुत ही कम था
(म्) किसान सरकार को अपनी भूमि अभ्यर्पित नहीं करना चाहते थे
(्) किसान सरकार को उनकी भूमि से होने वाली आय के कुछ
प्रतिशत हिस्से की माँग कर रहे हैं
(ा) किसानों के लिए मुआवजा नीति बनाने के लिए सरकार पर दबाव
डालने का एकमात्र विकल्प प्रमाण की माँग करना है।
५३. स्थानीय ग्रामीणों में, असंक्रामक रासायनिक विषाक्तिकरण सम्बन्धी मामले
बढ़ते जा रहे हैं।
उपरोक्त कथन का कारण सम्भवत: निम्नलिखित में से कौन-सा हो
सकता है?
(a) सरकार ने इस मामले में तुरन्त जाँच के आदेश दिए हैं
(ं) मरीजों का समय पर उपचार नहीं किए जाने पर विषाक्तिकरण
जानलेवा साबित हो सकता है
(म्) गाँव के आस-पास के बहुत से कारखाने अपने अपशिष्ट (ेंaेूो)
का उचित रूप से निपटान नहीं करते हैं
(्) क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल रासायनिक विषाक्तिकरण सम्बन्धी रोगों
का उपचार करने के लिए लैस नहीं है
(ा) दो वर्ष पूर्व किए गए एक अध्ययन ने रिपोर्ट किया था कि स्वास्थ्य
पर दुष्प्रभाव के कारण बहुत-से किसानों ने रासायनिक उर्वरकों का
प्रयोग बन्द कर दिया था।
५४. शहर में विदेशी खुदरा स्टोर की शृंखला के आने के विरोध में छोटे किराना
व्यापारियों ने एक दिन की हड़ताल की है।
उक्त कथन का प्रभाव निम्नलिखित में से कौन-सा कथन हो सकता है?
(a) छोटे किराना दुकानदार बड़े भीमकाय खुदरा व्यापारियों को शार्क
मछली की तरह समझते हैं, जोकि उपलब्ध बाजार पर शासन करने
के लिए प्रयासरत हैं
(ं) दो वर्षों से खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश में अत्यधिक वृद्धि
हुई है
(म्) ऐसे कई देश हैं, जहाँ भीमकाय, रिटेल, शृंखला ने लघु किराना
दुकानों का सफाया कर दिया है
(्) सरकार लघु खुदरा व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु सभी
राजनीतिक कदम उठाने के लिए सहमत है
(ा) हाल ही के एक सर्वेक्षण ने दर्शाया है कि बड़ी संख्या में लोग
अपनी दैनिक किराना मदों को बड़े खुदरा शृंखला स्टोरों के बदले
पास के किराना स्टोरों से खरीदना पसन्द करते हैं
५५. हाल के वर्षों से बताया जा रहा है कि देश में इंजीनियिंरग कॉलेजों में प्रवेश
सत्र के अन्त तक बड़ी संख्या में सीटे खाली रह जाती हैं।
निम्न में से कौन-सा उपर्युक्त स्थिति का सम्भवत: कारण हो सकता है।
(a) हाल के वर्षों में अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण इंजीनियिंरग स्नातकों
के रोजगार में काफी गिरावट आई है
(ं) विद्यार्थी हमेशा चार वर्षों की इंजीनियिंरग करने की बजाए तीन वर्ष
में स्नातक पूरा करने को विशेष प्राथमिकता देते हैं
(म्) हाल ही में, सरकार ने अपने खर्चे पर भी इंजीनियिंरग स्नातकों को
पोस्ट क्वॉलिफिकेशन व्यावसायिक प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है
(्) इंजीनियिंरग विद्यार्थियों में हमेशा से सफलता की दर बहुत कम
रही है
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं
५६. शहर में सड़कों की हालत मानसून के पहले दो महीनों के दौरान काफी
खराब हो गयी है और अधिकांश सड़कों में बड़े-बड़े गढ्डे हैं।
निम्न में से कौन-सा उपर्युक्त स्थिति के लिए सम्भावित कारण हो सकता है।
(a) नगर निगम ने मानसून से पहले उत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री के
साथ शहर में सड़कों की मरम्मत की थी
(ं) बड़ी संख्या में सड़क पर नियमित रूप से लम्बी दूरी तय करने से लोगों
में रीढ़ की हड्डी से सम्बन्धित चोट की समस्या पैदा हो गई है
(म्) बीते समय में नगर निगम सड़क की मरम्मत के लिए ठेकेदार का
चयन करने में सावधान रहे हैं
(्) लोग मानसून के महीने के दौरान हमेशा सड़कों पर गढ्डों की
शिकायत करते हैं
(ा) उपरोक्त में से कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − four =

error: Content is protected !!
Scroll to Top