1. एक दर्पण में घड़ी के प्रतिबिम्ब में समय 3: 45 दिखाई दे रहा है। वास्तव में घड़ी में कितने बजे हैं?
(a) 8:00
(b) 8:10
(c) 8: 15
(d) 8:30
2. एक दर्पण में देखने पर, एक घड़ी 8 घण्टे 30 मिनट सही समय है का समय बताती है?
(a) 2:30
(b) 3:30
(c) 4:30
(d) 5:30
3. सुषमा का दन्त चिकित्सक के पास 7: 20 सायं का समय मिलने का तय था। दन्त चिकित्सक के कक्ष में घुसते समय उसने दीवार घड़ी की प्रतिछवि देखी। घड़ी की सूइयाँ 4: 40 दिखा रही थी। वह जानती थी कि प्रतिछाया होने के कारण यह सही समय नहीं है। वह नियत समय से
(a) 20 मिनट विलम्ब से है
(b) 20 मिनट पूर्व है
(c) ठीक समय पर है
(d) इनमें से कोई नहीं
4. यदि घड़ी पर नम्बर 1 को ‘M’ द्वारा, नम्बर 2 को N द्वारा बदल दिया जाता है और इसी तरह अन्य अंकों को भी बदल दिया जाए, तो जब समय 21:00 होता है, घण्टे की सुई किस अक्षर पर होगी ?
(a) S
(b) V
(c) U
(d) T
5. यदि हम घड़ी के डायल पर दर्शाए गए 1 से 24 अंकों को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों से, C से प्रारम्भ करके बदल दें, तो 16 बजे का समय कौन-सा अक्षर दर्शाएगा ?
(a) W
(b) P
(c) S
(d) R
6. श्रमिक ने 2:39:40 बजे एक बल्ब को स्विच ऑन किया और उसी दिन इसको 12:30:34 बजे बन्द कर दिया। बल्ब कितने समय तक जलता रहा?
(a) 09 घण्टे 50 मिनट 54 सेकेण्ड
(b) 10 घण्टे 09 मिनट 06 सेकेण्ड
(c) 06 घण्टे 09 मिनट 09 सेकेण्ड
(d) 12 घण्टे 40 मिनट 06 सेकेण्ड
7. यदि एक घड़ी की घण्टे वाली सूई 18° आगे घूमती है, तो उसी दौरान मिनट वाली सूई कितने डिग्री घूमेगी?
(a) 168°
(b) 276°
(c) 196°
(d) 216°
8. किसी घड़ी में 3 40 पर सूइयों के बीच का कोण क्या होगा?
(a) 130° का
(b) 150° का
(c) 140° का
(d) 125° का
9. 7:35 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 71° 2
(b) 17 2
(c) 27 2
(d) 37 10 2
10. 1 और 2 बजे के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ आपस में किस समय पर मिलेंगी ?
(a) 1:30
(b) 1:5 1:55 11
(c) 1:100 8 11
(d) 1:10 10
11. यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो उस समय घण्टे एवं मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(a) 120°
(b) 95°
(c) 75°
(d) 45°
12. 8:30 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं ?
(a) 15°
(b) 30°
(c) 45°
(d) 75°
13. 4:37 दोपहर बाद के समय पर मिनट की सूई और घण्टे की सूई के बीच कितना न्यून कोण बनेगा ?
(a) 83.5°
(b) 18°
(c) 18.5°
(d) 6.5°
14. 9:30 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 75°
(b) 90°
(c) 105°
(d) 120°
15. 10:10 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 115°
16. 10:35 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 72
(b) 971 2
(c) 107 2
(d) 117 2
17. 11:20 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 120°
(b) 130°
(c) 140°
(d) 150°
18. 12: 40 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में अधिक से अधिक कितने अंश का कोण बनाती हैं ?
(a) 110°
(b) 120°
(c) 130°
(d) 220°
19. 12:55 बजे घड़ी की सूइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाती हैं?
(a) 271 2
(b) 571 2
(c) 67 10 1° 2
(d) 87 1° 2
20. एक गोल डायल वाली घड़ी में घण्टा, मिनट और सेकण्ड की तीन सूइयाँ हैं। तीनों सूइयाँ 12:00 बजे ठीक एक के ऊपर एक होती हैं। 12:10 बजे, घण्टे और सेकण्ड वाली सूइयों के बीच का कोण कितने डिग्री होगा?
(a) 25°
(b) 2°
(c) 5°
(d) 55°
21. एक घड़ी प्रातः 8 बजे का समय दर्शा रही है। घड़ी में अपराह्न के 2 बजे तक घण्टे की सूई कितने अंश घूमेगी ?
(a) 150°
(b) 144°
(c) 168°
(d) 180°
22. दीवार घड़ी में 3: 25 अपराह्न का समय होने पर घण्टे की सूई और मिनट की सूई के बीच का कोण न्यून कोण है
(a) 60°
(b) 52 2
(c) 471 2
(d) 42°
23. एक दिन में कितनी बार किसी घड़ी की सूइयाँ एक-दूसरे की विपरीत दिशा
में होंगी?
(a) 20
(b) 4
(c) 24
(d) 22
24. किसी दीवार घड़ी में घण्टे वाली सूई को एक चक्कर पूरा करने में कितना समय लगता है?
(a) 60 मिनट
(b) 720 मिनट
(c) 1440 मिनट
(d) 1 दिन
25. एक सप्ताह में, एक घड़ी की घण्टे की सूई और मिनट की सूई में कितनी बार एक-दूसरे के साथ समकोण पर होती हैं ?
(a) 44
(b) 24
(c) 54
(d) 308
26. अपराह्न 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घण्टे की सूई तथा मिनट की सूई कितनी बार समकोणों पर स्थित होंगी ?
(a) 9
(b) 10
(c) 16
(d) 20
27. सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घण्टे की सूई तथा मिनट की सूई कितनी बार समकोणों पर स्थित होंगी ?
(a) 12
(c) 36
(b) 22
(d) 48
28. एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सूई के 135° घूमने के बाद समय होगा
(a) 7:30
(b) 6:30
(d) 9:30
(c) 8:00
29. 3 और 4 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब आपस में मिलेंगी?
(a) 3 बजकर 15 मिनट
(b) 3 बजकर 30 मिनट
(c) 3 बजकर 16 4 मिनट 11
(d) 1 3 बजकर 16 मिनट 12
30. 10 और 11 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब आपस में मिलेंगी?
(a) 10 बजकर 55 मिनट
(c) 10 बजकर 45 मिनट
(b) 10 बजकर 50 मिनट
(d) 10 बजकर 54 11 6 मिनट
31. 2 और 3 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब एक-दूसरे के विपरीत होंगी या कब एक-दूसरे से 180° का कोण बनाएँगी ?
(a) 2 बजकर 10 मिनट
(c) 2 बजकर 10 10 मिनट
(b) 2 बजकर 15 मिनट
(d) 2 बजकर 43 7 मिनट 11
32. 3 और 4 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब एक-दूसरे के विपरीत होंगी या कब एक-दूसरे से 180° का कोण बनाएँगी ?
(a) 3 बजकर 49 मिनट 1 11
(c) 3 बजकर 164 मिनट 11
(b) 3 बजकर 544 मिनट 11
(d) 3 बजकर 16 3 3 मिनट 11
33. 9 बजे के बाद, रात्रि 9 और 10 बजे के बीच एक और मिनट की सूइयाँ एक-दूसरे की विपरीत दिशा में दीवार घड़ी की घण्टा किस समय होंगी?
(a) 9 बजकर 15 मिनट
(c) 9 बजकर 164 मिनट 11
(b) 9 बजकर 16 मिनट
(d) 9 बजकर 171 मिनट 11
34. 10 और 11 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब एक ही रेखा में होंगी ?
(a) 10 बजकर 27 5 मिनट 11
(b) 10 बजकर 54 6 मिनट 11
(c) 10 बजकर 21 911 मिनट 11
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
35. 1 और 2 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब समकोण (90° का कोण) बनाएँगी ?
(a) 1 बजे
(b) 1 बजकर 219 मिनट 11
(c) 1 बजकर 54 मिनट 11
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
36. 4 और 5 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब समकोण (90° का कोण) बनाएँगी ?
(a) 4 बजकर 16 4 मिनट 11
(b) 4 बजकर 55 5 मिनट 11
(c) 4 बजकर 382 मिनट 11
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
37. 5:30 और 6:00 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयाँ कब समकोण (90° का कोण) बनाएँगी?
(a) 5 बजकर 40 मिनट
(b) 5 बजकर 45 मिनट
(c) 5 बजकर 43 5 मिनट 11
(d) 5 बजकर 43 7 मिनट 11
38. 2 और 3 बजे के बीच घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयों के बीच कब 5 मिनट की दूरी होगी (या कब 30° का कोण बनाएँगी)?
(a) 2 बजकर 5 मिनट
(b) 2 बजकर 164 मिनट 11
(c) 2 बजकर 8 मिनट
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
39. एक यान्त्रिक दीवार घड़ी इस समय 7 घण्टा 40 मिनट 6 सेकण्ड दिखा रही है। मान लिया जाए कि यह हर एक घण्टे में 4 सेकण्ड खो देती है, तो ठीक 6 घण्टे बाद यह घड़ी क्या समय दिखाएगी? 2
(a) 14 घण्टा 9 मिनट 40 सेकण्ड
(b) 14 घण्टा 10 मिनट 6 सेकण्ड
(c) 14 घण्टा 9 मिनट 38 सेकण्ड
(d) 14 घण्टा 10 मिनट 42 सेकण्ड
40. 6 और 7 बजे के बीच किस समय घड़ी की सूइयाँ एकसाथ होंगी?
(a) 6 बजकर 32 मिनट 11
(b) 6 बजकर 34 8 मिनट 11
(c) 6 बजकर 308 11 मिनट
(d) 6 बजकर 325 7 मिनट
41. एक घड़ी 1 बजे एक बार, 2 बजे दो बार है। 2 दिन में घड़ी कितनी बार बजेगी ? 12 बजे बारह बार बजती
(a) 78
(c) 312
(b) 264
(d) 444
42. एक व्यक्ति अपने मित्र से मिलने पहली बार दोपहर 12:30 बजे आया, दूसरी बार 1:20 बजे आया, तीसरी बार 2:30 बजे आया और चौथी बार 4:00 बजे आया। वह फिर कब मिलने आएगा?
(a) 5:00 बजे
(b) 5 : 20 बजे
(c) 5: 50 बजे
(d) 6 : 10 बजे
43. एक घड़ी नौ बजकर चौदह मिनट (9 बजकर 14 मिनट) का समय दिखाती है। घड़ी की घण्टे तथा मिनट की सूइयों की स्थितियों में एक-दूसरे से तथ्यतः अदला-बदली कर दी जाती है। घड़ी द्वारा दिखाया जाने वाला नया समय
निम्नलिखित में से किस एक के निकटतम है?
(a) तीन बजने में 12 मिनट
(b) तीन बजने में 13 मिनट
(c) तीन बजने में 14 मिनट
(d) तीन बजने में 15 मिनट
44. अपराह्न 6 बजे से 7 बजे के बीच किस समय, किसी घड़ी की मिनट की सूई घण्टे की सूई से 3 मिनट आगे होगी?
(b) अपराह्न 6:18
(a) अपराह्न 6:15
(c) अपराह्न 6: 36
(d) अपराह्न 6:48
45. एक घड़ी पहले घण्टे के दौरान 1 मिनट, दूसरे घण्टे के अन्त में 2 मिनट, तीसरे घण्टे के अन्त में 4 मिनट, चौथे घण्टे के अन्त में 8 मिनट तेज हो जाती है। इस प्रकार यह सिलसिला चलता है। घड़ी ठीक साठ मिनट से अधिक तेज यह बताइए कि किस घण्टे के अन्त में हो जाएगी?
(a) पाँचवाँ
(c) सातवाँ
(b) छठा
(d) आठवाँ
46. एक रेलगाड़ी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सेकण्ड विलम्ब होती जा रही है। बताइए कि यह ट्रेन कितनी मिनटों के बाद पूरा एक घण्टा विलम्ब हो जाएगी?
(a) 1140 मिनट
(b) 1150 मिनट
(c) 1160 मिनट
(d) 1800 मिनट
47. एक घड़ी प्रत्येक एक घण्टे में 5 मिनट बढ़ जाती है। सेकण्ड की सूई एक मिनट के अन्दर कितने कोण के बराबर चक्कर लगाएगी ?
(a) 360°
(b) 360.5°
(c) 390°
(d) 380°
48. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट तेज हो जाती है। यदि यह ठीक 12 बजे दोपहर को मिला दी जाए, तो यह 4 बजे पूर्वाह्न को क्या समय बताएगी?
(a) 4: 10
(b) 4:15
(c) 4: 20
(d) 4:30
49. एक घड़ी प्रत्येक 3 घण्टे में 12 सेकण्ड आगे बढ़ जाती है। यदि उसे रविवार को अपराह्न 3 बजे सही सैट करके चलाएँ, तो मंगलवार को प्रातः 10 बजे वह क्या समय बताएगी ?
(a) 10 बजकर 2 मिनट 50 सेकण्ड
(b) 10 बजकर 3 मिनट 2 सेकण्ड
(c) 10 बजकर 2 मिनट 54 सेकण्ड
(d) 10 बजकर 2 मिनट 52 सेकण्ड
50. एक घड़ी आधी रात से, पहले घण्टे के अन्त में 5 मिनट, दूसरे घण्टे के अन्त में 10 मिनट, तीसरे घण्टे के अन्त में 15 मिनट और इसी तरह लेट होती जाती है। बताइए कि 6 घण्टे के बाद घड़ी में कितना समय होगा ?
(a) 6:00
(b) 6:30
(c) 4:15
(d) 5:30
51. 8:50 बजे से 20 मिनट पहले बैठक स्थल पर पहुँचते हुए सतीश को यह मालूम हुआ कि वह 40 मिनट देर से आने वाले व्यक्ति से तीस मिनट पहले आ गया है। यह बताइए कि बैठक का निर्धारित समय क्या था?
(a) 8: 20
(b) 8: 10
(c) 8:05
(d) 8:00
52. कमला अपने समस्त गृहकार्य को रात को दस बजे से पहले पूरा करना चाहती है, क्योंकि उसे रात को दस बजे टीवी पर एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम देखना है। उसके पास तैयार किए गए प्रत्येक पाँच विषयों के लिए 40 मिनट का कार्यभार समय है। किस अन्तिम समय में कार्य को प्रारम्भ करने से कमला गृहकार्य को भी पूर्ण करके ठीक समय पर टीवी पर कार्यक्रम भी देख सकती है?
(a) सायं 6: 40 बजे
(b) सायं 6:30 बजे
(c) सायं 7: 10 बजे
(d) सायं 7:20 बजे
53. परीक्षक महोदय 8: 35 बजे परीक्षा कक्ष में पहुँचे। विजय उनके 45 मिनट देर से पहुँचा और इस प्रकार वह परीक्षा के समय से 15 मिनट देर से पहुँचा। बताइए कि परीक्षक महोदय निर्धारित समय से कितने मिनट पहले पहुँचे थे ?
(a) 10 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 45 मिनट
54. अपने पड़ाव से प्रत्येक 40 मिनट पर इलाहाबाद के लिए एक बस रवाना होती है। एक इनक्वेरी क्लर्क ने एक यात्री से कहा कि 10 मिनट पहले एक बस चली गई है और अगली बस 9: 45 बजे सुबह इलाहाबाद के लिए रवाना होगी। बताइए कि पूछताछ क्लर्क ने यात्री को यह जानकारी कितने बजे दी थी?
(a) 8:55 बजे
(b) 9 : 35 बजे
(c) 9 : 25 बजे
(d) 9:15 बजे
55. किसी रेलवे स्टेशन पर सुधा से एक व्यक्ति ने कहा- “आगरा के लिए प्रत्येक ढाई घण्टे पर ट्रेन जाती है। एक ट्रेन 40 मिनट पहले गई है और अगली ट्रेन निर्धारित समयानुसार 6:00 बजे प्रातः जाएगी।” उस व्यक्ति ने यह सूचना सुधा को कितने बजे दी थी ?
(a) 3 : 30 बजे
(b) 5 : 10 बजे
(c) 4 : 10 बजे
(d) 3 : 50 बजे
56. दीपक अपने घर से बस स्टॉप के लिए सामान्य से 15 मिनट पहले निकला। बस स्टॉप पहुँचने में उसे 10 मिनट लगते हैं। वह 8: 40 प्रातः बस स्टॉप पर पहुँचा। वह सामान्यतः कितने बजे बस स्टॉप के लिए निकलता है?
(a) 8 : 40 प्रातः
(b) 8: 55 प्रातः
(c) 8 : 45 प्रातः
(d) 8: 35 प्रातः
57. देवेश अपने घर से सुबह 6:40 पर निकलता है और 25 मिनट में रमेश के घर पहुँच जाता है। उसके बाद 15 मिनट में दोनों नाश्ता कर लेते हैं और अपने ऑफिस के लिए रवाना हो जाते हैं। रास्ते में उन्हें 35 मिनट लगते हैं। अपने ऑफिस पहुँचने के लिए वे रमेश के घर से कब रवाना होते हैं ?
(a) 7 : 40 बजे
(b) 8 : 15 बजे
(c) 7 : 20 बजे
(d) 7 : 55 बजे
58. एक स्टैण्ड से चेन्नई के लिए प्रति 40 मिनट पर एक बस छूटती है। एक पूछताछ क्लर्क एक आदमी से कहता है कि बस 10 मिनट पहले ही छूटी है और अगली बस 10:45 बजे सुबह पर छूटेगी। उस व्यक्ति को यह जानकारी कितने बजे दी गई?
(a) 10: 25 बजे सुबह
(b) 9: 55 बजे सुबह
(c) 10: 15 बजे सुबह
(d) 10: 35 बजे सुबह
59. मुम्बई के लिए प्रत्येक 5 घण्टे पर हवाई जहाज जाता है। स्वागत खिड़की (reception counter) से पता चला कि अभी 25 मिनट पहले हवाई जहाज ने उड़ान भरी है। यदि इस समय प्रातः 10: 45 का समय हो रहा हो, तो हवाई जहाज की अगली उड़ान कब होगी?
(a) 4 : 10 बजे सुबह
(b) 2:20 बजे सुबह
(c) 3:30 बजे सायं
(d) 3 : 20 बजे सायं
60. मेरठ के लिए बस प्रत्येक साढ़े तीन घण्टे बाद जाती है। यदि मेरठ जाने वाली बस 20 मिनट पहले निकल गई हो और अगली बस के जाने का समय 6:30 बजे सायं हो, तो अब समय कितना हो रहा है?
(a) 3:00 बजे सायं
(b) 3: 20 बजे सायं
(c) 3:50 बजे सायं
(d) 6: 10 बजे सायं
61. आधी छुट्टी (मध्यान्तर) के बाद एक विद्यालय 1 बजे से 3:52 बजे अपराह्न तक खुलता है। इस अवधि में चार पीरियड लगे थे। प्रत्येक पीरियड के बाद एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाने में 4 मिनट की छूट दी जाती है। बताइए कि प्रत्येक पीरियड कितने मिनट का था ?
(a) 39 मिनट
(b) 40 मिनट
(c) 41 मिनट
(d) 42 मिनट
62. एक व्यक्ति 30 किमी/घण्टे की रफ्तार से स्कूटर चलाता है और प्रत्येक घण्टे के बाद 10 मिनट का विश्राम करता है। यदि उसे 110 किमी जाना है और वह 10:30 बजे प्रातः प्रस्थान करता है, तो वह अपने गन्तव्य स्थान पर कब पहुँच जाएगा?
(a) अपराह्न 2:30 बजे
(c) अपराह्न 3:00 बजे
(b) अपराह्न 2: 40 बजे
(d) अपराह्न 3:30 बजे
63. अध्यक्ष महोदय ने साक्षात्कार लेने के लिए सभाकक्ष में 12 30 बजे से 10 मिनट पहले प्रवेश किया। वे प्रबन्ध निदेशक से 20 मिनट पहले आए हैं, जोकि 30 मिनट विलम्ब से आए हैं। बताइए कि साक्षात्कार का निर्धारित
समय क्या था ?
(a) 12:50
(b) 12: 10
(c) 12: 40
(d) 12:00

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top