GK & GS – 11/02/2019 (Shift-I) Previous Paper

1. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वित्तीय समावेशन के लिए केन्द्र सरकार के कदमों में से नहीं है?
(1) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(2) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(3) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(4) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुभाग को ‘भारतीय संविधान की अंतरात्मा’ के रूप में भी जाना जाता है?
(1) अधिसूचित भाषाएँ
(2) नागरिकता
(3) मौलिक अधिकार
(4) संघवाद
3. संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(1) राजेन्द्र प्रसाद
(2) के.एम. मुंशी
(3) बी. आर. अम्बेडकर
(4) जवाहर लाल नेहरू
4. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शस्योत्सव है?
(1) दशहरा
(2) जन्माष्टमी
(3) अक्षय तृतीया
(4) ओणम
5. हाइपरमेट्रोपिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(1) नेत्र गोलक (आई-बॉल) में वृद्धि दोष के कारणों में से एक है।
(2) प्रभावित व्यक्ति आस-पास की वस्तुओं को ठीक से नहीं देख सकता है।
(3) यह इसलिए भी उत्पन्न हो सकती है क्योंकि आँखों के लेंस की फोकल लंबाई बहुत लंबी होती है।
(4) इसे दूर दृष्टि भी कहा जाता है।
6. निम्नलिखित में से कौन असम से संबंधित लोक नृत्य शैली नहीं है?
(1) बिहु
(2) बगुरंबा
(3) मंदजास
(4) सत्रीया नृत्य
7. किसी भी खाद्य श्रृंखला में, शीर्ष स्तर पर कौन कब्जा कर लेता है?
(1) चील
(2) शेर
(3) सर्प
(4) मनुष्य
8. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी को केन्द्र सरकार द्वारा निम्न में से किसको दिया जाता है?
(1) अंतर – विश्वविद्यालयीय टूर्नामेंट में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय
(2) वर्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एथलीट
(3) राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य
(4) खेल संवर्धन और विकास के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कॉर्पोरेट इकाइयों
9. निम्नलिखित में से कौन सी गैर-आवश्यक जीवन प्रक्रिया है?
(1) उत्सर्जन
(2) पोषण
(3) संचारण
(4) प्रजनन
10. निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(1) बिहार
(2) उत्तर प्रदेश
(3) तमिलनाडु
(4) पश्चिम बंगाल
11. भारतीय संविधान में, ‘अवशिष्ट मामलों’ पर कानून बनाने का अधिकार किसे सौंपा गया है?
(1) केंद्र सरकार
(2) राज्य सरकार
(3) उच्च न्यायालय
(4) सर्वोच्च न्यायालय
12. 2022 के अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्य सेन, किस खेल से सम्बंधित हैं?
(1) बैडमिंटन
(2) शूटिंग
(3) टेनिस
(4) कुश्ती
13. पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(1) बाबा बुदन गिरी
(2) महेन्द्रगिरी
(3) अनामुड़ी
(4) डोडा बेटा
14. भारत सरकार के निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग भुगतान बैंक का संचालन करता है?
(1) डाक विभाग
(2) आर्थिक मामले विभाग
(3) वित्तीय समावेशन विभाग
(4) लेखा संबंधी मामलों का विभाग
15. सुल्ताना रज़िया के पिता कौन थे?
(1) मुहम्मद तुगलक
(2) बलबन
(3) इल्तुतमिश
(4) कैकूबाद
16. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन विश्व विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है?
(1) यूनेस्को
(2) विश्व बैंक
(3) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(4) यूएनडीपी
17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रसिद्ध शिवसमुद्रम जलप्रपात बनाती है?
(1) कावेरी
(2) तुंगभद्रा
(3) काली सिंध
(4) कृष्णा
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवपाषाण सांस्कृतिक स्थल नहीं है?
(1) कुन्तासी
(2) बुर्जहोम
(3) कोल्डिहवा
(4) मेहरगढ़
19. पत्ते का वह भाग जो इसे तने से जोड़ता है, वह कहलाता है:
(1) डंठल
(2) नस
(3) पत्रदल
(4) अनुपर्ण
20. गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(1) न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण बल पर अपने शोध में केप्लर के सिद्धांतों पर भरोसा किया।
(2) यह एक दूसरे के प्रति ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु के आकर्षण के लिए जिम्मेदार बल है।
(3) यह वस्तुओं के द्रव्यमान के उत्पाद के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(4) यह वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
21. ‘बीकमिंग’ (Becoming) शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) तेरस मई
(2) मिशेल ओबामा
(3) मिलेनिया ट्रम्प
(4) शशि थरूर
22. भारत में स्वदेशी आंदोलन के दौरान स्वराज ध्वज किसने डिज़ाइन किया था?
(1) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(2) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(3) बाल गंगाधर तिलक
(4) महात्मा गाँधी
23. किस खिलाड़ी को हाल ही में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न 2022 के लिए चुना गया है?
(1) अविनाश मुकुंद साबले
(2) ओमप्रकाश मिथरवाल
(3) अंचल शरत कमल
(4) विकास ठाकुर
24. निम्नलिखित में से कौन विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(1) भीमबेटका शैलाश्रय
(2) अजंता की गुफाएँ
(3) आदमगढ़ शैलाश्रय
(4) आगरा का किला
25. रामनाथ गोयनका पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं?
(1) पत्रकारिता
(2) खेल
(3) महिला सशक्तिकरण
(4) ग्रामीण स्वच्छता

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top