अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण (English Alphabet Test) |
Type – 3 Questions |
1. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवें, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? (UPPSC Pre 2014)
(A) T
(B) E
(C) A
(D) A और T
2. यदि शब्द FRACTION के प्रत्येक व्यंजन को बाएँ से दाएँ वर्णानुक्रम में सजाया जाए फिर सभी स्वरों को बाएँ से दाएँ वर्णानुक्रम में सजाया जाए, तो दाएँ छोर से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा? (IBPS Clerk 2016)
(A) F
(B) N
(C) T
(D) R
(E) A
3. यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा? (RBI Assist. Manager 2017)
(A) Q
(B) M
(C) L
(D) F
(E) P
4. यदि शब्द DOMAINS के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके आगे आने वाले वर्ण से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके पहले वाले वर्ण से बदल दिया जाए तथा इसके पश्चात् सभी वर्णों को वर्णमाला क्रमानुसार (बाएँ से दाएँ) लगाया जाए, तो इस प्रकार बने नये क्रम में दाएँ से तीसरे स्थान पर निम्न में से कौन-सा वर्ण होगा? (SBI Clerk 2014)
(A) J
(B) C
(C) P
(D) M
(E) B
5. शब्द POULTICE का नया रूप क्या होगा, यदि प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके दाईं ओर के तीसरे अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके बाईं ओर के दूसरे अक्षर से प्रतिस्थापित कर दिया जाए? (IBPS Clerk 2011)
(A) SMROWGFC
(B) SMSPWGFC
(C) SMSOXGFC
(D) SMSOXGFB
(E) इनमें से कोई नहीं
6. शब्द CITRUS में प्रत्येक स्वर के पहले वाले वर्ण को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार उसके अगले वर्ण में बदल दिया जाए और बाकी सभी वर्ण नहीं बदलें, तब नए शब्द में कौन-सा वर्ण नहीं होगा? (RBI Assist. Manager Pre 2017)
(A) I
(B) V
(C) T
(D) S
(E) D
7. यदि शब्द TOLERANT के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में, पहले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तथा प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में, अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तथा फिर इन सबको वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएँ सिरे से चौथा अक्षर क्या होगा? (LIC ADO 2011)
(A) M
(B) P
(C) Q
(D) K
(E) इनमें से कोई नहीं
8. यदि शब्द EQUALITY के पहले और पाँचवें अक्षर परस्पर परिवर्तित कर दिए जाएँ। इसी प्रकार, दूसरे और छठे अक्षर परस्पर परिवर्तित कर दिए जाएँ और आगे भी इसी प्रकार क्रम जारी रखा जाए, तो दाएँ सिरे से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा? (IBPS Clerk 2011)
(A) Q
(B) U
(C) I
(D) T
(E) इनमें से कोई नहीं
9. यदि शब्द CONTAGIOUS के पहले और छठे अक्षर को परस्पर परिवर्तित किया जाए और उसी तरह दूसरे और सातवें और उसके बाद के अक्षर को परस्पर परिवर्तित किया जाए, तो दाएँ से पाँचवें अक्षर के दाएँ को दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? (IBPS PO 2011)
(A) O
(B) N
(C) I
(D) T
(E) इनमें से कोई नहीं
10. यदि शब्द RECITAL में, प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद के और प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के उससे पहले वाले अक्षर द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए और फिर सभी अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार लगाए जाएँ, तो कौन-सा अक्षर दाएँ से तीसरा होगा? (Allahabad Bank Clerk 2014)
(A) F
(B) K
(C) S
(D) J
(E) इनमें से कोई नहीं
11. यदि शब्द CONTEXTUAL में पहले और छठे अक्षर का स्थान परस्पर परिवर्तित कर दिया जाता है। इसी प्रकार, दूसरे और सातवें अक्षर का तथा इसके बाद भी इसी तरह स्थान परिवर्तित किए जाएँ तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएँ छोर से चौथा अक्षर क्या होगा? (SBI PO 2011)
(A) O
(B) N
(C) T
(D) E
(E) इनमें से कोई नहीं
12. शब्द EXPLORATION के प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले वाले अंग्रेजी वर्णमाला से तथा प्रत्येक स्वर को उसके बाद वाले अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तथा उसके बाद वर्णमाला को उल्टा कर दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाहिनी ओर से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा? (UBI PO 2010)
(A) P
(B) Q
(C) B
(D) इनमें से कोई नहीं
13. यदि शब्द INCOMPREHENSIBILITIES में पहले और दूसरे, तीसरे और चौथे …… आदि स्थान पर स्थित अक्षरों का स्थान आपस में बदला जाता है, तो बाईं ओर से पन्द्रहवाँ अक्षर क्या होगा? (RRB Group D 2018)
(A) M
(B) I
(C) R
(D) L
14. यदि शब्द HABITUAL का प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिए जाए, तो बाएँ से चौथा अक्षर क्या होगा? (BOI PO 2010)
(A) A
(B) S
(C) J
(D) H
(E) इनमें से कोई नहीं
15. शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है, जो गिनने पर (प्रारम्भ) से वही संख्या है जो वर्णमाला में है? (UPSSSC JET 2015)
(A) N
(B) T
(C) O
(D) G
16. यदि शब्द DOCUMENT के सभी स्वरों को पहले वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाएँ फिर सभी व्यंजनों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो दाईं ओर पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा? (UPPSC Pre 2014)
(A) C
(B) D
(C) M
(D) N
17. यदि शब्द ISOLATE के सभी व्यंजन वर्णमाला के पहले अक्षर से प्रतिस्थापित किए जाते हैं तथा सभी स्वर अक्षर वर्णमाला के अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किए जाते हैं और फिर सभी अक्षर वर्णमाला के अनुसार संयोजित किए जाते हैं, तो दाएँ सिरे से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा? (LIC ADO 2010)
(A) P
(B) B
(C) N
(D) O
(E) इनमें से कोई नहीं
18. यदि शब्द REPRESENTATIVE के पहले और आठवें अक्षरों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ, इसी प्रकार दूसरे और नौवें के और आगे भी इसी प्रकार अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो नयी व्यवस्था में बाएँ सिरे से छठे अक्षर के बाईं ओर चौथा अक्षर कौन-सा होगा? (IBPS Clerk 2011)
(A) E
(B) A
(C) P
(D) T
(E) इनमें से कोई नहीं
19. यदि शब्द TIRADES के प्रत्येक व्यंजन को इसके पिछले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को उसके अगले अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाए, फिर इन अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, तो दाएँ सिरे से चौथा अक्षर क्या होगा? (Andhra Bank PO 2010)
(A) F
(B) J
(C) Q
(D) C
(E) इनमें से कोई नहीं
20. यदि शब्द CONQUER में प्रत्येक स्वर अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके पहले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद वाले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाए और फिर इस प्रकार प्राप्त अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार संयोजित किया जाए, तो बाएँ सिरे से चौथा अक्षर क्या होगा? (Dena Bank PO 2010)
(A) O
(B) N
(C) R
(D) S
(E) इनमें से कोई नहीं
21. शब्द CORRUPTION के पहले, चौथे, नौवें और दसवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके यदि कोई सार्थक शब्द बनाना, सम्भव हो, तो उस शब्द का बाईं ओर से प्रथम अक्षर ही आपका उत्तर होगा। यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता हो, तो उत्तर ‘X’ दीजिए और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हों, तो उत्तर ‘Z’ दीजिए। (IBPS RRB Pre 2016)
(A) X
(B) Z
(C) R
(D) O
(E) C
22. यदि शब्द TREATMENT में प्रयुक्त होने वाले दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों को एक और केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी का अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि ऐसे किसी शब्द का बनना सम्भव नहीं हो, तो उत्तर Y होगा और एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनने की स्थिति में आपका उत्तर X होगा। (LIC ADO 2011)
(A) M
(B) E
(C) R
(D) X
(E) Y
23. शब्द EVACUATION के बाएँ से पहले, चौथे, पाँचवें व सातवें वर्ण को केवल एक बार प्रयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द के बाएँ छोर से दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि एक से ज्यादा शब्द बनते हैं, तो उत्तर ‘Z’ होगा। यदि कोई शब्द नहीं बनता, तो उत्तर ‘Y’ होगा। (RBI Assist. Manager 2017)
(A) Y
(B) Z
(C) U
(D) T
(E) C
24. यदि शब्द RESIDUAL के अक्षरों को बाएँ से दाएँ इस प्रकार पुन: क्रमबद्ध किया जाए कि पहले सभी व्यंजनों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए और फिर सभी स्वरों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए, तो दाएँ से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा? (SBI Clerk 2011)
(A) S
(B) A
(C) U
(D) R
(E) इनमें से कोई नहीं
25. शब्द DOWNGRADED के तीसरे, पाँचवें, सातवें तथा नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं जबकि प्रत्येक शब्द प्रत्येक अक्षर में केवल एक बार प्रयोग होता है? (IBPS Clerk 2014)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(C) तीन
(E) तीन से अधिक
26. शब्द STUMBLE के दूसरे, चौथे, छठे एवं सातवें अक्षरों का प्रयोग करके अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार उपयोग हो? (IBPS Clerk 2013)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
27. यदि शब्द HERITAGE के पहले और पाँचवें अक्षर को आपस में प्रतिस्थापित कर दिया जाए तथा इसी प्रकार दूसरे और छठे अक्षर को आपस में प्रतिस्थापित कर दिया जाए तथा आगे भी अक्षरों को इसी प्रकार प्रतिस्थापित किया जाए, तो इस पुनर्व्यवस्था में बाएँ से चौथे अक्षर और दाएँ से पहले अक्षर के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार कितने अक्षर होंगे? (IBPS Clerk Pre 2016)
(A) दो
(B) कोई नहीं
(C) तीन से अधिक
(D) तीन
(E) एक
28. यदि शब्द SEQUENTIAL के पहले, पाँचवें, नौवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का कोई सार्थक शब्द बनना सम्भव है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनना सम्भव हो, तो आपका उत्तर X होगा- (OBC PO 2010)
(A) S
(B) A
(C) E
(D) X
(E) Y
29. शब्द DIRE के अक्षरों को इस प्रकार परिवर्तित किया जाता है कि प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है। प्रत्येक शब्द में अक्षर को केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए अक्षरों के नये सैट से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं? (IBPS PO 2011)
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता
(E) इनमें से कोई नहीं
30. यदि शब्द ASTEROID में अक्षरों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया गया है और इस क्रम में बाईं ओर से प्रत्येक अक्षर को संख्यात्मक मान 1, 2, 3, … से चिह्नित किया गया है, तो बाईं तरफ से व्यंजनों की स्थिति के कुल मान का योग है- (RRB Group D 2018)
(A) 23
(B) 25
(C) 22
(D) 24
31. शब्द CREDIBLE के तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों से यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का दूसरा अक्षर होगा? (SBI Clerk 2011)
(A) L
(B) I
(C) E
(D) कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता
(E) एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं
32. यदि शब्द SHAREHOLDING के पहले, तीसरे, पाँचवें और आठवें अक्षरों से कोई एक सार्थक शब्द बन सकता है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो उत्तर Y दीजिए और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनने सम्भव हों, तो उत्तर X दीजिए। (IBPS PO 2011)
(A) L
(B) E
(C) S
(D) X
(E) Y
33. वर्णमाला ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ में 15, 18, 16 एवं 5 स्थान के अक्षर लेकर एक सार्थक शब्द बनाया जाता है। उस सार्थक शब्द का दूसरा अक्षर है- (RRB Group D 2018)
(A) R
(B) O
(C) M
(D) P
34. यदि शब्द VERSATILE के पहले, चौथे, पाँचवें व नौवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर X दीजिए और यदि कोई शब्द बनाना सम्भव न हो, तो उत्तर Y दीजिए। (LIC ADO 2010)
(A) A
(B) S
(C) E
(D) Y
(E) X
35. शब्द HTUTR के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग कर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाइए, बनाए गए शब्द का पाँचवाँ अक्षर आपका उत्तर होगा। यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनते हैं, तो आपका उत्तर X होगा और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y होगा। (BOB PO 2009)
(A) H
(B) R
(C) U
(D) X
(E) Y
36. यदि शब्द CENTURIES के तीसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी का केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का बाएँ से दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर X दीजिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो उत्तर Y दीजिए। (Corporation Bank PO 2010)
(A) X
(B) N
(C) T
(D) E
(E) Y
37. यदि शब्द RAINFOREST (बाएँ से दाएँ गिनने पर) के दूसरे, सातवें, आठवें तथा दसवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बनाया जा सके, जबकि एक अक्षर का प्रयोग केवल एक बार करना है, तो उस शब्द का दाएँ से दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव न हो, तो उत्तर X दीजिए। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो, तो उत्तर Z दीजिए। (RBI Assist. Manager 2017)
(A) Z
(B) X
(C) A
(D) T
(E) R
38. यदि शब्द CONSTRUCTED के सभी स्वर उनकी वर्णमाला के अगले अक्षरों से प्रतिस्थापित कर दिए जाए तथा सभी व्यंजन उनकी वर्णमाला के पहले अक्षरों से प्रतिस्थापित कर दिए जाए, तो दाएँ सिरे से 9वाँ अक्षर कौन-सा होगा? (IBPS PO 2011)
(A) R
(B) Q
(C) P
(D) M
(E) इनमें से कोई नहीं
39. यदि शब्द DEVELOPMENT के दूसरे, पाँचवें, आठवें और ग्यारहवें अक्षरों (जब बाईं ओर से गिना जाए) से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाना सम्भव हो, तो बाएँ से शब्द का दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हों, तो उत्तर X दीजिए। यदि ऐसा कोई शब्द न बनता हो, तो उत्तर Y दीजिए। (Dena Bank PO 2010)
(A) E
(B) L
(C) T
(D) X
(E) Y
40. शब्द COMPUTER के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अक्षरों से यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द बनना सम्भव है, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो आपका उत्तर X है और यदि ऐसा शब्द नहीं बन सकता है, तो आपका उत्तर Y होगा। (BOB Clerk 2010)
(A) R
(B) P
(C) O
(D) X
(E) Y
41. शब्द MEDIATION के पहले, दूसरे, पाँचवें और नौवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग कर यदि सम्भव हो कि एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि इससे कोई शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो आपका उत्तर X होगा। (IBPS Clerk 2011)
(A) A
(B) N
(C) M
(D) X
(E) Y
42. यदि शब्द ORGANISED के पहले, पाँचवें, सातवें तथा आठवें अक्षरों से कोई अंग्रेजी का सार्थक शब्द बन सकता है, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर Y होगा और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनते हैं, तो उत्तर X होगा।
(A) N
(B) D
(C) E
(D) Y
(E) X
43. यदि शब्द ELECTORAL के पहले, चौथे, सातवें और आठवें अक्षरों से कोई अंग्रेजी का सार्थक अक्षर बन सकता है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या है? यदि एक से अधिक शब्द बन सकते हों, तो उत्तर X दीजिए और यदि कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो उत्तर Y दीजिए। (UBI PO 2010)
(A) C
(B) Y
(C) X
(D) E
(E) A
44. शब्द PERSEVERANCE के पहले, चौथे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों में से प्रत्येक का केवल एक बार उपयोग करते हुए यदि केवल एक ही अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो आपका उत्तर X और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो आपका उत्तर Y है। (PNB PO 2009)
(A) P
(B) C
(C) A
(D) X
(E) Y
45. यदि शब्द SOLEMNISED के पहले, चौथे, सातवें तथा दसवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बन सकता हो, तो उसका तीसरा अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हों, तो उत्तर X होगा तथा यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता हो, तो उत्तर Y होगा। (SBI Clerk 2011)
(A) E
(B) I
(C) S
(D) X
(E) Y
46. यदि APSG के प्रत्येक अक्षर का सिर्फ एक बार प्रयोग करते हुए एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर आपका उत्तर होगा। यदि एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हों, तो उत्तर X होगा और यदि ऐसा शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y होगा। (IBPS PO 2011)
(A) Y
(B) X
(C) P
(D) G
(E) S
47. यदि शब्द PARENTHESIS के तीसरे, छठे, नौवें तथा दसवें अक्षरों से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनना सम्भव हो, जबकि प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयुक्त किया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा शब्द बनना सम्भव नहीं है, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनने सम्भव हों, तो आपका उत्तर X है।
(A) R
(B) T
(C) S
(D) X
(E) Y
48. शब्द REASON के क्रमागत अक्षरों में कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(C) 5
49. MEDIATION शब्द के वर्णों से चार या अधिक वर्ण वाले कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 5 से अधिक
50. वर्णमाला ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ में 20, 1, 7, 5 स्थान पर जो वर्ण हैं, उनसे एक सार्थक शब्द बनाया जाता है, उस शब्द का दूसरा वर्ण ज्ञात कीजिए। (RRB Group D 2018)
(A) F
(B) T
(C) A
(D) E
निर्देश (प्र. सं. 51-77) निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?
51. IFEL (Vijaya Bank PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
52. AREN (IBPS PO Main 2016)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
53. ARTSE (Allahabad Bank PO 2009)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
54. RBAE (UPSSSC Stenographer, 2016)
(A) एक
(B) दो
(D) तीन
(E) एक भी नहीं
55. SHACM (UPSSSC UDA/LDA 2015)
(A) एक
(B) कोई नहीं
(C) दो
(D) तीन
56. LGEU (SBI PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
57. ACRS (SBI Clerk 2009)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
58. AERT (Allahabad Bank PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
59. DEIV
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
60. NOEC (IBPS Clerk 2014)
(A) तीन
(B) एक भी नहीं
(C) एक
(D) दो
(E) तीन से अधिक
61. EDSU (BOI Clerk 2009)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
62. ESDO (Indian Bank Clerk 2009)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
63. EIND (Andhra Bank Clerk 2009)
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
(E) चार से अधिक
64. EITD (IBPS Clerk 2011)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
65. ATLE (SBI Clerk 2009)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
66. ELSO (Vijaya Bank PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
67. EMNA (LIC ADO 2007)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
68. EPRY (UPPSC Pre 2014)
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार से अधिक
69. IDET
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
70. ELRU (SBI PO 2009)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
71. LAIJ (BOB PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
72. URLE (IBPS PO 2011)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
73. LESA (RRB ALP 2018)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
74. SLIKL (UBI PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
75. DLEI (BOI PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
76. ESTR (IBPS Clerk 2011)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
77. TEID (SBI PO 2010)
(A) एक भी नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
78. यदि अक्षरों DEMN को अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए व्यवस्थित किया जाता है, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर होगा
(A) M
(B) N
(C) E
(D) D
79. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द DECONGEST के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं? (IBPS Clerk 2011)
(A) कोई नहीं
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
(E) तीन से अधिक
निर्देश (प्र. सं. 80-105) निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
80. NEIGHBOURHOOD (RRB GG 2008)
(A) DOORS
(B) GEAR
(C) GOOD
(D) ROUGHY
81. MONUMENT (SSC Steno 2016)
(A) TENENT
(B) TENT
(C) MOUNT
(D) MOVEMENT
82. RECOMMENDATION (SSC Steno 2003)
(A) MEDIATE
(B) MEDICINE
(C) REMINDER
(D) COMMUNICATE
83. FUNDAMENTAL (Haryana Constable 2016)
(A) DETRIMENTAL
(B) NOSE
(C) TAME
(D) FUNDS
84. QUADRATIC (RRB GG 2013)
(A) AQUATIC
(B) DRASTIC
(C) ARCTIC
(D) TRADER
85. NATURALISATION (MAT 2009)
(A) REALISE
(B) TEARS
(C) TUTOR
(D) NITE
86. DICTIONARY (SSC 10+2, 2013)
(A) NATION
(B) ADDITION
(C) BINARY
(D) DAIRY
87. RHINOCEROS
(A) RENAL
(B) HIND
(C) SURE
(D) HORSE
88. VENTURESOME (UKPSC 2016)
(A) ROSTRUM
(B) TRAVERSER
(C) SERMON
(D) SEVENTEEN
89. COMPANIONSHIP (SSC 10+2, 2013)
(A) OPEN
(B) OPIUM
(C) OPINION
(D) NATION
90. INTERNATIONAL (SSC 10+2, 2010)
(A) ANNUAL
(B) LAMINATION
(C) TERMINATE
(D) INTERNAL
91. INSTRUMENTALIST (UPSSSC Forest guard 2018)
(A) INSTRUCT
(B) TALISMAN
(C) ENTRUST
(D) METRE
92. CONSTANTINOPLE (SSC CGL 2008)
(A) CONTINUE
(B) CONSCIENCE
(C) CONSTANCE
(D) CONTENT
93. DEMOCRACY (SSC CGL 2014)
(A) SECRECY
(B) MICRO
(C) MARCY
(D) DEMONV
94. ENCROACHMENT (Delhi Police SI 2010)
(A) CHAIR
(B) REAR
(C) TEACH
(D) REMIT
95. ESTABLISHMENT (SSC CGL 2013)
(A) ESTEEMED
(B) ESTIMATE
(C) TABULAR
(D) ASTONISH
96. COMPANIONSHIP (SSC 10+2, 2013)
(A) OPEN
(B) OPIUM
(C) OPINION
(D) NATION
97. PREPARATION (SSC 10+2, 2013)
(A) PAMPER
(B) REPEAT
(C) PARTITION
(D) PARROT
98. QUADRATIC (RRB GG 2013)
(A) AQUATIC
(B) DRASTIC
(C) ARCTIC
(D) TRADER
99. INFORMATION (SSC 10+2, 2010)
(A) FARMER
(B) MOTION
(C) FIREMAN
(D) NAME
100. INTERNATIONAL (SSC CGL 2011)
(A) LINEAR
(B) TEARS
(C) NODAL
(D) LOTION
101. VENTURESOME (UKPSC 2016)
(A) ROSTRUM
(B) TRAVERSER
(C) SERMON
(D) SEVENTEEN
102. PUBLICATION (SSC Steno 2009)
(A) PLATE
(B) LATE
(C) ACTION
(D) PEAR
103. RECRUITMENT (Delhi B.Ed 2011)
(A) CROWD
(B) UNITE
(C) TIRED
(D) RETIRED
104. SUPERCONDUCTOR (MAT 2009)
(A) PERSONAL
(B) SUPPORT
(C) COUNTER
(D) REPORTER
105. नीचे दिए गए अक्षरों को एक शब्द के रूप में व्यवस्थित करने पर निम्नलिखित में कौन-सा शब्द बन सकता है?
AADEFGRSU
(A) STAGNATION
(B) GRANDSON
(C) SAFEGUARD
(D) PSEUDOGRADE
(E) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 106-142) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
106. COMPASSIONATE (SSC 10+2, 2018)
(A) PASS
(B) MOSS
(C) PASSION
(D) COMPLY
107. POSSIBILITIES (SSC 10+2, 2017)
(A) POSTER
(B) BOSS
(C) BILE
(D) SOIL
108. BLENDING (SSC CPO 2017)
(A) BLEND
(B) BALD
(C) LEND
(D) BINGE
109. ACHROMATIZATION (UP Police SI 2017)
(A) HOACTZIN
(B) MATRIARCH
(C) ACROMION
(D) AROMATIC
110. HANGOVER (SSC Steno 2017)
(A) RANGE
(B) RAGE
(C) HOVER
(D) HANGS
111. ELECTROPHORESIS (UP Police SI 2017)
(A) SERPOLET
(B) CRISIS
(C) HOSIER
(D) TROPIC
112. JURISPRUDENCE (SSC Steno 2016)
(A) PREJUDICE
(B) PRINCE
(C) PRUNE
(D) PRESIDENT
113. COURAGEOUS (SSC CGL 2016)
(A) COURSE
(B) GRACE
(C) SECURE
(D) ARGUE
114. ADMINISTRATORS (SSC CPO 2016)
(A) MINISTER
(B) RATIO
(C) SIN
(D) STORM
115. GRANDMOTHER (SSC CPO 2016)
(A) MOTHER
(B) THERMAL
(C) MONTH
(D) DRAM
116. DISTRIBUTION (SSC CGL 2015)
(A) SITUATION
(B) TUTION
(C) DISTURB
(D) TRUST
117. CORRESPONDENT (SSC FCI 2012)
(A) CORRECT
(B) POND
(C) RESPOND
(D) PRESENT
118. SUPERINTENDENT (SSC CGL 2015)
(A) INTENSE
(B) DENTIST
(C) DOCTOR
(D) NURSE
119. CUMBERSOME (SSC CGL 2015)
(A) MOUSE
(B) SOBER
(C) ROME
(D) MERCY
120. INCARCERATION (SSC CGL 2014)
(A) RELATION
(B) TERRAIN
(C) INACTION
(D) CREATION
121. IMPASSIONABLE (SSC CGL 2008)
(A) IMPASSABLE
(B) IMPOSSIBLE
(C) IMPASSIVE
(D) IMPASSION
122. BOOKBINDING (SSC CGL 2015)
(A) BONDING
(B) DOING
(C) DIGGING
(D) DINING
123. INFLATIONARY (SSC 10+2, 2014)
(A) FLAIR
(B) FAULTY
(C) NATIONAL
(D) RATION
124. AUTOGRAPHS (Delhi B.Ed 2010)
(A) GRAPH
(B) TROUGH
(C) PATHOS
(D) GREAT
125. PORTFOLIO (SSC MTS 2014)
(A) RIFT
(B) ROOF
(C) FORT
(D) PORTICO
126. EXAMINATION (UPPSC Pre 2015)
(A) NATION
(B) TONE
(C) MINE
(D) TERM
127. SIGNATURE (SSC 10+2, 2013)
(A) NATURE
(B) GATE
(C) SIGHT
(D) GAIN
128. UNIFORMITY (SSC CGL 2010)
(A) TINY
(B) TORN
(C) RENT
(D) FORM
129. MUTATE
(A) EAT
(B) TEAT
(C) MUTE
(D) MEET
130. TERRIFY (UPSSSC 2018)
(A) RIFT
(B) FERRY
(C) TIER
(D) FEET
131. FORMIDABLE (UPSSSC Forest Guard 2018)
(A) FEABLE
(B) MARBLE
(C) FRAMED
(D) BROMIDE
132. TRANQUILITY (UP B.Ed 2011)
(A) QUILT
(B) TRINITY
(C) TRAIN
(D) TRIANGLE
133. FRATERNAL
(A) NARRATE
(B) ERRATA
(C) FATHER
(D) RENTAL
134. SEGREGATION (SSC CGL 2013)
(A) GREETINGS
(B) SEATING
(C) NATION
(D) GREAT
135. CONCEPTUALISATION (SSC MTS 2013)
(A) STATUS
(B) POINTS
(C) NOISE
(D) TOTAL
136. REASONABLE (SSC Steno 2013)
(A) BONES
(B) BRAIN
(C) ARSON
(D) NOBLE
137. BRITTANICA (SSC 10+2, 2012)
(A) ANT
(B) ANTARTIC
(C) CAT
(D) BRANDV
138. INTERVENTION (SSC 10+2, 2013)
(A) ENTER
(B) INTENTION
(C) INVENTION
(D) ENTERTAIN
139. WORKSHOP (SSC Steno 2013)
(A) SHOW
(B) CROW
(C) WORK
(D) PORK
140. CLASSIFICATION (UP Police SI 2013)
(A) FICTION
(B) ACTION
(C) NATION
(D) LIASION
141. ENDEAVOUR (MAT 2009)
(A) DROVE
(B) DEVOUR
(C) DROWN
(D) ROUND
142. SOCIALISATION (SSC 10+2, 2010)
(A) SCOUT
(B) CLASS
(C) LIAISON
(D) ASSOCIATION
143. दिए गए अव्यवस्थित अक्षरों में से फूल और पेड़ के नाम अलग करें और दिए गए विकल्पों में से इन फूल और पेड़ के नाम के प्रथम अक्षर चुनिए। (RRB NTPC 2016)
SALTOTEUK
(A) SR
(B) RE
(C) LK
(D) LT
निर्देश (प्र. सं. 144-154) दिए गए प्रश्नों में अक्षरों का एक समूह दिया गया है, जिसे 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 या 1, 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के रूप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संख्योजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरूप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।
144. N P O A C L M I
1 2 3 4 5 6 7 8 (RRB NTPC 2016)
(A) 5, 3, 2, 7, 6, 4, 8, 1
(B) 5, 3, 7, 2, 6, 4, 8, 1
(C) 4, 7, 5, 1, 6, 8, 2, 3
(D) 1, 7, 8, 6, 4, 3, 2, 5
145. I A D O H E N S
1 2 3 4 5 6 7 8 (UPSSSC 2018)
(A) 3, 2, 5, 6, 8, 1, 4, 7
(B) 2, 3, 5, 6, 4, 8, 1, 7
(C) 2, 3, 5, 6, 8, 1, 4, 7
(D) 2, 3, 5, 6, 8, 4, 1, 7
146. E T C K O P
1 2 3 4 5 6 (RRB ASM 2012)
(A) 4, 1, 2, 3, 5, 6
(B) 2, 1, 6, 5, 3, 4
(C) 6, 5, 3, 4, 1, 2
(D) 3, 1, 4, 5, 6, 2
147. 1 2 3 4 5 6
G I C O D N (SSC CGL 2014)
(A) 2, 1, 4, 3, 6, 5
(B) 4, 3, 2, 6, 5, 1
(C) 6, 5, 2, 3, 1, 4
(D) 3, 4, 5, 2, 6, 1
148. 1 2 3 4 5 6 7
O R T C O B E
(A) 2, 3, 6, 7, 5, 1
(B) 3, 1, 4, 2, 6, 7, 5
(C) 7, 1, 2, 4, 5, 6, 3
(D) 5, 4, 3, 1, 6, 7, 2
149. V A R S T E
1 2 3 4 5 6
(A) 2, 3, 1, 6, 4, 5
(B) 3, 2, 4, 5, 6, 1
(C) 4, 5, 2, 3, 1, 6
(D) 6, 3, 4, 5, 2, 1
150. E M I H T R
1 2 3 4 5 6
(A) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(B) 4, 1, 6, 2, 3, 5
(C) 5, 1, 6, 4, 3, 2
(D) 6, 1, 2, 3, 5, 4
151. R T A N U E
1 2 3 4 5 6
(A) 1, 3, 2, 6, 4, 5
(B) 3, 2, 4, 6, 1, 5
(C) 4, 3, 2, 5, 1, 6
(D) 4, 6, 5, 2, 3, 1
152. A L I R E M C
1 2 3 4 5 6 7
(A) 6, 3, 4, 1, 7, 2, 5
(B) 6, 5, 1, 4, 7, 3, 2
(C) 7, 4, 5, 1, 6, 3, 2
(D) 7, 5, 4, 1, 6, 2, 3
153. C N A S P H I
1 2 3 4 5 6 7
(A) 5, 7, 4, 2, 6, 1, 3
(B) 2, 3, 7, 5, 4, 1, 6
(C) 4, 5, 7, 2, 3, 1, 6
(D) 7, 2, 3, 4, 5, 1, 6
154. नीचे दिए गए अक्षरों की संख्याओं को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए, जिससे कि एक पक्षी का नाम बन जाए।
C P A O E C K
1 2 3 4 5 6 7
(A) 5, 2, 3, 1, 4, 6, 7
(B) 7, 6, 2, 5, 3, 1, 4
(C) 2, 5, 3, 1, 4, 6, 7
(D) 2, 5, 3, 1, 4, 7, 6
155. नीचे अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसे 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 तथा 15 के रूप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संयोजन करते हुए चार विकल्प दिए गए है, जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों का अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरूप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।
G E D E M E N L C K N O W A T
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15
(A) 14, 9, 10, 11, 12, 13, 8, 4, 3, 1, 2, 5, 6, 7, 15
(B) 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15
(C) 8, 7, 5, 4, 3, 2, 1, 6, 9, 10, 11, 13, 12, 14, 15
(D) 6, 7, 8, 9, 10, 1, 2, 3, 4, 5, 15, 14, 13, 12, 11
156. अक्षरों के एक समूह में प्रत्येक को एक संख्या नियत की गई है। उन्हें एक सार्थक क्रम में रखकर, दिए गए उत्तरों के अक्षरों में से सही क्रम का चयन कीजिए।
Y M L O S B C I
1 2 3 4 5 6 7 8
(A) 47685321
(B) 51264387
(C) 21645387
(D) 56241387
157. नीचे अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसे 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तथा 13 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संयोजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों का अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरूप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।
E C O T I H T Y H O N P A
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
(A) 13, 7, 12, 6, 11, 5, 10, 4, 9, 3, 8, 2, 1
(B) 13, 12, 11, 10, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9
(C) 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 11, 12, 13, 1
(D) 9, 8, 12, 3, 7, 6, 1, 2, 13, 4, 5, 10, 11
158. ऐसा एक अक्षर बताइए जिसे पूरी तरह से नए शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले लगाया जा सकता है।
TILL, TABLE, PILE, TAB, PRING (SSC CGL 2015)
(A) C
(B) B
(C) S
(D) H
159. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाए, तो निम्नलिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा? (UPSSSC VDO 2015)
HEART, LIVER, LUNGS, TEETH
(A) HEART
(B) LIVER
(C) LUNGS
(D) TEETH
160. पूरी तरह नए शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित शब्दों के पहले कौन-सा एक अक्षर लगाया जा सकता है?
AND, ALL, EAR, AIR, EAT
(A) H
(B) C
(C) M
(D) L
161. नए शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित शब्दों के बाद में कौन-सा एक अक्षर लगाया जा सकता है?
LEN, SAN,WOR, SEE (SSC CGL 2015)
(A) A
(B) D
(C) B
(D) K
निर्देश (प्र. सं. 163-169) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें, जो अन्य से अलग हो। (RRB NTPC 2016)
163. (I) ARC (II) USB (III) LACES (IV) LECCY
(A) I
(B) III
(C) II
(D) IV
164. (I) LAFC (II) UKCGIDLN (III) RILNIGHE (IV) BCU
(A) IV
(B) II
(C) III
(D) I
165. (I) UTNA (II) EINEC (III) OMEHRT (IV) ROBEHRT
(A) III
(B) IV
(C) II
(D) I
166. (I) UNPE (II) ILOLSGNH (III) OHALPB (IV) ENANCIH
(A) IV
(B) III
(C) II
(D) I
167. (I) OLENV (II) EISTSH (III) AGZEANIM (IV) TCAYRIDION
(A) IV
(B) I
(C) III
(D) II
168. (I) KENAS (II) OFLG (III) NNEIST (IV) BLLOOTAF
(A) IV
(B) I
(C) III
(D) II
169. (I) CEKRTCI (II) OHKCYE (III) ESCSH (IV) OTOLABLF
(A) II
(B) IV
(C) I
(D) III
निर्देश (प्र. सं. 170-173) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें। (RRB NTPC 2016)
170. (I) LOWELY (II) IFER (III) THIWE (IV) WRONB
(A) II
(B) I
(C) IV
(D) III
171. (I) DOGL (II) TSEVO (III) ENZROB (IV) LVREIS
(A) II
(B) III
(C) I
(D) IV
172. (I) ORIN (II) NADS (III) POPCER (IV) DLOG
(A) I
(B) IV
(C) III
(D) II
173. (I) ENNI (II) NEO (III) EPPI (IV) REETH
(A) II
(B) I
(C) III
(D) IV