पहेली परीक्षण (Puzzle Test) |
निर्देश (प्र. सं. 1-5) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति – F, G, H, I, O, P, Q तथा R, एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। उनमें से प्रत्येक एक कार्यालय की इमारत के विभिन्न तलों पर कार्य करता है यथा 7वें, 16वें, 18वें, 23वें, 31वें, 35वें, 44 वें तथा 47 वें तल पर दी गई किसी भी जानकारी का क्रम समान नहीं भी हो सकता है।
• O, 31 वें तल पर कार्य करने वाले के दाएँ, चौथे स्थान पर बैठा है। 23वें तल पर कार्य करने वाला O के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है।
• Q, I के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है O का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है।
• Q तथा P के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हुए हैं। 44वें तल पर कार्य करने वाला व्यक्ति, H के तुरन्त दाएँ बैठा है। H, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
• P के कार्य करने की तल संख्या तथा P के तुरन्त दाएँ बैठे व्यक्ति के कार्य करने की तल संख्या के संख्यात्मक मान का अन्तर 13 है।
• F तथा 35वें तल पर कार्य करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। F, I का निकटतम पडोसी नहीं है।
• R तथा 18वें तल पर कार्य करने वाले व्यक्ति के बीच दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। O, तल संख्या 16 पर कार्य नहीं करता है।
• H, O से निचले तल पर कार्य करता है।
1. निम्न में से कौन-सा युग्म पंक्ति के दोनों किनारों पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाताहै?
(अ) G तथा 7 वें तल पर कार्य करने वाला व्यक्ति
(ब) I, R
(स) 18वें तथा 44वें तल पर कार्य करने वाला व्यक्ति
(द) I तथा 35वें तल पर कार्य करने वाला व्यक्ति
(य) R, P
उत्तर :-(द) I तथा 35वें तल पर कार्य करने वाला व्यक्ति
View Solution
2. P तथा R के कार्य करने वाले तलों की संख्या में कितना अन्तर है?
(अ) 31
(ब) 4
(स) 3
(द) 15
View Solution
3. दी गई व्यवस्था में एक निश्चित आधार पर F, 47वें तल पर कार्य करने वाले से सम्बन्धित है। इसी आधार पर P, 44वें तल पर कार्य करने वाले से सम्बन्धित है। इसी आधार पर H, निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(अ) 35वें तल पर कार्य करने वाले से
(ब) R के तुरन्त बाएँ वाले व्यक्ति से
(स) O के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति से
(द) 16वें तल पर कार्य करने वाले व्यक्ति से
(य) O
उत्तर :-(द) 16वें तल पर कार्य करने वाले व्यक्ति से
View Solution
4. दी गई व्यवस्था के आधार पर रिक्त स्थान की पूर्ति करें (समान क्रम में ) जिससे कि कथन सही हो जाए।
G….. तथा O…..
(अ) 35वें तल पर कार्य करता है, R के तुरन्त बाएँ बैठा है
(ब) H के ऊपर किसी एक तल पर कार्य करता है, F के नीचे किसी एक तल पर कार्य करता है।
(स) I के तुरन्त बाएँ बैठा है, 44वें तल पर कार्य करता है।
(द) Q के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है, Q से तीन तल ऊपर कार्य करता है
उत्तर :-(अ) 35वें तल पर कार्य करता है, R के तुरन्त बाएँ बैठा है
View Solution
5. 35वें तल पर कार्य करने वाले व्यक्ति के बाएँ कितने लोग बैठे हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) कोई नहीं
(द) चार
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 6-10) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
J, K, L, M, N, O, P तथा Q एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुँह किए बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक एक अलग वर्ष यथा 1971, 1975, 1979 1980 1981 1984, 1985 तथा 1990 में जन्मा है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में M, K के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। L, J के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। J तथा K के ठीक मध्य में वर्ष 1984 में जन्मा व्यक्ति बैठा है। N, जोकि सबसे बड़ा है, J तथा M का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q केवल M से बड़ा है। Q, P के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है P, N का निकटतम पड़ोसी नहीं है। J, L से छोटा है। K का जन्म, O से तुरन्त पहले तथा N के तुरन्त बाद हुआ है।
6. समूह में दूसरे स्थान पर सबसे बड़ा कौन है?
(अ) J
(ब) L
(स) K
(द) P
View Solution
7. O के दाएँ तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) वर्ष 1979 में जन्मा व्यक्ति
(ब) वर्ष 1980 में जन्मा व्यक्ति
(स) वर्ष 1985 में जन्मा व्यक्ति
(द) वर्ष 1981 में जन्मा व्यक्ति
उत्तर :-(द) वर्ष 1981 में जन्मा व्यक्ति
View Solution
8. Q किस वर्ष में पैदा हुआ था?
(अ) 1979
(ब) 1975
(स) 1980
(द) 1981
View Solution
9. K के सापेक्ष निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) K. Q के दाएँ, चौथे स्थान पर बैठा है
(ब) वर्ष 1975 में जन्मा व्यक्ति K के एकदम बाएँ बैठा है
(स) K, Q से छोटा है
(द) K तथा N के मध्य तीन लोग बैठे हुए हैं
(य) K, J के एकदम दाएँ बैठा है
उत्तर :-(द) K तथा N के मध्य तीन लोग बैठे हुए हैं
View Solution
10. L से छोटा कौन है?
(अ) K
(ब) M
(स) N
(द) O
(य) इनमें से कोई नहीं
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 11-15) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
विभिन्न बैंकों यथा- UCO बैंक, सिण्डीकेट बैंक, केनरा बैंक, PNB, देना बैंक, ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, इण्डियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आठ व्यक्ति चार-चार लोगों वाली दो समानान्तर पंक्तियों में इस तरह बैठे हैं कि अगल-बगल के व्यक्ति के बीच समान दूरी है। पंक्ति 1 में A, B, C व D बैठे हैं और उन सभी का मुँह दक्षिण की ओर है। पंक्ति-2 में P, Q, R, S बैठे हैं और उन सभी का मुँह उत्तर की ओर है। इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुँह दूसरी पंक्ति के अन्य सदस्य की ओर है। (जरूरी नहीं कि ऊपर दी गई सभी जानकारी अन्तिम व्यवस्था में बैठने के क्रम को निरूपित करती हो।)
• C बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। R, उस व्यक्ति की बगल में बैठा है जिसका मुँह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति की ओर है।
• R व PNB के व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। PNB के व्यक्ति के बगल में बैठे व्यक्ति का मुँह केनरा बैंक के व्यक्ति की ओर है।
• UCO बैंक के व्यक्ति का मुंह ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के व्यक्ति की ओर है। R ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स से नहीं है P, PNB से नहीं है। P का मुँह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति की ओर नहीं है।
• Q का मुँह देना बैंक के व्यक्ति की ओर है। जिसका मुँह S की ओर है, वह A की बाईं बगल में बैठा है।
• B पंक्ति के किसी भी अन्तिम छोर पर नहीं बैठा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति का मुँह सिण्डीकेट बैंक के व्यक्ति की ओर नहीं है।
11. A के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(अ) UCO बैंक के व्यक्ति का मुँह A की ओर है
(ब) बैंक ऑफ महाराष्ट्र का व्यक्ति A की बगल में बैठा है
(स) A का मुँह उस व्यक्ति की ओर है, जो R के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है
(द) A ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स से है
(य) A पंक्ति के एक अन्तिम छोर पर बैठा है.
उत्तर :-(ब) बैंक ऑफ महाराष्ट्र का व्यक्ति A की बगल में बैठा है
View Solution
12. R और PNB के व्यक्ति के बीच कौन बैठा है?
(अ) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स का व्यक्ति
(ब) P
(स) s
(द) सिण्डीकेट बैंक का व्यक्ति
View Solution
13. निम्न में से कौन पंक्तियों के अन्तिम छोरों पर बैठे हैं?
(अ) D और PNB का व्यक्ति
(ब) इण्डियन बैंक और UCO बैंक के व्यक्ति
(स) देना बैंक का व्यक्ति और P
(द) सिण्डीकेट बैंक का व्यक्ति और D
उत्तर :-(द) सिण्डीकेट बैंक का व्यक्ति और D
View Solution
14. निम्न में से किस व्यक्ति का मुँह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति की ओर है?
(अ) इण्डियन बैंक का व्यक्ति
(ब) P
(स) R
(द) सिण्डीकेट बैंक का व्यक्ति
उत्तर :-(अ) इण्डियन बैंक का व्यक्ति
View Solution
15. दी गई व्यवस्था के आधार पर P का देना बैंक से वही सम्बन्ध हैं, जो B का PNB से है। इसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए D का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ है?
(अ) सिण्डीकेट बैंक
(ब) केनरा बैंक
(स) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(द) इण्डियन बैंक
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 16-20 ) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक सात मन्जिला इमारत में भिन्न-भिन्न मन्जिलों पर रहते हैं। स्थल मन्जिल को 1, प्रथम मन्जिल को 2 तथा इसी प्रकार जारी रखते हुए सबसे ऊपर की मन्जिल को 7 नम्बर दिया गया है। इन व्यक्तियों में से प्रत्येक दिल्ली, मुम्बई, पटना, चेन्नई, कोलकाता, बंगलुरु तथा लखनऊ शहरों की यात्रा पर हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में ।
केवल तीन व्यक्ति उस मन्जिल के ऊपर वाली मन्जिलों पर रहते हैं जिस पर P रहता है। केवल एक व्यक्ति P और उस व्यक्ति के बीच वाली मन्जिल पर रहता है, जो बंगलुरु की यात्रा पर है। U मुम्बई की यात्रा पर गए व्यक्ति की मन्जिल के एकदम नीचे वाली मन्जिल पर रहता है। मुम्बई की यात्रा पर गया व्यक्ति सम संख्या वाली मन्जिल पर रहता है। बंगलुरु और पटना की यात्रा पर गए व्यक्तियों के बीच वाली मन्जिल पर केवल तीन व्यक्ति रहते हैं।
T, R की मन्जिल के एकदम ऊपर वाली मन्जिल पर रहता है। पटना की यात्रा पर नहीं है। Q और कोलकाता की यात्रा पर गए व्यक्ति के बीच वाली मन्जिल में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। कोलकाता की यात्रा पर गया व्यक्ति Q की मन्जिल के नीचे किसी मन्जिल पर रहता है।
दिल्ली की यात्रा पर गया व्यक्ति Q की मन्जिल के एकदम नीचे या ऊपर वाली मन्जिलों पर नहीं रहता है। S, P की मन्जिल के एकदम ऊपर या नीचे वाली मन्जिल पर नहीं रहता है। V चेन्नई की यात्रा पर नहीं गया है।
16. दी गई जानकारी के अनुसार, V के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) V की मन्जिल के नीचे वाली मन्जिल पर रहने वाला व्यक्ति मुम्बई की यात्रा पर है
(ब) V सातवीं मन्जिल पर रहता है
(स) V, T की मन्जिल के एकदम नीचे वाली मन्जिल पर रहता है
(द) V सबसे नीचे वाली मन्जिल पर रहता है
उत्तर :-(अ) V की मन्जिल के नीचे वाली मन्जिल पर रहने वाला व्यक्ति मुम्बई की यात्रा पर है
View Solution
17. निम्न में से कौन नम्बर 3 मन्जिल पर रहता है?
(अ) वह, जो चेन्नई की यात्रा पर है।
(ब) वह, जो कोलकाता की यात्रा पर है
(स) R
(द) V
उत्तर :-(ब) वह, जो कोलकाता की यात्रा पर है
View Solution
18. निम्न में से कौन के एकदम ऊपर वाली मन्जिल पर रहता है?
(अ) P
(ब) Q
(स) S
(द) U
View Solution
19. S निम्न में से किस शहर की यात्रा पर है?
(अ) मुम्बई
(ब) बंगलुरु
(स) पटना
(द) चेन्नई
View Solution
20. S तथा मुम्बई की यात्रा पर गए व्यक्ति की मन्जिलों के बीच वाली मन्जिलों पर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(अ) एक भी नहीं
(ब) दो
(स) एक
(द) तीन से अधिक
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 21-25) निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
S, P, U, V, W, X, Y और Z एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। वे प्रत्येक ओर से दो-दो करके बैठे हैं और भिन्न-भिन्न रंग की टोपी पहने हुए हैं, जोकि नीली, काली, पीली, हरी, भूरी, नारंगी, सफेद व गुलाबी हैं (आवश्यक नहीं, इसी क्रम में हों)।
I. जिनमें तीन महिलाएँ हैं और वे एक-दूसरे के पास नहीं बैठी हैं ।।
II. X, Z और P के बीच बैठा है व उसने नारंगी टोपी पहनी है।
III. V, Z और Y के बीच बैठी है व उसने हरी टोपी पहनी है।
IV. V एक महिला है, जो X के बाई ओर दूसरी है।
V. S और P की टोपी का रंग क्रमशः नीला व काला है।
VI. P जोकि पुरुष सदस्य है, S के सामने बैठा है, जोकि महिला सदस्य है।
VII. P और W के बीच एक महिला बैठी है तथा W की टोपी का रंग सफेद है।
VIll. Z ने गुलाबी व पीली टोपी नहीं पहनी है।
IX. U की टोपी का रंग गुलाबी नहीं है।
21. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन महिला सदस्य हैं?
(अ) S, V और X
(ब) S, U और X
(स) U, V और W
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution
22. X के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(अ) X एक पुरुष सदस्य हैं।
(ब) X एक महिला सदस्य है
(स) X का लिंग तय नहीं किया जा सकता
(द) X की स्थिति तय नहीं की जा सकती
उत्तर :-(अ) X एक पुरुष सदस्य हैं।
View Solution
23. S और V के बीच निम्नलिखित में से कौन बैठा है तथा उसकी टोपी का रंग क्या है?
(अ) X. पीला
(ब) P, काला
(स) W, गुलाबी
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution
24. Y और P के मध्य कितने लोग हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution
25. Z की टोपी का क्या रंग है?
(अ) पीला
(द) भूरा
(स) गुलाबी
(द) नीला
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 26-31) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
सात मित्र A, B, C, D, E, F और G एक वृत्ताकार मेज के अन्दर तथा बाहर मुख करके बैठे हैं। इनमें से प्रत्येक अलग-अलग विभाग यथा वित्त, विपणन, बिक्री, मानव संसाधन, संयुक्त वित्त, बैंकिंग निवेश तथा उद्यम में कार्यरत् हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में। C, G के दाएँ तीसरा बैठा है। G केन्द्र की ओर मुख करके बैठा है। केवल एक व्यक्ति C तथा मानव संसाधन विभाग के बीच बैठा है। C के पड़ोसी केन्द्र के बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। F और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। F और D दोनों केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। D मानव संसाधन विभाग में कार्य नहीं करता है। A बैंकिंग निवेश विभाग में कार्यरत है। A केन्द्र की ओर मुख करके बैठा है। बैंकिंग निवेश विभाग तथा विपणन विभाग के बीच दो लोग बैठे हैं। जो व्यक्ति संयुक्त वित्त विभाग में कार्यरत् है वह E के तुरन्त बाएँ बैठा है। C उसी दिशा में मुख किए है जिस दिशा में E, I जो व्यक्ति बिक्री विभाग में कार्यरत् है वह उद्यम विभाग में कार्यरत् व्यक्ति के तुरन्त बाएँ बैठा है।
26. B किस विभाग में कार्यरत है?
(अ) वित्त
(ब) विपणन
(स) मानव संसाधन
(द) संयुक्त वित्त
View Solution
27. बिक्री विभाग में कार्यरत् व्यक्ति के सापेक्ष B की स्थिति क्या है?
(अ) तुरन्त दाएँ
(ब) बाएँ को तीसरा
(स) दाएँ को दूसरा
(द) बाएँ को दूसरा
उत्तर :-(द) बाएँ को दूसरा
View Solution
28. E के तुरन्त दाएँ कौन बैठा है?
(अ) वह व्यक्ति, जो विपणन विभाग में कार्यरत है
(ब) C
(स) B
(द) वह व्यक्ति, जो मानव संसाधन विभाग में कार्यरत है
उत्तर :-(द) वह व्यक्ति, जो मानव संसाधन विभाग में कार्यरत है
View Solution
29. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C तथा मानव संसाधन विभाग में कार्यरत् व्यक्ति के ठीक बीच में बैठा है?
(अ) B
(ब) वह व्यक्ति, जो विपणन विभाग में कार्यरत है
(स) वह व्यक्ति, जो उद्यम विभाग में कार्यरत है
(द) D
उत्तर :-(ब) वह व्यक्ति, जो विपणन विभाग में कार्यरत है
View Solution
30. निम्नलिखित में से कौन विपणन विभाग तथा बैंकिंग निवेश के बीच है, जबकि वामावर्त दिशा में विपणन विभाग से गिनती की जाए?
(अ) F तथा G
(ब) E तथा C
(स) C तथा B
(य) B तथा D
View Solution
31. उद्यम विभाग तथा A के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं, जबकि दक्षिणावर्त दिशा में A से गिनती की जाए?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 32-36) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ विभिन्न बैंकों यथा A, B, C, D, E, F, G और H के प्रतिनिधि केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं, पर जरूरी नहीं कि इसी क्रम में। उनमें से प्रत्येक एक मिन्न बैंक से है यथा UCO बैंक, ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र केनरा बैंक, सिण्डीकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया व देना बैंक
F, केनरा बैंक के प्रतिनिधि के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। बैंक ऑफ इण्डिया का प्रतिनिधि, केनरा बैंक के प्रतिनिधि की बगल में बैठा है। बैंक ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि और B के बीच दो लोग बैठे हैं। C व E एक-दूसरे के अगल-बगल बैठे हैं। न तो C, न ही E या तो B या केनरा बैंक के प्रतिनिधि के बगल में बैठा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि D के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। D, न तो केनरा बैंक, न ही बैंक ऑफ इण्डिया का प्रतिनिधि है। G व UCO बैंक का प्रतिनिधि एक-दूसरे के अगल-बगल बैठे हैं। B, UCO बैंक का प्रतिनिधि नहीं है। C व ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
H, देना बैंक के प्रतिनिधि के बाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है। पंजाब नेशनल बैंक का प्रतिनिधि, सिण्डीकेट बैंक के प्रतिनिधि के बाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है।
32. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं, इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
(अ) H-UCO बैंक
(ब) A- केनरा बैंक
(स) D -बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(द) E -सिण्डीकेट बैंक
(य) F -पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर :-(ब) A- केनरा बैंक
View Solution
33. बैठने की दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(अ) B बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि है
(ब) C, H के दाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है
(स) देना बैंक का प्रतिनिधि UCO बैंक के प्रतिनिधि की बाईं बगल में बैठा है
(द) बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सिण्डीकेट बैंक के प्रतिनिधि एक-दूसरे के अगल-बगल बैठे हैं
उत्तर :-(द) बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सिण्डीकेट बैंक के प्रतिनिधि एक-दूसरे के अगल-बगल बैठे हैं
View Solution
34. B और बैंक ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि के ठीक बीच में कौन बैठे हैं?
(अ) A और UCO बैंक का प्रतिनिधि
(ब) F और G
(स) H और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि
(द) H और G
उत्तर :-(स) H और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि
View Solution
35. निम्नलिखित में से ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि कौन-सा है?
(अ) A
(ब) C
(स) H
(द) D
View Solution
36. निम्नलिखित में से B के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) C
(ब) H
(स) केनरा बैंक का प्रतिनिधि
(द) पंजाब नेशनल बैंक का प्रतिनिधि
उत्तर :-(द) पंजाब नेशनल बैंक का प्रतिनिधि
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 37-40) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाँच व्यक्ति P, Q, R, S तथा T भिन्न-भिन्न जगहों यथा-लद्दाख, गोवा, कश्मीर, शिमला व देहरादून घूमने के लिए जाते हैं। (जरूरी नहीं इसी क्रम में) प्रत्येक व्यक्ति का कद भिन्न-भिन्न है।
(i) R का कद P से अधिक है तथा वह शिमला घूमने जाता है।
(ii) Q का कद S से अधिक है तथा वह न तो देहरादून और न ही लद्दाख जाता है।
(iii) T का कद R से छोटा है परन्तु वह सबसे छोटा नहीं है। T, न ही गोवा और न ही देहरादून जाता है।
(iv) P कश्मीर घूमने जाता है तथा S का कद P से बड़ा है।
37. Q कहाँ घूमने जाता है?
(अ) शिमला
(ब) गोवा
(स) देहरादून
(द) लद्दाख
View Solution
38. लद्दाख कौन घूमने गया?
(अ) Q
(ब) S
(स) T
(द) या तो Q या
View Solution
39. जिसका कद सबसे छोटा है वह कहाँ घूमने गया?
(अ) कश्मीर
(ब) गोवा
(स) शिमला
(द) लद्दाख
View Solution
40. कद में कौन S से छोटा है तथा T से बड़ा है?
(अ) P
(ब) Q
(स) R
(द) या P या R
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 41-45) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात डिब्बे J, K, L, M, N, O तथा P एक के ऊपर एक रखे हुए हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में प्रत्येक डिब्बे में अलग वस्तु है, यथा-टॉफी, पेन्सिल, चम्मच, डायरी, रंग, आभूषण तथा घड़ियाँ, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में।
N तथा M के बीच में केवल दो डिब्बे रखे हुए हैं। पेन्सिल का डिब्बा, M के तुरन्त नीचे रखा हुआ है। पेन्सिल के डिब्बे तथा घड़ियों के डिब्बे के बीच में केवल दो डिब्बे रखे हुए हैं। N, घड़ियों के डिब्बे के ऊपर रखा हुआ है। डायरी का डिब्बा, घड़ियों के डिब्बे के तुरन्त नीचे रखा हुआ है। डायरी के डिब्बे तथा J के बीच में केवल तीन डिब्बे रखे हुए हैं। आभूषण का डिब्बा, J के तुरन्त ऊपर रखा हुआ है। O, K के तुरन्त ऊपर रखा हुआ है। O, पेन्सिल का डिब्बा नहीं है। P, टॉफी के डिब्बे के तुरन्त नीचे रखा हुआ है। P तथा चम्मच के डिब्बे के बीच केवल एक डिब्बा रखा हुआ है।
41. निम्न में से कौन-सा डिब्बा M के तुरन्त ऊपर रखा हुआ है?
(अ) P
(ब) O
(स) L
(द) डायरी का डिब्बा
उत्तर :-(द) डायरी का डिब्बा
View Solution
42. दिए गए डिब्बों के ढेर में O की क्या स्थिति है?
(अ) ऊपर से पहला
(ब) ऊपर से दूसरा
(स) नीचे से तीसरा
(द) नीचे से पाँचवाँ
View Solution
43. निम्न में से किस डिब्बे में चम्मच है?
(अ) L
(ब) K
(स) M
(द) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई अन्य
उत्तर :-(द) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई अन्य
View Solution
44. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार किसी प्रकार एक समान हैं। तथा अपना एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
(अ) N-डायरी
(ब) P चम्मच
(स) O-रंग
(द) K-पेन्सिल
View Solution
45. K तथा घड़ियों के डिब्बे के बीच में कितने डिब्बे हैं?
(अ) तीन से अधिक
(ब) दो
(स) तीन
(द) कोई नहीं
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 46-50 ) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, P, Q, R और S एक सीधी रेखा में बैठे हैं, इन सभी का मुख उत्तर की ओर है, इनमें से प्रत्येक की अलग-अलग आयु है अर्थात् 14, 16, 17, 19, 21, 23, 26 और 31 वर्ष, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो ।
B रेखा के अन्तिम छोर पर बैठा है। C और Q के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। Q न तो 14 न ही 19 वर्ष का है। D और 23 वर्ष के आयु के व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। न तो Q न D सबसे बड़ा व्यक्ति है। D के निकटतम पड़ोसियों की आयु का अन्तर 5 वर्ष है। A, R के दाएँ बैठा है, परन्तु ठीक दाएँ नहीं बैठा है। 8 और 16 वर्ष के आयु के व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसकी आयु 19 वर्ष है, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, B के दाएँ बैठा है। Q, 23 वर्ष के व्यक्ति के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, 14 वर्ष के व्यक्ति के ठीक बाएँ बैठा है। Q सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। वह व्यक्ति जिसकी आयु 31 वर्ष है, सबसे छोटे व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है, C चौथा सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
46. D के दाएँ दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) A
(ब) S
(स) P
(द) R
View Solution
47. जिसकी आयु 31 वर्ष है और S के मध्य कितने लोग बैठे हैं?
(अ) चार
(ब) पाँच
(स) तीन
(द) एक
View Solution
48. निम्न में से कौन 26 वर्ष की आयु का है?
(अ) R
(ब) D
(स) C
(द) S
View Solution
49. यदि P का सम्बन्ध 16 वर्ष से है इसी प्रकार B का सम्बन्ध 26 वर्ष से है, तो निम्न में से कौन समान पैटर्न के आधार पर R से सम्बंधित है?
(अ) 19 वर्ष
(ब) 17 वर्ष
(स) 21 वर्ष
(द) 31 वर्ष
View Solution
50. निम्नलिखित में से A के निकटतम पड़ोसियों की आयु में कितना अन्तर है?
(अ) 3 वर्ष
(ब) 7 वर्ष
(स) 5 वर्ष
(द) 6 वर्ष
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 51-55) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8 व्यक्ति P, Q, R, S, W, X, Y तथा Z एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। चार व्यक्ति चारों कोनों पर जबकि चार व्यक्ति चारों भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। उनकी आयु भिन्न-भिन्न है। वे व्यक्ति जो कोनों पर बैठे हैं उनकी आयु 3 की गुणज है। वे व्यक्ति, जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनकी आयु 2 की गुणज है। P उस व्यक्ति के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है जिसकी आयु 44 वर्ष है। P उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है जिसकी आयु 39 वर्ष है। Q तथा 39 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। Q की आयु 44 वर्ष नहीं है। W, Q के बाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। S, 15 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के तुरन्त दाएँ बैठा है। Z तथा 15 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं Z तथा 2 के बाएँ और दूसरे व्यक्ति की आयु के बीच अन्तर 6 है। S, Z से बड़ा है। S के निकटतम पड़ोसी S से छोटे हैं। जिस व्यक्ति की आयु 22 वर्ष है वह उस व्यक्ति के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है जिसकी आयु 10 वर्ष है। P की आयु 10 वर्ष नहीं है। Y, 22 वर्ष वाले व्यक्ति के तुरन्त बाएँ बैठा है। Y की आयु 51 वर्ष है। R की आयु 20 वर्ष से अधिक है। R की आयु, X की आयु से 24 वर्ष अधिक है। X की आयु P की आयु से 3 वर्ष अधिक है।
51. निम्न में से किसकी आयु 9 वर्ष है?
(अ) P
(ब) S
(स) W
(द) कोई नहीं
View Solution
52. 51 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के तुरन्त बाएँ बैठे व्यक्ति के दाएँ दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(अ) R
(ब) S
(स) Y
(द) Q
View Solution
53. 15 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति तथा 12 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब 15 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति से वामावर्त दिशा में गिनती की जाती है?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) तीन से अधिक
View Solution
54. Z के विकर्णत: विपरीत दिशा में निम्न में से कौन बैठा है?
(अ) X
(ब) T
(स) S
(द) P
View Solution
55. निम्न में से कौन S के तुरन्त दाएँ बैठा है?
(अ) P
(ब) W
(स) Y
(द) R
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 56-60) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस उम्मीदवार P, Q, R, S, T, A, B, C, D और E दो समानान्तर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में छ: कुर्सी हैं। P, Q, R, S और पंक्ति 1 में बैठे हैं, जिनका मुख दक्षिण दिशा की ओर है और A, B, C, D और E पंक्ति 2 में बैठे हैं, जिनका मुख उत्तर दिशा की ओर है। प्रत्येक पंक्ति में एक स्थान खाली है। इन सभी का अलग-अलग महीनों में जन्मदिन है, जो इस प्रकार है-जनवरी मार्च अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, नवम्बर और दिसम्बर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।
वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जून में है वह A के विपरीत बैठा है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में है, E के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। R पंक्ति के अन्तिम छोर पर नहीं बैठा है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मार्च में है, पंक्ति 2 में दाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P का मुख खाली स्थान की ओर है और S का मुख B की ओर है। यहाँ तीन स्थान D और B के बीच में स्थित हैं। B उस व्यक्ति की ओर मुख करके नहीं बैठा है जिसका जन्मदिन अप्रैल में है। E उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसका जन्मदिन जुलाई में हैं जोकि रेखा के अन्त में बैठा है। खाली स्थान के ठीक दाएँ बैठा हैं। C का मुख खाली स्थान की ओर है जोकि P के दाएँ से दूसरे स्थान पर है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अप्रैल में है उसका मुख, मार्च में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बाएँ से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर है। यहाँ केवल एक स्थान जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति और अप्रैल में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बीच स्थित है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन नवम्बर में है, सितम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के ठीक दाएँ बैठा है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन सितम्बर में है Q के पास बैठा है वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अगस्त में है, खाली स्थान के आसन्न बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है। वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मई में है, जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बराबर वाली सीट की ओर मुख करके बैठा है। A और B के बीच एक स्थान खाली है।
56. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन जुलाई में है?
(अ) R
(ब) T
(स) C
(द) Q
View Solution
57. निम्नलिखित में से कौन जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है?
(अ) P
(ब) A
(स) B
(द) E
View Solution
58. निम्नलिखित में से कौन D के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(अ) A
(ब) B
(स) E
(द) कोई नहीं
View Solution
59. निम्नलिखित में से कौन नवम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(अ) P
(ब) R
(स) C
(द) Q
View Solution
60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(अ) P का मुख अगस्त में जन्मदिन वाले व्यक्ति की ओर है
(ब) T, खाली स्थान के आसन्न बैठा है।
(स) E का जन्मदिन मार्च के महीने में है
(द) C, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
उत्तर :-(ब) T, खाली स्थान के आसन्न बैठा है।
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 61-65 ) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ शिक्षक A, B, C, D, W, X, Y, तथा Z एक पंक्ति में बैठे हैं। कुछ उत्तर की ओर मुख करते हैं और कुछ दक्षिण की ओर मुख करते हैं। वे सभी भिन्न-भिन्न रंग पसन्द करते हैं जैसे- नारंगी, जामुनी, नीला, सफेद, भूरा, गुलाबी, काला और लाल। उनमें से सभी भिन्न समाचार चैनल देखते हैं जैसे-जी न्यूज, आज तक, एबीपी न्यूज, सहारा इण्डिया, आईबीएन 7 इण्डिया टुडे न्यूज 24 और डीडी न्यूज लेकिन इनका क्रम यही हो आवश्यक नहीं है।
C इण्डिया टुडे देखता है और B आज-तक देखता है। Y, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, Y के दाएँ से पाँचवे स्थान पर बैठा है। A एवं D अन्तिम छोर पर बैठे हैं और अन्तिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति काला या जामुनी रंग पसन्द नहीं करता है। W सफेद या काला या नारंगी पसन्द नहीं करता है और उसका मुख Z के मुख की विपरीत दिशा में है। B, दक्षिण की ओर मुख किए हुए है। और अन्तिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख नहीं करता है। वह व्यक्ति, जो गुलाबी रंग पसन्द करता है, उत्तर की ओर मुख करने वाले दो शिक्षकों का निकटतम पड़ोसी है। A एवं C के बीच चार व्यक्ति हैं। वह व्यक्ति, जो न्यूज 24 देखता है, सहारा इण्डिया देखने वाले व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। उत्तर की ओर मुख करने वाला कोई भी व्यक्ति गुलाबी या सफेद या नीला रंग पसन्द नहीं करता है। Z लाल रंग पसन्द करता है। वह व्यक्ति, जो गुलाबी रंग पसन्द करता है, नीला रंग पसन्द करने वाले व्यक्ति के बाएँ से पाँचवें स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो लाल रंग पसन्द करता है, एबीपी न्यूज़ देखने वाले व्यक्ति के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है केवल एक व्यक्ति डीडी न्यूज देखने वाले व्यक्ति और सफेद रंग पसन्द करने वाले व्यक्ति के बीच बैठा है। Y, X के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और वह किसी भी अन्त पर नहीं बैठा है। W एवं Z के बीच उतने ही व्यक्ति हैं, जितने कि C के दाएँ को हैं। वह व्यक्ति, जो सहारा इण्डिया देखता है, लाल रंग पसन्द करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएँ बैठा है। वह व्यक्ति, जो आईबीएन 7 देखता है, किसी एक छोर पर बैठा है। वे व्यक्ति, जो जी न्यूज़ और एबीपी न्यूज देखते हैं, एक ही दिशा में मुख किए हुए हैं।
61. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग X द्वारा पसन्द किया जाता है?
(अ) काला
(ब) नारंगी
(स) लाल
(द) निर्धारित नहीं किया जा सकता
उत्तर :-(द) निर्धारित नहीं किया जा सकता
View Solution
62. निम्नलिखित में से कौन W के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है?
(अ) Y
(ब) B
(स) वह व्यक्ति जो बैंगनी रंग पसन्द करता है
(द) वह व्यक्ति जो लाल रंग पसन्द करता है
उत्तर :-(द) वह व्यक्ति जो लाल रंग पसन्द करता है
View Solution
63. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक जी न्यूज़ देखता है?
(अ) A
(ब) B
(स) W
(द) Y
View Solution
64. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार अपना एक समूह बनाते हैं, वह कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता?
(अ) A
(ब) X
(स) Z
(द) C
View Solution
65. न्यूज 24 देखने वाले व्यक्ति का पसन्दीदा रंग कौन-सा है?
(अ) नारंगी
(ब) भूरा
(स) जामुनी
(द) या तो विकल्प (अ) सही है या विकल्प (ब) सही है
उत्तर :-(द) या तो विकल्प (अ) सही है या विकल्प (ब) सही है
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 66-71) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M, N, O, P, Q, R तथा S सात विभिन्न लोग किसी इमारत के सात विभिन्न तलों पर रहते हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में इमारत के सबसे नीचे वाले तल को संख्या 1, उससे ऊपर वाले तल को संख्या 2 तथा इसी प्रकार से सबसे ऊपर वाले तल को संख्या 7 दी गई है। इनमें से प्रत्येक की आय अलग-अलग है यथा – Rs. 3500, Rs.15000, Rs.7500, Rs.9000, Rs.11000, Rs.13500 तथा Rs.5000 (लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में ) | M एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है, लेकिन तल संख्या 3 पर नहीं। जिनकी आय Rs. 11000 है वह M के एकदम ऊपर वाले तल पर रहता है। जिसकी आय Rs. 7500 है तथा M के रहने वाले तल के बीच में केवल दो व्यक्ति रहते हैं। जिसकी आय Rs.15000 है, वह P के ऊपर विषम संख्या वाले तल पर रहता हैं। O तथा जिसकी आय Rs.3500 है के बीच केवल तीन लोग रहते हैं। वह व्यक्ति जिसकी आय Rs. 7500 है, O के एकदम ऊपर वाले तल पर रहता है। जिसकी आय Rs. 3500 है, वह Rs. 5000 की आय वाले व्यक्ति के एकदम ऊपर वाले तल पर रहता है। S, R के ऊपर किसी विषम संख्या वाले तल पर रहता है। N तथा Q के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। N, Q के ऊपर वाले किसी तल पर रहता है। न ही तथा न ही M की आय Rs. 9000 है। Q की आय Rs.7500 नहीं है।
66. M की आय कितनी है?
(अ) Rs. 13500
(ब) Rs. 5000
(स) Rs. 7500
(द) Rs. 3500
View Solution
67. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(अ) Rs. 3500-O
(ब) Rs. 15000-R
(स) Rs. 5000-S
(द) Rs. 11000 P
View Solution
68. यदि सभी लोगों को ऊपर से नीचे वर्णमाला क्रम में रखा जाए, तो कितने लोगों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(अ) चार
(ब) तीन
(स) दो
(द) एक
View Solution
69. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(अ) वह व्यक्ति जिसकी आय Rs. 5000 है, M के तुरन्त नीचे वाले तल पर रहता है
(ब) R की आय Rs. 15000 है
(स) दिया गया कोई भी विकल्प सत्य नहीं है
(द) S, Q के एकदम नीचे रहता है
उत्तर :-(द) S, Q के एकदम नीचे रहता है
View Solution
70. निम्न में से तल संख्या 2 पर कौन रहता है?
(अ) N
(ब) Rs. 3500 आय वाला व्यक्ति
(स) Rs. 5000 आय वाला व्यक्ति
(द) P
View Solution
71. R की आय कितनी है?
(अ) Rs. 13500
(ब) Rs. 5000
(स) Rs. 7500
(द) 15000
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 72-75) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति E, F, G, H, I, J, K तथा L एक बिल्डिंग में रह रहे हैं जिसमें 8 मालें (1 से 8 ) हैं। आठों व्यक्तियों के पास अलग-अलग रंग की गाड़ियाँ हैं यथा- लाल, हरा, पीला, काला, बैंगनी, सफेद, गुलाबी तथा नीला। काली कार वाला व्यक्ति, पीली कार वाले व्यक्ति तथा बैंगनी कार वाले व्यक्ति के बीच वाले माले पर रहता है। L के पास न तो पीली कार है और न ही बैंगनी कार सफेद कार वाला व्यक्ति, लाल कार वाले व्यक्ति के नीचे वाले माले पर रहता है।। के पास सफेद रंग की कार है। H के पास गुलाबी कार है तथा वह न तो सबसे नीचे और न ही सबसे ऊपर वाले माले पर रहता है। E, H के ऊपर किसी एक माले पर रहता है। E, I के एकदम ऊपर वाले माले पर रहता है। J, बैंगनी कार वाले व्यक्ति के नीचे दूसरे नम्बर के माले पर रहता है। हरी कार वाला व्यक्ति पीली कार वाले व्यक्ति के ऊपर वाले माले पर नहीं रहता है। J के पास हरी कार नहीं है। G. गुलाबी कार तथा नीली कार वाले व्यक्ति के अगले माले पर नहीं रहता है। F, काली कार वाले व्यक्ति के एक माला नीचे रहता है।
72. E के ऊपर वाले माले में कौन रहता है?
(अ) L
(ब) H
(स) G
(द) कोई नहीं
View Solution
73. H तथा G के बीच वाले माले में कौन रहता है?
(अ) I
(ब) F
(स) J
(द) K
View Solution
74. किसके पास काली कार है?
(अ) K
(ब) F
(स) G
(द) J
View Solution
75. किसके पास लाल कार है?
(अ) E
(ब) F
(स) G
(द) H
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 76-80) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, E, F, G और H वर्गाकार मेज के चारों तरफ इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार चारों भुजाओं के किनारों पर तथा चार भुजाओं के मध्य में हैं। जो भुजाओं के किनारे पर बैठे हैं उनका मुख केन्द्र की तरफ तथा जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केन्द्र से बाहर की तरफ है। प्रत्येक को अलग-अलग विषय यथा- गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, इतिहास और भूगोल पसन्द है पर जरूरी नहीं है कि उनका क्रम यही हो। C उस व्यक्ति के बाएँ तीसरा है जिसे भूगोल पसन्द है । जिसे भूगोल पसन्द है उसका मुख बाहर की तरफ है। C और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। जिसे गणित पसन्द है वह H के एकदम दाएँ है।
जिसे रसायनशास्त्र पसन्द है वह G के दाएँ दूसरा है। G, न तो H और न ही C का निकटतम पड़ोसी है। G को भूगोल पसन्द नहीं है। A और जिसे रसायनशास्त्र पसन्द है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। D उस व्यक्ति के एकदम बाएँ बैठा है जिसे भौतिकी पसन्द है। G को भौतिकी पसन्द नहीं है। E को इतिहास पसन्द है। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जिसे हिन्दी पसन्द है वह E का निकटतम पड़ोसी है। जिसे जीव विज्ञान पसन्द है वह F का निकटतम पड़ोसी है।
76. जिसे गणित पसन्द है उसके विकर्णवत विपरीत निम्न में से कौन बैठा है?
(अ) जिसे हिन्दी पसन्द है
(ब) D
(स) A
(द) जिसे अंग्रेजी पसन्द है
उत्तर :-(अ) जिसे हिन्दी पसन्द है
View Solution
77. जिसे रसायनशास्त्र पसन्द है निम्न में से उसके निकटतम पड़ोसी कौन हैं?
(अ) B, F
(ब) C, E
(स) B, E
(द) D, F
View Solution
78. H और B के एकदम मध्य में कौन बैठा है?
(अ) C
(ब) जिसे हिन्दी पसन्द है
(स) जिसे अंग्रेजी पसन्द है
(द) A
View Solution
79. B के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) B, D के निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(ब) जिसे इतिहास पसन्द हैं वह B का निकटतम पड़ोसी है।
(स) B, H के बाएँ दूसरा है
(द) B उसका निकटतम पड़ोसी है जिसे गणित पसन्द है।
उत्तर :-(द) B उसका निकटतम पड़ोसी है जिसे गणित पसन्द है।
View Solution
80. G के सम्बन्ध में उस व्यक्ति की स्थित क्या है जिसे भौतिकी पसन्द है?
(अ) बाएँ का दूसरा
(ब) दाएँ को तीसरा
(स) बाएँ को चौथा
(द) बाएँ को तीसरा
उत्तर :-(द) बाएँ को तीसरा
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 81-85) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
व्यक्तियों की निश्चित संख्या एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठी है, जिसकी परिधि 546 सेमी है। सभी व्यक्ति केन्द्र की ओर उन्मुख हैं। वे एक दूसरे से उतनी दूरी पर बैठे हैं, जो छह का क्रमागत गुणक है। A, I के बाएँ से तीसरे स्थान पर है। K और के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। M, L से ठीक दाएँ है। H, 72 सेमी की दूरी पर G के बाँए बैठा है। A और D के बीच की दूरी 18 सेमी है। J और B के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, B और F के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। E और F के बीच की दूरी, 6 और 5 ल. स. है। न तो M न ही L, K और H का पड़ोसी है। C और के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, । और E के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। K और के बीच की दूरी 162 सेमी से अधिक नहीं है। या तो C या E, K का पड़ोसी है।
81. निम्नलिखित में से कौन B और F के बीच की दूरी को दर्शाता है?
(अ) 144
(ब) 72
(स) 99
(द) 108
View Solution
82. निम्नलिखित में से कौन J का निकटतम पड़ोसी हैं?
(अ) K, L
(ब) G, A
(स) H, M
(द) F, D
View Solution
83. निम्नलिखित में से कौन A के बाएँ से छठे के दाएँ चौथा है?
(अ) K
(ब) G
(स) H
(द) D
View Solution
84. निम्नलिखित में से कौन H और L के बीच की दूरी को दर्शाता है?
(अ) 144
(ब) 180
(स) 345
(द) 108
View Solution
85. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बन्धित हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(अ) B, C
(ब) M, J
(स) I, D
(द) K, E
(य) L, M
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 86-90) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार के आठ सदस्य S, T, U, V, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, परन्तु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हो। इनमें कुछ महिलाएँ हैं और कुछ पुरुष ये सभी एक-दूसरे से किसी-न-किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं। इनमें से कुछ के मुख । केन्द्र की ओर हैं और कुछ के बाहर की ओर (अर्थात् केन्द्र के विपरीत दिशा में)।
T और W के मध्य में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। का मुख केन्द्र की ओर है। X, T के दाएँ और दूसरे स्थान पर बैठा है। W, S की पत्नी है। कोई भी महिला W की निकटतम पड़ोसी नहीं है।
U, T का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। U, W की पुत्री है U के दोनों निकटतम पड़ोसियों के मुख केन्द्र की ओर हैं। S और U के भाई के मध्य में केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। X, U का भाई नहीं है। न तो S और न ही U का भाई X का एक निकटतम पड़ोसी है। Z, जो की पत्नी है, V के एकदम बाएँ ओर बैठी है। Y और S दोनों के मुख उस दिशा की विपरीत दिशा की ओर हैं जिस दिशा की ओर U का मुख है (अर्थात् यदि U का मुख केन्द्र की ओर हैं, तो Y और S के मुख बाहर की ओर हैं तथा ठीक इसका विपरित) U का पति Y के बाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है। T के पिता W के एकदम दाएँ ओर बैठे हैं। T, S के पिता के दाएँ ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। X की दोनों निकटतम पड़ोसी महिला हैं।
86. यदि दाएँ से गणना की जाए, तो और S के पिता के मध्य में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(अ) चार
(ब) तीन
(स) कोई नहीं
(द) एक
View Solution
87. यदि Y के बाएँ से गणना की जाए, तो निम्न में से कौन Y और W के एकदम मध्य में बैठा है?
(अ) T
(ब) X
(स) S
(द) Z
View Solution
88. T के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सत्य है?
(अ) X और Z, T के निकटतम पड़ोसी हैं
(ब) T, X के बाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है
(स) T, S का पुत्र है
(द) दिए गए विकल्पों में कोई भी सही नहीं है।
उत्तर :-(स) T, S का पुत्र है
View Solution
89. निम्न में से किसका मुख बाहर की ओर है?
(अ) W
(ब) V
(स) U
(द) Z
View Solution
90. यदि यह दिया गया है कि Y का विवाह X से हुआ है, तो Y की पुत्रवधू सन्दर्भ में का क्या स्थान है?
(अ) दाएँ ओर तीसरा के
(ब) दाएँ ओर दूसरा
(स) एकदम दाएँ
(द) बाएँ ओर तीसरा
उत्तर :-(द) बाएँ ओर तीसरा
View Solution
निर्देश (प्र.स. 91-95) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छ गाड़ियाँ P, Q, R, S, T और U हैं जोकि एक सीधी पंक्ति में खड़ी हैं। परन्तु कोई भी गाड़ी वर्णमाला क्रम के अनुसार एक-दूसरे के बराबर में नहीं खड़ी है अर्थात् गाड़ी P गाड़ी Q के बराबर नहीं खड़ी होगी, गाड़ी Q, गाड़ी P और गाड़ी R के बराबर नहीं खड़ी हो सकती और इसी प्रकार आगे भी। प्रत्येक गाड़ी के मध्य की दूरी 4 के क्रमिक गुणज में है।
गाड़ी P और Q के मध्य की दूरी 60 मी है। गाड़ी P गाड़ी Q के बाएँ को खड़ी है। गाड़ी P और Q के मध्य एक गाड़ी खड़ी है। गाड़ी Q और T के मध्य की दूरी 84 मी है। गाड़ी R और U के मध्य की दूरी 3 के गुणज में है। गाड़ी U, गाड़ी R के दाएँ किसी स्थान पर खड़ी है।
किसी एक बिन्दु से गाड़ी V, 16 मी पूर्व की ओर जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 12 मी चलती है तथा बिन्दु Z पर रुक जाती है। बिन्दु Z, गाड़ी P के 15 मी उत्तर में है। यदि गाड़ी U दक्षिण की ओर 7 मी जाती है, फिर बाएँ मुड़कर 16 मी जाती है, फिर दाएँ मुड़कर 5 मी जाती है और उसके बाद बाएँ मुड़कर 22 मी जाती है, तब वह बिन्दु X पर पहुँचती है।
91. गाड़ी P और S के मध्य कितनी गाड़ियाँ खड़ी हैं?
(अ) एक
(ब) कोई नहीं
(स) तीन
(द) दो
View Solution
92. बिन्दु X तथा गाड़ी Q के मध्य कितनी दूरी है?
(अ) 13 मी
(ब) 2√5 मी
(स) 6√2 मी
(द) 6√5 मी
View Solution
93. गाड़ी R को गाड़ी तक पहुँचने के लिए कितनी दूरी और किन दिशाओं में तय करनी होगी?
(अ) 15 मी उत्तर 38 मी पूर्व
(ब) 24 मी पूर्व, 17 मी उत्तर
(स) 44 मी पूर्व, 15 मी उत्तर
(द) 17 मी उत्तर 38 मी पूर्व
उत्तर :-(स) 44 मी पूर्व, 15 मी उत्तर
View Solution
94. गाड़ी S को बिन्दु X पर पहुँचने के लिए कितनी दूरी और किन दिशाओं में तय करनी होगी?
(अ) 10 मी पश्चिम, 30 मी दक्षिण
(ब) 12 मी दक्षिण, 30 मी पश्चिम
(स) 12 मी दक्षिण, 30 मी पूर्व
(द) 32 मी पश्चिम, 10 मी पश्चिम
उत्तर :-(ब) 12 मी दक्षिण, 30 मी पश्चिम
View Solution
95. यदि गाड़ी V, 28 मी पूर्व की ओर जाती है तथा दाएँ मुड़कर 17 मी चलने के पश्चात् बिन्दु Y पर रुक जाती है, तब गाड़ी Q, गाड़ी Y के सापेक्ष किस दिशा में है?
(अ) उत्तर-पश्चिम
(ब) दक्षिण-पूर्व
(स) ज्ञात नहीं कर सकते
(द) उत्तर-पूर्व
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 96-100) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस लड़कियाँ कॉलेज का कुछ कार्य करने के लिए, बेंच की दो समानान्तर पंक्तियों में, जिनमें से प्रत्येक में पाँच लड़कियाँ हैं, इस प्रकार बैठी हैं कि निकटतम लड़कियों के बीच बराबर दूरी है और उन्हें भिन्न मोबाइल फोन पसन्द है जोकि इस प्रकार है- एलजी, रेडमी नोट 4, रेडमी, मोटो एक्स, लेनोवो, सैमसंग, नोकिया, एमआई 5, आईफोन 6 और विवो पहली पंक्ति में A, B, E, F और G बैठी हैं तथा उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है और कुछ का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति 2 में R, S, O, P और Q बैठी हैं तथा उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है और कुछ का मुख उत्तर की ओर है। इस प्रकार दी गई बैठने की व्यवस्था में, प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख या तो अन्य पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर है या एक-दूसरे के पीछे बैठे हैं। जिस लड़की को मोटो एक्स पसन्द है वह S के ठीक दाईं ओर बैठी है, जोकि पंक्ति के ठीक मध्य में बैठी है। लेनोवो को पसन्द करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक, रेडमी को पसन्द करने वाली लड़की के पीछे दक्षिण की ओर मुख किए हुए बैठी है। रेडमी को पसन्द नहीं करती। न तो लेनोवो न ही सैमसंग पसन्द करती है। R उस लड़की के ठीक दाएँ ओर बैठी है जिसे आई फोन 6 पसन्द है। E उस लड़की के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है जिसे रेडमी नोट 4 पसन्द है। R का मुख A की ओर नहीं है और वह दक्षिण दिशा की ओर मुख किए हुए है। एलजी को पसन्द करने वाली लड़की, विवो और लेनोवो को पसन्द करने वाली लड़कियों के ठीक बीच में बैठी है। A को लेनोवो पसन्द है और पंक्ति 1 के मध्य में बैठी है। Q का मुख उत्तर दिशा की ओर है और S के ठीक बाईं ओर बैठी है। केवल एक लड़की, रेडमी और मोटो एक्स को पसन्द करने वाली लड़कियों के बीच में बैठी है। R का मुख रेडमी नोट 4 को पसन्द करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर है। F का मुख रेडमी को पसन्द करने वाली लड़की के निकटतम पड़ोसियों में से एक की ओर है। आई फोन 6 और S जिसे नोकिया पसन्द है, उनके बीच में केवल एक लड़की बैठी है। उस लड़की के ठीक दाएँ ओर बैठी है जिसका मुख की ओर है। E और G के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। P को न तो एलजी और न ही एमआई 5 पसन्द है। जिस लड़की को लेनोवो पसन्द है वह उत्तर दिशा की ओर मुख करने वाले व्यक्ति के दाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। O पंक्ति के अन्तिम छोरों में से एक पर बैठी है और आई फोन 6 पसन्द करती है। A का मुख उस लड़की की विपरीत दिशा में है जिसे नोकिया पसन्द है। F का मुख उत्तर दिशा की ओर तथा जिसका मुख F की ओर है, उसका मुख दक्षिण की ओर है। B का मुख उत्तर दिशा की ओर है।
96. निम्नलिखित में से किसका मुख लड़की B की ओर है?
(अ) जिस लड़की को एलजी पसन्द है।
(ब) F
(स) जिस लड़की को लेनोवो पसन्द है
(द) जिस लड़की को मोटो एक्स पसन्द है
उत्तर :-(द) जिस लड़की को मोटो एक्स पसन्द है
View Solution
97. निम्नलिखित में से E को कौन-सा मोबाइल फोन पसन्द है?
(अ) एलजी
(ब) नोकिया
(स) आई फोन 6
(द) सैमसंग
View Solution
98. निम्नलिखित में से Q के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) Q का मुख दक्षिण दिशा की ओर है
(ब) Q, E का निकटतम पड़ोसी है
(स) Q को रेडमी पसन्द है
(द) जिस लड़की को एमआई 5 पसन्द है उसका मुख Q की ओर है
उत्तर :-(स) Q को रेडमी पसन्द है
View Solution
99. निम्नलिखित में से कौन A का निकटतम पड़ोसी है?
(अ) O
(ब) P
(स) जो रेडमी को पसन्द करता है
(द) जो सैमसंग को पसन्द करता है।
उत्तर :-(द) जो सैमसंग को पसन्द करता है।
View Solution
100. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति 1 के मध्य में बैठा है?
(अ) G
(ब) B
(स) E
(द) लेनोवो पसन्द करने वाली लड़की
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-(द) लेनोवो पसन्द करने वाली लड़की
View Solution
निर्देश (प्र.सं. 101-105 ) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार के आठ सदस्य A, B, C, D, T, U, V और W एक सीधी रेखा में एक-दूसरे के बीच समान अन्तर पर बैठे हैं, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य हैं। इनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है। C की पुत्री रेखा के एक अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति की निकटतम पड़ोसी है। केवल तीन व्यक्ति V और उसकी पत्नी के मध्य बैठे हैं। B की पुत्री, A के ब्रदर-इन-लॉ के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठी है। C की पोती रेखा के अन्तिम छोर पर नहीं बैठी है। A की माता, अपने पुत्र के ठीक बाएँ बैठी है। C की पत्नी के पति की निकटतम पड़ोसी नहीं है। T के भाई के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है। (अर्थात् यदि एक पड़ोसी का मुख उत्तर दिशा की ओर है, तो अन्य का मुख दक्षिण में होगा ) । अन्तिम छोरों पर बैठे व्यक्तियों का मुख विपरीत दिशा में है (अर्थात् यदि एक व्यक्ति का मुख उत्तर दिशा में है, तो दूसरे व्यक्ति का दक्षिण दिशा में होगा ) W की पुत्रवधू के ससुर के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठी है। U का मुख उत्तर दिशा की ओर है। U, D की आण्टी का निकटतम पड़ोसी नहीं है। U के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा में है। (अर्थात् यदि एक पड़ोसी का मुख्य उत्तर की ओर है, तो अन्य व्यक्ति का मुख भी उत्तर दिशा की ओर होगा और यदि एक पड़ोसी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है, तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर होगा ) T और B दोनों का मुख, D की विपरीत दिशा में है। (अर्थात् यदि D का मुख उत्तर में है, तो और B का मुख दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार उल्टा) T, C की इकलौती पुत्री है। W एक महिला सदस्य है और पुरुष सदस्य है।
101. D के सन्दर्भ में A की क्या स्थिति है?
(अ) ठीक बाएँ
(ब) बाएँ से तीसरी
(स) दाएँ से तीसरी
(द) बाएँ से चौथा
उत्तर :-(ब) बाएँ से तीसरी
View Solution
102. B के दाईं ओर कितने व्यक्ति स्थित हैं?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) पाँच
View Solution
103. निम्नलिखित में से कौन D की दादी है?
(अ) T
(ब) B
(स) W
(द) C
View Solution
104. दी गई व्यवस्था के अनुसार, A के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(अ) A का मुख दक्षिण की ओर है
(ब) A, B के दाएँ से चौथे स्थान पर है
(स) A, T के बाएँ से दूसरे स्थान पर स्थित है
(द) A, V और W के मध्य स्थित है।
उत्तर :-(स) A, T के बाएँ से दूसरे स्थान पर स्थित है
View Solution
105. निम्नलिखित दिए गए पाँच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन-सा समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(अ) C
(ब) D
(स) A
(द) U
View Solution
निर्देश (प्र. सं. 106-110) नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
एक इमारत में तीन तल इस प्रकार हैं, कि तल-2, तल-1 के ऊपर है और तल-3, तल-2 के ऊपर है। इमारत में प्रत्येक तल पर दो फ्लैट इस प्रकार हैं कि फ्लैट -A, फ्लैट – B के पश्चिम में है । इमारत में प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 576 फीट है और प्रत्येक फ्लैट में कमरों की एक निश्चित संख्या है तथा किसी भी दो फ्लैट में कमरों की संख्या समान नहीं है। सम संख्या वाले तल के किसी एक फ्लैट में प्रत्येक कमरे का क्षेत्रफल 64 फीट है। तल संख्या तीन पर कमरों की कुल संख्या सात है। जिस फ्लैट के कमरों का क्षेत्रफल 72 फीट है, वह विषम संख्या के तल पर है। 9 कमरों वाले फ्लैट के ठीक नीचे वाले फ्लैट में कमरों का क्षेत्रफल 288 फीट है। जिस फ्लैट के प्रत्येक कमरे का क्षेत्रफल 192 फीट है और जिस फ्लैट के कमरों का क्षेत्रफल 72 फीट हैं, उनके बीच केवल एक तल है। 6 कमरों वाले फ्लैट के पश्चिम में कोई फ्लैट नहीं है।
106. तल-2 पर फ्लैट – A के कमरे का क्षेत्रफल क्या है?
(अ) 94
(ब) 92
(स) 96
(द) या तो (अ) या (स)
View Solution
107. तल-2 पर कमरों की कुल संख्या कितनी है?
(अ) 12
(ब) 14
(स) 13
(द) 15
View Solution
108. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(अ) तल-2 पर कमरों की कुल संख्या 14 है
(ब) तल-1 पर फ्लैट -A के प्रत्येक कमरे का क्षेत्रफल 94 फीट है
(स) तीनों तलों के फ्लैट – A में कुल 17 कमरे हैं
(द) सभी सही हैं
उत्तर :-(स) तीनों तलों के फ्लैट – A में कुल 17 कमरे हैं
View Solution
109. तल-3 पर फ्लैट -B के कमरे का क्षेत्रफल क्या है?
(अ) 144 फीट
(ब) 140.5 फीट
(स) 138.5 फीट
(द) 142 फीट
View Solution
110. जिस फ्लैट के प्रत्येक कमरे का क्षेत्रफल 288 फीट है, उस फ्लैट के पश्चिम में कितने कमरे हैं?
(अ) 6
(ब) 4
(स) 3
(द) 8
View Solution