March 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs March 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs March 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स March 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs March 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs March 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
March 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1. देश की प्रख्यात गाँधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सम्मेनल कहाँ सम्पन्न हुआ है ?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
2. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से राजस्थान के किस एयरपोर्ट को मानक रैंकिंग में स्थान दिया गया है?
(a) जयपुर एयरपोर्ट
(b) उदयपुर एयरपोर्ट
(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट
(d) जोधपुर एयरपोर्ट
3. कोटा में नवनिर्मित चंबल रिवर फ्रंट के शुभंकर (लोगो) में किस जन्तु को शामिल किया गया है?
(a) साइबेरियन सारस
(b) बंगाल टाइगर
(c) चिंकारा
(d) घड़ियाल
4. राजस्थान में पहली बार किस सरकारी विश्वविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
5. द रोज सोसायटी ऑफ राजस्थान के द्वारा 48वें रोज शो- 2023′ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) मेहरानगढ़, जोधपुर
(b) सोनारगढ़, जैसलमेर
(c) आमेर दुर्ग, जयपुर
(d) सिटी पार्क, जयपुर
6. देश की पहली खो-खो लीग का आयोजन कहाँ होगा?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) अलवर
7. राज्य सरकार द्वारा ‘बंजारा धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज’ की कौन-सी जयंती मनाई जा रही है?
(a) 280 वी
(b) 281 वी
(c) 283 वी
(d) 284 वी
8. श्रीगंगानगर जिले में किस ग्राम पंचायत को पहली ‘चिरंजीवी ग्राम पंचायत’ घोषित किया गया है?
(a) नरसाणा, जालोर
(b) भादवावाला, श्रीगंगानगर
(c) जवानपुरा, जयपुर
(d) मांडल, भीलवाड़ा
9. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा ‘सेव लाइफ’ अभियान चलाया जा रहा है?
(a) उदयपुर
(b) अलवर
(c) बूँदी
(d) बीकानेर
10. वर्ष 2023 हेतु प्रतिष्ठित ‘उस्ताद गुलाब खाँ अचीवमेंट अवॉर्ड’ किसे दिया जाएगा?
(a) ईला अरुण
(b) हंसराज हंस
(c) गफूर खाँ मांगणियार
(d) नाथूलाल सोलंकी
11. किस कंपनी द्वारा जयपुर में राज्य का पहला ‘व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर’ स्थापित किया गया है?
(a) हीरो मोटर्स
(b) हुंडई मोटर्स
(c) टाटा मोटर्स
(d) मारूति मोटर्स
12. राजस्थान सरकार द्वारा किस क्षेत्र आरक्षित क्षेत्र को 21वाँ वन्यजीव घोषित किया गया है?
(a) बीड़ घास फुलिया खुर्द, भीलवाड़ा
(b) वाड़ाखेड़ा रिज़र्व, सिरोही
(c) बागदर्रा मगरमच्छ रिज़र्व, उदयपुर
(d) झालाना-आमागढ़, जयपुर
13. किसे जयपुर स्थित ‘सप्त शक्ति कमान’ का जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया है?
(a) उमेश मिश्रा
(b) बी.एस. राजू
(c) पुनीत रस्तोगी
(d) कृतिका कुलहरि
14. ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) दूसरा
(d) पहला
15. राज्य सरकार द्वारा गठित ‘वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड’ में अध्यक्ष सहित कुल कितने सदस्य होंगे?
(a) 10
(b) 12
(c) 9
(d) 7
16. अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (FEI) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में राजस्थान से कौन एशिया की नंबर वन घुड़सवार बन गई हैं?
(a) मोनिका पटेल
(b) दिव्यकीर्ति सिंह
(c) जसिया अख़्तर
(d) आयुषी गर्ग
17. राजस्थान का पहला ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेस ऑफ थिंग्स इनोवेशन हब’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
18. मुख्यमंत्री ने कहाँ भारत के पहले क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि आवंटन को मंजूरी प्रदान की है?
(a) दुर्गापुरा, जयपुर
(b) सेवर, भरतपुर
(c) गुड़ामालानी, बाड़मेर
(d) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
19. राज्य सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से रोडवेज बसों के किराए में महिलाओं को कितने प्रतिशत छूट देने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
20. भारतीय थल सेना द्वारा जम्मू में 68 आर्मर्ड रेजीमेंट के मुख्य द्वार पर किस शहीद की प्रतिमा लगाई गई है?
(a) मेजर अभिनंदन
(b) मेजर शैतान सिंह
(c) मेजर विकास भांभू
(d) मेजर पीरू सिंह
21. राज्य में मंदिरों की भूमि संरक्षण एवं विकास करने हेतु देवस्थान विभाग द्वारा कौन-सी योजना शुरू की जाएगी?
(a) राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
(b) नन्दन कानन योजना
(c) मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
(d) श्री अन्न योजना
22. शिक्षा विभाग की किस पहल को ‘लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स’ ने सम्मानित किया है?
(a) नो बैग-डे
(b) मीड डे मील
(c) नन्दन कानन योजना
(d) मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
23. शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ‘ग्लोबल हैकाथॉन’ का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया है?
(a) डॉ. बी. डी. कल्ला
(b) परसादी लाल मीणा
(c) कलराज मिश्र
(d) अशोक गहलोत
24. राजस्थान में जापानी तकनीक से ऑक्सीज़ोन पॉकेट्स कहाँ बनाए जा रहे हैं?
(a) सम्राट अशोक उद्यान, जोधपुर
(b) सिटी पार्क, जयपुर
(c) भिवाड़ी, अलवर
(d) सीतापुरा, जयपुर
25. राजस्थान साहित्य उत्सव ‘साहित्य कुम्भ- 2023 का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a) 21 से 23 मार्च, 2023
(b) 23 से 25 मार्च, 2023
(c) 25 से 27 मार्च, 2023
(d) 27 से 29 मार्च, 2023
26. 20 से 22 मार्च, 2023 तक ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
27. नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ सुजल शक्ति’ सम्मान समारोह में ‘जल योद्धा श्रेणी’ में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) राजेन्द्र सिंह
(b) डॉ. कृति भारती
(c) लक्ष्मण व्यास
(d) गायत्री देवी यादव
28. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में प्रदेश का एकमात्र थाना जिसको देश में 10वाँ स्थान मिला है, वह कौन-सा है?
(a) हिंदुमलकोट, श्रीगंगानगर
(b) किशनगढ़, अजमेर
(c) रामगंज मंडी, जयपुर
(d) नोहर, हनुमानगढ़
29. ‘अटल प्रोग्रेस-वे’ राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरेगा?
(a) बारौँ
(b) कोटा
(c) बूँदी
(d) (a) व (b) दोनों
30. राज्य का 22वाँ नवीनतम कंजर्वेशन रिज़र्व किसे घोषित किया गया है?
(a) शाहबाद तलाई, बारों
(b) बीड़ घास फुलिया खुर्द, भीलवाड़ा
(c) झालाना आमागढ़, जयपुर
(d) रामगढ़ कुंजी सुंवास, बाराँ
31. नशा मुक्ति हेतु केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का किस संस्थान के साथ MoU हुआ है?
(a) AIIMS, जोधपुर
(b) ब्रह्माकुमारी संस्थान, भीलवाड़ा
(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
d) राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
32. मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों को देय अनुदान राशि को बढ़ाकर कितना किया है?
(a) 15000 रुपये
(b) 20000 रुपये
(c) 25000 रुपये
(d) 30000 रुपये
33. बाँसवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जनजाति क्षेत्रों में कुपोषण मुक्ति के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) ऑपरेशन संबंल
(b) सुपोषित माँ अभियान
(c) पोषण स्वराज अभियान
(d) सेव लाइफ
34. मारवाड़ की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाँ बनाए जाने की मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) बोरावास, जोधपुर
(b) दहमी कला, जयपुर
(c) हिंदुमलकोट, श्रीगंगानगर
(d) किशनगढ़, अजमेर
35. हाल ही में चर्चित राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कंवल का संबंध किस खेल से है?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) कुश्ती (रेसलिंग)
(d) वेट लिफ्टिंग
36. राजस्थान की किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
(b) उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
(c) इंदिरा रसोई योजना
(d) पालनहार योजना
37. 6 दिवसीय 60वें ‘महाराणा कुंभा संगीत समारोह’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
(c) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर
(d) पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
38. नए जिलों के निर्माण हेतु गठित रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल कितने माह के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) 4 माह
(b) 3 माह
(c) 5 माह
(d) 6 माह
39. राजस्थान में नए निजी विश्वविद्यालयों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है?
(a) विजय कुमार व्यास
(b) डॉ. बी. डी. कल्ला
(c) जस्टिस एच. आर. कुड़ी
(d) परसादी लाल मीणा
40. भारत सरकार द्वारा किस देश में श्रीनाथजी मंदिर जीर्णोद्धार किया जा रहा है?
(a) बहरीन
(b) ओमान
(c) कुवैत
(d) UAE
41. जोधपुर में आयोजित होने वाले ‘राजस्थान स्टेट एक्सपोर्ट अवॉर्ड’ में राज्य के कितने निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा?
(a) 14
(b) 20
(c) 9
(d) 15
42. मुख्यमंत्री ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) के निर्माण के लिए कितने करोड़ रुपये स्वीकृत किए है?
(a) 12500 करोड़ रुपये
(b) 9000 करोड़ रुपये
(c) 10000 करोड़ रुपये
(d) 14200 करोड़ रुपये
43. राजस्थान ललित कला अकादमी व कामन कला संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मूर्ति कला शिविर का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) बडंगा गाँव, उदयपुर
(b) पालगाँव, जोधपुर
(c) धूलखेड़ा जीपिया, भीलवाड़ा
(d) सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़
44. वर्ष 2022 के लिए के. के. बिरला फांउडेशन द्वारा 32वाँ व्यास पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(a) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(b) डॉ. फतेहसिंह भाटी
(c) कमल रंगा
(d) आशीष पुरोहित
45. 21 से 23 मार्च, 2023 को होने वाली जी-20 सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की दूसरी मीटिंग का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
46. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 19 से 23 मार्च, 2023
(b) 21 से 25 मार्च, 2023
(c) 24 से 29 मार्च, 2023
(d) 18 से 22 मार्च, 2023
47. किसका व्यक्तिगत तौर पर साइकिल यात्रा में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है?
(a) नरपतसिंह राजपुरोहित
(b) विष्णु लाम्बा
(c) पवन व्यास
(d) रवि सोनी
48. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत किन्हें ‘इंदिरा महिला शक्ति सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया है?
(a) इनाया फाउंडेशन
(b) सरिता योगी
(c) एकादशी फाउंडेशन
(d) उपर्युक्त सभी
49. राजस्थान के किस संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना की जाएगी?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) HCM रीपा, जयपुर
(d) IIM, उदयपुर
50. राज्य सरकार द्वारा कितने जिलों में नए पशुपालन प्रशिक्षण केन्द्र खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 5
`
51. तीसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2023 में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं?
(a) 6
(b) 4
(c) 17
(d) 10
52. कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री ने कौन-सा मोबाइल एप लॉन्च किया है?
(a) राजकिसान सुविधा एप
(b) धरा एप
(c) RKSMBK एप
(d) गीर्वाणी एप
53. कालीचरण मिश्रा साहित्य भूषण सम्मान-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(b) हरिप्रकाश राठी
(c) माधव हाड़ा
(d) कमल रंगा
54. राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 20 से 30 अप्रैल, 2023
(b) 20 से 30 मार्च, 2023
(c) 25 मार्च से 4 अप्रैल, 2023
(d) 25 अप्रैल से 5 मई, 2023
55. ट्रेन का टिकट बुक करवाने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स आधारित किस चैट बॉक्स सुविधा की शुरुआत की गई है?
(a) Rail Yatri
(b) दिशा-2
(c) Centre for Railway Information System (CRIS)
(d) IRCTC Rail Connect
56. राज्य सरकार द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में कितने प्रतिशत वृद्धि की गई है?
(a) 35 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 45 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
57. राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य में बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सुदखोरों के खिलाफ कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) सूदखोरी रोको अभियान
(b) मिशन जन जागरण अभियान
(c) मिशन सुरक्षा चक्र
(d) ऑपरेशन खुशी
58. राज्यपाल ने किस अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ पत्रकार, विश्लेषक व स्तम्भकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है?
(a) लोकेन्द्र सिंह कालवी
(b) वेद प्रताप वैदिक
(c) लक्ष्मीनारायण रंगा
(d) वीरेंद्र राज मेहता
59. बहरीन में 146वीं अंतर संसदीय संघ (IPU) की असेंबली मीटिंग में राजस्थान की किस महिला ने भाग लिया है?
(a) दिया कुमारी
(b) डॉ. ज्योति किरण
(c) रुमादेवी
(d) डॉ. कृति भारती
60. राज्य के किस रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ का सर्टिफिकेट दिया गया है?
(a) अलवर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) (a) व (b) दोनों
61. डूंगरपुर जिले में ‘राजस्थान जॉब फेयर’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 19 मार्च, 2023
(b) 25 मार्च, 2023
(c) 27 मार्च, 2023
(d) 29 मार्च, 2023
62. रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन रेटिंग एजेंसी की ओर से जारी दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में राजस्थान के कितने शहर शामिल है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
63. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT) द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के आइडिया को सामने लाने के लिए कितने लॉन्च पैड तैयार कर रहा है?
(a) 2
(b) 15
(c) 66
(d) 10
64. राजस्थान वन विभाग द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2022- 23 के अनुसार कुल अभिलेखित वन क्षेत्र कितना है?
(a) 32863 वर्ग किमी.
(b) 32869.69 वर्ग किमी.
(c) 16654.96 वर्ग किमी.
(d) 25388 वर्ग किमी.
65. राजस्थान विधानसभा में 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक किसे चुना गया है?
(a) अनिता भदेल, अमीन खान
(b) दिव्या कुमारी, इंद्राज गुर्जर
(c) सीपी जोशी, महेश जोशी
(d) सचिन पायलट, सतीश पूनिया
66. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत राजस्थान के किस प्रशासनिक स्तर पर स्टेडियम बनाने का प्रावधान है?
(a) जिला स्तर पर
(b) पंचायत स्तर पर
(c) ब्लॉक स्तर पर
(d) संभाग स्तर पर
67. भारत और मलेशिया के बीच जोधपुर में कौन-सा संयुक्त युद्धाभ्यास संपन्न हुआ है?
(a) डेजर्ट नाइट
(b) ऑस्ट्रा हिन्द
(c) गरुड़
(d) बोल्ड कुरुक्षेत्र
68. नेशनल पेंटिंग कैम्प का आयोजन किस विश्वविद्यालय में किया जा रहा है?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
69. मुख्यमंत्री ने कहाँ NCC अकेडमी खोलने की घोषणा की है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
70. मुख्यमंत्री ने किस तीर्थ स्थल के विकास हेतु प्राधिकरण के गठन की घोषणा की है ?
(a) बेणेश्वर धाम तीर्थ स्थल, डूंगरपुर
(b) कोलायत, बीकानेर
(c) तीर्थराज पुष्कर, अजमेर
(d) खाटूश्याम जी, सीकर
71. राजस्थान के किस विभाग को ‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल व प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) पर्यटन विभाग
(b) महिला एवं बाल विकास विभाग
(c) पशुपालन विभाग
(d) वन विभाग
72. राज्य के किस विश्वविद्यालय में AI और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण हेतु ‘डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज़’ स्थापित किया जाएगा?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU), जयपुर
(d) IIT, जोधपुर
73. किसे आफरी द्वारा तरू मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) दिया कुमारी
(b) डॉ. नीलम गोयल
(c) सूरता देवी
(d) रिषिका बिश्नोई
74. मुख्यमंत्री ने किन जिलों में नए फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) भीलवाड़ा व उदयपुर
(b) जैसलमेर व पाली
(c) जोधपुर व बीकानेर
(d) जयपुर व अलवर
75. थार महोत्सव-2023 में ‘थार श्री’ व ‘थार सुंदरी’ से किन्हें सम्मानित किया गया है?
(a) विक्रम सिंह सोलंकी व कोमल सिद्ध और तनु फुलवारिया
(b) भरत बोहरा व नियति शर्मा
(c) अशोक बोहरा व रुचिका
(d) भरत बोहरा व निकिता राठौड़
76. ‘कला पुरोधा सम्मान’ किस अकादमी द्वारा दिए जाने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर
(c) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
(d) राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
77. राजस्थान के किस विश्वविद्यालय ने उत्कृष्टता केंद्र हेतु न्यूयॉर्क के बफेलो विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?
(a) IIM, उदयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर
78. राजस्थान कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा कहाँ दो दिवसीय राजस्थान मेगा जॉब फेयर-2023 का आयोजन किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) डूंगरपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर
79. 3 अप्रैल, 2023 तक चलने वाले ‘5वें पोषण पखवाड़े’ की थीम क्या रखी गई है?
(a) वृक्षारोपण गतिविधि पोषण वाटिका के रूप में
(b) ‘महिला और स्वास्थ्य’ व ‘बच्चा और शिक्षा’
(c) सभी के लिए पोषणः एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. राजस्थान का पहला सरकारी हॉर्स पोलो क्लब ग्राउंड कहाँ बनाया जाना प्रस्तावित है?
(a) पाल गाँव, जोधपुर
(b) खेलगाँव, उदयपुर
(c) चौंप गाँव, जयपुर
(d) खेरुणा गाँव, बूँदी
81. राजस्थान के किस मंदिर का विकास महाकाल उज्जैन की तर्ज पर करवाया जाएगा?
(a) गोविन्द देव जी मंदिर, जयपुर
(b) श्रीनाथजी मंदिर, राजसमंद
(c) तीर्थराज पुष्कर, अजमेर
(d) वीर तेजाजी मंदिर, नागौर
82. 18 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले की मेज़बानी किसके द्वारा की जाएगी?
(a) राजस्थान पशुपालन विभाग
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, बीकानेर
(c) आफरी, जोधपुर
(d) काजरी, जोधपुर
83. राजस्थान में अत्याधुनिक राजीव गाँधी नॉलेज, सर्विस एंड इनोवेशन हब का शिलान्यास किसके द्वारा किया जाएगा?
(a) कलराज मिश्र
(b) अशोक गहलोत
(c) डॉ. बी. डी. कल्ला
(d) उषा शर्मा
84. राजस्थान सरकार द्वारा घोषित राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) के गठन हेतु 3 बटालियनों का सृजन कहाँ किया जाना प्रस्तावित है?
(a) बालोतरा
(b) कोटपुतली
(c) सीकर
(d) उपर्युक्त सभी
85. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) का 84वाँ स्थापना दिवस कहाँ मनाया गया है?
(a) एयरफोर्स फ्लाइंग कॉलेज, जोधपुर
(b) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर
(c) पालड़ी खीचीयान, जोधपुर
(d) फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ, जोधपुर
86. किस विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया है?
(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) IIT, जोधपुर
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
87. पेरिस के सबसे बड़े फेस्टिवल ‘नमस्ते फ्रांस-बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में राजस्थान के कौन-से कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे?
(a) रामकिशन सोलंकी, बांसुरी
(b) दप्पू खान, कमायचा बैंड
(c) रहीस भारती, धोक
(d) मामे खान, संगीत
88. हाल ही में जारी वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के किस शहर को विश्व का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) भिवाड़ी
(d) उदयपुर
89. ‘राइट टू हेल्थ’ विधेयक-2022 पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड
90. नेशनल योगासन कॉम्पीटिशन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
91. पुरी, उड़ीसा में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (अंडर-25) में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत
(b) काँस्य
(c) स्वर्ण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
92. 75वें खनिज दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक की कितनी खदानों को केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित 5 स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5
93. राष्ट्रीय स्तर पर ‘सर्वश्रेष्ठ नागरिक सहकारी बैंक’ का द्वितीय पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है?
(a) जयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक
(b) जोधपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक
(c) उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर राजस्थान के किस जिले में खेल विद्यालय खोला जाएगा?
(a) कोटा
(b) बीकानेर
(c) अलवर
(d) उदयपुर
95. राजस्थान में ‘सेफ्टी एंड ट्रेडिशनल ऑर्थोपेडिक्स व प्रोस्थेटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) IIT, जोधपुर
(b) MNIT, जयपुर
(c) FDDI, जोधपुर
(d) IIM, उदयपुर
96. मुख्यमंत्री ने कहाँ राजस्थान पुलिस के महिला सेंट्रल बैंड बनाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
(b) सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़
(d) राजस्थान विधानसभा, जयपुर
97. प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु किस संभाग द्वारा ‘मिशन सितारे’ अभियान चलाया जा रहा है?
(a) जयपुर संभाग
(b) जोधपुर संभाग
(c) कोटा संभाग
(d) बीकानेर संभाग
98. राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में पशुपालक पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सुरेन्द्र अवाना
(b) हरिकिशन गौरा
(c) डॉ. संजीव कुमार बाल्यान
(d) हरि सिंह
99. देश में राजस्थान का दूध उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
100. तीन दिवसीय ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(b) भरतपुर
(c) डूंगरपुर
(d) बोरानाडा, जोधपुर
101. विधानसभा में ‘राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (संशोधन) विधेयक, 2023 कब पारित किया गया है?
(a) 21 मार्च, 2023
(b) 20 मार्च, 2023
(c) 17 सितम्बर, 2022
(d) 19 सितम्बर, 2022
102. राजस्थान में आँगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों में समाहित करने हेतु कौन-सा कार्यक्रम लागू किया गया है?
(a) सजग आँगनवाड़ी अभियान
(b) नंदघर प्रोग्राम
(c) स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम
(d) राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम
103. राज्य सरकार द्वारा ‘डॉ. सविता बेन अम्बेडकर योजना’ के तहत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) Rs. 5 लाख
(b) Rs. 8 लाख
(c) Rs. 10 लाख
(d) Rs. 12 लाख
104. हाल ही में कहाँ राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (NRCC) ने ऊँटनी का दूध-बाजरा दलिया मिश्रित उत्पाद प्रौद्योगिकी लॉन्च की है?
(a) चंद्रभागा पशु मेला, झालरापाटन
(b) मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा
(c) रामदेव पशु मेला, नागौर
(d) वीर तेजाजी पशु मेला, परबतसर
105. राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किस जिले ने ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ के तहत राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है?
(a) झुंझुनूँ
(b) जयपुर
(c) बाराँ
(d) पाली
106. विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य में कितने वेटलेंड्स को चिह्नित कर अधिसूचना जारी की है?
(a) 15
(b) 2
(c) 24
(d) 44
107. केंद्रीय सरकार ने IGNCA द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल और 64 कलाओं पर आधारित किस वर्चुअल म्यूजियम का लोकार्पण किया है?
(a) कला विरासत
(b) कला स्पर्श
(c) कला वैभव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
108. चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) अलवर
(b) बूँदी
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
109. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022-23 का मीरां पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(a) डॉ. माधव हाड़ा
(b) डॉ. चंद्र प्रकाश देवल
(c) रीना मेनारिया
(d) रति सक्सेना
110. राजस्थान के कितने जिलों को टीबी उन्मूलन के लिए ‘सब नेशनल सर्टिफिकेशन ऑफ टीबी एलिमिनेशन अवॉर्ड-2022’ से सम्मानित किया गया है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
111. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) अधिस्वीकृत पत्रकारों, प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों व कर्मचारियों को निगम के होटलों में ठहरने पर कितने प्रतिशत छूट प्रदान करेगा?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
112. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा गणगौर उत्सव- 2023 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा
113. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किन दो फसलों को खरीदने का आदेश दिया है?
(a) बाजरा और सरसों
(b) चना और बाजरा
(c) गेहूँ और सरसों
(d) सरसों और चना
114. केंद्रीय वन तथा पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राज्य के किस टाइगर रिज़र्व में एक-एक बाघिन छोड़ी जाएगी?
(a) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(b) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(c) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(d) (a) व (b) दोनों
115. हाल ही में iSTART राजीव गाँधी इनोवेशन अवॉर्ड समारोह में किसे सबसे नवाचारी स्टार्टअप कंपनी का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) हिन्दुस्तान जिंक
(b) वेदांता ग्रुप
(c) फ्लीका इंडिया
(d) अमेज़न इंडिया
116. अनार उत्पादन में राजस्थान देश में कौन-से स्थान पर है?
(a) पहले
(b) चौथे
(c) दूसरे
(d) तीसरे
117. मुख्यमंत्री ने सिलिकोसिस रोगियों के बेहतर उपचार हेतु राज्य में कहाँ ‘सिलिकोसिस विंग’ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) (a) व (b) दोनों
118. जयपुर की तर्ज़ पर सवाई माधोपुर जिला प्रशासन का नवाचार ‘बदलेगा सवाई माधोपुर’ किससे संबंधित है?
(a) स्वच्छता
(b) शिक्षा
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) महिला सशक्तीकरण
119. पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने ‘राजीव गाँधी जल संचय योजना’ के द्वितीय चरण की शुरुआत कब की है?
(a) 22 मार्च, 2023
(b) 24 मार्च, 2023
(c) 21 मार्च, 2023
(d) 25 मार्च, 2023
120. सुंदर कांति जोशी क्रिकेट पुरस्कार 2023 के संबंध में सत्य कथन हैं-
(a) सब जुनियर वर्ग में यह पर्ल बाणावत को दिया गया है।
(b) जूनियर वर्ग मे सिद्धी शर्मा को दिया गया है।
(c) सीनियर वर्ग में सुमन मीणा को दिया गया है।
(d) उपर्युक्त सभी
121. राजस्थान में गुणवत्तापूर्ण पशु आहार हेतु किस जिले में ‘केटल फीड प्लांट’ लगाए जाएँगे?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) चित्तौड़गढ़
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
122. मुख्यमंत्री द्वारा ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ का शुभारंभ कब किया जाएगा?
(a) 30 अप्रैल, 2023
(b) 30 मार्च, 2023
(c ) 05 अप्रैल, 2023
(d) 31 मार्च, 2023
123. राजस्थान में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) नवीन पालीवाल
(b) सी.पी. जोशी
(c) सचिन पायलट
(d) सतीश पूनिया
124. लखनऊ उत्तरप्रदेश में आयोजित ‘राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में किसने काँस्य पदक जीता है?
(a) कृष्णा नागर
(b) अवनी लेखरा
(c) सुंदर गुर्जर
(d) सुरेश बोकोलिया
125. राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा अखिल भारतीय माघ पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है?
(a) प्रमोद कुमार शर्मा
(b) इला अरुण
(c) डॉ. माधव हाड़ा
(d) प्रो. वैद्य बनवारी लाल गौड़
126. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को बढ़ाकर कितना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(a) 750 रुपये
(b) 1500 रुपये
(c) 1200 रुपये
(d) 1000 रुपये
127. उदयपुर के राघव शर्मा व स्मृति झा ने मिलकर देश का पहला कौन-सा ‘ऑन डिमांड टूरिस्ट गाइड बुकिंग एप तैयार किया है?
(a) टूरिस्टी
(b) बार्ड
(c) दिशा-2
(d) अपनापन
128. राजस्थान सरकार द्वारा मिड डे मील योजना में लगे कुक कम नहीं हैल्पर के मानदेय में कितने प्रतिशत वृद्धि की गई है?
(a) 35 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
129. राजस्थान के किस संस्थान द्वारा स्पाइन इंजरी, ब्रेन स्टॉक व लकवे सहित शारीरिक अपंगता से जूझ रहे मरीजों के लिए रोबोटिक ट्रेनर तैयार किया गया है?
(a) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) SMS अस्पताल, जयपुर
130. राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए टेंडर खरीद (प्रोक्योरमेंट) की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 25 लाख रुपये
(b) 30 लाख रुपये
(c) 35 लाख रुपये
(d) 20 लाख रुपये
131. दिल्ली सरकार के ‘दिल्ली बाल संरक्षण आयोग ने किसे चिल्ड्रंस चैंपियन अवॉर्ड-2023 से नवाज़ा है?
(a) सिद्धि शर्मा
(b) सुमन मीणा
(c) डॉ. कृति भारती
(d) पर्ल बाणावत
132. केंद्रीय पशुपालन विभाग की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट ‘बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2022’ के अनुसार दुग्ध और ऊन उत्पादन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
133. स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेस रिपोर्ट-2022 के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान कौन-से स्थान पर है?
(a) चौथे
(b) पहले
(c) तीसरे
(d) पाँचवें
134. राजीविका द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित राज्य की पहली ‘सेनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन कहाँ स्थापित की गई है?
(a) पालड़ी खीचीयान, जोधपुर
(b) बिछीवाड़ा, डूंगरपुर
(c) लूणावास भाकरी, बाड़मेर
(d) दुदु, जयपुर
135. ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ के अंतर्गत ‘स्वस्थ गंगानगर मिशन’ में किन्हें डिजिटल हैल्थ कार्ड के जरिए जोड़ा जाएगा?
(a) महिलाओं को
(b) विशेष योग्यजनों को
(c) ट्रांसजेंडर को
(d) बच्चों को
136. ‘जल बचाओ आज, काम आएगा कल’ थीम पर आधारित जल संरक्षण कॉनक्लेव 2023 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) सिरोही
(b) जयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) जोधपुर
Monthly Current Affairs Rajasthan March 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आप सभी यहाँ से Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting