February 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs February 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs February 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स February 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 

इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs February 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs February 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

February 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs

1. तीन दशक बाद राजस्थान विधानसभा में ‘विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव’ पेश किया गया है, संविधान में राज्य विधायी विशेषाधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद-105
(b) अनुच्छेद-194
(c) अनुच्छेद-202
(d) अनुच्छेद-112

View Solution

2. राजस्थान की किस संस्थान द्वारा ऊँट के बालों से दरी एवं कंबल तैयार किए गए हैं?
(a) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर
(b) केंद्रीय शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(c) केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर
(d) केंद्रीय ऊन अनुसंधान संस्थान, टोंक
View Solution

3. राजस्थान की किस बाघ परियोजना में भारत सरकार ने भालूओं को लाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) रणथंभौर बाघ परियोजना, सवाई माधोपुर
(b) रामगढ़ विषधारी परियोजना, बूँदी
(c) सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर
(d) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
View Solution

4. किस अभयारण्य में बाघिन टी- 114 और उसके शावक की मौत हो गई है?
(a) सरिस्का अभयारण्य, अलवर
(b) रणथंभौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर
(c) मुकुंदरा हिल्स अभयारण्य, कोटा
(d) रामगढ़ विषधारी अभयारण्य, बूँदी
View Solution

5. राज्य सरकार द्वारा किस जिले में 63 नए खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) झुंझुनूँ
(b) चित्तौड़गढ़
(c) जयपुर
(d) हनुमानगढ़
View Solution

6. भारतीय शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की वर्ष 2020-21 रिपोर्ट के अनुसार देश में ज्यादा विश्वविद्यालय किस राज्य में है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
View Solution

7. राजस्थान मे अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पॉवर पार्कों की स्थापना हेतु राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने किस कंपनी के साथ करार किया है?
(a) टाटा पॉवर लिमिटेड
(b) टी.एच.डी.सी. लिमिटेड
(c) अडानी पॉवर लिमिटेड
(d) रिलायंस पॉवर लिमिटेड
View Solution

8. ’39वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कृष्णा नागर
(b) राहुल डागर
(c) सिमरन मेघवांशी
(d) (b) व (c) दोनों
View Solution

9. राज्य के कोचिंग संस्थाओं में सरकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार के लिए विशेष अभियान कब से चलाया जाएगा?
(a) 2 से 9 मार्च, 2023
(b) 2 से 9 फरवरी, 2023
(c) 12 से 19 फरवरी, 2023
(d) 21 से 28 फरवरी, 2023
View Solution

10. राजस्थान के किस विभाग द्वारा लोगों को शिक्षित करने हेतु यूट्यूब पर लघु फिल्मों का निर्माण किया जाएगा?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) सामाजिक कल्याण विभाग
(c) स्थानीय स्वशासन विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
View Solution

11. 8वाँ राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) नागौर
(c) जालोर
(d) पाली
View Solution

12. राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी नहर परियोजना (IGNP) में कोलायत लिफ्ट रिलाइनिंग हेतु कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 1215 करोड़ रुपये
(b) 1215 करोड़ रुपये
(c) 1215 करोड़ रुपये
(d) 1215 करोड़ रुपये
View Solution

13. राजस्थान के किस IAS अधिकारी को ‘प्रॉमिनेंट एलुमिनी अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?
(a) हुकुम सिंह मीणा
(b) ताराचंद मीणा
(c) जितेन्द्र कुमार सोनी
(d) सिद्धार्थ सिहाग
View Solution

14. पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा कितने लेखकों को ‘बाल साहित्य मनीषी उपाधि से सम्मानित किया जाएगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
View Solution

15. राजस्थान के किस जिले में पहली बार शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) चूरू
(d) अलवर
View Solution

16. पोकरण, जैसलमेर में आयोजित ‘मरु महोत्सव’ में मिस एवं मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता है?
(a) निकिता राठौड़ व भरत बोहरा
(b) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(c) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(d) रुचिका व अशोक बोहरा
View Solution

17. रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर के (FiBL) सर्वे- 2022 की रिपोर्ट के अनुसार देश में जैविक कृषि भूमि क्षेत्र में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
View Solution

18. राजस्थान की किस शख़्सियत को भारतीय वायुसेना में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) नियुक्त किया गया है?
(a) मधुकर गुप्ता
(b) पुनीत रस्तोगी
(c) फिलिप थॉमस
(d) डॉ. मनोज चौधरी
View Solution

19. मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को सुदृढ़ करने हेतु कितने अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है?
(a) 120.99 करोड़ रुपये
(b) 100.99 करोड़ रुपये
(c) 160.25 करोड़ रुपये
(d) 150 करोड़ रुपये
View Solution

20. राजस्थान के किस संस्थान को केन्या में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में केंद्रीय MSME मंत्रालय सहयोग करेगा?
(a) ग्रामीण गैर कृषि विकास संस्थान (RUDA)
(b) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)
(c) फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( FORTI)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

21. हाल ही में राजस्थान के किस विभाग द्वारा नवीन सेक्टर पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइटों का लोकार्पण किया गया है?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
(c) सामाजिक कल्याण विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
View Solution

22. विश्व विख्यात मरु महोत्सव- 2023 में मिस मूमल और मरु श्री का खिताब किसने जीता है?
(a) नियति शर्मा व भरत बोहरा
(b) तरुणा उज्ज्वल व भरत बोहरा
(c) पायल खत्री व तरुण शर्मा
(d) गरिमा विजय व गणपत सिंह
View Solution

23. राजस्थान सरकार द्वारा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से ‘सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी इंसजेंसी और उपकरणों की स्थापना हेतु कितनी राशि के बजट की स्वीकृति प्रदान की है?
(a) 30 करोड़ रुपये
(b) 40 करोड़ रुपये
(c) 45 करोड़ रुपये
(d) 25 करोड़ रुपये
View Solution

24. डूंगरपुर में आदिवासियों का महाकुंभ बेणेश्वर धाम बेणेश्वर मेले का आयोजन कब से किया जा रहा है?
(a) 2 से 9 फरवरी, 2023
(b) 11 से 21 फरवरी, 2023
(c) 1 से 11 फरवरी, 2023
(d) 18 से 28 फरवरी, 2023
View Solution

25. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किन दो शहरों को जोड़ने वाली उड़ान का उद्घाटन किया है?
(a) जयपुर और जोधपुर
(b) जयपुर और नई दिल्ली
(c) जयपुर और अजमेर
(d) जयपुर और कोटा
View Solution

26. 4 फरवरी, 2023 से ‘अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव’ का आयोजन किस अकादमी द्वारा किया जा रहा है?
(a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी
(c) राजस्थान भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी
(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
View Solution

27. राजस्थान की आर्थिक विकास दर के अनुसार तीन वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय कितने प्रतिशत बढ़ी है?
(a) 11.04 प्रतिशत
(b) 2.37 प्रतिशत
(c) 26.81 प्रतिशत
(d) 6.08 प्रतिशत
View Solution

28. हाल ही में जारी 20वीं इलेक्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राजस्थान की बिजली खपत कितनी होगी?
(a) 17847 मेगावॉट
(b) 17906 मेगावॉट
(c) 5708 मेगावॉट
(d) 27531 मेगावॉट
View Solution

29. राजस्थान के किस मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(b) जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह
(c) एमवी मुरलीधरन
(d) पंकज मित्थल
View Solution

30. राज्य का कौन-सा विश्वविद्यालय है, जो पहला योग विश्वविद्यालय बन गया है?
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय
(d) कोटा विश्वविद्यालय
View Solution

31. हाल ही में स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) जयपुर हाउस, नई दिल्ली
(b) कोटा हाउस, नई दिल्ली
(c) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली
(d) मेवाड़ हाउस, नई दिल्ली
View Solution

32. भगवान महावीर चिकित्सालय द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) शक्ति अभियान
(b) कैंसर जाँच आपके द्वार
(c) टीबी मुक्त राजस्थान
(d) हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी
View Solution

33. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) लव कुमार
(b) महक शर्मा
(c) जोगेन्द्र
(d) दीपक सैनी
View Solution

34. केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘श्री अन्न योजना’ में राजस्थान की कौन-सी अनाज फसल शामिल है?
(a) बाजरा
(b) गेहूँ
(c) सरसों
(d) मक्का
View Solution

35. राजस्थान की पुलिस अधिकारी रिचा तोमर द्वारा महिलाओं के प्रति अपराध नियंत्रण हेतु कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया है?
(a) ऑपरेशन खुशी
(b) ऑपरेशन संस्कार
(c) प्रकाश अभियान
(d) पुकार अभियान
View Solution

36. राजस्थान पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन द्वारा ‘सांभर महोत्सव- 2023’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 21 से 23 फरवरी, 2023
(b) 17 से 19 फरवरी, 2023
(c) 25 से 28 फरवरी, 2023
(d) 1 से 3 मार्च, 2023
View Solution

37. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत उदयपुर से कामाख्या के लिए ट्रेन रवाना हुई है, इस योजना में देश-विदेश के कितने धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है?
(a) 20
(b) 14
(c) 10
(d) 9
View Solution

38. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
View Solution

39. देश का पहला ‘पिंक सिंथेटिक रेसिंग ट्रैक’ कहाँ बनाया जाएगा?
(a) सरदार पटेल स्टेडियम, टोंक
(b) बरकतुल्ला खा स्टेडियम, जोधपुर
(c) पूनम स्टेडियम, जैसलमेर
(d) SMS स्टेडियम, जयपुर
View Solution

40. कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित करने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
View Solution

41. केंद्रीय भूमि जल बोर्ड रिपोर्ट के अनुसार गंगा बेसिन के भूजल भण्डारण में कमी हुई है, जिसमें सर्वाधिक गिरावट किस राज्य में दर्ज की गई है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
View Solution

42. राजस्थान सरकार द्वारा खुली जेल मॉडल (OPM) के तहत कितने शिविर खोले गए हैं?
(a) 40
(b) 30
(c) 35
(d) 25
View Solution

43. रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व में किस मशहूर बाघिन की मृत्यु हुई है?
(a) कृष्णा (T-19)
(b) मछली
(c) T-114
(d) T-113
View Solution

44. राजस्थान में पहली बार किस मेडिकल कॉलेज में विश्व स्तरीय ‘सिमुलेशन बेस्ड स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी व निश्चेतना म्यूजियम’ स्थापित किया गया है?
(a) डॉ. S.N. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(b) SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(c) JLN मेडिकल कॉलेज, अजमेर
(d) RVRS मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा
View Solution

45. राजस्थान सरकार ने केंद्र से राज्य के किस विश्व धरोहर स्थल में एक चिड़ियाघर बनाने का प्रस्ताव किया है?
(a) आमेर का किला, जयपुर
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
(c) जंतर-मंतर, जयपुर
(d) गागरोन किला, झालावाड़
View Solution

46. मुख्यमंत्री ने राज्य की कितनी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र (SHC) खोलने की मंजूरी दी है?
(a) 352
(b) 342
(c) 502
(d) 552
View Solution

47. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के किस जज को गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त करने की सिफ़ारिश की है?
(a) जस्टिस पंकज मित्थल
(b) जस्टिस अशोक कुमार जैन
(c) जस्टिस संदीप मेहता
(d) जस्टिस नूपुर भाटी
View Solution

48. राजस्थान में सरकारी क्षेत्र में पहला लीवर ट्रांसप्लांट किस चिकित्सा संस्थान द्वारा किया गया है?
(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(b) AIIMS, जोधपुर
(c) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर
View Solution

49. राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त करने की घोषणा की गई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्रप्रदेश
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
View Solution

50. मुख्यमंत्री ने वीर दुर्गादास राठौड़ की स्मृति में कहाँ पैनोरमा के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
(a) मालासेरी आसींद, भीलवाड़ा
(b) कमेरी देवगढ़, राजसमंद
(c) मसूरिया पहाड़ी, जोधपुर
(d) धुंवाकला, टोंक
View Solution

51. राजस्थान के किस शहर को ‘स्मार्ट सिटी’ राष्ट्रीय रैंकिंग में 5वाँ स्थान मिला है?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(C) अजमेर
(d) उदयपुर
View Solution

52. राजस्थान के किस संस्थान द्वारा ‘देखकर विश्वास करो’ की परिकल्पना पर ‘क्रॉप कैफेटेरिया’ विकसित किया है?
(a) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(c) राष्ट्रीय असंचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(d) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
View Solution

53. राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हुई ‘होड़ हबीड़ो -2023’ प्रतियोगिता का आयोजन किस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
View Solution

54. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 75 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए है, इसमें ‘अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा’ का पद किसे सौपा गया है?
(a) दिनेश एम. एन.
(b) डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा
(c) अजयपाल लांबा
(d) जंगा श्रीनिवास
View Solution

55. प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) शक्ति अभियान
(b) मिशन दृष्टि अभियान
(c) प्रकाश अभियान
(d) ऑपरेशन खुशी
View Solution

56. न्यूक्लियर विद्युत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहाँ ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर’ बनाया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
View Solution

57. 12 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री ने किस जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के प्रथम चरण का लोकार्पण किया है?
(a) बूँदी
(b) दौसा
(c) राजसमंद
(d) चित्तौड़गढ़
View Solution

58. IIT, जोधपुर में ‘आविष्कार में नवाचार’ थीम के तहत ‘फ्रेंड्स ऑफ IIT कॉनक्लेव’ का आयोजन कब किया गया?
(a) 9 व 10 फरवरी, 2023
(b) 7 व 8 फरवरी, 2023
(c) 11 व 12 फरवरी, 2023
(d) 5 व 6 फरवरी, 2023
View Solution

59. खेजड़ी को बचाने वाले बिश्नोई समाज का किस देश की सरकार द्वारा सम्मान किया जाएगा?
(a) कैलिफॉर्निया, USA
(b) दुबई, UAE
(c) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
(d) मस्कट, ओमान
View Solution

60. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा 25वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(b) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
(c) सम्राट अशोक उद्यान, जोधपुर
(d) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर
View Solution

61. राजस्थान से किसे कृषि मंत्रालय की ओर से ‘नेशनल एग्री- प्रेन्योरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) जितेन्द्र गोदारा
(b) मानवेन्द्र सिंह
(c) हरिसिंह गोदारा
(d) (a) व (b) दोनों
View Solution

62. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के पहले हाईटेक व निःशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ कहाँ करेंगे?
(a) बाराँ
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
View Solution

63. हाल ही में 13 फरवरी, 2023 को राजस्थान पुलिस और किस बैंक के मध्य पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए MoU निष्पादित किया गया?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) HDFC बैंक
View Solution

64. राजस्थान में पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’ का लोकार्पण कब किया गया है?
(a) 9 फरवरी, 2023
(b) 6 फरवरी, 2023
(c) 5 फरवरी, 2023
(d) 10 फरवरी, 2023
View Solution

65. जोधपुर में 20 से 22 मार्च, 2023 तक होने जा रहे ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
(b) राज्य पर्यटन विभाग
(c) राजस्थान लघु औद्योगिक निगम लिमिटेड (RAJSICO)
(d) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO)
View Solution

66. देश में पहली बार किस अस्पताल में नवीनतम तकनीक ऑरबिटर एथेरेक्टॉमी से रोगी का सफल उपचार किया गया है?
(a) मथुरादास माथुर चिकित्सालय, जोधपुर
(b) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर
View Solution

67. मध्यप्रदेश में आयोजित ‘खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते है ?
(a) 96
(b) 48
(c) 64
(d) 46
View Solution

68. राजस्थान की किस झील में सौर ऊर्जा से संचालित क्रूज चलाया जाएगा?
(a) नक्की झील, सिरोही
(b) फतेहसागर झील, उदयपुर
(c) आनासागर झील, अजमेर
(d) कायलाना झील, जोधपुर
View Solution

69. प्रधानमंत्री ने आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में किस अभियान का वर्चुअली शुभारंभ किया है?
(a) मिशन दृष्टि अभियान
(b) मेरा गाँव मेरी धरोहर
(c) जल-जन अभियान
(d) गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत अभियान
View Solution

70. केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विज्ञान संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु किस शख़्सियत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(a) आशीष देव चारण
(b) सुरेन्द्र अवाना
(c) हरिसिंह गोदारा
(d) तरुण कुमार जैन
View Solution

71. हाल ही में राज्य सरकार ने कितनी नई ‘ममता एक्सप्रेस एंबुलेंस’ को 3 रेगिस्तानी जिलों में लॉन्च किया है?
(a) 100
(b) 50
(c) 67
(d) 33
View Solution

72. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा देश में पहली बार किस प्राचीन भाषा को नए सत्र से अतिरिक्त विषय के रूप में सम्मिलित किया जाएगा?
(a) पालि भाषा
(b) प्राकृत भाषा
(c) संस्कृत भाषा
(d) तमिल भाषा
View Solution

73. तालछापर अभयारण्य में कृष्णमृगों की बढ़ती संख्या के कारण इन्हें शिफ्ट करने के लिए किस जिले में स्थानों का चिह्नीकरण किया गया है?
(a) झुंझुनूँ
(b) नागौर
(c) चूरू
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

74. गुवाहाटी में आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

75. राजस्थान में आर्कियोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सूचीबद्ध कितने स्थल हैं?
(a) 91
(b) 205
(c) 163
(d) 286
View Solution

76. शतरंज की सर्वोच्च संस्था विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) ने किसे एरेना कैंडिडेट मास्टर टाइटल से नवाजा है?
(a) तरुण कुमार जैन
(b) अथर्व सिंह नरूका
(c) दुष्यंतसिंह जाखड़
(d) रजत चौहान
View Solution

77. राजस्थान में भू-जल दोहन के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा किस प्राधिकरण का गठन किया जाएगा?
(a) राजस्थान भूमि विकास प्राधिकरण
(b) राज्य भू-जल संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण
(c) राजस्थान भू-जल प्राधिकरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

78. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग ने राज्य के किस क्षेत्र में यूरेनियम की खोज हेतु 7 ब्लॉकों को एक्सप्लोरेशन के लिए रिज़र्व किया है?
(a) रोहिला खंडेला, सीकर
(b) सिवाना, बाड़मेर
(c) भूणाद-जहाजपुरा, भीलवाड़ा
(d) उमरा, उदयपुर
View Solution

79. हाल ही में फिजी में आयोजित 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में किसे ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सुनीता गुलाटी
(b) नंद किशोर पाण्डे
(c) दुर्गाराम मुवाल
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

80. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीव गाँधी लिफ्ट केनाल के किस चरण का शुभारंभ करेंगे?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
View Solution

81. ऑल इंडिया हॉर्स शो में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री ने कहाँ अश्वों के लिए लैब स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) जोधपुर
(b) सिरोही
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
View Solution

82. राजस्थान विधानसभा में किसने सरकारी मुख्य सचेतक (Whip) पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) गुलाबचंद कटारिया
(b) लालचंद कटारिया
(c) परसादी लाल मीणा
(d) महेश जोशी
View Solution

83. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 4 से 7 मार्च, 2023 तक ‘अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव’ कहाँ मनाया जाएगा?
(a) आमेर, जयपुर
(b) कुंभलगढ़, राजसमंद
(c) पुष्कर, अजमेर
(d) नाथद्वारा, राजसमंद
View Solution

84. राजस्थान के किस कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा स्टार्टअप प्रशिक्षण व फंडिंग में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्लेटिनम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) महाराणा प्रताप कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(b) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, मंडोर
(d) स्वामी केशवानंद भारती राजस्थान विश्वविद्यालय, बीछवाल
View Solution

85. किस संग्रहालय को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स- 2023’ में दर्ज किया गया है?
(a) राजकीय संग्रहालय, बीकानेर
(b) सरदार म्यूज़ियम, जोधपुर
(c) अरना-झरना मरु संग्रहालय, जोधपुर
(d) सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय, हनुमानगढ़
View Solution

86. राज्य कृषि मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत किस अभियान की शुरुआत की है?
(a) मेरी पॉलिसी मेरे हाथ
(b) उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ
(c) किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी
(d) आत्मनिर्भर कृषि
View Solution

87. देश की पहली नेट जीरो ग्रीन टाउन सिटी कौन-सी होगी, जहाँ विश्व की सबसे ऊँची 100 मीटर की ऊँट प्रतिमा लगेगी?
(a) लूणकरणसर, बीकानेर
(b) पुष्कर अजमेर
(c) फलोदी, जोधपुर
(d) पोकरण, जैसलमेर
View Solution

88. राज्य सरकार ने ‘खरीफ फसल 2022 विशेष गिरदावरी रिपोर्ट तहत कितने जिलों के 7834 गाँव अभावग्रस्त घोषित किए हैं?
(a) 20
(b) 15
(c) 18
(d) 23
View Solution

89. केंद्र सरकार ने सोलर पार्क और अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास हेतु योजना के तहत राजस्थान में कितने सोलर पार्क लगाने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10
View Solution

90. पश्चिमी राजस्थान का पहला ऑल वेदर स्वीमिंग पूल कहाँ बनाया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) पाली
View Solution

91. ऑस्ट्रेलिया के एक रिसर्च के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण नुकसान में विश्व के 100 संकटग्रस्त प्रांतों में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) 22
(b) 32
(c) 25
(d) 36
View Solution

92. वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्था द्वारा किसे ‘ग्लोबल CSR एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवॉर्ड’ और ‘विज़नरी लीडर’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. सुबोध अग्रवाल
(b) राजीव सिंह ठाकुर
(c) जितेंद्र कुमार सोनी
(d) पवन अरोड़ा
View Solution

93. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्त्वावधान में 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) अशोक उद्यान, जोधपुर
(b) सिटी पार्क, जयपुर
(c) डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर
(d) शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, जैसलमेर
View Solution

94. किसे ‘वर्ल्ड पीस मूवमेंट ट्रस्ट’ की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है?
(a) एम. डी. चौपदार
(b) डॉ. जनक सिंह मीणा
(c) डॉ. मनोज चौधरी
(d) कृष्णाकांत जोशी
View Solution

95. किसने AIIMS, जोधपुर के नए कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है?
(a) डॉ. सी.डी.एस. कटोच
(b) डॉ. जगदीश राणे
(c) डॉ. माधवानंद कर
(d) विकास पुरोहित
View Solution

96. राज्यों और केंद्र के बीच इंटरफेस का काम करने वाली केंद्रीय संस्था ‘नीति आयोग’ का CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम्
(b) परमेश्वरन अय्यर
(c) विकास पुरोहित
(d) नील मोहन
View Solution

97. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार राजस्थान के कितने प्रतिशत स्कूल इंटरनेट सेवा से जुड़े हुए हैं?
(a) 28.2 प्रतिशत
(b) 24.2 प्रतिशत
(c) 53.5 प्रतिशत
(d) 92.2 प्रतिशत
View Solution

98. केद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय ने चीता प्रोजेक्ट के लिए कूनो के अलावा राजस्थान के किस वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र को चीतों के पुनर्वास हेतु चिह्नित किया है?
(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व
(b) भैंसरोडगढ़ वन अभयारण्य
(c) शेरगढ़ अभयारण्य
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

99. प्रधानमंत्री ने कोटा में चलाए जा रहे किस अभियान की सराहना की है?
(a) ‘SHE’ अभियान
(b) स्वस्थ बेटी अभियान
(c) सुपोषित माँ अभियान
(d) ऑपरेशन संबल
View Solution

100. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने राजस्थान की किस ऊर्जा इकाई को भविष्य का ‘ज्वेल ऑफ द डेजर्ट’ (रेगिस्तान का नगीना) कहा है?
(a) गुढ़ा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, बीकानेर
(b) भड़ला सोलर पार्क, जोधपुर
(c) ग्रीनफिल्ड रिफाइनरी, बाड़मेर
(d) नोख सोलर पार्क, जैसलमेर
View Solution

101. नई दिल्ली में आयोजित GST काउंसिल की 49वीं बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसने किया है?
(a) परसादी लाल मीणा
(b) सुभाष गर्ग
(c) अशोक गहलोत
(d) महेश जोशी
View Solution

102. हाल ही में राजस्थान वुशू संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) हीरानंद कटारिया
(b) गुलाबचंद कटारिया
(c) डॉ. माधवानंद कर
(d) पवन अरोड़ा
View Solution

103. मुख्यमंत्री ने सहरिया जनजाति की विशिष्ट संस्कृति संरक्षण हेतु कहाँ सहरिया संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) कोटा
(b) झालावाड़
(c) बाराँ
(d) बूँदी
View Solution

104. नीति आयोग द्वारा जारी देश के अति पिछड़े और महत्वाकांक्षी 111 जिलों की डेल्टा रैंकिंग में राज्य के किस जिले को 11वाँ स्थान मिला है?
(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) डूंगरपुर
(d) बाराँ
View Solution

105. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को कब तक बढ़ाने की मंजूरी दी है?
(a) 31 अगस्त, 2024
(b) 31 मार्च, 2024
(c) 31 दिसम्बर, 2024
(d) 31 मई, 2024
View Solution

106. राजस्थान के किस तीरंदाज ने एशियन गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) रजत चौहान
(b) प्रिया गुर्जर
(c) स्वाति दूधवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
View Solution

107. मुख्यमंत्री ने किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व स्तरीय बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने के निर्देश दिए हैं?
(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर
(b) केवलादेव (घना) राष्ट्रीय पक्षी उद्यान, भरतपुर
(c) आकल वुड जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर
(d) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, अलवर
View Solution

108. अमृतसर भटिंडा जामनगर एक्सप्रेसवे के किनारे राज्य के छह स्थानों पर 11 सोलर पावर प्लांट विकसित करने हेतु NHLML का किसके साथ एमओयू हुआ है?
(a) जैसलमेर डिस्कॉम
(b) बीकानेर डिस्कॉम
(c) जोधपुर डिस्कॉम
(d) हनुमानगढ़ डिस्कॉम
View Solution

109. खेलो इंडिया विमेंस नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी में किस खिलाड़ी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) दीपिका कुमारी
(c) सविता पूनिया
(d) कविता सिहाग
View Solution

110. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान की किस शख्सियत को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) गफूर खां मांगणियार
(b) नाथूलाल सोलंकी
(c) विलास जानवे
(d) उपर्युक्त सभी
View Solution

111. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में कौन-सा जिला नंबर वन रैंक पर है?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) झुंझुनूँ
(d) जयपुर
View Solution

112. केंद्रीय श्रम रोजगार एवं पर्यावरण वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किसे राष्ट्रीय स्तर पर आर्किटेक्चर प्रथम श्रेणी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) प्रतीक पाराशर
(b) कृति भारती
(c) कविता शिवकरण
(d) पवन जाँगिड़
View Solution

113. दिल्ली में आयोजित टूरिज्म एण्ड सर्वे अवार्ड समारोह में किस राज्य को ‘बेस्ट इमर्जिंग डेस्टिनेशन और मोस्ट सीनिक रोड अवार्ड’ के लिए चुना गया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
View Solution

114. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहाँ पर व्यास मेडिसिटी का लोकार्पण किया है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) बाराँ
(d) पाली
View Solution

115. हाल ही में NSG / ATS और SOG के कमांडो ने ‘काउंटर टेररिज़्म’ का संयुक्त युद्ध अभ्यास कहाँ किया है?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
View Solution

116. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव बीकानेर का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) कलराज मिश्र
(b) सीपी जोशी
(c) अशोक गहलोत
(d) द्रोपदी मुर्मू
View Solution

117. जयपुर डिस्कॉम का नया एम. डी. किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आर. एन. कुमावत
(b) भास्कर ए. सावंत
(c) मधुकर गुप्ता
(d) डॉ. प्रदीप कुमार प्रजापति
View Solution

118. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय, विधि आयोग, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ व MLSU के सहयोग से ‘सतत विकास-कानूनी परिप्रेक्ष्य’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
View Solution

119. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किस विश्वविद्यालय के 6 भवनों का शिलान्यास किया गया है?
(a) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
(c) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
View Solution

Monthly Current Affairs Rajasthan February 2023  की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs March 2023
CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top