May 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs May 2023 की सीरीज में से हमने Rajasthan Current Affairs May 2023 (राजस्थान करेंट अफेयर्स May 2023) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।
राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे RAS, REET, RTET, Rajasthan Police, Rajasthan Patwari इत्यादि में राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ राजस्थान करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Current Affairs May 2023 के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Rajasthan Current Affairs May 2023 की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।
राजस्थान जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।
May 2023 Monthly Rajasthan Current Affairs |
1. ‘ग्लोबल बिजनेस एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2023’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सौरभ सक्सेना
(b) पवन जाँगिड़
(c) प्रतीक पाराशर
(d) डॉ. कृति भारती
2. राजस्थान स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023′ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
3. राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला- 2023 का आयोजन कहाँ हुआ है?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
4. अमृतसर- भटिंडा- जामनगर एक्सप्रेस- वे’ पर राज्य के कौन-से जिलों में 11 सौर ऊर्जा प्लांट विकसित किए जाएँगे?
(a) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
(b) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर
(c) हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर
(d) नागौर, जोधपुर, अजमेर
5. राजस्थान का पहला विज्ञान केन्द्र और -तारामण्डल का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) भीलवाड़ा
6. ‘मिशन एकलव्य ज्ञान केन्द्र’ की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) राजसमंद
(b) जालोर
(c) प्रतापगढ़
(d) चित्तौड़गढ़
7. ‘गोल्डन कैलाश पुरस्कार’ किस राजस्थानी फिल्म को दिया गया है?
(a) टर्टल
(b) नानेरा
(c) शंखनाद
(d) वॉशिंग मशीन
8. जयपुर की लाइफलाइने ‘द्रव्यवती नदी’ के प्रदूषण के लिए NGT ने राज्य सरकार पर कितना जुर्माना लगाया है?
(a) 100 करोड़
(b) 200 करोड़
(c) 50 करोड़
(d) 10 करोड़
9. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब पहला बच्चा होने के साथ दूसरा बच्चा (लड़की होने पर) कितनी प्रसूता की राशि दी जाएगी?
(a) 6000
(b) 4000
(c) 5000
(d) 8000
10. देश का सबसे ऊँचा 24 मंजिला IPD टॉवर के वास्तुकार कौन हैं?
(a) नरेश कुमावत
(b) भारती कुल्हारी
(c) लक्ष्मण व्यास
(d) अनूप बरतरिया
11. निजी विद्यालयों में ‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’ अभियान की शुरुआत किस जिला प्रशासन द्वारा की है?
(a) बूँदी
(b) अजमेर
(c) डूंगरपुर
(d) जैसलमेर
12. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किस संस्थान को खारे पानी को पेयजल में बदलने हेतु टेक्नो कॉमिर्शियल प्रोजेक्ट सौंपा गया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) AIIMS, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) DRDO, जोधपुर
13. BSL लिमिटेड ने कहाँ अपनी पहली कॉटन स्पिनिंग यूनिट शुरू की है?
(a) बूँदी
(b) दौसा
(c) भीलवाड़ा
(d) कोटा भीलवाड
14. मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्व. दानाराम तरड़ की मूर्ति का अनावरण कहाँ किया है?
(a) कोलायत, बीकानेर
(b) कतरियासर बीकानेर
(c) जसरासर, बीकानेर
(d) देशनोक, बीकानेर
15. हैप्पीनेस कंसल्टिंग के हैप्पीनेस सर्वे- 2022 में राजस्थान कौन-से स्थान पर है?
(a) 27वें
(b) 21वें
(c) 35वें
(d) 24वें
16. बोस्टन मैराथन 2023 में दौड़ने वाले राजस्थान के पहले और भारत के चौथे धावक कौन हैं?
(a) गोवर्धन मीणा
(b) महेश द्विवेदी
(c) तनिष्क गौड़ जोधपुर
(d) सागरमल धायल
17. रक्षा मंत्रालय द्वारा राजस्थान की किस सैन्य छावनी परिषद को खत्म किया जाएगा?
(a) किशनगढ़, अजमेर
(b) माउंट आबू, सिरोही
(c) नसीराबाद, अजमेर
(d) पोकरण, जैसलमेर
18. राजस्थान आवासन मंडल ने निर्माण श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण दिलवाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डवलपमेन्ट एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कॉर्पोरेशन लि. (RIICO)
(b) राजस्थान लघु उद्योग निगम लि. (RAJSICO)
(c) नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
19. देश की पहली डबल रेल सुरंग का निर्माण किन पहाड़ियों में किया जाएगा?
(a) अरावली की पहाड़ियाँ
(c) दक्कन का पठार
(b) विंध्यन कगार की पहाड़ियाँ
(d) रामगढ़ की पहाड़ियाँ
20. हाल ही में विमोचित ‘ग्रामीण पर्यटन अवधारणा विकास एवं परिदृश्य’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कलराज मिश्र
(b) माधव हाड़ा
(c) डॉ. मधु जैन
(d) पन्नालाल मेघवाल
21. राज्य की किस झील पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया जाएगा?
(a) आनासागर झील, अजमेर
(b) मानसागर झील, जयपुर
(c) फतेहसागर झील, उदयपुर
(d) (a) व (b) दोनों
22. एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता है?
(a) नरपत सिंह राजपुरोहित
(b) पूजा बिश्नोई
(c) नरपत सिंह लंबोर
(d) सुंदर गुर्जर
23. राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
(a) अनंत सिंह नरूका
(b) महेश द्विवेदी
(c) विक्की सैनी
(d) अवनि लेखरा
24. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने (ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम- 2023′ का उद्घाटन कहाँ किया है?
(a) जयपुर
(b) राजसमंद
(c) कोटा
(d) जोधपुर
25. राजस्थान सहकारिता विभाग द्वारा पहली बार ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a) 8 से 10 मई, 2023
(b) 5 से 7 मई, 2023
(c) 12 से 14 मई, 2023
(d) 17 से 19 मई, 2023
26. बाधिन एमटी-4 की मृत्यु किस टाइगर रिज़र्व में हुई है?
(a) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(d) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, सवाईमाधोपुर
27. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा राजस्थान फुटबॉलर का ब्राण्ड एंबेस्डर किसे बनाया गया है?
(a) मगन सिंह राजवी
(b) अजय सिंह शेखावत
(c) ममता गुर्जर
(d) प्रतीक पाराशर
28. स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाला कायाकल्प अवॉर्ड’ से किस अस्पताल को सम्मानित किया गया है?
(a) जे. एल. एन. अस्पताल, अजमेर
(b) SMS अस्पताल, जयपुर
(c) राजकीय बी.डी.के. अस्पताल, झुंझुनूँ
(d) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
29. मिग-21 फाइटर जेट कहाँ क्रैश हुआ है ?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) हनुमानगढ़
30. “मिशन लक्ष्य साधना’ किस जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है?
(a) बूँदी
(b) टोंक
(c) अलवर
(d) कोटा
31. मॉस्को, रूस में आयोजित वुशु स्टार प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) भावना जाट
(b) शिवा चौहान
(c) कविता सिहाग
(d) मंजू चौधरी
32. राजस्थान के पहले सेंटर ऑफ जिनोमिक्स एक्सीलेंस की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
(b) एपेक्स अस्पताल, जयपुर
(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(d) मेडिपल्स अस्पताल, जोधपुर
33. पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) सिलोरा, किशनगढ़ (अजमेर)
(b) खेरवाड़ा, उदयपुर
(c) मंडोर, जोधपुर
(d) नसीराबाद, अजमेर
34. राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ कहाँ खोली जाएगी?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
35. राजस्थान में हाइड्रोजन ऊर्जा प्लांट कहाँ बनाया जाएगा?
(a) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
(b) भरूखीरा गाँव, बीकानेर
(c) अंता, बाराँ
(d) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
36. राजस्थान सरकार द्वारा किस प्रशासनिक स्तर पर महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति बनाई जाएगी?
(a) ग्राम पंचायत स्तर
(b) जिला स्तर
(c) ब्लॉक स्तर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. राज्य में ट्रेन टूरिज्म को विकसित करने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा कहाँ रेलबस ट्रैक का शिलान्यास किया गया है?
(a) तारंगाहिल से आबू रोड
(b) उदयपुर से शामलाजी
(c) देवगढ़ से मारवाड़
(d) चारभुजा से निचली ओडन
38. नासा ने मंगल ग्रह के लिए विशेष रोवर बनाने हेतु किस संस्थान के विद्यार्थियों को सम्मानित किया है?
(a) बिट्स पिलानी, झुंझुनूँ
(b) IIT, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
39. राजस्थान के किस विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘सिनेमा ऑन व्हील्स’ के रूप में एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है?
(a) पर्यटन विभाग
(b) शिक्षा विभाग
(c) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
(d) उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग
40. राजस्थान में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग ने किस संस्था के साथ MoU किया है?
(a) Rajasthan Tourism Development Corporation
(b) Federation of Hospitality and Tourism of Rajasthan
(c) मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. राज्य की पहली महिला न्यूरोफिजिशियन कौन हैं, जिनका ‘फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी-2023’ के लिएचयन हुआ है?
(a) डॉ. कृति भारती
(b) मंजू चौधरी
(c) डॉ. भावना शर्मा
(d) हिमानी वैष्णव
42. माउंट आबू में तीन दिवसीय ‘ग्रीष्म उत्सव’ का आयोजन कब किया गया है?
(a) 21 से 23 से मई, 2023
(b) 1 से 3 जून, 2023
(c) 12 से 14 मई, 2023
(d) 4 से 6 जून, 2023
43. यंग लीडर्स एशियन प्रोफेशनल फैलो प्रोग्राम में चयनित हुई आकांक्षा गोस्वामी का संबंध किस जिले से है?
(a) सीकर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
44. डूंगरपुर-रतलाम-वाड़ा रेललाइन प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कितनी राशि दी गई है?
(a) 200 करोड़ रुपये
(b) 100 करोड़ रुपये
(c) 250 करोड़ रुपये
(d) 500 करोड़ रुपये
45. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का पहला निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सुधीर भंडारी
(b) सुबोध अग्रवाल
(c) निहालचंद गोयल
(d) राजेश्वर सिंह
46. राज्य के किस कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार ऑर्गेनिक फार्मिंग में कोर्स शुरू किये जा रहे हैं?
(a) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
47. अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए किस संस्था को नॉडल एजेंसी बनाया गया है?
(a) RAJFED
(b) SPINFED
(c) RICEM
(d) CONFED
48. स्मार्ट सिटी परियोजना में ‘मजमा’ कार्यक्रम के तहत बेहतर विकास में राजस्थान को देश में कौन-सा स्थान मिला है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) सातवां
49. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में टॉप-10 टूरिज्म डेस्टिनेशन में कौन से शहर शामिल है?
(a) अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर
(b) उदयपुर, जयपुर, कोटा
(c) अजमेर, माउंट आबू, पाली
(d) जैसलमेर, जोधपुर, चूरू
50. राज्य में किसी संस्थान/विभाग के पंजीयन हेतु कौन-सा पोर्टल शुरू किया गया है?
(a) जन-आधार
(b) संस्था-आधार
(c) राज उद्योग मित्र
(d) ई-दाखिल
51. जल-शक्ति मंत्रालय द्वारा सभी जिलों में ‘कैच द रेन-2023’ अभियान का आयोजन कब तक किया जाएगा?
(a) 30 दिसम्बर, 2023 तक
(b) 30 नवम्बर, 2023 तक
(c) 30 जुलाई, 2023 तक
(d) 30 जून, 2023 तक
52. राजस्थान के किस जवान को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है?
(a) असिस्टेंट कमांडेंट सत्येन्द्र यादव
(b) स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया
(c) फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजपाल
(d) उपर्युक्त सभी
53. पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए ‘पर्यावरण जीवन शैली अभियान’ की शुरुआत कहाँ हुई है?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) टोंक
(d) बूँदी
54. राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेतु प्रारंभ राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड की पुरस्कार राशि कितनी है?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 7.5 लाख रुपये
(d) 2.5 लाख रुपये
55. दिल्ली के प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य की योजनाओं का लाभ देने हेतु ‘मुख्यमंत्री निःशल्क दवा योजना’ और ‘ई-मित्र’ योजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
(a) धौलपुर हाउस, नई दिल्ली
(b) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली
(c) उदयपुर हाउस, नई दिल्ली
(d) भरतपुर हाउस, नई दिल्ली
56. प्रधानमंत्री ने लोबल इंस्टिटयूट ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधारशिला कहाँ रखी है?
(a) नाथद्वारा, राजसमंद
(b) थानागाजी, अलवर
(c) माउंट आबू, सिरोही
(d) रानीवाड़ा, जालोर
57. प्रसिद्ध ट्रैवल मैग्ज़ीन लेज़र द्वारा जारी भारत के 10 बेस्ट लोकेशन की सूची में राजस्थान के किस शहर को चौथा स्थान दिया गया है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अलवर
58. आयुष मंत्रालय द्वारा प्रायोजित आयटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) IIM, उदयपुर
(b) IIT जोधपुर
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
59. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में कितने ब्लड बैंक खोले जाएँगे?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
60. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 2022- ‘कन्हैयालाल सहल पुरस्कार 23’ किसे दिया गया है?
(a) डॉ. यश गोयल
(b) शीन काफ़ निज़ाम
(c) उमेश मिश्रा
(d) दुलाराम सहारण
61. राजस्थान SDG रिपोर्ट 4.0 में कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) सीकर
(d) झुंझनूँ
62. राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा किसे “अखिल भारतीय माघ सम्मान’ दिया गया है?
(a) डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा
(b) डॉ. माधव हाड़ा
(c) डॉ. फतेहसिंह भाटी
(d) पन्नलाल मेघवाल
63. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित सेन्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस लैब’ कहाँ बनाई जाएगी?
(a) जयपुर
(b) धौलपुर
(c) भरतपुर
(d) सवाई माधोपुर
64. आवलय केलवे द्वारा चलाई जा रही नई अमृत भारत योजना में किस रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है?
(a) गोविंदगढ़, अलवर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) गाँधीनगर, जयपुर
65. राजस्थान में कार्यरत किस कंपनी को सस्टेनेबल खनन कार्यों के लिए CII ग्रीनको सिल्वर रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
(a) हिन्दुस्तान जिंक
(b) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
(c) इन्डो गोल्ड
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
66. राज्य के किस पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया
(a) उमेश मिश्रा
(b) सुरेन्द्र सिंह यादव
(c) कृष्णपाल यादव
(d) संदीप झाझड़िया
67. द वीक हंसा-2023 के सभी मेडिकल विश्वविद्यालय में हुए सर्वे में AIIMS, जोधपुर को देश में कौन-सा स्थान मिला
(a) 5 वाँ
(b) 7 वाँ
(c) 9 वाँ
(d) 8 वाँ
68. राज्य वन विभाग और WWF की ओर से ईकोट्रेल का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
69. सुख्यमंत्री ने नये जिलों के लिए कितने IAS अधिकारियों को विशेषाधिकारी नियुक्त किया है?
(a) 15
(b) 10
(c) 19
(d) 12
70. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल (CPCB) “द्वारा जारी प्रदूषण सूचकांक के अनुसार राज्य का कौन-सा जिला देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) बीकानेर
71. राज्य सरकार ने कुष्ठ रोग मुक्त योग्यजनों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 1500 रुपये प्रतिमाह
(b) 2500 रुपये प्रतिमाह
(c) 2000 रुपये प्रतिमाह
(d) 2500 रुपये प्रतिमाह
72. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर दिया जाने बाले फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) गायत्री यादव
(b) विनीता शेखावत
(c) सुमन मीणा
(d) सिद्धि शर्मा
73. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) ने शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु किस संस्थान से MoU किया है?
(a) IIM, उदयपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) MNIT, जयपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
74. राज्य की किस संस्था को मलेशिया में ‘द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया गया है?
(a) रीको
(b) राजीविका
(c) जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
(d) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
75. केन्द्रीय रेल मंत्री ने खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) संचार साथी पोर्टल
(b) सारथी पोर्टल
(c) संस्था आधार पोर्टल
(d) राज उद्योग मित्र पोर्टल
76. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कितने ब्लॉक मुख्यालयों पर होम्योपैथिक औषधालय खोले जाएंगे?
(a) 215
(b) 225
(c) 220
(d) 210
77. राजस्थान डॉमेस्टिक टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव में पर्यटन रत्न- उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) हनीफ उस्ता
(b) गुलाबो सपेरा
(c) रूमा देवी
(d) भीम सिंह
78. डॉ. बी. डी. कल्ला ने किस संभाग मुख्यालय पर बनने वाले हज हाउस कल्चर सेंटर’ का शिलान्यास किया है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा
79. पोखरा, नेपाल आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में राज्य के कितने खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 6
80. राजस्थान के किस सरकारी विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर जल संरक्षण के लिए नेशनल वाटर अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया है?
(a) रा.उ.मा.वि. बावड़ी, जोधपुर
(b) रा.बा.उ.मा.वि. गंगापुर, भीलवाड़ा
(c) रा.उ.मा.वि. फलोदी, जोधपुर
(d) स्वामी विवेकानंद मॉडल देवली, टोंक
81. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहाँ एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया है?
(a) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर
(b) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी, जयपुर
(d) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़
82. पीएचईडी एवं भूजल विभाषे द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में किस विषय को शामिल करने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये है?
(a) जल संरक्षण
(b) स्वच्छता
(c) भू-जल विज्ञान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. मुख्यमंत्री ने किस जिले में पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल के निर्माण के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव अनुमोदित किया है?
(a) प्रतापगढ़
(b) हनुमानगढ़
(c) जोधपुर
(d) पाली
84. राजस्थान के किसान परियोजना को लेकर चंबल की चिट्ठी नामक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाई गई है?
(a) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(b) पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना
(c) नर्मदा नहर परियोजना
(d) ईसरदा परियोजना
85. राजस्थान पुलिस के किस उपनिरीक्षक (SI) ने प्रथम प्रयास में माउंट लोबुचे चोटी पर तिरंगा फहराया है?
(a) नैना कंवल
(b) भंवरसिंह
(c) नरपत सिंह राजपुरोहित
(d) पूजा सिहाग
86. राज्य में रिचार्ज आधारित स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत कहाँ से की जाएगी?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
87. राजस्थान के किस सांसद को केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(a) गजेन्द्र सिंह शेखावत
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) अर्जुनराम मेघवाल
(d) कैलाश चौधरी
88. राजस्थान में पहली बार किस हॉस्पिटल ने हृदय रोग से पीड़ित मरीज की नई तकनीकी से बेहतर सर्जरी की है?
(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(b) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(c) AIIMS, जोधपुर
(d) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
89. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल पिट टू टूविन पिट अभियान में किस जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) जोधपुर
90. दुबई में 16 से 27 जून 2023 तक होने वाली महिला कबड्डी लीग प्रतियोगिता में कौन सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई है?
(a) मांगी चौधरी
(b) मंज चौधरी
(c) शर्मिला मान
(d) ममता कुमारी ढाका
91. राजस्थान में किस विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है?
(a) कला एवं संस्कृति विभाग
(b) युवा मामले एवं खेल विभाग
(c) शिक्षा विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
92. हॉकी वाली सरपंच के नाम से किस महिला को जाना जाता है?
(a) सीमा मीणा
(b) नीरू यादव
(c) डॉ. कृति भारती
(d) छवि राजावत
93. 20 मई, 2023 से ‘मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान किस शहर द्वारा चलाया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) बूँदी
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
94. 1 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पूरी तरह से डिजिटली होगा, राजस्थान ऐसा करने वाला देश का कौन-सा राज्य बनने जा रहा है?
(a) तीसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) दूसरा
95. राजस्थान सरकार ने राज्य में पेयजल के कुशल प्रबंधन के लिए किस देश के साथ MoU किया है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) फ्रांस
96. राज्य के कितने शहर जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) आधारित 3डी सिटी मॉडल के आधार पर विकसित किये जाएँगे?
(a) छह
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
97. देश की पहली सेरोगेट मारवाड़ी घोड़ी ने बछड़ी को कहाँ जन्म दिया है?
(a) राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र, जोहड़बीड़
(b) केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर
(c) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर
(d) केंद्रीय पशुधन प्रजनन फार्म, सूरतगढ़
98. सड़क दुर्घटनाओं में राजस्थान का देश कौन-सा स्थान है?
(a) 9 वाँ
(b) 10 वाँ
(c) 8 वाँ
(d) 5 वाँ
99. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने किस क्षेत्र को ‘जियो टूरिज्म केंद्र’ बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) सांभर झील, जयपुर
(b) केवलादेव घना पक्षी विहार, भरतपुर
(c) रामगढ़ क्रेटर, बारा
(d) पुष्कर झील, अजमेर
100. मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की कौन- सी जयंती पर ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड’ बनाने की घोषणा की है?
(a) 486वीं
(b) 485वीं
(c) 483वीं
(d) 482वीं
101. राजीविका के सहयोग से किस शख्सियत पर फिल्म का प्रिमियर इन्दिरा गाँधी पंचायती राज संस्थान में किया जा रहा है?
(a) डॉ. कृति भारती
(b) राजेन्द्र सिंह रूमा देवी
(c) रुमा देवी
(d) इरफान खान
102. राजस्थान ने किस क्रिकेट टीम को हराकर पहली बार अंडर-14 राजसिंह अँगरपुर टॉफी का खिताब अपने नाम किया है?
(a) विदर्भ
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़
103. मुख्यमंत्री ने ‘ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी और प्राकृत भवन’ का शिलान्यास कहाँ किया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
104. दक्षिण कोरिया में आयोजित ISSF विश्व मेरा शूटिंग प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी रजत पदक जीता 2
(a) दर्शना राठौड़
(b) अवनि लेखरा
(c) अनंतजीत सिंह नरूका
(d) कार्तिकी शक्तावत
105. भारतीय सेना की ‘सप्त शक्ति कमान’ ने पश्चिमी सीमाओं पर युद्धाभ्यास आयोजित किया है?
(a) एक्सरसाइज साइक्लोन-1
(b) गरुड
(c) सुदर्शन शक्ति 2023
(d) शत्रुनाश
106. कौन-सा 28 मई, 2023 को उद्घाटित हुए नए संसद भवन में लगा प्रसिद्ध लाल ग्रेनाइट पत्थर किसान का है?
(a) सरमथुरा, धौलपुर
(b) लाखा, अजमेर
(c) अंबाजी, सिरोही
(d) राजनगर, भीलवाड़ा
107. प्रतिष्ठित ट्रैवल साइट ट्रिप एडवाइजर ने किस होटल को ट्रेवलर चॉइस अवॉर्ड- 2023 से नवाजते हुए विश्व का नंबर-1 होटल घोषित किया है?
(a) रामबाग पैलेस, जयपुर
(b) ताज लैक पैलेस, उदयपुर
(c) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(d) जय महल पैलेस, जयपुर
108. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कूलिंग एजेंट हेतु तटीय वायुक्षेत्रों को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किस संस्थान द्वारा दिया गया है?
(a) काजरी, जोधपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
(d) DRDO, जोधपुर
109. राजस्थान सरकार द्वारा किस क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएँ एवं अनुसंधान उपलब्ध करवाने हेतु मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, UK के साथ MoU किया है?
(a) शिक्षा
(b) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
(c) पर्यटन
(d) खेल
110. मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को कितनी छूट देने की घोषणा की है?
(a) 33 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
111. राज्य सरकार ने किस मिशन के तहत कृषि विषय पढ़ने वाली छात्राओं हेतु प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 3 गुणा तक किया गया है?
(a) राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन मिशन
(b) राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन
(c) राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन
(d) राजस्थान कृषि तकनीक मिशन
112. देश में बाँधों की भूकंप और अन्य आपदाओं से सुरक्षा का राष्टीय केन्द्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(b) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर
(c) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
113. National Quality Assurance Standard के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाला राजस्थान का पहला ग्रामीण चिकित्सा संस्थान कौन-सा है?
(a) शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टोंक
(b) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्टिया कल्ला, जोधपुर
(c) माथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर
114. राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा में नागरिकों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर कितनी की गई है?
(a) 40 हजार
(b) 35 हजार
(c) 30 हजार
(d) 50 हजार
115. राजस्थान बंजर भूमि विभाग के अनुसार पिछले 15 सालों में बंजर भूमियों में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 8 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
116. मुख्यमंत्री देवजी माता मंदिर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, यह मंदिर किस जिले में स्थित है?
(a) केशोरायपाटन, बूंदी
(b) सांसेरा, राजसमंद
(c) घाणेराव, पाली
(d) बडवा गावं , कोटा
117. उदयपुर के किस खिलाड़ी ने 20 सेकेंड में 106 बॉक्सिंग पंच मारकर अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है?
(a) दीपक शर्मा
(b) अरुंधती चौधरी
(c) महक शर्मा
(d) अवनि लेखरा
118. ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के स्वच्छता प्रोजेक्ट के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में राज्य का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?
(a) उदयपुर
(b) नागौर
(c) सिरोही
(d) जयपुर
119. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स और होमगार्ड वॉलिंटियर्स की अनुबंध की अवधि 5 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 15 वर्ष
120. मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाला राजस्थान का तीसरा जिला कौन-सा बन गया है?
(a) अलवर
(b) बूँदी
(c) कोटा
(d) टॉक
121. उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में फिरदौस कायानी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) काँस्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
122. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय महिला पुरस्कार से सम्मानित किस शख़्सियत को ‘राजस्थान गौरव’ पुरस्कार से नवाजा गया है?
(a) रुमा देवी
(b) डॉ. कृति भारती
(c) बतूल बेगम
(d) ईला अरुण
123. किस संस्था द्वारा भारत की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम को प्रशिक्षित किया गया है?
(a) राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम
(b) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
(c) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड
(d) ONGC
124. मुख्यमंत्री ने किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
125. राजस्थान की किस जिला पुलिस द्वारा ‘गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया गया है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) बूँदी
126. कांगो में UN शांति मिशन में शहीद होने वाले 2 सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र ने किस मेडल से सम्मानित किया है?
(a) UN पीस मेडल
(b) UN ब्रेवरी मेडल
(c) डेग हैमरस्कॉल्ड मेडल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
127. मोटे अनाज से ‘रेडी टू ईट फूड’ किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है?
(a) काजरी, जोधपुर
(b) राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, बीकानेर
(c) आफरी, जोधपुर
(d) राष्ट्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र, जोधपुर
Monthly Current Affairs Rajasthan May 2023 की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
Rajasthan Monthly Current Affairs |
|
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 | CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से National Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Monthly Current Affairs May 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2023 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2023 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs December 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs November 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs October 2022 | CLICK HERE |
Monthly Current Affairs September 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs August 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs July 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs June 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs May 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs April 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs March 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs February 2022 |
CLICK HERE |
Monthly Current Affairs January 2022 |
CLICK HERE |
आप सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है |
|
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
History 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English | CLICK HERE |
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi | CLICK HERE |
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English | CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting