पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (176-200) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (176-200) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

176. भारत में डच सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहां था- मसूसलपट्ठनम
177. अंग्रेजो शासक चाल्र्स द्वितीय को किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए बंबई दहेज में दिया गया था- पुर्तगाल
178. पुर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम था- जमोरिन
179. भारत में सगसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाला देश था- पुर्तगाल
180. पुर्तगालियों द्वारा कालीकट से ले जाए जाने वाले कालीकट के सूती कपडें यूरोप में आमतौर पर क्या कहताते थें- कैलिको
181. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को आसाम में क्या उगाने के लिए मजबूर करतें रहें- चाय
182. गुरू गोविंद सिंह द्वारा खालसां पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी- 1699
183. गुरू नानक का जन्म स्थान कौन सा था- तलवंडी
184. गुरू नानक का उत्तराधिकारी कौन था- गुरू अंगद
185. सिक्खों का अंतिम गुरू कौन था- गुरू गोविंद सिंह
186. रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी- जमानशाह
187. नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था- मुहम्मद शाह
188. अवध के स्वायत्त  राज्य का संस्थापक कौन था- सआदत खां
189. टीपू सुल्तान कहां का शासक था- मैसूर
190. तथाकथित काल कोठरी दुर्घटना किस बात का उल्लेख करती हैं- 123 अंग्रेजां की एक छोटे से कमरे में तथाकथित कैद जिसके परिणामस्वरूप् उनमें से अधिकांश की मृत्यु हो गई
191. 1757 में प्लासी में युद्ध में सिराजुद्दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था- मीर जाफर
192. प्लासी की लडाई किसके बीच लडी गई थी- सिराजुद्दौला और राॅबर्ट क्लाइव
193. पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहां पाए जाते  हैं- गोवा
194. किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था- वांडीवाॅश की लडाई
195. स्वामी दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज 1875ईं. में कहां स्थापित किया था- बंबई
196. औपनिवेशिक भारत में आर्य समाज स्थापित करने वाले कौन थें- स्वामी दयानंद सरस्वती
197. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी- विवेकानंद
198. अंगे्रजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया था- 1835
199. अलीगढ आंदोलन का संस्थापक कौन था- सर सैयद अहमद खां
200. नए भारत का पैगंबर किसे कहां जाता हैं- राजा राममोहन राय

Important Previous Year  One Liner History  (176-200) Questions in English 

Important History (176-200) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

 

176. Where was the Dutch earliest colony in India- Masusalpatnam
177. British ruler Charles II was given in Bombay dowry to marry whose princess- Portugal
178. The name of the Indian king who gave a grand welcome to Portuguese traveler Vasco di Gama when he came to Calicut was- Jamorin
179. India was the first and the next to go – Portugal
180. Calicut cotton clothes carried by the Portuguese from Calicut were commonly said in Europe- Calico
181. During his rule, forcing British farmers to grow in Assam- Tea
182. In which year Khalsan Panth was founded by Guru Govind Singh – 1699
183. Which was the birthplace of Guru Nanak- Talwandi
184. Who was the successor of Guru Nanak- Guru Angad
185. Who was the last Guru of the Sikhs – Guru Govind Singh
186. Who gave the title of King to Ranjit Singh- Zaman Shah
187. Who was the ruler of Delhi at the time of Nadirshah’s invasion- Muhammad Shah
188. Who was the founder of the autonomous state of Awadh – Saadat Khan
189. Where was the ruler of Tipu Sultan- Mysore
190. What does the so-called dungeon accident refer to – 123 The so-called imprisonment of the British in a small room which resulted in the death of most of them.
191. Who betrayed Siraj-ud-daula in the Battle of Plassey in 1757 – Mir Jafar
192. Between whom was the battle of Plassey fought – Siraj-ud-daula and Robert Clive
193. Where are the remains of Portuguese culture found in India – Goa
194. From which war the fate of the French was decided in India – the battle of Vandiwash
195. Swami Dayanand Saraswati created the first Arya Samaj in 1875 AD. Where was I established in- Bombay
196. Who was the founder of Arya Samaj in colonial India- Swami Dayanand Saraswati
197. Who founded the Ramakrishna Mission- Vivekananda
198. When did English make English the medium of instruction in India- 1835
199. Who was the founder of Aligarh Movement- Sir Syed Ahmed Khan
200. Where does the Prophet of New India go- Raja Rammohan Roy

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top