पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (26-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (26-50) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

26. किसी फर्म के सुलाभ क्या हैं- उत्पादन लागत में बचत
27. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को मापा जाता हैं- स्थिर दामों पर
28. सकल घरेलू उत्पाद में वर्तमान वित्तीय घाटे का प्रतिशत हैं- 4
29. स्वरूप से अप्रत्यक्ष कर होते हैं- क्रम वर्द्धमान
30. कर को प्रतिगामी तब कहा जाता हैं जब उसका भार- अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत अधिक पडता हैं।
31. देशों के समूहों के साथ व्यापार करार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता हैं- ट्रेडिंग ब्लाॅक
32. किस लागत का संबंध न्यूनतम लागत से होता हैं- परिवर्ती लागत
33. टूथ पेस्ट उत्पाद को किसके अधीन बेचा जाता हैं- एकाधिकारी प्रतिस्पद्र्धा
34. जब किसी वस्तु का केवल एक क्रेता तथा एक विक्रेता होता हैं, तब वह ……… स्थिति कहलाती हैं- द्वविपक्षीय एकाधिकार
35. किस बाजार संरचना में बाजार के मांग वक्र का प्रतिबिम्ब फर्म के मांग वक्र द्वारा होता हैं- एकाधिकार
36. एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती हैं- एक
37. किसी कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में………. से सुधार किया जा सकता हैं- ग्राहकों आवरूश्यकताओं को समझना और पूरा करना
38. मूल लागत किसके बराबर होती है- परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग
39. बढती हुई प्रति व्यक्ति आय एक बेहतर कल्याण की द्योतक होगी यदि उसके साथ हो- गरीबों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
40. किसी अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण निर्भर करता हैं- कुल बचत पर
41. भारत में पुंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण हैं- इस्पात उद्योग
42. सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना कहलाता हैं- उदारीकरण
43. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारण किसके द्वारा होती हैं- मांग और पूर्ति
44. साम्यवाद के अनुसार समाज का मुख्य दुश्मन कौन हैं- निजी संपत्ति
45. साउथ-साउथ संवाद किससे जुडा हैं- विकासशील देशों में सहकारिता
46. किसी आंकडा-संचय में रिकाॅर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता हैं- श्रेणीबद्ध माॅडल
47. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने किससे संबंधित करार को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया हैं- व्यापार और निवेश
48. उपभोग की औसत प्रवर्ति को किस रूप में परिभाषित किया जाता हैं- कुल उपभोग भाग  कुल आय
49. अल्पावधि में जब आय में वृद्धि होती हैं, तो उपभोग की औसत प्रवृति में सामान्यतः- गिरावट आती है।
50. किसी सामान्य वस्तु की मांग में वृद्धि, उपभोक्ता की आय में ……. के साथ होती हैं- वृद्धि

Important Previous Year Economics One Liner (26-50) Questions in English 

Important Economics (26-50) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

26. What are the advantages of a firm – saving on production costs
27. Real GDP is measured at constant prices.
28. Percentage of current financial deficit in GDP is- 4
29. Indirect taxes are by format
30. Tax is said to be regressive when its weight is much higher on the poor than the rich.
31. What is the formal method of entering into trade agreements with groups of countries – trading blocks
32. Which cost is related to minimum cost – variable cost
33. Tooth paste products are sold under- monopolistic competition
34. When there is only one buyer and one seller of a commodity, then it is called ……… status – bipartisan monopoly.
35. In which market structure the demand curve of the market is reflected by the demand curve of the firm- Monopoly
36. What are the number of sellers in a monopoly market structure – One
37. Competitive position of a company can be improved by ………. Understanding and meeting customer requirements
38. Basic cost is equal to – the sum of administrative cost in variable cost
39. Increasing per capita income would indicate a better welfare if it is accompanied by a changed income distribution in favor of the poor.
40. Capital formation in an economy depends on the total savings.
41. The best example of a capital intensive industry in India is the steel industry.
42. Removal of barriers or restrictions imposed by the government is called – liberalization
43. In the capitalist economy, the pricing is done by – demand and supply
44. According to communism, who are the main enemies of the society – personal property
45. South-South Dialogues are related to- Cooperatives in developing countries
46. ​​What is called the tree accumulation of records in a data set – hierarchical model
47. India and the United States have decided to finalize the agreement related to- Trade and Investment
48. What is defined as the average rate of consumption – total consumption share total income
49. When income increases in the short term, the average trend of consumption generally declines.
50. The increase in demand for a common commodity is accompanied by an increase in the income of the consumer …….


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + nineteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top