/10
0 votes, 0 avg
0

Haryana CET Math Test -04

हैलो Haryana Aspirant, आप सभी का Naukri Aspirant website पर स्वागत हैं।

यदि आप हरियाणा के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आप सभी अपनी तैयारी को Improve करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट मे आपको हरियाणा CET एग्जाम के पैटर्न पर आधरित सभी विषयवार प्रश्नों का संग्रह करके क्विज प्रतियोगिता फॉर्मेट में दी गई हैं। इस क्विज प्रतियोगिता में आप Participate करके हरियाणा परीक्षा मे आने वाले सभी विषयों को अच्छे से तैयार कर सकते हैं। जो आपको हरियाणा के किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने मदद करेगी। तो आप सभी से निवेदन है कि Quiz का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

Quiz Details

Each question carry one mark and no negative marking.

No. of Question - 10

Time of Quiz  - 5 (in minutes)

1 / 10

1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है।/Which of the following statement is correct.

2 / 10

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

I. सभी वर्ग समांतर चतुर्भुज नहीं हैं।

II. सभी समांतर चतुर्भुज समलंब हैं।

III. सभी वर्ग समचतुर्भुज हैं और आयत भी।

IV. सभी समचतुर्भुज समांतर चतुर्भुज हैं।

उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं?

 

Consider the following statements.

I. All squares are not parallelograms.

II. All parallelograms are trapezium.

III. All squares are rhombuses and also rectangles.

IV. All rhombuses are parallelograms.

Which of the above statements are correct?

3 / 10

3. किसी व्यक्ति ने वार्षिक साधारण ब्याज के 7% पर ₹9,000, 8% पर ₹12,000 और 9% पर ₹15,000 उधार लिए। उसको n वर्षों की समाप्ति पर ₹50,700 चुकाने पड़े। n का मान क्या है?/A person borrowed ₹9,000 at 7%, ₹12,000 at 8% and ₹15,000 at 9% simple interest per annum. He had to pay ₹50,700 at the end of n years. What is the value of n?

4 / 10

4. 2 संख्याओं का अनुपात p ∶ q  है और r उनका HCF है। कौन-सा विकल्प गलत है।/The ratio of 2 number is p ∶ q and r is their HCF. Which one is incorrect option. 

5 / 10

5. एक वस्तु को 832 रुपये में बेचने पर अर्जित लाभ समान वस्तु को 448 रुपये में बेचने पर हुई हानि के बराबर है। 50% लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य (रुपयों में) होना चाहिए/The profit earned by selling an article for Rs. 832 is equal to the loss incurred when the same article is sold for Rs. 448. Then the sale price of the article for making 50% profit should be (in rupees)

6 / 10

6. A, B और C एक व्यवसाय शुरू करते हैं। A कुल पूंजी का 33.33% निवेश करता है। B शेष का 25% निवेश करता है और C शेष का निवेश करता है। यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ 162000 रुपये है, तो A के लाभ का हिस्सा क्या है?/A, B, and C start a business. A invest 33.33% of the total capital. B invests 25% of the remaining and C invests the rest. If the total profit at the end of a year is Rs. 162000, then A's share of profit is:

7 / 10

7. A, B और C एक व्यवसाय शुरू करते हैं। A कुल पूंजी का 33.33% निवेश करता है। B शेष का 25% निवेश करता है और C शेष का निवेश करता है। यदि एक वर्ष के अंत में कुल लाभ 162000 रुपये है, तो A के लाभ का हिस्सा क्या है?/A, B, and C start a business. A invest 33.33% of the total capital. B invests 25% of the remaining and C invests the rest. If the total profit at the end of a year is Rs. 162000, then A's share of profit is:

8 / 10

8. एक मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 5 ∶ 4 है। यदि 20 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और मिश्रण में 10 लीटर पानी मिलाया जाता है, जिससे दूध और पानी का अनुपात 5 ∶ 6 हो जाता है। प्रारंभ में मिश्रण की प्रारंभिक सांद्रता क्या थी?/In a mixture, the ratio of milk and water is 5 ∶ 4. If 20 liters of mixture is taken out and 10 liters of water is added to the mixture, such that the ratio of milk and water becomes 5 ∶ 6. What is the initial concentration of the mixture at the beginning?

9 / 10

9. अम्ल और जल के दो विलयनों A और B में अम्ल और जल का अनुपात क्रमशः 7 : 9 और 5 : 3 है। A और B को x : y के अनुपात में मिलाया जाता है। यदि परिणामी विलयन में अम्ल और जल का अनुपात 9 : 7 है, तो x : y का अनुपात क्या होगा?/Two solutions A and B of acid and water contain acid and water in the ratio 7 ∶ 9 and 5 ∶ 3, respectively. A and B are mixed in the ratio x ∶ y. If the ratio of acid and water in the resulting solution is 9 ∶ 7, then x ∶ y is:

10 / 10

10. एक व्यक्ति की मासिक व्यय उसकी मासिक बचत से 40% अधिक है। यदि उसकी मासिक आय में 40% की वृद्धि होती है और मासिक व्यय में 60% की वृद्धि होती है, तो वह एक महीने में 2,070 रुपये अधिक बचाता है। उसका प्रारंभिक मासिक व्यय (रुपये में) क्या है?/The monthly expenditure of a person is 40% more than his monthly savings. If his monthly income increases by 40% and monthly expenditure increases by 60%, then he saves Rs. 2,070 more in a month. What is his initial monthly expenditure (in Rs.)?

प्रिय विद्यार्थियों, हम आपसे Name, और Email इसलिये Fill करवा रहे हैं, ताकि आपका Result और Name, Quiz Leader Board में शामिल हो सके। इससे आप बाकी सभी विद्यार्थियों द्वारा दी गई Quiz में अपनी Ranking देख सकते हैं, जो आपकी Exam कि तैयारी को Improve करेगी। 

Your score is

The average score is 0%

0%

HARYANA CET परीक्षा के सभी विषय की तैयारी आप करना चाहते है, तो नीचे सभी विषय दिये गये है, उस विषय पर Click करे और वहाँ सभी विषय का  Topic-Wise QUIZ दिया गया है, उसको लगाए  और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
HARYANA STUDY MATERIAL

NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS

STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top