पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (126-150) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (126-150) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
126. सकल मौद्रिक संसाधन क्या हैं- M3
127. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी हैं कि वह- सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो
128. तेरहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थें- डाॅ. विजय एल. केलकर
129. ब्याज दर निर्धारित की जाती हैं- तरलता अधिमान द्वारा
130. बैंक दर किसकी ब्याज दर मानी जाती हैं- जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से धन उधान लेते हैं
131. जिस बाजार से ऋण के रूप में धन प्राप्त किया जा सकता है उसे क्या कहते है- मुद्रा बाजार
132. किस दर पर, भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैको से धन उधार लेता हैं- रिवर्स रेपो दर
133. व्यापार नीति में शामिल हैं- निर्यात आयात नीति
134. अवांछनीय भुगतान संतुलन की समस्या कब होती हैं- आयात निर्यात
135. मुक्त व्यापर का अभिप्राया हैं- माल और सेवाओं का अनियंत्रित आदान प्रदान
136. किसी मुद्रा के अधिकीलन का अर्थ हैं, मुद्रा के मूल्य को इस पर निर्धारित करना- उच्चतर स्तर पर
137. WTO मुख्यतः किसको बढावा देता हैं- बहुपक्षीय व्यापार
138. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य प्रहरी कौन हैं- विश्व व्यापार संगठन
139. कौन हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA) का सदस्य हैं- बांग्लादेश, माॅरीशस, भारत
140. हवाला क्या हैं- विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
141. व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र शब्दो का निर्माण किसने किया था- रेगनर फ्रिश्च
142. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का संबंध किससे है- व्यक्तिगत यूनिटों
143. कौटिल्य के अर्थशास्त्र का संबंध मुख्यतः किससे हैं- राजनीतिक शासनकला
144. अर्थशास्त्र शब्द किस भाषा से लिया गया हैं- यूनानी
145. जब श्रम पूर्ति वक्र पीछे झुकता हैं- आय निम्नस्तरीय वस्तु हो जाती हैं।
146. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता हैं- प्रतिवर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय मे वृद्धि द्वारा
147. आपूर्ति की मात्रा मे वृद्धि किसे दर्शाती हैं- आपूर्ति वक्र के दक्षिणपंथी आंतरण
148. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
149. किसी वस्तु का बाजार संतुलन किससें निर्धारित किया जाता हैं- वस्तु की मांग और आपूर्ति की शक्तियों का संतुलन
150. मूल्य की दृष्टि से भारत किस देश को अधिकतम रत्नों और आभूषणों का निर्यात करता हैं- यू.एस.ए.
Important Previous Year Economics One Liner (126-150) Questions in English
Important Economics (126-150) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
126. What are the gross monetary resources – M3
127. It is necessary for the Chairman of the Finance Commission to be- a person with experience in public affairs.
128. Who was the Chairman of the Thirteenth Finance Commission – Dr. Vijay L. Kelkar
129. Interest rate is determined by- liquidity preference
130. Bank rate is considered as the interest rate – on which commercial banks borrow money from the Reserve Bank of India.
131. What is the market from which money can be obtained in the form of loan- Money market
132. At what rate, Reserve Bank of India borrows money from commercial banks – reverse repo rate
133. Trade policy includes- Export Import Policy
134. When is the problem of undesirable balance of payments – import and export
135. Free trade means- uncontrolled exchange of goods and services.
136. Acquisition of a currency means determining the value of the currency at this level – higher.
137. Who WTO Promotes – Multilateral Trade
138. Who are the main watchdogs of international trade – World Trade Organization
139. Who are members of Indian Ocean Coastal Regional Cooperation Association (IORA) – Bangladesh, Mauritius, India
140. What is hawala – illegal trading of foreign currency
141. Who coined the terms microeconomics and macroeconomics – Regner Christian
142. Who is concerned with microeconomics – individual units
143. Kautilya’s Arthashastra deals mainly with- Political Governance
144. From which language is the word economics – Greek
145. When the labor supply curve bends back – income becomes a low-level item.
146. The best index of economic development is provided – year by year, by an increase in real income per capita.
147. Which shows the increase in the quantity of supply – rightward transfer of supply curve
148. Money supply is controlled by- Reserve Bank of India
149. Who determines the market equilibrium of a commodity – the balance of the demand and supply powers of the commodity
150. To which country India exports the maximum amount of gems and Jewelery in terms of value – USA.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting