पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (276-300) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
276. अमोनिया का एक गुण कौन सा हैं- इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता हैं।
277. जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपांतरित किया जा सकता हैं- जीवाणु
278. पारद मिश्रण इनमें से क्या हैं- मिश्रधातु, जिसमें मौजूद एक तत्व पारा हैं।
279. अधातुओं में से कौन सा गुण धर्म सामान्यतः पाया जाता हैं- भंगुरता
280. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौन सा हैं- हाइड्रोजन
281. औद्योगिक बहिःस्त्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने में से कौन सा अपतृण प्रभावी पाया गया हैं- एलिफेंट ग्रास
282. धूम-कोहरा किसके संयोजन से बनता हैं- धुआँ और कोहरा
283. भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती हैं- कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
284. किस कारण लोहे को जंग लगता हैं- ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया, CO2 के साथ रासायनिक अभिक्रिया
285. मलजल उपचार के मंथन टैंक का कार्य किसे निकालना हैं- तेल और वसीय पदार्थ
286. अस्थ्यिों और दाँतो में मौजूद रासायनिक द्रव्य हैं- कैल्शियम फास्फेट
287. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती हैं- कार्बन मोनो ऑक्साइड के लिए
288. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता हैं- मर्करी
289. स्टेनलेस स्टील में प्रायः होता हैं लगभग 14 प्रतिशत या अधिक – क्रोमियम
290. कला और शिल्प मे प्रयोग किए जाने वाले किस रसायन से एनीमिया और ल्यूकीमिया हो सकता हैं- बैंजीन
291. किस कारण से जल का भारी धातु प्रदूषण होता हैं- पेंट
292. सिट्रस पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते हैं- मैग्नीशियम
293. रेयान के विनिर्माण के लिए कौन सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता हैं- सेलूलोज
294. 8 ग्राम NaOH को जल मे घुलाकर 250 ml विलयन और तैयार करने पर विलयन की मोलरता क्या होगी- 0.8
295. उस रासायनिक प्रतिक्रिया को क्या कहतें है, जिसमें ताप की उत्पति होती हैं- ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिय
296. K2Cr2O7 में क्रोमियम का ऑक्सीकरण नम्बर हैं- +6
297. ऑटोमोबाइल बैट्री मे कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता हैं- H2SO4
298. कोई पदार्थ जो स्वयं को परिवर्तित किए बिना रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने में समर्थ हो, उसे कहा जाता है- उत्प्रेरक
299. काँच पर लिखने के लिए अम्ल का प्रयोग किया जाता हैं- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
300. अम्ल बदल देता हैं- नीला लिटमस को लाल में
General Science One Liner Chemistry (276-300) Questions Series in English
Important Chemistry (276-300) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
276. Which is a property of ammonia – Red litmus in its aqueous solution turns blue.
277. Bio-degraded waste can be converted into useful material with the help of – bacteria
278. Parda Mixture Which of the following are alloys, which contain mercury.
279. Which of the qualities of non-metals is commonly found in religion – brittleness
280. Which are the best fuels in terms of energy saved by the fuel per gram- Hydrogen
281. Which of the evanescent has been found effective in preventing water pollution caused by industrial effluents – Elephant Grass
282. Dhoom-Fog is formed by the combination of- Smoke and Fog.
283. Steam ember gas is a mixture of- carbon monoxide and hydrogen
284. What causes iron to rust- chemical reaction with oxygen, chemical reaction with CO2
285. Who has to remove the work of sewage treatment churn tank – oil and fatty substances
286. Chemical substances present in the teeth and bones are- calcium phosphate.
287. Hemoglobin has maximum affinity – for carbon mono oxide
288. There is always a component of an amalgam – mercury
289. Stainless steel often contains about 14 percent or more – chromium
290. Which chemical used in arts and crafts can cause anemia and leukemia- Benzene
291. What causes heavy metal pollution of water – paint
292. Yellow spots on citrus leaves are due to the deficiency of- Magnesium
293. Which main raw material is used for the manufacture of rayon – Cellulose
294. After dissolving 8 grams of NaOH in water and preparing 250 ml solution, what will be the molarity of the solution – 0.8
295. What is the chemical reaction in which heat is produced- Exothermic reaction
296. The oxidation numbers of chromium in K2Cr2O7 are – +6
297. Which acid is used in automobile battery- H2SO4
298. Any substance which is capable of affecting the rate of chemical reaction without changing itself is called- catalyst
299. Acid is used to write on glass- Hydrochloric acid
300. Acid transforms- blue litmus to red
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting