पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (276-300) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

276. 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग एक दूसरे के निकट आ गए थे- लखनऊ में
277. नरम दल और गरम दल के बीच फूट कहां और किस वर्ष में पडी थी- 1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में
278. लाला लाजपत राय किसके विरूद्ध प्रदेर्शन कर रहे थे जब वे पुलिस की नृंशसता का शिकार हुए- साइमन कमीशन
279. पूना समझौता महात्मा गांधी और किस के बीच हुआ था- बी. आर. अंबेडकर
280. होमरूल लीग की स्थापना की गई थी- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान
281. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी- 1906
282. भारत के राष्ट्रवादी नेताओं ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योकि- कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थें।
283. ‘सर्वेंट्स ऑफ़  इंडिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे- जी.के. गोखले
284. कलकत्ता, मद्रास तथा बंबई में उच्च न्यायालय किस वायसराय के कार्यकाल में अस्तित्व मं आए थें – लाॅर्ड कैनिंग
285. बाल गंगाधर निलक किसे अपना राजतीतिक गुरू कहतें थे- दादाभाई नौरोजी
286. गांधी-इव्रिन समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे- 5 मार्च, 1931
287. उस राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था, जिसने भाषायी आधार पर राज्यों का पुनः सीमांकन करने की सिफारिश की थी- फजल अली
288. गांधीजी किसकी रचनाओं से प्रभावित थें- लियो टाॅलस्टाॅय
289. सत्याग्रह शब्द का निर्माण किसने किया था- गांधी
290. गांधीजी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए कौन गया था- गोपाल कृष्ण गोखले
291. 1918 में महात्मा गांधी सूती कपडा कारखानों के मजदूरों के बीच सत्याग्रह आंदोलन चलाने कहां जा पहुंचे- अहमदाबाद
292. महात्मा गांधी ने किस आंदोलन से भारतीय राजनीति में प्रवेश किया- चंपारन आंदोलन
293. गांधीजी की अध्यक्षता में एक मात्र ए.आई.सी.सी. अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था- बेलगाम
294. नमक सतयाग्रह कहां पर समाप्त हुआ था- दांडी
295. 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे- पट्टाभि सीतारमय्या
296. भारत में कैबिनेट मिशन किसलिए भेजा गया था- शक्ति के अंतरण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था निश्चित करने के लिए
297. 1942 में भारत छोडो आंदोलन आरंभ करने के लिए कौन सा मुख्य कारण था- क्रिप्स मिशन की विफलता
298. भारत छोडो आंदोलन 1़942 में किस महीने शुरू किया गया था- अगस्त
299. भारत छोडों आंदोलन के दौरान समानांतर सरकार का गठन कहां किया गया था- बलिया
300. चौरा-चौरी कांड के बाद गांधीजी ने स्थगित कर दिया’- असहयोग आंदोलन

Important Previous Year History One Liner (276-300) Questions in English 

Important History (276-300) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

276. In 1916, Indian National Congress and Muslim League came close to each other – in Lucknow
277. Where and in what year was the split between the soft party and the hot party – in 1907 Surat session of the Congress
278. Lala Lajpat Rai was protesting against whom when he became a victim of police brutality – Simon Commission
279. Poona agreement was signed between Mahatma Gandhi and- B. R. Ambedkar
280. Homerule League was established during- World War I
281. Muslim League was founded in which year – 1906
282. The nationalist leaders of India boycotted the Simon Commission because- all the members of the commission were British.
283. Who was the founder of ‘Servants of India Society’ – G.K. Gokhale
284. The High Court of Calcutta, Madras and Bombay came into existence during the tenure of which Viceroy – Lord Canning
285. Who was Bal Gangadhar Nilak called his political guru- Dadabhai Naoroji
286. When was the Gandhi-Ivrin agreement signed – March 5, 1931
287. Who was the chairman of the State Reorganization Commission which recommended re-demarcation of states on linguistic basis- Fazal Ali
288. Gandhiji was influenced by whose writings- Leo Tolstoy
289. Who coined the term Satyagraha – Gandhi
290. Who went to meet Gandhiji in South Africa- Gopal Krishna Gokhale
291. Where did Mahatma Gandhi go to run the Satyagraha movement among the workers of cotton textile factories in 1918 – Ahmedabad
292. From which movement did Mahatma Gandhi enter Indian politics – Champaran movement
293. The only AICC headed by Gandhiji. Where was the convention held- Belgaum
294. Where did the Salt Satyagraha end – Dandi
295. In 1939, Subhash Chandra Bose was elected President of the Congress Party by defeating- Pattabhi Sitaramayya
296. Why was the Cabinet Mission sent to India – to set up a constitutional system for transfer of power
297. What was the main reason for starting the Quit India Movement in 1942 – failure of Cripps Mission
298. Quit India movement was started in 1942 – August
299. Where was the parallel government formed during the Quit India Movement- Ballia
300. Gandhi adjourned after the Chaura-Chauri scandal- Non-cooperation movement

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top