पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (301-325) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (301-325) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
301. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता हैं क्योकि आर्द्र वायु मेंः- शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता हैं।
302. डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है- ध्वनि की तीव्रता के लिए
303. बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता हैं- तापमान
304. शोर को किसमे मापा जाता हैं- डेसीबल
305. डाॅक्टरो द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथस्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है- ध्वनि का परावर्तन
306. दूरदर्शन के ध्वनि संकेत होते हैं- आवृत्ति माडुलित
307. उल्लू घोर अंधकार मे भी देख सकता है, क्योकिः- उसकी बडी बडी आंखो के गोले आगे की तरफ निकले होते है जो उसको द्विनेत्री दृ़ष्टि प्रदान करतें हैं।
308. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता हैं- आवृत्ति
309. बहरी वायुमंडल में ओजोन की परत हमारी मदद करती हैं- पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करने में
310. वह गुण कौन सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता हैं, पर ध्वनि-तरंग में नहीं दिखता- ध्रुवण
311. माइक्रोफोन एक उपकरण हैं जो रूपांतरित करता हैं- ध्वनि सिग्नल को धारा सिग्नल में
312. किसी सिग्नल को तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता हैं- स्वरमापी या सोनो मीटर
313. ध्वनि तरंगो की गूंज के लिए कौन सा कारण जिम्मेदार होता है- परावर्तन
314. एक्स-किरणो के तरंगदैध्र्य को मापने के लिए कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं- ब्रैग स्पेक्ट्रममापी
315. सेक्सटैंट उपकरण का प्रयोग किसमें होता हैं- नौचालन
316. एनीमोमीटर से, दिए गए विकल्पो मे, से क्या मापा जाता हैं- हवा की गति
317. किस में न्यूनतम आवृत्ति होती हैं- दृश्य प्रकाश
318. जिस प्रघटना से प्रकाश के अनुप्रस्थ स्वरूप को स्थापित किया वह प्रघटना क्या हैं- ध्रुवीकरण
319. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्राॅन को किससे अवमंदित किया जाता हैं- माॅडरेटर
320. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ा व्यक्ति तेजी से आती हुई ट्रेन की ओर खिंचवा-सा क्यों महसूस करता हैं- उनके बीच तेजी से गतिमान वायु के कारण दाब में अंतर
321. एक तोप फायरिंग केर बाद पीछे क्यों हटती हैं- न्युटन का गति तीसरी नियम
322. पृथ्वी की सतह से फायर किए गए प्रक्षेप्य की गति के दौरान- उसके वेग का क्षैतिज घटक स्थिर
323. जब लोहे में जंग लग जाता हैं, तो उसका वजन- बढ़ जाता हैं
324. किस कारण से वायु के बुलबुले तरल पदार्थ में उठते हैं- श्यानता औरइ उत्पलव
325. यदि पृथ्वी के घुर्णन की गति बढ़ जाती है, तो शरीर का वजन- घट जाएगा
Important Previous Year General Science One Liner Physics(301-325) Questions in English
Important PHYSICS (301-325) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
301. The velocity of sound in humid air is higher than in dry air because in humid air: – Density is lower than in dry air.
302. A decibel unit is used for- sound intensity.
303. Bolometer is used to measure – temperature
304. What is noise measured in – decibels
305. On which principle does the stethoscope used by the doctors work – the reflection of sound
306. Doordarshan’s sound signals are- frequency modulated
307. The owl can see even in the darkest darkness, because- his big big eyes are facing forward, which gives him a binocular view.
308. What is the frequency of sound- Frequency
309. The ozone layer in the deaf atmosphere helps us to- absorb ultraviolet radiation.
310. What is the quality that is seen in light wave but not in sound wave – polarization
311. Microphones are devices that convert- sound signals into stream signals.
312. By which can the wave form of a signal be studied- Voiceimeter or Sono meter
313. Which is responsible for the resonance of sound waves – Reflection
314. Which instrument is used to measure the wavelength of X-rays – Bragg spectrometer
315. In which sextant device is used – Navigation
316. What is measured by the anemometer, in the given options – Wind speed
317. Which has minimum frequency- visible light
318. What is the phenomenon that established the transverse form of light – polarization
319. Neutron is denominated in a nuclear reactor – modulator
320. Why does a person standing on the platform of a railway station feel drawn towards a fast approaching train – the difference in pressure between them due to the fast moving air
321. Why a cannon retreats after firing – Newton’s third law of motion
322. During the speed of the projectile fired from the surface of the Earth – the horizontal component of its velocity constant
323. When iron rusts, its weight- increases.
324. For which reason air bubbles arise in liquids – viscosity and eruption
325. If the speed of rotation of the earth increases, the weight of the body –will decrease.
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting