पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (301-325) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (301-325) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
301. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग का अपना प्रसिद्ध प्रस्ताव 1920 में कहां आयोजित अपने अधिवेशन में पारित किया था- कलकत्ता में
302. सत्याग्रह के ती प्रमुख स्वरूप कौन से थे- असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
303. गांधीजी की दांडी यात्रा किसका उदाहरण हैं- सविनय अवज्ञा
304. नमक सत्याग्रह किस स्न में प्रारंभ हुआ था- 1930 में
305. नमक कानून के उल्लंघन में गांधीजी ने एक आंदोलन शुरू किया था, जिसका नाम था- सविनय अवज्ञा आंदोलन
306. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी- लाहौर
307. स्वतंत्र भारत के प्रथम अध्यक्ष कौन थे- जी.वी. मावलंकर
308. सर्वोदय की अवधारणा के संस्थापक कौन थे- महात्मा गांधी
309. क्रिस्टोफर कोलम्बस कहां का था- जिनोआ
310. अहस्तक्षेप नीति का अर्थ क्या हैं- कुछ प्रतिबंधों का हट जाना
311. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी- मदन मोहन मालवीय
312. ‘‘जहां कानून नहीं वहां स्वतंत्रता नहीं’’ यह किसने कहां था- जाॅन लाॅक
313. लोकतांत्रिक समाजवाद की विधियां है- समझाना और प्रचार करना
314. रूस के पापुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकतावाद’ के सहस्थापक सदस्य कौन थे- मिखाइल बैक्यूनिन
315. चीन की ग्रेट वाल का निर्माण किसने कराया था- शिह हुआंग टी
316. कार्ल माक्र्स की पुस्तक दास कैपिटल प्रकाशित हुई थी- 1867 में
317. किस लडाई में नेपोलियन फ्रांस की अंतिम हार हुई- ट्राफलगर की लडाई
318. किसके पतन से फ्रेंच क्रांति का आंरभ हुआ था- बास्तील
319. बोस्टन चाय पार्टी की घटना का संबंध किससे हैं- अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध
320. 1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लडा गया था- जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
321. किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ- वर्सेल्स संधि
322. राज सिंहासन पर बैठने वाला सबसे अधिक आयु का ब्रिटिश राजा/रानी कौन था- क्वीन मेरी ट्यूडर
323. भीमबेटका गुफा किस राज्य में हैं- मध्य प्रदेश
324. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी- चैडी और सीधी
325. हडप्पा और मोहनजोदडों के खंडहर किस नदी के तट पर पाए जातें हैं- रावी के तट पर हडप्पा और सिंधु के तट पर मोहनजोदडों
Important Previous Year History One Liner (301-325) Questions in English
Important History (301-325) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
301. Where did the Indian National Congress pass its famous resolution of non-cooperation in its session held in 1920 – in Calcutta
302. What were the three main forms of Satyagraha – non-cooperation, civil disobedience and boycott
303. Gandhiji’s visit to Dandi is an example of which – civil disobedience
304. In which snake salt satyagraha was started – in 1930
305. Gandhiji started a movement in violation of the Salt Law, which was called – Civil Disobedience Movement
306. In which session of the Indian National Congress Purna Swaraj was announced – Lahore
307. Who was the first president of independent India – G.V. Mavalankar
308. Who was the founder of the concept of Sarvodaya – Mahatma Gandhi
309. Where was Christopher Columbus – Jinoa
310. What is the meaning of non-interference policy – removal of certain restrictions
311. Who founded the Banaras Hindu University- Madan Mohan Malviya
312. “Where there is no law, there is no freedom”. Where was it – John Locke
313. The methods of democratic socialism – explain and propagate
314. Who was the co-founder member of Russia’s Papulist movement ‘Anarchism’ – Mikhail Bacunin
315. Who built the Great Wall of China- Shih Huang Tee
316. Karl Marx’s book Das Capitol was published in- 1867
317. In which fight did the final defeat of Napoleon France – Battle of Trafalgar
318. By whose fall did the French Revolution begin – Bastille
319. Boston Tea Party incident is related to – American Independence War
320. Between whom was the Crimean War fought in 1854–1856 – with the United Kingdom against Germany
321. By which treaty the First World War ended – Treaty of Versailles
322. Who was the oldest British king / queen to sit on the throne – Queen Mary Tudor
323. Bhimbetka cave in which state- Madhya Pradesh
324. The streets of the cities of the Indus Valley Civilization were- Chady and Sidhi.
325. The ruins of Harappa and Mohenjodaro are found on the banks of which river – Harappa on the banks of Ravi and Mohenjodaro on the banks of the Indus.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting