पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (326-350) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (326-350) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

326. रखो और निकालो किसकी नीति हैं- पूंजीवाद
327. किसी देश के अनुकूल व्यापार शेष का आशय हैं- आयात की अपेक्षा निर्यात अधिक हैं।
328. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर हैं- प्राकृतिक संसाधन, पूंजी निर्माण, बाजार का आकार
329. वह आंकडा-संचय कौन सा हैं, जिसमें अभिलेखों को वृक्षाकार संरचना में व्यस्थित किया जाता हैं- पदानुक्रमिक आंकडा-संचय
330. किसने कहा है कि अल्पावधि में उपभोग प्रवृत्ति स्थिर होती हैं- केन्ज
331. कीन्सवादी उपभोग फलन किसके बीच संबंध दर्शाता हैं- कुल उपभोग और कुल आय
332. किसी सामान्य वस्तु की मांग में गिरावट, उपभोक्ता की आय में ….. के साथ होती हैं- गिरावट
333. फर्में जो भुगतान बाहर वालों को उनकी वस्तुओ और सेवाओं के लिए करती है, कहलातें हैं- सुस्पष्ट लागत
334. एकाधिकार शक्ति की मात्रा को मापना होता हैं- के अधिसामान्य लाभ के रूप में
335. उत्पादन की दृष्टि से आदर्श स्तर पर होता हैं- पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत
336. पूर्ण स्पद्र्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता हैं- फर्म
337. उधार ली गई निधि के प्रयोग के लिए दिए गए ब्याज को कहतें हैं- ब्याज दर की साधारण दर
338. स्वर्ण बुलियन मान का संबंध किस से हैं- स्वर्ण के आयात और निर्यात पर कोई पाबंदी न होन
339. विश्व बैंक का एक अन्य नाम हैं- अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
340. वर्गीज कुरियन किससे संबद्ध रखतें हैं- श्वेत क्रांति
341. भूरी क्रांति किसे कहते हैं- उर्वरक उत्पादन एवं गैर-परंपराग्त उर्जा
342. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी/उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई हैं- 1 करोड़
343. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा पहले शुरू की गई थी- भारत में
344. भारत मे विशेष आर्थिक क्षेत्र क्या बढाने के लिए स्थापित किए गए थें- विदेशी निवेश
345. भारत की प्रमुख वाणिज्य फसले हैं- कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
346. घटिया माल के संबंध में मांग की आय सापेक्षता कितनी होती हैं- ऋणात्मक
347. दो देशों के बीच वस्तु विनियम को क्या कहते हैं- द्विपक्षीय व्यापार
348. किसका प्रयोग अपक्षपात वक्र के झुकाव को मापने के लिए किया जाता हैं- प्रतिस्थापन की सीमांत दर
349. जब किसी वस्तु का उत्पादन एक यूनिट द्वारा बढ जाता हैं तो कुल लागत मे होने वाला योग क्या कहलाता हैं- सीमांत लागत
350. पैमाने का प्रतिफल क्या है- दीर्घकालिक परिघटना

Important Previous Year Economics One Liner (326-350) Questions in English 

Important Economics (326-350) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

326. Put and Remove Whose Policy is- Capitalism
327. Favorable trade balance of a country means- exports are more than imports.
328. Economic development of a country depends on – natural resources, capital formation, market size
329. What is the datum, in which the records are arranged in the tree structure – hierarchical datum
330. Who has said that in the short term the consumption trend is stable- Kange
331. Keynesian consumption function shows the relationship between- Total consumption and total income
332. The decline in demand for a common commodity is accompanied by- a fall in the consumer’s income.
333. Firms that make payments to outsiders for their goods and services, are called- explicit costs.
334. The amount of monopoly power has to be measured – as a superficial advantage of
335. At the ideal level in terms of production – under full competition
336. Who is the price-holder in full competition – firm
337. The interest paid for the use of borrowed funds is called- the simple rate of interest rate.
338. Gold bullion value is related to- There is no restriction on import and export of gold.
339. Another name of the World Bank is- International Bank for Reconstruction and Development.
340. Whom does Varghese Kurien associate with – White Revolution
341. What is brown revolution – fertilizer production and non-conventional energy
342. How much upper / upper limit for investment in plant and machinery for small scale industry is currently fixed – 1 crore
343. The concept of Special Economic Zone was first introduced – in India
344. What were the Special Economic Zones established in India to increase – Foreign investment
345. India’s major commercial crops are- cotton, oilseeds, jute and sugarcane.
346. What is the income relativity of demand in relation to inferior goods – negative
347. What is the commodity regulation between two countries – bilateral trade
348. Which is used to measure the inclination of a degenerate curve – marginal rate of substitution
349. When the production of a commodity increases by one unit, what is the sum of the total cost – marginal cost
350. What is the result of scale – Long term phenomenon

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twenty =

error: Content is protected !!
Scroll to Top