पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (376-400) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (376-400) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

376. डायनेमो किसको परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं- यात्रिक ऊर्जा को वि़द्युत ऊर्जा में
377. किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका- वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता हैं।
378. पे्रशर कुकर में चावल जल्दी पकता हैं क्योकि- उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढा देता हैं।
379. पहाड की चाटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय क्यो लगता हैं- वायुमंडलीय दाब उच्च होता हैं
380. खाना पकाने के बर्तनो मे लकाडी अथवा बैकेलाइट का हैन्डल होता हैं क्योकि- लकडी और बैकेलाइट ऊष्मा के खराब संवाहक होते हैं।
381. मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुंह खोलता है जिससें की- दोनो कानो के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए
382. एक सी स्थूलता के दो पिंडो को एक ही समय पर समान गति से एक मीना की चोटी से फेंका जाता है। एक पिंड ऊध्र्व रूप से नीचें फेंका गया हैं दूसरा पिंड समतल फेंका गया हैं तो- दोनो जमीन पर एक सी गतिज ऊर्जा सहित पहुंचते हैं।
383. क्या घटित होने पर सहज परिवर्तन होता हैं- मुक्त ऊर्जा कमी
384. किसी मनुष्य के लिए पदी के जल की अपेक्षा समुद्र के जल में तैरना अधिक सरल क्यों होता है- समुद्र जल का घनत्व नदी के जल के घनत्व से अधिक होता हैं
385. किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए- अपने हाथ बाहर की ओर फैला दे।
386. जब बर्फ के दो घनों को आपस में दाबाया जाए,तो वे मिलकर एक घन बना लेते हैं। क्या उन्हेें आपस में जुड़ने में मदद करता है- हाइड्रोजन आबंधन का बनाना
387. प्रेशर कुकर जल्दी खाना पकता है क्योंकि- कुकर की सामग्री सुचालक होती है
388. सापेक्ष गुरूत्व, निम्न में से किसका अनुपात है- पदार्थ का घनत्व और जल का घनत्व
389. एक पूर्ण दोलन के दौरान एक सारल लोलक के सूत्र द्वारा किया गया कार्य इसके तुल्य हैं- शुन्य
390. किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका- वाष्प दाब परिवर्ती दाब के बराबर हो जाता हैं।
391. एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है। उस बेलजार से वायु को धीरे-धीरे निकालेन पर क्या होता- पानी का स्तर बढ़ने लगता है
392. स्टील, रबड़ से अधिक प्रत्यास्थ है क्योंकि- स्टील, सरलता से विरूपित हो जाता है।
393. किसका ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं होता- आर्द्रता
394. तारे का वर्ण किसका सुचक है- तापमान
395. पानी में से पैदा वाले बुलबुले में जो चमक होती है वह किस प्रक्रिया के कारण होती है- प्रकाश के संपूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
396. प्रकाशीय फिल्टर का उद्देश्य क्या है- विभिन्न रंगों के प्रकाश का संचरण या समावेशन करना
397. प्रकाशिय (ऑप्टिकल) फाइबर में सिग्नल कैसे प्रेषित होती है- संपूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण
398. तारे चमकते हैं, किन्तु ग्रह नहीं चमकते क्योंकि- वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनके अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोट-मोट प्ररिवर्तन होता भी हैं, तो वे नजर नहीं आते।
399. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की दृष्टि सही करने के लेंस का प्रयोग किया जाता है- अवतल लेंस
400. प्रकाश बिखराव किसमें होता हैं- कोलायडीय घोल

Important Previous Year General Science One Liner Physics(376-400) Questions in English

Important PHYSICS  (376-400) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

376. Who is used to convert a dynamo – travel energy into electrical energy
377. A fluid is boiled about when its vapor pressure becomes- equal to variable pressure.
378. Rice cooks quickly in a pressure cooker because – high pressure increases the boiling point of water.
379. Why it takes longer to cook potatoes on mountain mats – high atmospheric pressure
380. In cooking utensils there is a handle of lacadi or bakelite because- wood and bakelite are bad conductors of heat.
381. On hearing the thunder thunder, the person opens his mouth, of which – to equalize the pressure of the air on the ears of both ears.
382. Two bodies of the same bulk are thrown at the same time from the top of a mina at the same speed. If one body is thrown down vertically, the other body is thrown flat, then- both reach the ground with the same kinetic energy.
383. What happens when there is a spontaneous change – free energy loss
384. Why is it easier for a human to swim in sea water than in water – the density of sea water is more than the density of river water
385. What should a person do to reduce his gait on a freely rotating platform – spread his hands outward.
386. When two cubes of ice are pressed together, they form a cube. Does it help them to get together – making hydrogen bond
387. Pressure cooker cooks food quickly because- the contents of the cooker are conductive.
388. Relative gravity is the ratio of which of the following – density of matter and density of water
389. The work done by the formula of a Saral pendulum during a full oscillation is equivalent to – zero
390. A liquid boils about when its- vapor pressure is equal to the variable pressure.
391. A pressure gauge is placed in a belazar. Slowly remove the air from that belt, but what happens – the water level starts rising
392. Steel is more elastic than rubber because – steel easily deforms.
393. Who has no effect on the velocity of sound – humidity
394. Whose character of the star is the temperature – temperature
395. The glow that occurs in bubbles created by water is due to which process – due to the total internal reflection of light
396. What is the purpose of optical filters – transmission or inclusion of light of different colors.
397. How signals are transmitted in optical (optical) fibers – due to total internal reflection
398. The stars shine, but the planets do not shine because – they are closer to the earth, so they get more light and even if there is little change in intensity, they are not seen.
399. Lens are used to correct the vision of a person suffering from myopia – concave lens
400. In which light diffusion occurs – colloidal solution

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top