पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (426-450) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (426-450) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
426. हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीलों को क्या कहते हैं- मरूटिब्बा
427. मोरेन कहां बनते हैं- हिमानी क्षेत्र
428. हिमनद के द्वारा लाए गए पदार्थ जैसे छोटे बडे शैल, रेत एवं तलछट मिट्टी निक्षेपित होते हैं जिन्हें हिमनद …….. कहा जाता हैं- हिमोढ़
429. यूरोप की सबसे लंबी नदी हैं- वोल्गा
430. विश्व में सबसे बडा डेल्टा हैं- सुंदरबन डेल्टा
431. वलयाकार रूप में नदियां किस दिशा में बहती हैं- वलय के समान
432. किसी नदी घाटी के चौडा होने का कारण हैं- पार्श्विक अपरदन
433. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती हैं, तो वह मोडदार मार्ग पर बहने लगती हैं जिन्हें ….. कहा जाता हैं- विसर्प
434. द्रवचालित क्रिया के कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन हैं- प्रवाही जल
435. बाडा शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता हैं- मसाई चरवाहे का घर
436. ट्रांस साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल है- सेंट पीटर्सगर्ग और ब्लाडीवोस्टक
437. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति हैं- चौथी
438. व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक व्यस्त महासागर हैं- अटलांटिक महासागर
439. स्वेज नहर किस-किसको जोडती हैं- भूमध्य सागर और लाल सागर
440. चरागाह को ‘पम्पास’ कहा जाता हैं- दक्षिण अफ्रीका में
441. उत्तरी अमेरिका के कौनसे शीतोष्ण घास स्थल दस नाम से जाने जाते हैं- प्रेअरी
442. उष्णकटिबंधीय घास स्थल को कहते हैं- सवाना
443. ‘स्टेप’ शब्द किस जैव-क्षेत्र से संबद्ध हैं- घास स्थल
444. किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक हैं- इंडोनेशिया
445. वन्य जीव के कल्याण के लिए आरक्षित क्षेत्र को क्या कहा जाता हैं- अभय वन
446. कौन सा पर्यावरण का एक अजैव घटक हैं- पानी
447. ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या हैं- कार्बन-डाइऑक्साइड
448. वन आच्छादन के कम होने का कारण हैं- बढती हुई आबादी
449. रामसर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था- आर्द्रभूमि का संरक्षण
450. किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती हैं- जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
Important Previous Year Indian Geography One Liner (426-450) Questions in English
Important Indian Geography (426-450) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exam.
426. What is called the sand dunes made by high speed of air – Marutibba
427. Where are morenas formed – Himani region
428. Substances brought by glaciers such as small large rocks, sand and sedimentary soils which are called glaciers …….. – Snow
429. Europe’s longest river- Volga
430. The largest delta in the world – Sundarban Delta
431. In which direction rivers flow in annular form – like ring
432. The reason for widening of a river valley is – lateral erosion.
433. When the river enters the plains, it starts flowing on the moddar route called… .. – Erysipelas
434. One type of erosion caused by liquefaction is – flow water.
435. For whom is the word ‘Bada’ used – Masai shepherd’s house
436. Trans Siberian Railway has terminals – St Petersburg and Bladivostak
437. Indian railway network’s position in the world is – fourth
438. The busiest oceans in terms of trade are – Atlantic Ocean
439. To whom does the Suez Canal connect – Mediterranean Sea and Red Sea
440. Pasture is called ‘Pampas’ – in South Africa
441. Which temperate grasslands in North America are known by ten names – Prairie
442. Tropical grass site is called – Savannah
443. The term ‘step’ is associated with which bio-field – grassland
444. Which country has the highest number of Muslims – Indonesia
445. What is called the reserve area for the welfare of wildlife – Abhay Forest
446. Which is an abiotic component of environment- water
447. What are the causes of greenhouse effect- carbon-dioxide
448. Causes of reduced forest cover- increasing population
449. What was the main objective of the Ramsar Conference- Conservation of wetlands
450. In a natural state, there is symmetry – of climate and natural vegetation.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting