पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भूगोल के वन लाईनर (451-476) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल के वन लाईनर (451-476) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
451. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र हैं- जीवमंडल
452. किस पारिस्थितिक तंत्र में सबसे अधिक बायोमास पाया जाता हैं- वन पारिस्थितिकी
453. किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता हैं- पारिस्थितिक संतुलन के लिए
454. वन-कटाई से मृदा का तेजी से संक्षारण होता हैं, उप भू-पृष्ठीय जल के प्रवाह पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता हैं ये दोनों कारक सबसे बुरी तरह किसे प्रभावित करते हैं- पारिस्थितिकी प्रणाली
455. आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहां पाई जाती है- टुंड्रा
456. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्णकटिबंधीय वर्षा प्रचुर वन हैं- 10 प्रतिशत
457. वन कटाई की दर किसमें सबसे अधिक होती हैं- उष्णकटिबंधीय अंचल
458. सदाबहार किस्म के वन कहां पाए जातें हैं- भूमध्य रेखीय क्षेत्र
459. धु्रवीय क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर जाने पर पौधे और पशु प्रजातियों की विविधता …………. हैं- बढती है
460. कृष्ण भूमि को किस रूप में पारिभाषित किया जाता है- कुल परती भूमि + निवल बुआई की गई भूमि
461. व्यापारिक रूप से महत्वपूर्व सूती रेशे हैं- बीजों के अधिचर्मी रोम
462. विश्व का सबसे बडा काॅफी उत्पादक देश कौन सा हैं- ब्राजील
463. ‘आई.आर.-20’ किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है- चावल
464. कौन सा देश्ज्ञ सबसे अधिक टिंबर पैदा करता हैं- संयुक्त राज्य अमेरिका
465. दु्रमावशेष और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहां जाना जाता हैं- मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
466. ……….. संसाधन वे संसाधन होते हैं, जिनकी मात्रा ज्ञात होती हैं- वास्तविक संसाधन
467. वर्ष 2015-16 में भारत के लिए यूरेनियम का सबसे बडा निर्यातक कौन सा देश हैं- कनाडा
468. संसार में स्वर्ण का सबसे बडा उत्पादक देश हैं- दक्षिण अफ्रीका
469. जिन संसाधनों का प्रयोग बार-बार निरंतर किया जा सकता हैं, उन्हे कहा जाता हें- नवीकरणीय
470. परमाणु ऊर्जा एक खनिज-आधारित ऊर्जा स्त्रोत हैं यह निकाली जाती हैं- यूरेनियम से, थोरियम, प्लूटोनियम
471. प्रमुख दक्षिण-पश्चिम एशियाई तेल क्षेत्र कहां स्थित हैं-
फारस की खाडी के तटीय क्षेत्र
472. विश्व में ऊन का सबसे बडा उत्पादक देश कौन सा हैं- चीन
473. आर्द्र विषुवतीय जलवायु में वर्षा का मुख्य प्रकार हैं- संवहनीय
474. सर्वाधिक वर्षा के कारण भूमध्य सागरीय क्षेत्र पहचाना जाता हैं- शीतकाल में
475. स्थल समीर वह शीत समीर हैं जो स्थल से …….. की ओर प्रवाहित होती हैं- समुद्र
Important Previous Year Indian Geography One Liner (451-476) Questions in English
Important Indian Geography (451-476) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive
451. Earth’s largest ecosystem – biosphere
452. Which ecosystem has the most biomass – forest ecology
453. For what reason there is a need to keep vast areas for forests – for ecological balance
454. Deforestation leads to rapid corrosion of soil, adverse effects on the flow of sub-surface water as well. These two factors affect the worst – ecosystem
455. Where is the sparse vegetation without virtual trees found- Tundra
456. How much area of the world’s land is tropical rain forest – 10 percent
457. Which has the highest rate of deforestation – Tropical Zone
458. Where are the forest of evergreen variety – equatorial region
459. The diversity of plant and animal species………… from the polar region towards the equator – increases
460. How Krishna land is defined – total fallow land + net sown land
461. Cotton fibers are commercially important – epidermal follicles of seeds
462. Which is the world’s largest coffee producing country – Brazil
463. ‘IR-20’ is a high yielding variety – rice
464. Which country produces the most timber- United States
465. Where dromavshes and burn agriculture are known as ‘milpa’ – Mexico and Central America
466. ……….. resources are those resources whose quantities are known – actual resources
467. Which country is the largest exporter of uranium for India in the year 2015-16 – Canada
468. The largest producer of gold in the world is – South Africa.
469. The resources that can be used repeatedly are called – renewable.
470. Atomic energy is a mineral-based energy source it is extracted from –uranium, thorium, plutonium.
471. Where are the major Southwest Asian oil fields located?-
Persian Gulf Coast
472. Which is the largest producer of wool in the world – China
473. The main types of rainfall in humid equatorial climate are – Sustainable.
474. The Mediterranean Sea region is recognized due to the highest rainfall – in winter.
475. Site Sameer is a cold breeze that flows from the site towards …….- sea.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting