पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (476-500) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (476-500) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
476. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘वृद्धि की हिंदू दर’ पद किसने बनाया था- राजकृष्ण
477. कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण और मानकीकरण किसके माध्यम से होता हैं- विपणन और निरीक्षण निदेशालय
478. स्वांतत्र्योत्तर अवधि में, आर्थिक सुधार भारत में पहली बार शुरू किए गए हैं- पी.वी. नरसिम्हा राव सरकार के अंतर्गत (1990)
479. विजय केलकर समिति की रिपोर्ट संबंधित थी- कर सुधारों से
480. पशुपालन के साथ खेती को क्या कहा जाता हैं- मिश्रित खेती
481. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था- वर्ष 1966
482. डस रोजगार की स्थिति को क्या कहते हैं, जिसमें कृषि श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती हैं- प्रच्छन्न बेरोजगारी
483. पूँजी बाजार में दीर्घावधि निधि प्राप्त की जा सकती हैं या तो कुछ संस्थाओ से उधार लेकर या- प्रतिभूतियां जारी करके
484. नकद मजदूरी ज्ञात होते हुए, यदि किसी अर्थव्यवस्था में कीमत स्तर में वृद्धि होती हैं, तो वास्तविक मजदूरी- घटेगी
485. कोई फर्म साम्यावस्था में होती हैं, जब इसकी- सीमांत लागत सीमांत आय के बराबर हों
486. यदि किसी प्रतियोगी फर्म को अत्पावधि में हानि होती हैं तो वह- अपनी प्रचालन लागत को पूरा करने तक उत्पादन करती रहेगी।
487. असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन सा संगठन एकत्र करता हैं- NSSO
488. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को कहते हैं- निजीकरण
489. भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक हैं- अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
490. भारत में ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवश्यक औसत कैलोरी कितनी हैं- 2400
491. कीमत निर्धारण के सफल होने के लिए दोनों बाजारों में उत्पाद के लिए मांग की लोच होनी चाहिए- भिन्न
492. राज्य वित्तीय निगमों ने मुख्य रूप से …….. को विकसित करने के लिए सहायता दी हैं- मध्यम और लघु उद्योग
493. विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय कम्पनियों के शेयरों और बांडो की खरीद कहलाती हैं- पोर्टफोलियों निवेश
494. निवेश गुणक निवेश का प्रभाव किस पर दर्शाता हैं- आय
495. किस राज्य को भारत का कृषि सार कहा जाता हैं- उत्तर-प्रदेश
496. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता हैं- मध्य प्रदेश
497. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
498. अल्पकालिन सरकारी प्रतिभूति-पत्र को क्या कहां जाता हैं- ट्रेजरी बिल
499. खाद्य सुरक्षा से अभिप्राय हैं- खर्च बर्दाश्त किए जा सकने वाली कीमतों पर भोजन की पर्याप्त आपूर्ति
500. भारतीय बैंकों की कहां अधिकतम शाखाएं हैं- यू.के.
Important Previous Year Economics One Liner (476-500) Questions in English
Important Economics (476-500) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
476. Who created the term ‘Hindu rate of growth’ for Indian economy- Rajkrishna
477. Grading and standardization of agricultural products through- Directorate of Marketing and Inspection
478. In the post-independence period, economic reforms have been introduced for the first time in India- P.V. Under the Narasimha Rao government (1990)
479. Vijay Kelkar Committee report was related to – tax reforms
480. What is called farming with animal husbandry- mixed farming
481. When was the program of high yielding varieties started in the Indian agricultural sector – year 1966
482. What is called the employment situation in which the productivity of agricultural workers is zero – hidden unemployment
483. Long-term funds can be obtained in the capital market either by borrowing from certain institutions or – by issuing securities.
484. Knowing cash wages, if there is an increase in the price level in an economy, then real wages – will decrease
485. A firm is in equilibrium when its – marginal cost equals marginal income.
486. If a competing firm incurs losses in the short term,- it will continue to produce until it meets its operating cost.
487. Which organization collects data for the unorganized sector – NSSO
488. Disinvestment in public sector is called – privatization
489. One of the main factors contributing to the rapid expansion of Indian exports is – liberalization of the economy.
490. How much is the average calorie required for rural area in India – 2400
491. For pricing to be successful both markets must have elasticity of demand for the product – different
492. State Financial Corporations have mainly assisted in developing …….. – medium and small scale industries.
493. Purchase of shares and bonds of Indian companies by foreign institutional investors is called – Portfolio Investment
494. Investment multiplier shows the effect of investment on- Income
495. Which state is called the agricultural essence of India – Uttar Pradesh
496. Which state has the highest production of pulses in India- Madhya Pradesh
497. Who makes monetary policy in India- Reserve Bank of India
498. Where does the short term government securities letter go- Treasury Bill
499. Food security refers to – an adequate supply of food at affordable prices.
500. Where are the maximum branches of Indian banks – U.K.
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting
Sir I want gs notes in English covering all the topics …for jpsc and ssc exams