वर्गीकरण (Classification) |
Type – 2 Questions |
निर्देश (प्र. सं. 1-46) निम्नलिखित प्रश्नों में चार/पाँच शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार/पाँच शब्द-युग्मों में से तीन/चार शब्द-युग्म किसी प्रकार समान हैं। अत: इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
1. (A) कमरा : घर (SSC Steno 2017)
(B) कागज : पुस्तक
(C) इंजन : गाड़ी
(D) भोजन : भूख
2. (A) स्याही-पेन
(B) धूल-वैक्यूम क्लीनर
(C) पेट्रोल-कार
(D) विद्युत-टेलीविजन
3. (A) कलम : लेखन सामग्री (SSC Steno 2016)
(B) पृथ्वी : चन्द्रमा
(C) सूर्य : तारा
(D) चित्रकार : कलाकार
4. (A) छेद : ड्रिलर (SSC Steno 2019)
(B) फोटो : फ्रेम
(C) काट : चाकू
(D) पेण्ट : ब्रश
5. (A) खेल-कोच (प्रशिक्षक)
(B) नाटक-निर्देशक
(C) परामर्श-परामर्शदाता
(D) विद्यार्थी-शिक्षक
6. (A) चाँद-सूरज (SSC Steno 2013)
(B) आम-फल
(C) चाची-नारी
(D) भेड़िया-मांसाहारी
7. (A) फर्श-दरवाजा (SSC Steno 2013)
(B) आम-फल
(C) नदी-नाव
(D) कलम-पेन्सिल
8. (A) ऊँचा-ऊपर
(B) अतीत-वर्तमान
(C) प्राय:-यदा-कदा
(D) ताजा-बासी
9. (A) कुर्सी-मेज (SSC CPO 2012)
(B) कटार-तलवार
(C) पिस्तौल-बन्दूक
(D) खिड़की-घर
10. (A) सिपाही-फौज (SSC CPO 2012)
(B) नर्स-डॉक्टर
(C) नाविक-जलसेना
(D) सम्पादकीय-अखबार
11. (A) आकर्षण-विकर्षण
(B) घृणा-ईर्ष्या
(C) निर्भीक-भीरु
(D) निर्यात-आयात
12. (A) कुर्सी-फर्नीचर (SSC Steno 2012)
(B) बिल्ली-स्तनधारी
(C) सड़क-मकान
(D) अमरूद-फल
13. (A) सिर-शरीर (SSC CPO 2012)
(B) कुत्ता-बिल्ली
(C) लाल-नीला
(D) चीता-भेड़िया
14. (A) मनुष्य-पृथ्वी (UP B.Ed 2010)
(B) पक्षी-आकाश
(C) मछली-जल
(D) रेलगाड़ी-स्टेशन
15. (A) पक्षी-पंख (RRB ASM 2010)
(B) भवन-ईंट
(C) कार-पेट्रोल
(D) पुष्प-पंखुड़ी
16. (A) लम्बा : ऊँचा (UPSSSC 2018)
(B) क्रूर : दयालु
(C) कठिन : मुलायम
(D) हल्का : भारी
17. (A) विरला-आम
(B) दिन-रात
(C) तेज-धीमा
(D) दरवाजा-खिड़की
18. (A) भाई-बहन (SSC 10+2 2002)
(B) माता-पिता
(C) चाचा-चाची
(D) पति-पत्नी
19. (A) जल-धारा
(B) आस्ट्रेलिया-देश
(C) पृथ्वी-ग्रह
(D) सूर्य-तारा
20. (A) नामे : जमा
(B) लाभ : वृद्धि
(C) आय : व्यय
(D) सम्पत्ति : देय