कम्प्यूटर मैमोरी

1. कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-
(अ) स्थायी भंडारण के लिए
(ब) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
(स) महत्त्वपूर्ण डाटा के लिए
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Solution

2. कंप्यूटर में एक अनुप्रयोग से दूसरे अनुप्रयोग में सामग्री का अंतरण कहलाता है-
(अ) डायनेटिक डाटा एक्सचेन्ज
(ब) डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज
(स) डॉजी डाटा एक्सचेंज
(द) डॉगमैटिक डाटा एक्सचेंज
View Solution

3. पेन ड्राइव है-
(अ) एक स्थिर द्वितीय भंडारक इकाई
(ब) एक चुंबकीय द्वितीय भंडारक इकाई
(स) एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारक इकाई
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

4. रजिस्टर (Register) उच्च गति स्मृति तत्व है, जो स्थित होते हैं-
(अ) स्मृति में
(ब) सीपीयू में
(स) इनपुट / आउटपुट यूनिट में
(द) ROM या EPROM में
View Solution

5. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का एक्रोनिम है-
(अ) CD
(ब) CD-RW
(स) DVD

(द) ROM
View Solution

6. कंप्यूटर का बिल्ट इन (Built In) मेमोरी है-
(अ) ROM
(ब) PROM
(स) EPROM
(द) RAM
View Solution

7. फाइल को सेव (Save) कर कंप्यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है-
(अ) रैम में
(ब) सेकेण्डरी स्टोरेज में
(स) मदरबोर्ड में
(द) प्राइमरी स्टोरेज में
View Solution

8. निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय (Access Time) है?
(अ) कैश मेमोरी
(ब) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
(स) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
(द) रैंडम एक्सेस मेमोरी
View Solution

9. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है-
(अ) ऐड्रेस लाइन्स पर
(ब) डाटा बेस पर

(स) डिस्क स्पेश में
(द) ये सभी
View Solution

10. एक डिवाइस को डाटा और इंस्ट्रक्शन लोकेट करने और उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में
लगा समय कहलाता है-

(अ) क्लॉक स्पीड
(ब) प्रोसेसिंग टाइम

(स) सीपीयू स्पीड
(द) एक्सेस टाइम
View Solution

11. किसी स्टोरेज मीडिया में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं-
(अ) मैग्नेटिक स्टोरेज
(ब) आप्टिकल स्टोरेज
(स) सॉलिड स्टेट स्टोरेज
(द) स्टोरेज क्षमता
View Solution

12. CD – RW का पूरा रूप है-
(अ) Compact Drum Read Write

(ब) Compact Diskette Read Write
(स) Compact Dies Read Only Than Write
(द) Compact Disc Re Writable
View Solution

13. जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है, तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है इसे कहते हैं-
(अ) डायनमिक मेमोरी
(ब) स्टैटिक मेमोरी
(स) वोलटाइल (Volatile) / अस्थायी मेमोरी
(द) गैर वोलटाइल मेमोरी
View Solution

14. वह डाटा जो मेमोरी में निर्माण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित (Change) या मिटा (Erase) नहीं सकता, कहलाता है-
(अ) केवल मेमोरी
(ब) केवल राइट

(स) केवल रन
(द) केवल रीड
View Solution

15. रैम (RAM) वोलाटाइल (Volatile) या अस्थायी मेमोरी है क्योंकि-

(अ) इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता हैं
(ब) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है
(स) इसमें डाटा बनाये रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती हैं।
(द) इसमें लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत नहीं होती
View Solution

16. जब इसमें बिजली बंद हो जाती हैं तो भी मेमोरी के डाटा या कान्टेन्ट्स नष्ट (गुम) नहीं होता है-
(अ) रॉम (ROM)
(ब) ईपी रॉम (EPROM)
(स) ईईपी रॉम (EEP ROM)
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

17. सीडी रॉम (CD ROM) का पूर्ण रूप है-
(अ) कोर डिस्क रीड ओनली मैमोरी

(ब) काम्पैक्ट डिक्क रीड ओनली मेमोरी
(स) सर्क्युलर डिस्क रीड ओनली मेंमारी
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

18. कंप्यूटर में स्मृति का प्रकार नहीं है-
(अ) सेमी कण्डक्टर
(ब) मैग्नेटिक
(स) सर्वर

(द) ऑप्टिकल
View Solution

19. ऐसे अप्लिकेशन के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल
(Recall) किया जाना है क्योंकि टेप है-
(अ) रैण्डम एक्सेस मीडियम

(ब) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडिया
(स) रीड ओनली मीडियम
(द) आसानी से डैमेज
View Solution

20. जब आप पीसी (PC) पर किसी डाक्यूमेंट पर
कार्य करते हैं, तो डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर किया जाता है?

(अ) रैम (RAM)
(ब) रॉम (ROM)

(स) फ्लैश मेमोरी
(द) सीडी रॉम
View Solution

21. कंप्यूटर में RAM का तात्पर्य है-

(अ) रीसेन्ट एण्ड एन्सिमेंट मेमोरी
(ब) रैण्डम एक्सेस मेमोरी
(स) रीड एण्ड मेमोराइज
(द) रिकाल ऑल मेमोरी
View Solution

22. कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ो के बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है-

(अ) चुबंकीय टेप
(ब) डिस्क
(स) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

23. कंप्यूटर हार्डवेयर जो सिलिकन का बना होता है
आंकड़ो को बहुत अधिक मात्रा में भण्डारण में रख सकता है, कहलाता है-

(अ) डिस्क
(ब) चिप
(स) मैग्नेटिक टेप
(द) फाइल्स
View Solution

24. पेन ड्राइव है-
(अ) इलेक्ट्रानिक मेमोरी
(ब) कंप्यूटर में लिखने की युक्ति
(स) चित्र बनाने की युक्ति

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

25. इंच फ्लॉपी डिस्क (FDD) में ट्रेक्स की संख्या होती है।
(अ) 80
(ब) 120
(स) 180

(द) 140
View Solution

26. ROM का मतलब है-
(अ) रीड ओनली मेमोरी

(ब) रैंडम ओनली मेमोरी
(स) रैंडम ओरिजनल मेमोरी
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

27. आंतरिक मेमोरी के लिए कौन-सा कथन असत्य है-
(अ) यह सी. पी. यू के अन्दर होती है।
(ब) इससे सूचना प्राप्त करने की गति अधिक
होती है
(स) इसकी भंडारण क्षमता असीमित होती है

(द) यह अस्थायी ऑप्टिकल होती है।
View Solution

28. इन्टरनल स्टोरेज में किस प्रकार का स्टोरेज है-

(अ) प्राइमरी
(ब) सैकंडरी
(स) औक्जिलारी
(द) वर्चुअल
View Solution

29. इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क की विशेषता क्या है-
(अ) इस पर एक बार लिखना सम्भव है
(ब) इस पर बार-बार मिटाकर बार-बार लिखना
सम्भव है

(स) इस पर लिखना ही सम्भव नहीं है।
(द) इस पर सिर्फ पढना सम्भव है
View Solution

30. कंप्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा
यथावत सेव होगा-
(अ) रेम

(ब) मदरबोर्ड
(स) सैकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(द) प्राइमरी स्टोरेज बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा
View Solution

31. कंप्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन वस्तुओं
का प्रयोग किया जाता है-

(अ) फ्लॉपी डिस्क
(ब) टेप – चुम्बकीय
(स) हार्ड डिस्क
(द) ऑप्टिकल डिस्क
View Solution

32. किस साइज की फ्लॉपी डिस्क प्रयोग में है?
(अ) 5.25 इंच और 3.25 इंच
(ब) 5 इंच और 3 इंच
(स) 8 इंच और 5 इंच
(द) 2 इंच और 5 इंच
View Solution

33. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(अ) मैग्नेटिक स्टोरेज
(ब) ऑप्टिकल स्टोरेज
(स) सालिड स्टेट स्टोरेज
(द) स्टोरेज क्षमता
View Solution

34. कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है-
(अ) स्थायी भंडारण के लिए

(ब) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
(स) महत्त्वपूर्ण डाटा के लिए
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

35. कौन-सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अंतर समझ सकता है?
(अ) इनपुट डिवाइस
(ब)
आउटपुट डिवाइस
(स) मेमोरी

(द) माइक्रो प्रोसेसर
View Solution

36. कौन-से मीडिया में डाटा / जानकारी यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की
क्षमता है?

(अ) सीडी आर डिस्क
(ब) सीडी डब्ल्यू डिस्क
(स) झिप डिस्क
(द) ऑपटी डिस्क
View Solution

37. जब प्रोसेसर प्रयोग होता है तब डाटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाते हैं-
(अ) मेन मेमोरी
(ब) सेकेण्ड मेमोरी
(स) डिस्क मेमोरी
(द) प्रोग्राम मेमोरी
View Solution

38. डी. बी.डी. उदाहरण है-
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) ऑप्टिकल डिस्क
(स) आउटपुट डिवाइस
(द) सौलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
View Solution

39. RAM नहीं है-
(अ) FLASH

(ब) DRAM (Dynamic)
(स) SRAM (Static Ram)

(द) PRAM
View Solution

40. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर में मापक इकाई नहीं है?
(अ) KB

(ब) MB
(स) GB
(द) CB
View Solution

41. निम्न में से कौन-सा फ्लॉपी का मानक आकर नहीं है?
(अ) 3.25″
(ब) 5.1/4 “
(स) 8″
(द) उपरोक्त सभी
View Solution

42. निम्न में से सबसे छोटी इकाई है-
(अ) GB
(ब) KB
(स) BYTE

(द) MB
View Solution

43. निम्न में से सीक्वेंशन एक्सेस डिवाइस होता है-
(अ) फ्लॉपी डिस्क
(ब) काम्पेक्ट डिस्क

(स) हार्ड डिस्क
(द) मैग्नेटिक टैप
View Solution

44. निम्नांकित में से कंप्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी है-
(अ) EROM
(ब) ROM
(स) RAM
(द) PROM
View Solution

45. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं?
(अ) हेक्साडेसिमल
(ब) ओक्टल
(स) बाइनरी
(द) दशमलव
View Solution

46. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(अ) अल्फा सिस्टम
(ब) नंबर सिस्टम
(स) बाइट सिस्टम
(द) कोडिंग सिस्टम
View Solution

47. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं-
(अ) मैग्नेटिक स्टोरेज
(ब) ऑप्टिकल स्टोरेज
(स) सॉलिड स्टेट स्टोरेज
(द) स्टोरेज क्षमता
View Solution

48. CD-RW का पूरा रूप है-
(अ) Compact Drum-Read-Write
(ब) Compact Diskette-Read-Write
(स) Compact Disc-Read only then write
(द) Compact Disc-Re Writable
View Solution

49. जब पॉवर ऑफ या बंद कर दी जाती है तो यह मेमोरी अपने डाटा या कंटेन्ट खो देती है इसे कहते हैं-

(अ) डायनमिक मेमोरी
(ब) स्टैटिक मेमोरी
(स) वोलटाइल / अस्थायी मेमोरी
(द) दोषपूर्ण मेमोरी
View Solution

50. वह डाटा जो मेमोरी में निमार्ण के समय ही रिकार्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या मिटा नहीं सकता, कहलाता है-
(अ) केवल मेमोरी
(ब) केवल राइट

(स) केवल रन
(द) केवल रीड
View Solution

51. रैम अस्थायी मेमोरी है क्योंकि-
(अ) इसे रीड और राइट दोनों के लिए प्रयोग किया जाता है।
(ब) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे पढ़ा जा सकता है।
(स) इसमे डाटा बनाए रखने के लिए लगातार पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है।
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

52. जब इसमे बिजली बंद जो जाती है तो भी मेमोरी के डाटा या कान्टेन्ट्स नष्ट नहीं होते-
(अ) रोम
(ब) ईपी रोम
(स) ईईपी रोम
(द) उपर्युक्त सभी
View Solution

53. कंप्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलोबाइट या मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है एक बाइट बना होता है-
(अ) आठ द्विआधारी अंकों का
(ब) आठ दशमलव अंकों का
(स) दो आधारी अंकों का
(द) दो दशमलव अंकों का
View Solution

54. एक किलोबाइट बराबर होता है-
(अ) 1000 बाइट्स
(ब) 1024 बाइट्स

(स) 1042 बाइट्स
(द) 1 किलोग्राम बाइट्स
View Solution

55. कंप्यूटर भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते हैं-
(अ) 1000000
(ब) 10000
(स) 1024000
(द) 1048576
View Solution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

error: Content is protected !!
Scroll to Top