पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (1-25) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (1-25) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

1. कम्प्यूटर का जनक किसे कहते हैं- चार्ल्स बैवेज
2. कम्प्यूटर द्वारा इन्टरनेट पर भेजे जाने वाले संदेश को क्या कहतें हैं- ई-मेल
3. इन्टरनेट का जनक किसे कहते हैं- विंट सेर्फ़
4. एक निब्बल किसके बराबर होता हैं- 4 बिट
5. किसी भी प्रोग्राम में असुद्धि को क्या कहा जाता हैं- बग
6. 1 बाईट कितनी बिट के बराबर होती हैं- 8 बिट
7. किस दिन कम्प्यूटर साक्षरता दिवस बनाया जाता हैं- 2 दिसम्बर
8. कम्प्यूटर के माउस का अविष्कार किसने किया- डगलस एंजेलबर्ट
9. सबसे पहला कम्प्यूटर का नाम क्या था- ENIAC

10. उस सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं जिसका प्रयोग करके इंटरनेट साइट को चलाने को अनुपती मिलती हैं- ब्राउजर
11. कम्प्यूटर में डाटा का अर्थ होता हैं- इनफार्मेश्न
12. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती हैं- बिट
13. कौन सा सबसे पावरफूल कम्प्यूटर हैं- सूपर कम्प्यूटर
14. किसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का पिता माना जाता हैं- जाॅन मैकाआर्थी
15. कम्प्यूटर सांइस के पिता किन्हे कहां जाता हैं- एलन टूरिंग
16. Ctrl, Shift, Alt  को कौन सी कुंजिया कहतें हैं- मोडिफायर
17. कम्प्यूटर की Main memory कौन सी होती हैं- RAM and ROM

18. इंटरनेट मे प्रयोग होने वाली कम्प्यूटर language कौन सी हैं- जावा
19. प्रिंटर की क्वालटी मापने के लिए कौन सी यूनिट का प्रयोग किया जाता हैं- डी.पी.आई.
20. कम्प्यूटर में जंक ई-मेल को क्या कहते हैं- स्पेम
21. Software को और किस नाम से जाना जाता हैं- Program                                  
22. कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग वैज्ञानिक काम के लिए किया जाता हैं- फोरटरोन
23. Wi Fi का पूर्ण रूप हैं- वायरलेस-फिडेलिटी
24. फोरटरोन का पूर्ण रूप होता हैं- फार्मूला ट्रांसलेशन
25. w.w.w किसने बनाया था- टीम बर्नर ली

Important Previous Year Computer One Liner (1-25) Questions in English

Important Computer (1-25) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

1. Who is the father of computer – Charles Bavez
2. What are the messages sent by the computer to the Internet – e-mail
3. Who is the father of the Internet – Vint Cerf
4. What is a nibble equal to – 4 bits
5. What is the fault in any program called – bug
6. How many bits is 1 byte – 8 bits
7. On which day Computer Literacy Day is made – 2 December
8. Who invented the computer mouse – Douglas Engelbart
9. What was the first computer name- ENIAC

10. What is the software that is used to get internet site running unattended – Browser
11. Data in computer means- Information
12. Which is the smallest unit of computer data – bit
13. Which are the most powerful computer – super computer
14. Who is considered the father of Artificial Intelligence – John MacArthy
15. Where does the father of computer science go – Alan Touring
16. Which keys are called Ctrl, Shift, Alt – Modifier
17. What is the main memory of a computer – RAM and ROM

18. Which are the computer languages ​​used in Internet – Java
19. Which unit is used to measure the quality of a printer – DPI
20. What is junk e-mail in computer called – spam
21. Software is known by what other name- Program
22. Which language is used for scientific work in computer- Fortron
23. Wi-Fi stands for Wireless- Fidelity.
24. Fortron has the full form – formula translation.
25. Who created w.w.w- Team Burner Lee

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

2 thoughts on “Computer One Liner (1-25) Questions Series in Hindi And English”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top