पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (101-125) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (101-125) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

101. इनपुट का आउटपुट में रूपान्रण ……… द्वारा किया जाता हैं- CPU
102. टैब कुंजी का प्रयोग किसलिए होता हैं- पैराग्राफ इन्डेन्ट करने के लिए
103. टेक्स्ट को पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए किस कुंजी को दबाया जाता हैं- होम
104. किसी फाइल को कट करने के लिए की-बोर्ड कमाण्ड हैं- Ctrl + X

105. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का एक साथ समूह बना दिया जाए, तो यह किस को निरूपित करता हैं- कम्प्यूटर सिस्टम
106. कौन सा सिस्टम कम्पोनेण्ट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता हैं- CPU
107. प्रिन्टर और माॅनिटर जैसे पैरिफेरल उपकरणों को माना जाता हैं- हार्डवेयर
108. डाटा स्थाई रूप से कहां सेव होता हैं- ROM

109. साॅफ्टवेयर के लिए अन्य शब्द हैं- प्रोग्राम
110. प्रोसेसिंग कार्य किस प्रकार करना हैं, ऐसा कम्प्यूटर को बताने वाले इन्स्ट्रक्शन्स को कम्प्यूटर………. कहते हैं- प्रोग्राम्स
111. क्या कम्प्यूटर का वह एरिया हैं जो प्रोसेस होने वाले डाटा को अस्थायी रूप से होल्ड करता हैं- मैमोरी
112. कम्प्यूटर सिस्टम की फ्ंकशनालिटी बढ़ाने के लिये उसके साथ जोडे जा सकने वाले इक्विपमेंट को डेजिन्नेट करने वाला टर्म ……… हैं- पैरिफेरल डिवाइस
113. कम्प्यूटर प्रोग्राम का वह सेट हैं जो कम्प्यूटर को स्वयं ही माॅनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने में सहायता करता हैं- सिस्टम साॅफ्टवेयर
114. ALU क्या ऑपरेशन्स करता हैं- अरिथमैटिक
115. एक साॅफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को दक्षता से ऑपरेट करने और डाटा का ट्रेक रिकाॅर्ड रखने के लिये स्वयं को कण्ट्रोल करने में सहायता करता हैं- ऑपरेटिंग सिस्टम
116. कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेन्ट्स को क्या कहते हैं- हार्डवेयर
117. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेन्ट मैमोरी को क्या कहते हैं- ROM

118. कम्प्यूटर बन्द होने पर किस के कन्टेंट्स नष्ट हो जाते हैं- RAM
119. इसमें जब आप सेव करते हों तब कम्प्यूटर बन्द करने पर भी आपका डाटा यथावत् होगा- सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस
120. कौन सा प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता हैं- एप्लिकेशन
121. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें किस मे भेजी जाती हैं- रिसाइकिल बिन
122. इनफाॅरमेशन प्रोसेसिंग साइकिल के ………. पोर्शन के दौरान कम्प्यूटर किसी सोर्स से डाटा लेता हैं- आउटपुट
123. अनुदेशों के उस सेट को क्या कहते हैं जो बताता हैं, कि कम्प्यूटर को क्या करना हैं- प्रोग्राम
124. सीडी का आकार कैसा होता हैं- गोल
125. यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इण्टरएक्शन के तरीके तरीके को कौन कन्ट्रोल करता हैं- लैंग्वेज ट्रान्सलेटर

Important Previous Year Computer One Liner (101-125) Questions in English

Important Computer (101-125) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

101. Conversion of input into output is done by ……- CPU
102. What is the use of the tab key – to indent a paragraph
103. Which key is pressed to move the text to the beginning of the line – Home
104. Keyboards are commanded to cut a file – Ctrl + X

105. When input, output and processing devices are grouped together, it represents – computer system
106. Which system component is the brain of a computer- CPU
107. Peripheral devices such as printers and monitors are considered- Hardware
108. Where data is permanently saved-ROM

109. Other words for software are- programs
110. Instructions that tell a computer how to do processing work are called computer ……….- programs.
111. Are the areas of the computer that hold the processed data temporarily – memory
112. To enhance the functionality of a computer system, the term for designing equipment that can be attached to it is …… – Peripheral device
113. A computer is a set of programs that help the computer to monitor itself and work more efficiently – system software
114. What operations does ALU perform – Arithmetic
115. Is a software that helps the computer control itself to operate efficiently and keep track of data- operating system 
116. What are the physical components that make up a computer – hardware
117. What is called Permanent memory built in computer- ROM

118. Whose contents are destroyed when the computer is shut down – RAM
119. When you save in it, even after shutting down the computer, your data will remain intact – Secondary storage device
120. What is the program that makes the use of computer easy- Applications
121. In which files are sent from hard disk – Recycle Bin
122. During the information processing cycle ………. the computer takes data from a source – output
123. What is that set of instructions that tells the computer what to do – programs
124. What is the size of CD – round
125. Who controls the manner of interaction between user and operating system – Language translator

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top