पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण कम्प्यूटर के वन लाईनर (51-75) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भारतीय कम्प्यूटर के वन लाईनर (51-75) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट,सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

51. प्रथम गणना यंत्र था- अबेकस
52. मैकेनिकल कैलकुलेटर का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक का नाम हैं- ब्लेज पास्कल
53. विश्व के सबसे पहले सुपर कम्प्यूटर का निर्माण हुआ था- 1979
54. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढी का कम्प्यूटर हैं- चतुर्थ
55. कम्प्यूटर के आईसी चिप्स के उत्पादन के लिए आवश्यकता होती हैं- सिलिकाॅन
56. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग करने वाले वैज्ञानिक का नाम था- जोसेफ मेरी
57. इन्टीगे्रटेड सर्किट चिप पर किस पदार्थ की परत पायी जाती हैं- सिलिकाॅन
58. प्रथम प्रोग्रामर का पुरस्कार प्राप्त किया था- लेडी आगॅस्टा
59. भारत में आयायित दूसरा कम्प्यूटर यूराल कहां स्थापित किया गया था- भारतीय सांख्यिकी संस्थान
60. सूचना तकनीक का सबसे महत्वपूर्ण शोध हैं- कम्प्यूटर
61. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर स्थित हैं- नई दिल्ली
62. चाल्र्स बैबैज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन हैं- मैकेनिकल
63. प्रथम यांत्रिक गणना मशीन का अविष्कार हुआ था- 1642
64. कम्प्यूटर का अर्थ होता हैं- डाटा-प्रोसेसिंग का कार्य करना
65. डिजिटल घडी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जा सकता हैं- माइक्रो कम्प्यूटर
66. पर्सनल कम्प्यूटरों को किस के रूप मे एक साथ कनेक्ट किया जा सकता हैं- नेटवर्क
67. एक छोटे सिलिकाॅन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्राॅनिक सर्किट को क्या कहते हैं- इंटिग्रेटिड सर्किट
68. बिजली बंद कर दिये जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है, उसे कहते हैं- नाॅन वोलैटाइल स्टोरेज
69. एक ऐसा इलेक्ट्राम्निक उपकरण हैं जो डाटा को प्रोसेस करता हैं और उसे सूचना में बदलता हैं- प्रोसेसर
70. तृतीय पीढ़ी में प्रयुक्त किये जाने वाला प्रमुख घटक है- इण्टिग्रेटेड सर्किट
71. IMAC एक प्रकार का क्या है- माॅडेम
72. ऐेसे कम्प्यूटर जो पार्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैं- लैपटाॅप
73. पर्सनल कम्प्यूटर किस श्रेणी से सम्बन्धित हैं- माइक्रो कम्प्यूटर
74. सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर था- PDP-8
75. सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर था- Intel- 4004

Important Previous Year Computer One Liner (51-75) Questions in English

Important Computer (51-75) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

51. The first counting machine was- Abacus
52. The name of the scientist who invented the mechanical calculator is- Blaise Pascal.
53. The world’s first supercomputer was built – 1979
54. Microprocessors are computers of which generation – IV
55. The requirement for the production of IC chips of computers is – Silicon
56. The name of the scientist who first used the punch card was- Joseph Marie
57. Which layer of material is found on an integrated circuit chip – silicon
58. The first programmer award was received – Lady Augusta
59. Where was the second computer Ural installed in India – Indian Statistical Institute
60. Information technology is the most important research- computer
61. India’s first computerized post office is located – New Delhi
62. Analytical engine manufactured by Charles Babbage – Mechanical
63. The first mechanical counting machine was invented – 1642
64. Computer means- doing the work of- data-processing.
65. What type of computer can be found in digital watch- Microcomputer
66. Personal computers can be connected together as- network
67. What is an electronic circuit called a complete electronic circuit with transistors and other electronic devices on a small silicon chip- Integrated circuit
68. The storage that holds its data after the power is turned off, is called – Non Volatile Storage
69. is an electronic device that processes data and converts it into information – processor
70. The major component used in the third generation is- Integrated circuit.
71. What is a type of IMAC- Madame
72. Such computers which are partable and convenient for the traveling users – laptop
73. Personal computers belong to which category – Microcomputers
74. The first mini-computer was- PDP-8
75. The first microcomputer was – Intel – 4004

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 15 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top