हैलो साथियों आप सभी का Naurki Aspiranat परिवार में स्वागत है, साथियों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है। 

                                                 


इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है। 

 

Daily Current Affairs 02 November 2021 

1. किसे राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं? / Who has been appointed as the Chairman of the National Company Law Appellate Tribunal?
A) ए. एस. राजीव / A. S. Rajeev
B) चंद्रशेखर घोष / Chandra Shekhar Ghosh
C) अशोक भूषण / Ashok Bhushan
D) के वी रामा मूर्ति / K V Rama Moorthy
उत्तर:- (C) अशोक भूषण / Ashok Bhushan
व्याख्या:- केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक भूषण को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है, जो चार साल की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो। वह केरल उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे। NCLAT का गठन सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 410 के तहत किया गया था। / The Center has appointed former Supreme Court judge Justice Ashok Bhushan as the new chairman of the National Company Law Appellate Tribunal for a term of four years or till he attains the age of 70 years, whichever is earlier. He was a former Chief Justice of Kerala High Court. NCLAT was constituted by the government under section 410 of the Companies Act, 2013.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थापना- 1 जून 2016 / Establishment of National Company Law Appellate Tribunal – 1 June 2016
  • हाल ही में किसे अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के अध्यक्ष बनाया गया है- सीके रंगानाथ / Recently who has been made the President of All India Management Association- CK Ranganath
  • हाल ही में किस अभिनेता को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं- रणबीर / Which actor has recently been made the brand ambassador of National Basketball Association – Ranbir
  • किसे आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक नियुक्त किया गया हैं- ई. आर. शेख /  Who has been appointed as the first Director General of the Directorate of Ordnance – E.R. sheikh


2. केंद्रीय राज्य मंत्री पृथ्वी विज्ञान डॉ जितेंद्र सिंह ने आधिकारिक तौर पर कहां से ‘समुद्रयान परियोजना’ नामक भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन का शुभारंभ किया हैं? / Where has the Union Minister of State for Earth Sciences Dr Jitendra Singh officially launched India’s first manned ocean mission named ‘Samudrayaan Project’?
A) मुंबई / Mumbai
B) कोचीन / Cochin
C) कोलकाता / Kolkata
D) चेन्नई / Chennai
उत्तर:- (D) चेन्नई / Chennai
व्याख्या:- केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान डॉ जितेंद्र सिंह ने आधिकारिक तौर पर चेन्नई में “समुद्रयान परियोजना” नामक भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन का शुभारंभ किया। यूनिक ओशन मिशन का उद्देश्य उप-समुद्री गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गहरे पानी के भीतर मानवयुक्त वाहन रखना है। इस तकनीक के साथ, भारत इस तरह के पानी के नीचे के वाहन रखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस और चीन जैसे देशों के कुलीन क्लब में शामिल हो गया है। / The Union Minister of State (Independent Charge) of Earth Sciences Dr Jitendra Singh officially launched India’s first manned ocean mission named “Samudrayaan Project” in Chennai. Unique Ocean Mission aims to have a deep underwater manned vehicle to carry out sub-sea activities. With this technology, India has joined the elite club of countries like USA, Russia, Japan, France and China to have such underwater vehicles.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा- तमिलनाडु / India’s first Dugong Conservation Reserve will be established in which state- Tamil Nadu
  • भारत और किस देश की नौसेना ने ‘समुद्र शक्ति’ युद्धाभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग लिया हैं- इंडोनेशिया / India and the navy of which country have participated in the third edition of the exercise ‘Samudra Shakti’ – Indonesia
  • किस राज्य में भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केेंद्र बनाया जाएगा- गांधीनगर, गुजरात / In which state India’s first Maritime Arbitration Center will be set up – Gandhinagar, Gujarat
  • किस देश में विश्व का सबसे ऊंचा रेत का महल बनाया गया हैं- डेनमार्क / In which country the world’s tallest sand castle has been built- Denmark


3. हाल ही में कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने किस राज्य में ‘ऐप्पल फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया हैं? / Recently in which state Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has inaugurated the ‘Apple Festival’?
A) लद्दाख / Ladakh
B) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir
C) केरल / Kerala
D) सिक्किम / Sikkim
उत्तर:- (B) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir
व्याख्या:- केंद्रीय कृषि मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर और उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में पहली बार आयोजित ऐप्पल फेस्टिवल का वस्तुतः उद्घाटन किया है। यह सेब उत्पादकों और अन्य हितधारकों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा। 2 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक के वार्षिक उत्पादन के साथ, जम्मू-कश्मीर से सेब राष्ट्रीय उत्पादन का 87% योगदान देता है और जम्मू और कश्मीर की लगभग 30% आबादी की आजीविका से जुड़ा हुआ है। / Union Agriculture Minister, Narendra Singh Tomar and Lieutenant Governor, Manoj Sinha have virtually inaugurated the first ever Apple Festival held in Srinagar, Jammu and Kashmir. It will provide a better platform to apple growers and other stakeholders. With an annual production of over 2 million metric tonnes, apples from Jammu and Kashmir contribute to 87% of the national production and are linked to the livelihood of about 30% of the population of Jammu and Kashmir.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल- मनोज सिन्हा / Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir- Manoj Sinha
  • हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में हेल्पलाइन ‘सुकून’ का उद्धाटन किया हैं- जम्मू और कश्मीर / Recently in which state / union territory the helpline ‘Sukoon’ has been inaugurated – Jammu and Kashmir
  • हाल ही में जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलेट बनी हैं- माव्या सुदान  / Recently, the first woman fighter pilot of Jammu and Kashmir has become – Mavya Sudan
  • हाल ही मे भारत का 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला पहला गांव- वेयान (जम्मू कश्मीर) / Recently, India’s first village to have 100% corona vaccination – Wayan (Jammu and Kashmir)


4. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने किस शहर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ‘सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित किया है? / In which city has the Union Minister Dr Jitendra Singh dedicated the ‘Sardar Patel Leadership Center’ at the Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration to the nation?
A) मसूरी / Mussoorie
B) देहरादून / Dehradun
C) शिमला / Shimla
D) लेह / Leh
उत्तर:- (A) मसूरी / Mussoorie
व्याख्या:- केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में “सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र” राष्ट्र को समर्पित किया है। इस सुविधा का उद्घाटन 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर किया गया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। / Union Minister Dr Jitendra Singh has dedicated to the nation “Sardar Patel Leadership Center” at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration in Mussoorie. The facility was inaugurated on October 31, 2021, on the occasion of National Integration Day, which is the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • उत्तराखंड के राज्यपाल- गुरमीत सिंह / Governor of Uttarakhand- Gurmeet Singh
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री- पुष्कर सिंह धामी / Chief Minister of Uttarakhand- Pushkar Singh Dhami
  • उत्तराखंड के चारधाम- यमुनौत्री, गंगौत्रि, केदारनाथ, बद्रीनाथ / Chardham of Uttarakhand- Yamunotri, Gangotri, Kedarnath, Badrinath
  • उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यान- राजा जी राष्ट्रीय पार्क, गोविंद पासा विहार राष्ट्रीय पार्क, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, वैली ऑफ फ्लावर राष्ट्रीय पार्क, जीम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क / National Parks of Uttarakhand- Raja Ji National Park, Govind Pasa Vihar National Park, Nanda Devi National Park, Valley of Flowers National Park, Jim Corbett National Park
  • किस राज्य में भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्धाटन किया गया हैं- उत्तराखंड / In which state India’s first cryptogamic garden has been inaugurated – Uttarakhand


5. हाल ही में जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 के 6वें संस्करण में शासन के प्रदर्शन में कौन सा राज्य अव्वल रहा हैं? / Which state has topped in the performance of governance in the recently released 6th edition of Public Affairs Index 2021?
A) महाराष्ट्र / Maharashtra
B) कर्नाटक / Karnataka
C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
D) केरल / Kerala
उत्तर:- (D) केरल / Kerala
व्याख्या:- बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी थिंक टैंक, पब्लिक अफेयर्स सेंटर द्वारा पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के छठे संस्करण के अनुसार, 18 बड़े राज्य में से शीर्ष तीन स्लॉट केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना ने लिए हैं। पीएआई 2021 राज्य सरकार के गुणवत्ता शासन और विशेष रूप से कोविड -19 पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार की भागीदारी पर प्रकाश डालता है। / Kerala, Tamil Nadu and Telangana have taken the top three slots out of 18 large states, according to the sixth edition of the Public Affairs Index report by the Public Affairs Center, a Bengaluru-based non-profit think tank. PAI 2021 highlights the quality governance of the State Government and the State Government’s involvement in particular in containing the COVID-19.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः- 

  • हाल ही में जारी सतत विकस लक्ष्य रिपोर्ट में भारत का प्रथम राज्य- केरल / India’s first state in the recently released Sustainable Development Goals Report – Kerala
  • पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 के 6वें संस्करण में छोटे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा हैं- सिक्किम / In the 6th edition of Public Affairs Index 2021, the small state has been ranked first- Sikkim
  • पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 के 6वें संस्करण में केंद्रशसित प्रदेश में प्रथम हैं- पुदुचेरी / In the 6th edition of Public Affairs Index 2021, the first in the Union Territory – Puducherry


6. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को शुरू किया हैं? / Where has the Union Home Minister Amit Shah recently launched the Mukhyamantri Ghasiyari Kalyan Yojana?
A) गंगटोक / Gangtok
B) देहरादून /Dehradun
C) श्रीनगर / Srinagar
D) अमृतसर / Amritsar
उत्तर:- (B) देहरादून /Dehradun
व्याख्या:- केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री, अमित शाह ने आज देहरादून, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना और सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. / The Union Minister of Home Affairs and Minister of Cooperation, Amit Shah launched the Mukhyamantri Ghasiyari Kalyan Yojana and computerization of cooperative societies in Dehradun, Uttarakhand today. Many dignitaries including the Chief Minister of Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami and Union Minister Ajay Bhatt were present on the occasion.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में जारी शिक्षा आपके द्वार योजना किस राज्य से संबंधित हैं- तमिलनाडु / Recently released Shiksha Aapke Dwar scheme is related to which state- Tamil Nadu
  • किस राज्य की पुलिस द्वारा ‘मिशन हौसला’ कार्यक्रम शुरू किया गया- उत्तराखंड / ‘Mission Hausla’ program was started by the police of which state- Uttarakhand
  • किस राज्य में भारत का पहला भिक्षु फल उत्पादन अभ्यास शुरू हुआ हैं- हिमाचल प्रदेश / In which state India’s first monk fruit production practice has started – Himachal Pradesh


7. किस देश के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं? / Which country’s former captain Asghar Afghan has announced his retirement from international cricket?
A) पाकिस्तान / Pakistan
B) बांग्लादेश / Bangladesh
C) अफगानिस्तान / Afghanistan
D) इंग्लैंड / England
उत्तर:- (C) अफगानिस्तान / Afghanistan
व्याख्या:- अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है और रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला । असगर अफगान ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 114 एकदिवसीय और 74 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में क्रमशः 440, 2424 और 1351 रन बनाए। 33 वर्षीय अफगानिस्तान के पहले टेस्ट कप्तान थे, जब उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु में प्रारूप में पदार्पण किया था। / Former Afghanistan captain Asghar Afghan has announced his retirement from all forms of international cricket and played his last match against Namibia in the ICC T20 World Cup on Sunday. Asghar Afghan played 6 Tests, 114 ODIs and 74 T20 Internationals for Afghanistan, scoring 440, 2424 and 1351 runs respectively in white-ball cricket. The 33-year-old was Afghanistan’s first Test captain when he made his debut in the format in 2018 against India in Bengaluru.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में आयोजित आईपील के 14वें संस्करण को किसने जीता हैं- चेन्नई / Who has won the recently held 14th edition of IPL – Chennai
  • हाल ही में आईसीसी ने किसे प्लेयर ऑफ द मंथ सितंबर चुना गया हैं- महिला- हीदर नाइट और पुरूष- संदीप लमिछाने / Recently, who has been selected by the ICC as the Player of the Month September – Women – Heather Knight and Men – Sandeep Lamichhane
  • किस भारतीय को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया हैं- वीनू माकंड /  Which Indian has been recently inducted into the ICC Hall of Fame – Vinoo Makand


8. हाल ही में दक्षिण रेलवे की पहली आईएमएस सर्टिफाइड ट्रेन कौन सी बनी हैं? / Which has become the first IMS certified train of Southern Railway recently?
A) चेन्नई मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस / Chennai Mysore Shatabdi Express
B) चेन्नई एक्सप्रेस / Chennai Express
C) तेजस एक्सप्रेस / Tejas Express
D) भारत एक्सप्रेस / Bharat Express
उत्तर:- (A) चेन्नई मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस / Chennai Mysore Shatabdi Express
व्याख्या:- चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस दक्षिण रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) प्रमाणित ट्रेन बन गई है। यह IMS प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारतीय रेलवे की पहली शताब्दी ट्रेन और दूसरी मेल / एक्सप्रेस ट्रेन भी बन गई है। / The Chennai-Mysore-Chennai Shatabdi Express has become the first Integrated Management Systems (IMS) certified train of Southern Railway. It has also become the first Shatabdi train and second mail/express train of Indian Railways to receive the IMS certification.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को ‘ई-राइट स्टेशन’ प्रमाण पत्र से शामिल किया गया हैं- चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन / Recently which railway station has been included with ‘e-write station’ certificate – Chandigarh Railway Station
  • भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौनसा हैं, जिसे सौर पैनलों के माध्यम से 100 प्रतिशत दिन की ऊर्जा मिलेगी- चेन्नई सेंट्रल / Which is the first railway station in India, which will get 100% daytime energy through solar panels – Chennai Central
  • भारत में कुल कितने रेलवे जोन है- 18 / How many railway zones are there in India – 18

Important GK Questions Dose #111
  1. भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित है- देवप्रयाग / Devprayag is situated at the confluence of Bhagirathi and Alaknanda
  2. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है- नर्मदा / Which river flows between Satpura and Vindhya – Narmada
  3. विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?- संगम वंश ने / Who founded the Vijayanagara kingdom? – Sangam dynasty
  4. बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था- वारेन हेस्टिंग्स / The first Governor General of Bengal was – Warren Hastings
  5. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया- मगध / Name the state which first used elephants in war- Magadha
  6. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए- भारत / Name the first Asian country to go in orbit around Mars- India

डेली करेंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे / Click on the link given below to download Daily Current PDF

 

Click Here to Download 02 November 2021 Current Affairs Pdf

November 2021 Datewise Daily Current Affairs Pdf

 

November 2021 Datewise Daily Current Affairs Quiz 

 

All Current Affairs MCQ’s Monthwise Pdf

All Current Affairs One Liner Monthwise Pdf

 

All GK PDF BOOK



हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top