हैलो साथियों आप सभी का Naurki Aspiranat परिवार में स्वागत है, साथियों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है। 

                                                 


इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है। 

 

Daily Current Affairs 14 October 2021 

1. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम लॉन्च किया हैं? / Which state/UT has recently launched the ‘Desh Ke Mentor’ program?
A) पुडुचेरी / Puducherry
B) दिल्ली / Delhi
C) कर्नाटक / Karnataka
D) असम / Assam
उत्तर:- (B) दिल्ली / Delhi
व्याख्या:- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल नागरिकों द्वारा करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम में एक से 10 सरकारी स्कूल के छात्रों को ‘गोद लेने’ की आवश्यकता होती है, जिन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में सफल नागरिकों द्वारा सलाह दी जा सकती है। दिल्ली सरकार ने अगस्त में घोषणा की थी कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मेंटर्स प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर होंगे। / Chief Minister Arvind Kejriwal has launched a program under which students of government schools in Delhi will be provided guidance on career options by successful citizens in their respective fields. The ‘Mentor of the Country’ program requires ‘adoption’ of one to 10 government school students, who can be mentored by successful citizens in their respective fields. The Delhi government had announced in August that Bollywood actor Sonu Sood would be the brand ambassador of the Mentors programme.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • किस राज्य सरकार ने ‘जहाँ वोट वहाँ वैक्सीनेशन’ टीकाकरण अभियान लॉन्च किया हैं- दिल्ली / Which state government has launched ‘Jahan Vote There Vaccination’ vaccination campaign- Delhi
  • किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ शुरू की हैं- दिल्ली / Which state government has launched ‘Chief Minister Covid-19 Family Financial Assistance Scheme’ – Delhi
  • किसे दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रथम कुलपति बनाया गया है- कर्णम मलेश्वरी / Who has been made the first Vice Chancellor of Delhi Sports University – Karnam Malleswari
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग का मुख्यालय- नई दिल्ली / Headquarter of Central Vigilance Commission- New Delhi


2. हाल ही में फीफा ने 2022 अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए किस शुभंकर का अनावरण किया हैं? / Which mascot has recently been unveiled by FIFA for the 2022 Under-17 Women’s World Cup?
A) इभा / Ibha
B) सोमेटी / somati
C) मिराइतोवा / miraitowa
D) चाचा चौधरी / Chacha Chaudhary
उत्तर:- (A) इभा / Ibha
व्याख्या:- विश्व फुटबॉल निकाय, फीफा ने अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2022 “इभा” के आधिकारिक शुभंकर का अनावरण किया है, जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली एक एशियाई शेरनी है। यह टूर्नामेंट भारत में अगले साल 11-30 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के साथ हुई। / The world football body, FIFA has unveiled the official mascot of the Under-17 Women’s World Cup India 2022 “Ibha”, an Asiatic lioness representing the female power. The tournament will be played in India from October 11-30 next year. The announcement coincided with International Day of the Girl Child.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर कौन हैं- मिराईतोबा / Who is the mascot of Tokyo Olympics – Miraitowa
  • टोक्यो पैरालिंपिक का शुभंकर कौन हैं- सोमेटी / Who is the mascot of Tokyo Paralympics – Someti
  • खेलो इंडिया गेम का शुभंकर कौन हैं- धाकड / Who is the mascot of Khelo India game – Dhakad
  • नवामि गंगे मिशन का शुभंकर नियुक्त किया गया है- चाचा चौधरी / Navami Gange Mission’s mascot has been appointed- Chacha Chaudhary
  • डुरंड कप 2021 के 130वें संस्करण का विजेता कौन बना हैं- एफसी गोवा (आयोजन- कोलकाता) / Who has become the winner of the 130th edition of Durand Cup 2021 – FC Goa (Organisation- Kolkata)


3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राजनीति, चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है? / Which state government has recently banned government employees from participating in politics, elections?
A) बिहार / Bihar
B) राजस्थान / Rajasthan
C) हरियाणा / Haryana
D) शिमला / Shimla
उत्तर:- (C) हरियाणा / Haryana
व्याख्या:- पिछले एक साल से अधिक समय से नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों की राजनीति और चुनाव में भागीदारी पर प्रतिबंध लगा दिया है। हरियाणा सिविल सेवा (सरकारी कर्मचारी आचरण) नियम, 2016 को लागू करते हुए इस संबंध में मुख्य सचिव के कार्यालय से एक अधिसूचना भी जारी की गई है। / The Haryana government, which has been facing protests from farmers over the new agricultural laws for more than a year, has banned the participation of its employees in politics and elections. A notification in this regard has also been issued from the office of the Chief Secretary, implementing the Haryana Civil Services (Conduct of Government Employees) Rules, 2016.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स’ पहल की शुरूआत की हैं- हरियाणा / Which state government has recently launched ‘Oxygen on Wheels’ initiative – Haryana
  • किस राज्य सरकार ने घर पर कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए ‘संजीवनी परियोजना’ शुरू की है- हरियाणा / Which state government has started ‘Sanjeevani Project’ to treat Covid-19 patients at home – Haryana
  • हाल ही मे किस राज्य सरकार द्वारा प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की हैं- हरियाणा / Recently which state government has started Pran Vayu Devta Pension Scheme- Haryana
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली से दसवीं कक्षा के पाठयक्रम में योग को शामिल करने का निर्णय लिया हैं- हरियाणा / Recently which state government has decided to include yoga in the curriculum of class 1st to 10th – Haryana


4. हाल ही में किसे पीएम मोदी के सलाहकार बनाया गया हैं? / Who has been appointed as advisor to PM Modi recently?
A) उदय कोटक / Uday Kotak
B) उदय कोटक / Uday Kotak
C) संदीप बख्शी / Sandeep Bakhshi
D) अमित खरे / Amit Khare
उत्तर:- (D) अमित खरे / Amit Khare
व्याख्या:- पूर्व अधिकारी अमित खरे, जो पिछले महीने उच्च शिक्षा सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए, को अनुबंध के आधार पर दो साल के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। झारखंड कैडर के 1985 बैच (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी श्री खरे 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। / Former official Amit Khare, who retired as higher education secretary last month, has been appointed as an advisor to Prime Minister Narendra Modi for two years on a contract basis. Shri Khare, a 1985 batch (retired) IAS officer of Jharkhand cadre, had retired on 30 September.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • किसने ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला हैं- एन वेणुधर रेड्डी / Who has taken over as the Director General of All India Radio- N Venudhar Reddy
  • किस केंद्रीय मंत्री को थावर चंद गहलोत की जगह राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त किया गया हैं- पियुष गोयल / Which Union Minister has been appointed as the Leader of the House in Rajya Sabha in place of Thawar Chand Gehlot – Piyush Goyal
  • किसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के डीजी के रूप में नियुक्त किया गया हैं- नासिर कमल / Who has been appointed as the DG of Bureau of Civil Aviation Security – Nasir Kamal


5. किसे 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया हैं? / Who has been given the 22nd Lal Bahadur Shastri National Award?
A) के वी रामा मूर्ति / K V Rama Moorthy
B) डॉ रणदीप गुलेरिया / Dr Randeep Guleria
C) प्रशांत कुमार / Prashant Kumar
D) दिनेश पंत / Dinesh Pant
उत्तर:- (B) डॉ रणदीप गुलेरिया / Dr Randeep Guleria
व्याख्या:- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उप-राष्ट्रपति निवास में प्रख्यात पल्मोनोलॉजिस्ट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को उत्कृष्टता के लिए 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने डॉ. गुलेरिया की कर्तव्य के प्रति समर्पण और एम्स में पल्मोनरी मेडिसिन और नींद विकार विभाग को पोषित करने की सराहना की। / Vice President M Venkaiah Naidu presented the 22nd Lal Bahadur Shastri National Award for Excellence to Dr. Randeep Guleria, eminent Pulmonologist and Director, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) at the Vice-President’s residence. He appreciated Dr. Guleria’s devotion to duty and nurturing the Department of Pulmonary Medicine and Sleep Disorders at AIIMS.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः- 

  • किस ग्राफिक कलाकार ने प्रतिष्ठित आइजनर पुरस्कार जीता हैं- आनंद राधाकृष्णन / Which graphic artist has won the prestigious Eisner Prize– Anand Radhakrishnan
  • हाल ही में किसे लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया गया हैं- सायरस पूनावाला / Recently who has been given Lokmanya Tilak Award – Cyrus Poonawalla
  • हाल ही में किसे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं- मोहम्म्द आजम / Recently who has been honored with the National Youth Award – Mohammad Azam


6. विश्व मानक दिवस मनाया जाता है? / World Standards Day is celebrated on?
A) 11 अक्टूबर / 11 October
B) 12 अक्टूबर / 12 October
C) 13 अक्टूबर / 13 October
D) 14 अक्टूबर / 14 October
उत्तर:- (D) 14 अक्टूबर / 14 October
व्याख्या:-वैश्विक अर्थव्यवस्था को मानकीकरण के महत्व को दिखाने के लिए नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। / World Standards Day is observed on 14 October every year to raise awareness among the regulators, industry, and consumers to show the importance of standardization to the global economy.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • विश्व पर्यावरण दिवस- 5 जून / World Environment Day – 5 June
  • बाल श्रम निषेध दिवस- 12 जून / Child Labor Prohibition Day – 12 June
  • विश्व रक्तदान दिवस- 14 जून / World Blood Donation Day – 14 June
  • विश्व शरणार्थी दिवस- 20 जून / World Refugee Day – 20 June
  • विश्व संगीत दिवस- 21 जून / World Music Day – 21 June


7. हाल ही में किस देश मे दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की गई है? / Recently in which country the world’s first self-driving train has been launched?
A) ब्रिटेन / Britain
B) इटली / Italy
C) जर्मनी / Germany
D) पोलैंड / Poland
उत्तर:- (C) जर्मनी / Germany
व्याख्या:-जर्मन रेल ऑपरेटर, ड्यूश बहन और औद्योगिक समूह, सीमेंस ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन शुरू की। सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग शहर में लॉन्च किया गया था। इस परियोजना को ‘सीमेंस और ड्यूश बहन’ द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसे “विश्व-प्रथम ” करार दिया जा रहा है। यह परियोजना हैम्बर्ग की तीव्र शहरी रेल प्रणाली के 60 मिलियन यूरो के आधुनिकीकरण का हिस्सा है। ये स्वचालित ट्रेनें एक किलोमीटर का नया ट्रैक बिछाए बिना विश्वसनीय सेवा प्रदान करेंगी। / German rail operator, Deutsche Bahn and industrial conglomerate, Siemens, launched the world’s first automated and driverless train. The self-driving train was launched in the city of Hamburg. The project is being developed by ‘Siemens and Deutsche Bahn’. It is being dubbed a “world-first”. The project is part of a 60 million euro modernization of Hamburg’s rapid urban rail system. These automatic trains will provide reliable service without laying a new track of one kilometer.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • जर्मनी की राजधानी- बर्लिन / Germany’s capital – Berlin
  • जर्मनी मुद्रा- यूरो / Germany Currency – Euro
  • जर्मनी के राष्ट्रपति- फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर / President of Germany- Frank-Walter Steinmeier
  • जर्मनी की चांसलर- एंजेला मर्केल  / Chancellor of Germany – Angela Merkel
  • भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे बडे आर्च बॉटम को पूरा किया हैं – जम्मू-कश्मीर (चिनाब नदी पर) / Indian Railways has completed the world’s largest arch bottom – Jammu and Kashmir (on Chenab river)
  • भारत का पहला 12000 हॉर्स पावर का इंजन बनाया गया हैं- मधेपुरा, बिहार / India’s first 12000 horsepower engine has been made – Madhepura, Bihar
  • रेलवे बोर्ड के सीईओ- सुनीत शर्मा / Railway Board CEO- Sunit Sharma


8. हाल ही में पेरू के लीमा में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान रहा है? / What is the rank of India in the medal tally at the ISSF Junior World Championships held in Lima, Peru recently?
A) पहला / First
B) दूसरा / Second
C) तीसरा / third
D) चौथा / fourth
उत्तर:- (A) पहला / First
व्याख्या:- 2021 इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल / पिस्टल / शॉटगन पेरू के लीमा में आयोजित की गई थी। भारतीय निशानेबाजों ने 43 पदकों के साथ ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें 17 गोल्ड, 16 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका छह स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित 21 पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। / The 2021 International Shooting Sport Federation Junior World Championship Rifle/Pistol/Shotgun was held in Lima, Peru. Indian shooters topped the medal tally with 43 medals claiming a historic victory. These include 17 gold, 16 silver and 10 bronze medals. The United States finished second in the medal tally with 21 medals, including six gold, eight silver and six bronze.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारीः-

  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन की स्थापना- 1907 / Establishment of International Shooting Sport Federation – 1907
  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन का मुख्यालय- म्यूनिख, जर्मनी / International Shooting Sport Federation Headquarters – Munich, Germany
  • हाल ही में विश्व एथेलेटिक्स अंडर-20 चैंपियशिप 2021 का आयोजन कहां किया गया हैं- केन्या / Where has the World Athletics Under-20 Championship 2021 been organized recently – Kenya
  • एनबीए चैंपियनशिप रोस्टर में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबॉल खिलाडी बन गए है- प्रिंसपाल सिंह / Princepal Singh becomes first Indian basketball player to be included in NBA Championship roster

09. हाल ही में किस अयोग का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया है?- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग / Which commission’s 28th foundation day has been celebrated recently? – National Human Rights Commission
10. अलेक्जेंडर शालेनबर्ग किस देश के नए चांसलर नियुक्त हुए है- ऑस्ट्रिया / Alexander Schalenberg has been appointed as the new chancellor of which country – Austria
11. संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने किसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया हैं- अरुण कुमार मिश्रा / Who has been appointed as the Chief Executive Officer (CEO) by Joint Venture Energy Efficiency Services Limited – Arun Kumar Mishra 

Important GK Questions Dose #95
  1. आर्य समाज की स्थापना किसने की – स्वामी दयानंद सरस्वती ने / Who founded Arya Samaj – Swami Dayanand Saraswati
  2. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है- गुरुमुखी / What is the script of Punjabi language – Gurmukhi
  3. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी- रजिया सुल्तान / Who was the first woman ruler of India – Razia Sultan
  4. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की- फॉरवर्ड ब्लॉक / Which party was founded by Subhash Chandra Bose after leaving the Congress in 1939 – Forward Block
  5. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था- मूलशंकर / What was the original name of Swami Dayanand Saraswati – Moolshankar
  6. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है- गुरु नानक / Which Sikh Guru is considered the founder of Sikhism – Guru Nanak

डेली करेंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे / Click on the link given below to download Daily Current PDF

 

Click Here to Download 14 October 2021 Current Affairs Pdf

October 2021 Datewise Daily Current Affairs Pdf

October 2021 Datewise Daily Current Affairs Quiz 
All Current Affairs MCQ’s Monthwise Pdf

All Current Affairs One Liner Monthwise Pdf

 

All GK PDF BOOK



हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top