हैलो साथियों आप सभी का Naurki Aspirant परिवार में स्वागत है, साथियों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है। 

                                                 


इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और  अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है। 

 

Daily Current Affairs 18 August 2021 

1. किस मंत्रालय द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम’ नामक एक अग्रणी विश्व रिकार्ड अभियान को हरि झंडी दिखाई हैं? / Which ministry has flagged off a pioneering world record campaign named ‘Operation Blue Freedom’?
(A) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री / Minority Affairs Minister
(B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री / Minister of Skill Development and Entrepreneurship
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय / Ministry of Social Justice and Empowerment
(D) गृह मंत्रालय / home Ministry
उत्तर:- (C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय / Ministry of Social Justice and Empowerment
व्याख्या:- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली से ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम ‘ नामक एक अग्रणी विश्व रिकॉर्ड अभियान को हरी झंडी दिखाई। ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम अभियान में सियाचिन ग्लेशियर तक पहुंचने के लिए देश भर से विकलांग लोगों की एक टीम शामिल है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में पहुंचने वाले विकलांग लोगों की सबसे बड़ी टीम के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए है। / Union Minister of Social Justice and Empowerment Dr. Virendra Kumar flagged off a pioneering world record campaign named ‘Operation Blue Freedom’ from Dr. Ambedkar International Centre, New Delhi on the occasion of 75th Independence Day. The Operation Blue Freedom campaign involves a team of disabled people from across the country reaching the Siachen Glacier to set a new world record for the largest team of disabled people to reach the world’s highest battlefield.
विकलांग लोगों की टीम को सशस्त्र बलों के दिग्गजों की एक टीम ‘Team CLAW’ द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अभियान कुमार पोस्ट (सियाचिन ग्लेशियर) तक चलाया गया। यह कार्यक्रम डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था, जो एक प्रमुख स्वायत्त अनुसंधान निकाय है, जो हाशिए के समुदायों को सशक्त बनाने और समाज में सामाजिक आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए अनुसंधान और नीति फ़ीड प्रदान करने के लिए अनिवार्य है। / The team of people with disabilities was trained by ‘Team CLAW’, a team of veterans of the Armed Forces. The expedition went up to Kumar Post (Siachen Glacier). The event was organized by Dr. Ambedkar International Centre, a premier autonomous research body mandated to provide research and policy feed to empower marginalized communities and bring about socioeconomic change in society.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं- डॉ. वीरेंद्र कुमार / The Union Minister of Social Justice and Empowerment is- Dr. Virendra Kumar
  • हाल ही मे बुनियादी ढांचे के विकास में समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रधान मंत्री द्वारा कौन सी योजना को मंजूरी दी गई हैं- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना / Recently which scheme has been approved by the Prime Minister to adopt a holistic and integrated approach in infrastructure development- Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana
  • एचसीएल फाउंडेशन ने कारीगरों को सशक्त बनाने और देश में हस्तशिल्प क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने के लिए किस ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया हैं- ‘माई ई-हाट’ / Which online portal has been launched by HCL Foundation to empower artisans and strengthen the value chain of handicrafts sector in the country- ‘My e-Haat’
  • भारत ने किस देश के लिए नए वीजा की घोषणा की हैं- अफगानिस्तान / India has announced new visa for which country- Afghanistan


2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 15 अगस्त के अवसर 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है? / Which state government has recently announced the creation of 4 new districts on the occasion of 15th August?
(A) झारखण्ड / Jharkhand
(B) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(D) कर्नाटक / Karnataka
उत्तर:- (B) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
व्याख्या:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चार नए जिले और 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा की है. चार नए जिले हैं: मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, शक्ति, मनेंद्रगढ़। चार नए जिलों के बनने से राज्य में प्रशासनिक जिलों की कुल संख्या 32 हो गई है। /  Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel has announced the creation of four new districts and 18 new tehsils in the state. There are four new districts: Mohla Manpur, Sarangarh-Bilaigarh, Shakti, Manendragarh. With the creation of four new districts, the total number of administrative districts in the state has gone up to 32.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल / Chief Minister of Chhattisgarh- Bhupesh Baghel
  • छत्तीसगढ़ के राज्यपाल- अनसुइया उइके / Governor of Chhattisgarh- Anasuiya Uikey
  • हाल ही में वियजनगर को किस राज्य का नया जिला बनाया गया हैं- कर्नाटक / Recently Vijanagar has been made the new district of which state- Karnataka
  • हाल ही में मल्लेरकोटला को किस राज्य का नया जिला बनाया गया हैं- पंजाब / Recently Mallerkotla has been made a new district of which state- Punjab
  • ‘रोका-छेका अभियान‘ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं- छत्तीसगढ़ / ‘Roka-Chheka Abhiyan’ has been started by which state government- Chhattisgarh


3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन भारत के सभी हिस्सो को जोडने के लिए कितनी वंदेभारत ट्रैन को मंजूरी दी हैं?Recently, Prime Minister Narendra Modi has approved how many Vande Bharat trains to connect all the parts of India on 15th August?
(A) 50 
(B) 40 
(C) 75 
(D) 66 
उत्तर:- (C) 75
व्याख्या:- 

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया और घोषणा की कि 75 ‘वंदे भारत ‘ ट्रेनें आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के 75 सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेगी। 12 मार्च, 2021 से 15अगस्त, 2023 तक मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के कोने-कोने से जुड़ेंगी। / Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the occasion of 75th Independence Day and announced that 75 ‘Vande Bharat’ trains will connect different parts of the country in 75 weeks of celebration of Azadi Ka Amrit Mahotsav. In 75 weeks of ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ being celebrated from March 12, 2021 to August 15, 2023, 75 Vande Bharat trains will connect every nook and corner of the country.
  • वर्तमान में भारतीय रेलवे द्वारा देश में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलती है और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा (Katra ) और नई दिल्ली (New Delhi) के बीच चलती है। / Presently two Vande Bharat Express trains are being operated by Indian Railways in the country. The first Vande Bharat Express runs between Varanasi and New Delhi and the second Vande Bharat Express runs between Katra and New Delhi.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • भारत में कितने रेलवे जोन हैं- 18 / How many railway zones are there in India – 18
  • भारत की एक मात्र मेट्रो जो रेलवे जोन में शामिल हैं- कोलकाता मेट्रो (भारत की पहली मेट्रो भी 1984) / The only metro in India that is included in the railway zone – Kolkata Metro (India’s first metro also 1984)
  • भारत में पहली ट्रैन चली- मुंबई से थाने (16 अप्रैल, 1853) / First train in India – Mumbai to Thane (April 16, 1853)
  • दिल्ली में मेट्रो कब चली- 2002 / When did the metro run in Delhi – 2002
  • रैपिड मेट्रो-भारत की पहली निजी मेट्रो सेवा का संचालन कब और कहां हुआ- 14 नवंबर 2013 (गुड़गांव, हरियाणा) / When and where was Rapid Metro – India’s first private metro service operated – 14 November 2013 (Gurgaon, Haryana)


4. हाल ही में भारत के 69वें शतरंज ग्रैंडडमास्टर कौन बने हैं? / Who has recently become the 69th Chess Grandmaster of India?
(A) भास्करन अधिबान / Bhaskaran Adhiban
(B) परिमार्जन नेगी / Parimarjan Negi
(C) प्रवीण ठिपसे / Praveen Thipse
(D) हर्षित राजा / Harshit Raja
उत्तर:- (D) हर्षित राजा / Harshit Raja
व्याख्या:- पुणे, महाराष्ट्र के 20 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हर्षित राजा शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। उन्होंने बील मास्टर्स ओपन 2021 में जीएम बनने की उपलब्धि हासिल की, जहां उन्होंने डेनिस वैगनर के खिलाफ अपना अंतिम जीएम मानदंड प्राप्त करने के लिए एक राउंड के साथ अपना खेल ड्रा किया। विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा शतरंज खिलाड़ियों को ग्रैंडमास्टर (की उपाधि से सम्मानित किया जाता है और यह सर्वोच्च खिताब है जिसे एक शतरंज खिलाड़ी प्राप्त कर सकता है। / 20-year-old chess player Harshit Raja from Pune, Maharashtra has become India’s 69th Grandmaster in Chess. He achieved the feat of becoming a GM at the Beale Masters Open 2021, where he drew his game against Dennis Wagner with one round to achieve his final GM benchmark. Chess players are awarded the title of Grandmaster (Grandmaster) by the World Chess Organization FIDE and is the highest title that a chess player can achieve.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • ऑल इंडिया शतरंज फेडरेशन के अध्यक्ष- संजय कपूर / President of All India Chess Federation- Sanjay Kapoor
  • भारत के पहले ग्रैंडडमास्टर कौन हैं- विश्वनाथ आंनद / Who is the first Grandmaster of India- Vishwanath Anand
  • भारत के 68वें ग्रैंडडमास्टर कौन है- अर्जुन कल्याण / Who is the 68th Grandmaster of India – Arjun Kalyan
  • भारत के सबसे युवा ग्रैंडडमास्टर कौन हैं- डी गुकेश / Who is the youngest Grandmaster of India- D Gukesh
  • दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडडमास्टर कौन हैं- अभिमन्यु मिश्रा / Who is the youngest Grandmaster in the world- Abhimanyu Mishra
  • किस चेस प्लेयर को BBC इंडिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर 2020 के खिताब से नवाजा गया- कोनेरू हंपी / Which chess player was awarded the title of BBC India Sportswoman of the Year 2020 – Koneru Humpy


5. हाल ही में अपने परीसर के अंदर फायर स्टेशन रखने वाला पहला भारतीय अस्पताल बना गया हैं? / Which hospital has recently become the first Indian hospital to have a fire station inside its campus?
(A) एम्स नई दिल्ली / AIIMS New Delhi
(B) एम्स भोपाल / AIIMS Bhopal
(C) एम्स भुवनेश्वर / AIIMS Bhubaneswar
(D) एम्स जोधपुर / AIIMS Jodhpur
उत्तर:- (A) एम्स नई दिल्ली / AIIMS New Delhi
व्याख्या:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , नई दिल्ली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल परिसर के अंदर एक फायर स्टेशन रखने वाला भारत का पहला अस्पताल बन गया है। इसके लिए एम्स ने दिल्ली फायर सर्विस के साथ गठजोड़ किया है। आग की आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बने फायर स्टेशन का बुनियादी ढांचा एम्स द्वारा विकसित किया जाएगा, जबकि दमकल, उपकरण और जनशक्ति का प्रबंधन डीएफएस द्वारा किया जाएगा। / All India Institute of Medical Sciences, New Delhi has become the first hospital in India to have a fire station inside the hospital premises to deal with any emergency. For this AIIMS has tied up with Delhi Fire Service. The fire station infrastructure for quick response in case of fire emergency will be developed by AIIMS, while fire brigade, equipment and manpower will be managed by DFS.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • प्लाज्मा अनुसंधान केंद्र स्थित हैं- गांधीनगर, गुजरात / Plasma Research Center is located at- Gandhinagar, Gujarat
  • भारत में चावल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित हैं- कटक, ओडिशा / Where are the rice research centers located in India – Cuttack, Odisha 
  • राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान- लखनऊ / National Sugarcane Research Institute- Lucknow
  • केंद्रीय नारियल अनुसंधान केद्र- कयामकुलम (केरल) / Central Coconut Research Center- Kayamkulam (Kerala)
  • अखिल भारतीय स्वास्थ्य विज्ञान व जन स्वास्थ्य संस्थान- कोलकाता / All India Institute of Health Sciences and Public Health- Kolkata
  • केंद्रीय कुष्ठ अनुसंधान संगठन- चेन्नई / Central Leprosy Research Organization- Chennai
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान- बंगलौर / National Institute of Mental Health- Bangalore


6. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री द्वारा कहां पर दुनिया के दुसरे सबसे बडे राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्धाटन किय हैं? / Where has the world’s second largest national gene bank been inaugurated by the Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकता / Kolkata
(C) दिल्ली / Delhi
(D) जयपुर / Jaipur
उत्तर:- (C) दिल्ली / Delhi
व्याख्या:- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, पूसा, नई दिल्ली में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय जीन बैंक (का उद्घाटन किया। रीफर्बिश्ड स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेशनल जीन बैंक शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में वर्षों तक बीजों की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जर्मप्लाज्म की सुविधा प्रदान करता है। The Union Minister for Agriculture and Farmers Welfare, Narendra Singh Tomar inaugurated the world’s second largest National Gene Bank (Refurbished State-of-the-Art National Gene Bank at minus 20 degree Celsius) at National Bureau of Plant Genetic Resources, Pusa, New Delhi. Celsius temperature facilitates germplasm to preserve the inheritance of seeds for years.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • भारत के पहले 3डी प्रिंटेड हाउस का उद्घाटन किया गया हैं- चेन्नई में / India’s first 3D printed house has been inaugurated in – Chennai
  • पहला ब्लड बैंक मार्च 1942 में कहां स्थापित किया गया- कोलकाता, पश्चिम बंगाल (अखिल भारतीय स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान में ) / Where was the first blood bank established in March 1942- Kolkata, West Bengal (All India Institute of Sanitation and Public Health)
  • भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहां स्थापित किया गया – दिल्ली / Where was India’s first plasma bank established – Delhi
  • गाय के गोबर से बने पहले ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ इकाई का उद्घाटन कहां किया गया हैं- जयपुर /Where has the first ‘Khadi Natural Paint’ unit made of cow dung been inaugurated- Jaipur

7. हाल ही में भारत सरकार ने कब तक भारत को ‘उर्जा स्वतंत्र’ बनाने का लक्ष्य रखा है? / Recently, for how long has the Government of India set a target to make India ‘energy independent’?
(A) 2050
(B) 2045
(C) 2040
(D) 2047
उत्तर:- (D) 2047
व्याख्या:-

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक ‘ऊर्जा स्वतंत्र देश बनने का लक्ष्य रखा है, जिस वर्ष भारत स्वतंत्रता के 100 वें वर्ष का जश्न मनाएगा। इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम ने एक ‘मिशन सर्कुलर इकोनॉमी’ की शुरुआत की है जो 2047 तक भारत को ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेट्रोलियम को ऊर्जा के अन्य रूपों से बदल देगी। / Prime Minister Narendra Modi has set a target of becoming an ‘energy free country’ by the year 2047, the year when India celebrates its 100th year of independence. To achieve this, PM has launched a ‘Mission Circular Economy’ which will replace petroleum with other forms of energy to make India self-reliant in energy production by 2047.
  • मिशन सर्कुलर इकोनॉमी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, गैस-आधारित अर्थव्यवस्था, पेट्रोल में डोपिंग इथेनॉल और देश को हाइड्रोजन उत्पादन का केंद्र बनाना शामिल होगा। / The mission circular economy will include electric mobility, a gas-based economy, doping ethanol in petrol and making the country a hub for hydrogen production.
  • मोदी सरकार ने भारत को एक नया वैश्विक हब और हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बनाने के लिए राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। / The Modi government has decided to set up a National Hydrogen Mission to make India a new global hub and exporter of green hydrogen.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय- गुरूग्राम / Headquarter of International Solar Alliance – Gurugram
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक- अजय माथुर / Director General of International Solar Alliance- Ajay Mathur
  • देश का पहला कृषि आधारित ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया हैं- जयपुर / Where the country’s first agro-based power plant has been established- Jaipur
  • दुनिया का सबसे बडा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थित है- सिंगापुर / Where is the world’s largest floating solar power plant located – Singapore


8. किस भारतीय को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान दिया जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया हैं? / Which Indian has been proposed to be given America’s highest honor?
(A) जवाहर लाल नेहरू /Jawahar Lal Nehru
(B) बी आर अम्बेडकर / B R Ambedkar
(C) सुभाष चंद्र बोस / Subhash Chandra Boss
(D) महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
उत्तर:- (D) महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
व्याख्या:-

  • भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, न्यूयॉर्क की कांग्रेस महिला कैरोलिन मैलोनी ने अहिंसा के तरीकों के माध्यम से महात्मा गांधी को उनके योगदान के लिए मरणोपरांत कांग्रेस के स्वर्ण पदक से सम्मानित करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक कानून फिर से पेश किया है। / Ahead of India’s 75th Independence Day, Congresswoman Carolyn Maloney from New York has reintroduced a legislation in the US House of Representatives to posthumously award the Congressional Gold Medal to Mahatma Gandhi for his contributions made through his methods of non-violence.
  • यदि पुरस्कार दिया जाता है, तो गांधी कांग्रेसनल गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे, जो अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और 1980 के अमेरिकी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक टीम, रॉबर्ट एफ कैनेडी, नेल्सन मंडेला और जॉर्ज वाशिंगटन को सम्मानित किया गया है। / If given the award, Gandhi would become the first Indian to receive the Congressional Gold Medal, which is the highest civilian award in the US and has been awarded to the 1980 US summer Olympics team, Robert F. Kennedy, Nelson Mandela and George Washington among many others.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • किसे ग्लोबल टीचर अवार्ड 2021 दिया गया हैं- रणजीत सिंह दिसाले / Who has been given the Global Teacher Award 2021- Ranjit Singh Disale
  • किसे जापान का ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ सम्मान दिया गया हैं- श्यामला गणेश / Who has been honored with Japan’s ‘Order of the Rising Sun’ – Shyamala Ganesh
  • किसे यूएई के सर्वाेच्च पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- नरेंद्र मोदी / Who has been honored with the UAE’s highest award ‘Order of Zayed’ – Narendra Modi
  • यूएई के गोल्डन वीजा को पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता हैं- संजय दत्त / Sanjay Dutt is the first Indian actor to get UAE Golden Visa

 

Important GK Questions Dose #49 

 

  1. भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता हैं- सामवेद / Which Veda is considered the father of Indian music – Samaveda
  2. स्मृतिग्रंथो में सबसे प्राचीन एवं प्रामाणिक है- मनुस्मृति /The oldest and most authentic of the Smriti texts is – Manusmriti
  3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा कहा हैं- अनुच्छेद 32 / Which article of the Indian Constitution was written by Dr. B. R. Ambedkar has called the heart and soul of the Indian Constitution – Article 32
  4. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस देश के संविधान से लिये गये हैं- अमेरिका / The fundamental rights in the Indian Constitution have been taken from the constitution of which country – America
  5. नागरिकाे के मूलभूत कर्तव्यों की सिफारिश किस समिति ने की थी- स्वर्ण सिंह समिति / Which committee recommended the fundamental duties of citizens – Swaran Singh Committee

डेली करेंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे / Click on the link given below to download Daily Current PDF

 

Click Here to Download 18 August 2021 Current Affairs Pdf

August 2021 Datewise Daily Current Affairs Pdf

August 2021 Datewise Daily Current Affairs Quiz 

 

All Current Affairs MCQ’s Monthwise Pdf

All Current Affairs One Liner Monthwise Pdf

 

All GK PDF BOOK



हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top