हैलो साथियों आप सभी का Naurki Aspiranat परिवार में स्वागत है, साथियों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है। 

                                                 


इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है। 

 

Daily Current Affairs 23 September 2021 

1. हाल ही में किसे वायुसेना के नए प्रमुख नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the new Chief of Air Force recently?
(A) एयर मार्शल वीआर चौधरी / Air Marshal VR Choudhary
(B) एयर चीफ़ मार्शल अरुप राहा / Air Chief Marshal Arup Raha
(C) एयर चीफ़ मार्शल प्रदीप वसंत / Air Chief Marshal Pradeep Vasant
(D) एयर चीफ़ मार्शल नोर्मन नील / Air Chief Marshal Norman Neill
उत्तर:- (A) एयर मार्शल वीआर चौधरी / Air Marshal VR Choudhary
व्याख्या:- भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल, विवेक राम चौधरी को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। वर्तमान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। चौधरी ने इस साल 1 जुलाई को एयर मार्शल एचएस अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद उप प्रमुख का पद संभाला था। वह परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक के प्राप्तकर्ता हैं। / Vice Chief of Air Staff of the Indian Air Force, Air Marshal, Vivek Ram Choudhary has been appointed as the next Chief of Air Staff. Current Air Force Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria is due to retire on 30 September. Choudhary took over as the deputy chief on July 1 this year after the retirement of Air Marshal HS Arora. He is a recipient of Param Vishisht Seva Medal, Ati Vishisht Seva Medal and Vayu Sena Medal.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • भारतीय वायु सेना की स्थापना- 8 अक्टूबर 1932 / Establishment of Indian Air Force – 8 October 1932
  • भारतीय वायु सेना मुख्यालय- नई दिल्ली / Indian Air Force Headquarters- New Delhi
  • हाल ही में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया हैं- सुबोधकुमार जायसवाल / Who has been appointed as the new Police Commissioner of Delhi recently – Subodh Kumar Jaiswal
  • भारतीय थल सेना के अध्यक्ष हैं- मनोज मुकुंद नरवाने /  Indian Army Chief is – Manoj Mukund Naravane
  • भारतीय नौसेना अध्यक्ष हैं- कर्मवीर सिंह / Indian Navy Chief – Karmaveer Singh


2. हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी ने राजीव अग्रवाल को सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया हैं? / Which social media company has recently appointed Rajiv Agarwal as Director of Public Policy?
(A) व्हाट्सप्प / Whatsapp
(B) टेलीग्राम / telegram
(C) ट्विटर / Twitter
(D) फेसबुक / Facebook
उत्तर:- (D) फेसबुक / Facebook
व्याख्या:- फेसबुक इंडिया ने पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव अग्रवाल को सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है। वह अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी छोड़ दी थी। वह देश में दक्षिणपंथी नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा के नियमों को लागू करने का विरोध करने के लिए एक विवाद में फंस गई थी। अपनी नई भूमिका में, अग्रवाल भारत में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों को परिभाषित और नेतृत्व करेंगे, जिसमें उपयोगकर्ता सुरक्षा, डेटा संरक्षण और गोपनीयता, समावेश और इंटरनेट शासन शामिल है। /  Facebook India has appointed former IAS officer Rajeev Agarwal as Director of Public Policy. He will succeed Ankhi Das, who left the company in October last year. She was embroiled in a controversy for opposing the enforcement of hate speech rules against right-wing leaders in the country. In his new role, Agarwal will define and lead key policy development initiatives for Facebook in India, including user security, data protection and privacy, inclusion and Internet governance.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • फेसबुक की स्थापना- फरवरी 2004 / Facebook founded – February 2004
  • फेसबुक सीईओ- मार्क जुकरबर्ग / Facebook CEO- Mark Zuckerberg
  • फेसबुक ने अपनी क्रप्टोकरेंसी का नाम बदकर लिब्रा से क्या कर दिया हैं- डायम / What has Facebook changed the name of its cryptocurrency to Libra – diam
  • फेसबुक मुख्यालय- कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका / Facebook Headquarters – California, United States
  • भारत में फेसबुक के शिकायत अधिकारी हैं- स्फूर्ति प्रिया / There is a complaint officer of Facebook in India – Spurti Priya
  • ट्विटर के शिकायत अधिकरी हैं- विनय प्रकाश / Twitter’s Grievance Officer – Vinay Prakash


3. हाल ही में भारत की किस सेना अधिकारी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 दिया गया है? / Which Indian Army officer has been given the National Florence Nightingale Award 2020 recently?
(A) अवनि चतुर्वेदी / avani chaturvedi
(B) एसवी सरस्वती / SV Saraswati
(C) पुनिता अरोड़ा / Punita Arora
(D) अंजना भादूरिया / Anjana Bhaduria
उत्तर:- (B) एसवी सरस्वती / SV Saraswati
व्याख्या:-सैन्य नर्सिंग सेवा की उप महानिदेशक ब्रिगेडियर एसवी सरस्वती को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है जो एक नर्स प्राप्त कर सकती है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक नर्स प्रशासक के रूप में उनके योगदान के लिए ब्रिगेडियर सरस्वती को एक आभासी समारोह में पुरस्कार प्रदान किया। / Brigadier SV Saraswati, Deputy Director General of Military Nursing Service has been conferred with the National Florence Nightingale Award 2020. The National Florence Nightingale Award is the highest national honor a nurse can receive. President Ram Nath Kovind presented the award in a virtual ceremony to Brigadier Saraswati for his contribution as a nurse administrator.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • किस ग्राफिक कलाकार ने प्रतिष्ठित आइजनर पुरस्कार जीता हैं- आंनद राधाकृष्णन / Which graphic artist has won the prestigious Eisner Prize- Anand Radhakrishnan
  • हाल ही में किसे लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया गया हैं- सायरस पूनावाला / Recently who has been given Lokmanya Tilak Award – Cyrus Poonawalla
  • किसे प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं- कोशिक बशु / Who has been honored with the prestigious Humboldt Research Award – Koshik Bashu
  • किस नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को टोक्यो ओलंपिक में ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- मुहम्मद युनूस / Which Nobel Peace Prize winner will be awarded the Olympic Laurel Prize at the Tokyo Olympics – Muhammad Yunus


4. हाल ही मे किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक पार्क’ स्थापित करने की योजना बनाई हैं? / Which state government has recently planned to set up ‘Electronic Park’ to promote the electronics industry?
(A) उत्तराखंड /Uttarakhand
(B) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(D) बिहार / Bihar
उत्तर:- (C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
बिहार / Bihar
व्याख्या:-

  • योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के साथ एक ‘इलेक्ट्रॉनिक पार्क’ विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पार्क को जेवर हवाई अड्डे के पास YEIDA के 250 एकड़ क्षेत्र में विकसित करने का प्रस्ताव है। / The Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh government has approved a proposal to develop an ‘Electronic Park’ along the Yamuna Expressway Industrial Development Authority area near Noida to boost the electronics industry. The park is proposed to be developed over an area of ​​250 acres of YEIDA near Jewar airport.
  • मोबाइल फोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सहायक सामग्री का निर्माण करने वाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां पार्क में अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी। / National and international companies manufacturing mobile phones, TVs and other electronic equipment and accessories will set up their units in the park.
  • नया इलेक्ट्रॉनिक पार्क लगभग 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से बनेगा और साथ ही हजारों स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगा। / The new electronic park will come up with an investment of around Rs 50,000 crore and will also generate employment for thousands of local youth.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां से उज्जवला 2.0 को शुर किया हैं- महोबा, उत्तर प्रदेश / Where has Prime Minister Narendra Modi started Ujjwala 2.0 recently – Mahoba, Uttar Pradesh
  • भारत का पहला पशु युद्धस्मारक बनाया गया है- मेरठ / India’s first animal war memorial has been built- Meerut
  • भारत के पहले हरित नगरपालिका बांड किसके द्वारा जारी किया गया हैं- गाजियाबाद नगर निगम / India’s first green municipal bond has been issued by- Ghaziabad Municipal Corporation
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मातृभूमि योजना’ शुरू करने की घोषणा की हैं- उत्तर प्रदेश / Recently which state government has announced to start ‘Matrubhumi Yojana’- Uttar Pradesh


5. भारत और किस देश की नौसेना ने ‘समुद्र शक्ति’ युद्धाभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग लिया हैं? / India and the Navy of which country have participated in the third edition of the exercise ‘Samudra Shakti’?
(A) इंडोनेशिया / Indonesia
(B) बांग्लादेश / Bangladesh
(C) श्रीलंका / Sri Lanka
(D) कज़ाकिस्तान / Kazakhstan
उत्तर:- (A) इंडोनेशिया / Indonesia
व्याख्या:-द्विपक्षीय अभ्यास ‘समुद्र शक्ति का तीसरा संस्करण 20 सितंबर से 22 सितंबर तक निर्धारित है। भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस तरह के एक अभ्यास की तैयारी के लिए भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक और कदमट्ट पहले ही इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच चुके थे। भारतीय नौसेना दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री संचालन में आपसी समझ और अंतर-संचालन को बढ़ाने के लिए इंडोनेशियाई नौसेना के साथ समुद्र शक्ति में भाग लेगी। / The third edition of the bilateral exercise ‘Samudra Shakti’ is scheduled from September 20 to September 22. Indian Navy ships Shivalik and Kadmatt had already reached Jakarta in Indonesia in preparation for such an exercise aimed at improving bilateral ties between India and Indonesia. The Indian Navy will participate in Samudra Shakti along with the Indonesian Navy to enhance mutual understanding and inter-operability in maritime operations between the two navies.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • हाल ही में भारत ने किस देश के साथ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुर्याकिरण युद्धाभ्यास किया हैं- नेपाल / With which country India has recently conducted Surya Kiran exercise in Pithoragarh, Uttarakhand – Nepal
  • अजेय वॉरियर युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और इंग्लैंड के बीच / Ajay Warrior Maneuver is held between India and England
  • शांति ओग्रोसेना युद्धाभ्यास होता हैं- भारत और बांग्लादेश / Shanti Ogrosena is an exercise in – India and Bangladesh
  • डस्टलिक युद्धाभ्यास होता है- भारत और उज्बेकिस्तान /  Dustlik exercise takes place – India and Uzbekistan


6. सांकेतिक भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता हैं? / International Day of Sign Languages is celebrated on?
(A) 20 सितंबर / 20 September
(B) 21 सितंबर / 21 September
(C) 23 सितंबर / 23 September
(D) 22 सितंबर / 22 September
उत्तर:- (C) 23 सितंबर / 23 September
व्याख्या:- 23 सितंबर को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में घोषित किया। यह दिन सभी बधिर लोगों और अन्य सांकेतिक भाषा उपयोगकर्ताओं की भाषाई पहचान और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने और उनकी रक्षा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। / On 23rd September, the UN General Assembly proclaimed the day as International Day of Sign languages. The day provides a unique opportunity to support and protect the linguistic identity and cultural diversity of all deaf people and other sign language users.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • विश्व एनजीओ दिवस- 27 फरवरी / World NGO Day- 27 February
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस- 28 फरवरी / National Science Day – 28 February
  • विश्व टी. बी. दिवस- 24 मार्च / World T.B. Day- 24 March
  • अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस- 22 मई / International Day of Biodiversity- 22 May
  • अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस- 21 सितंबर / International Day of Peace – 21 September
  • विश्व पर्यटन दिवस- 27 सितंबर / World Tourism Day – 27 September

7. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा जारी तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बडे राज्यो की सूची में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं? / Which state has topped the list of big states in the third state food safety index released by the Food Safety and Standards Authority of India?
(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(B) महाराष्ट्र / Maharashtra
(C) मधय प्रदेश / Madhya Pradesh
(D) गुजरात / Gujarat
उत्तर:- (D) गुजरात / Gujarat
व्याख्या:- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख मांडविया ने खाद्य सुरक्षा के पांच मापदंडों में राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) जारी किया है। मंत्री ने वर्ष 2020-21 की रैंकिंग के आधार पर नौ प्रमुख राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। The Union Minister of Health and Family Welfare, Mansukh Mandaviya has released the 3rd State Food Safety Index (SFSI) of Food Safety and Standards Authority of India to measure the performance of states in five parameters of food security. The Minister felicitated nine major States/UTs for their impressive performance based on the rankings for the year 2020-21.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • छोटे राज्यों की सूची में किस राज्य ने राज्य खाद्य सूरक्षा सूचकांक में प्रथम स्थान पर रहा हैं- गोवा / Which state has ranked first in the state food security index in the list of small states – Goa
  • केंद्रशासित प्रदेश की सूची में किस प्रदेश ने राज्य खाद्य सूरक्षा सूचकांक में प्रथम स्थान पर रहा हैं- जम्मू कशमीर / Which state has ranked first in the State Food Security Index in the list of Union Territories – Jammu and Kashmir
  • हाल ही में जारी सतत विकास लक्ष्य में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं- केरल / Which state has got the first place in the recently released Sustainable Development Goals – Kerala
  • किस राज्य ने ई-पंचायत पुरस्कार किसे दिया गया हैं- उत्तरप्रदेश / Which state has given e-Panchayat Award to whom – Uttar Pradesh


8. रूस और अफ्रीका की दो चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय महिला बनीं हैं? / Who has become the fastest Indian woman to scale the two peaks of Russia and Africa?
(A) शिवांगी पाठक / Shivangi Pathak
(B) गीता समोता / Geeta Samota
(C) अनिता देवी / Anita Devi
(D) दीपा रावत / Deepa Rawat
उत्तर:- (B) गीता समोता / Geeta Samota
व्याख्या:- सीआईएसएफ की अधिकारी गीता समोता अफ्रीका और रूस में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली “सबसे तेज भारतीय ” बनीं। इस महीने की शुरुआत में, सब इंस्पेक्टर गीता समोता ने रूस में माउंट एल्ब्रस को फतह किया था, जो यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है। जबकि माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर) रूस में है, किलिमंजारो चोटी (5,895 मीटर) तंजानिया में स्थित है और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। / CISF officer Geeta Samota became the “Fastest Indian” to scale two peaks located in Africa and Russia. Earlier this month, Sub Inspector Geeta Samota had scaled Mount Elbrus in Russia, the highest peak in Europe. While Mount Elbrus (5,642 m) is in Russia, Kilimanjaro peak (5,895 m) is located in Tanzania and is the highest peak in Africa.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

  • दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बनीं हैं- संगीता बहल / Sangeeta Behl has become the oldest Indian woman to scale the world’s highest peak Mount Everest
  • कौन अपने चौथे प्रयास में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली अश्वेत अफ्रीकी महिला बनीं है- सराय खुमालो / Who has become the first black African woman to scale Mount Everest in her fourth attempt – Sarai Khumalo
  • किसे 2018 तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया- आईपीएस अपर्णा कुमार / Who was awarded the 2018 Tenzing Norgay National Adventure Award – IPS Aparna Kumar
  • भारत से राष्ट्रीय स्तर की पूर्व वालीबाल खिलाड़ी तथा एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली भारतीय दिव्यांग हैं – अरूणिमा सिन्हा / Arunima Sinha, former national level volleyball player from India and the first Indian to climb Everest summit – Arunima Sinha

Important GK Questions Dose #80
  1. परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है- भारी पानी और ग्रेफाइट का / Which is used as a moderator in a nuclear reactor – heavy water and graphite
  2. ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया- 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में / When was hockey included in the Olympic Games – in the 1928 Amsterdam (Holland) Olympics
  3. खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए- चंदेल  / The rulers of which dynasty built the temples of Khujraho – Chandela
  4. 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए- धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी / Which 2 words were added to the Preamble by the 42nd Constitutional Amendment – Secular and Socialist
  5. ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं- बौद्ध धर्म, पाली / ‘Tripitaka’ is the text of which religion and in which language is it written – Buddhism, Pali
  6. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी- 73वें / By which constitutional amendment the Panchayati Raj system was implemented – 73rd

डेली करेंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे / Click on the link given below to download Daily Current PDF

 

Click Here to Download 23 September 2021 Current Affairs Pdf

September 2021 Datewise Daily Current Affairs Pdf

September 2021 Datewise Daily Current Affairs Quiz 

 

All Current Affairs MCQ’s Monthwise Pdf

All Current Affairs One Liner Monthwise Pdf

 

All GK PDF BOOK



हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eighteen =

error: Content is protected !!
Scroll to Top