भाग – I
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
1. निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा बच्चों के शारीरिक विकास को प्रभावित करता है ?
(A) भौगोलिक वातावरण

(B) पौष्टिक भोजन
(C) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ
(D) इनमें से सभी
2. डिस्ग्राफिया है एक :
(A) पठन अक्षमता
(B) लेखन अक्षमता
(C) गणितीय अक्षमता

(D) अभिव्यंजक अक्षमता
3. सजा से बचने के लिए आज्ञाकारिता की अवस्था को कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत में नैतिकता के किस स्तर में सम्मिलित किया गया है?
(A) पूर्व पारम्परिक नैतिकता
(B) पारम्परिक नैतिकता
(C) उत्तर- पारम्परिक नैतिकता
(D) इनमें से कोई नहीं
4. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में ‘काले एवं सफेद’ कार्ड कितने हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
5. ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी चिंतन की एक विधि नहीं है?
(A) सक्रियता
(B) आंकिक
(C) दृश्य प्रतिमा
(D) सांकेतिक
6. ‘एक छोटी बालिका प्रतिदिन अपनी गुड़िया के कपड़े बदलती है।’ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांतानुसार, यह कहलाता है:
(A) व्यवहारवाद (बिहेवियरिज्म)
(B) रचनावाद (कंस्ट्रक्टिविज़म)
(C) मानववाद (ह्यूमनिज्म)
(D) जीववाद ( एनिमिज़्म)
7. ‘बेसल आयु’ के मापन से संबंधित है।
(A) अभिरुचि
(B) बुद्धि
(C) अभिक्षमता
(D) अभिवृत्ति
8. एक शिक्षक ने विद्यार्थियों को पढ़ाया कि ‘गर्ल’ का बहुवचन ‘गर्ल्स’ होता है। इस अधिगम के साथ विद्यार्थी ‘वूमैन’ का बहुवचन ‘वूमेन्स’ बनाते हैं। यह किस प्रकार के अधिगम हस्तांतरण का एक उदाहरण है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
9. एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के एक समूह पर प्रशासित ‘बालक अंतर्बोध परीक्षण’ से किसका मापन किया जाएगा?
(A) उपलब्धि
(B) अभिवृत्ति
(C) अभिक्षमता
(D) व्यक्तित्व
10. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक व्यवहारवाद से संबंधित नहीं है?
(A) वाटसन
(B) स्किनर
(C) हल

(D) फ्रॉयड
11. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का एक सिद्धांत नहीं है?
(A) अन्तर्संबंधों का सिद्धांत
(B) भिन्नता का सिद्धांत

(C) पृथक्करण का सिद्धांत
(D) दिशा का सिद्धांत

12. ‘प्रेरणा प्रबलन ह्रास सिद्धांत’ के प्रदाता हैं:
(A) हल

(B) मैस्लो
(C) एटकिन्सन
(D) रिचर्डसन
13. प्रतिक्रियाएँ जो किसी विशेष स्थिति में संतोषजनक प्रभाव उत्पन्न करती हैं, उस स्थिति में उनके फिर से होने की अधिक संभावना होती है। सीखने का यह नियम किसके द्वारा दिया गया?
(A) स्किनर
(B) थार्नडाइक
(C) पावलॉव

(D) वाटसन
14. बुद्धि का समूह-कारक सिद्धांत किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया है?
(A) थार्नडाइक
(B) वर्स्टन
(C) स्पीयरमैन
(D) थॉमसन
15. एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास के सिद्धांतानुसार, कौन-सी अवस्था 6 से 12 वर्ष की आयु से संबंधित है?
(A) विश्वास बनाम अविश्वास
(B) पहल बनाम अपराधबोध
(C) स्वायत्तता बनाम लज्जा एवं शंका
(D) अध्यवसाय बनाम हीनता
16. ‘बुद्धि का आर्मी- अल्फा परीक्षण’ एक प्रकार है:
(A) शाब्दिक समूह परीक्षण का
(B) अशाब्दिक समूह परीक्षण का
(C) शाब्दिक वैयक्तिक परीक्षण का
(D) अशाब्दिक वैयक्तिक परीक्षण का
17. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सही नहीं है?
    मूल प्रवृत्ति             संवेग
(A) पलायन                 भय 
(B) अपकर्षण              क्रोध
(C) जिज्ञासा              आश्चर्य
(D) शरणागति           विषाद
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सहकारी अधिगम का तत्व नहीं है?
(A) बड़ा समूह
(B) विद्यार्थियों की अंतः क्रिया
(C) अन्योन्याश्रितता
(D) वैयक्तिक एवं सामूहिक जिम्मेदारी
19. शैल्डन ने सभी मनुष्यों को शारीरिक आयाम पर विभिन्न श्रेणियों में विभक्त किया है। व्यक्तित्व अध्ययन की यह कौन-सी विधि है?
(A) शीलगुण विधि
(B) मनोविश्लेषण विधि
(C) प्रारूप (प्रकार) विधि
(D) मूल प्रवृत्ति विधि
20. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की एक प्रक्षेपी तकनीक है?
(A) खेल एवं ड्रामा
(B) साक्षात्कार
(C) आत्मकथा

(D) अवलोकन
21. मोहन का व्यक्तित्व एवं बुद्धि लब्धि सोहन से भिन्न है। ये भिन्नताएँ क्या कहलाती हैं?
(A) अंतर्वैयक्तिक भिन्नताएँ
(B) अपेक्षित भिन्नताएँ
(C) अन्तः वैयक्तिक भिन्नताएँ
(D) निरीक्षित भिन्नताएँ
22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है?
(A) भूख
(B) नींद
(C) दर्द परिहार

(D) उपलब्धि
23. बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना, विकास के किस आयाम से संबंधित है?
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक

(D) नैतिक
24. ‘संकेत भाषा’ किस प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रयोग में लायी जाती है?
(A) श्रवण असमर्थ
(B) दृश्य असमर्थ
(C) चलन असमर्थ
(D) भाषा असमर्थ

25. निम्नलिखित में से कौन-सी अधिगमकर्ता केन्द्रित शिक्षण-अधिगम व्यूहरचना नहीं है?
(A) सहकारी अधिगम
(B) समस्या समाधान
(C) व्याख्यान
(D) प्रायोजना
26. ‘बुद्धि का त्रिविमीय सिद्धांत’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(A) स्टेनफोर्ड
(B) स्टर्नबर्ग
(C) स्पीयरमैन
(D) गिलफोर्ड
27. वृद्धि एवं विकास उत्पाद हैं:
(A) आनुवंशिकता के
(B) वातावरण के
(C) आनुवंशिकता एवं वातावरण दोनों के
(D) इनमें से कोई नहीं
28. अधिगमकर्ता की अभिवृत्ति, अभिरुचि, उपलब्धि एवं अधिगम शैली में अंतर कौन – सी विभिन्नताओं की द्योतक हैं?
(A) सामाजिक विभिन्नताएँ
(B) अधिगम विभिन्नताएँ

(C) संवेगात्मक विभिन्नताएँ
(D) वैयक्तिक विभिन्नताएँ

29. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य ‘टॉरेन्स के सृजनात्मक परीक्षण’ से संबंधित नहीं है?
(A) असाधारण उपयोग संबंधी कार्य
(B) युग्मों के मध्य नवीन संबंध से संबंधित कार्य
(C) उत्पाद उन्नति संबंधी कार्य

(D) ‘पूछो एवं अनुमान लगाओं’ संबंधी कार्य
30. अधिगम का अन्तर्दृष्टि सिद्धांत अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) रचनात्मक सिद्धांत
(B) सामाजिक अधिगम सिद्धांत

(C) गेस्टाल्ट सिद्धांत
(D) अभिप्रेरणा सिद्धांत

भाग-II
भाषा : हिन्दी 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
31. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘गुण स्वर संधि’ का उदाहरण है?
(A) हिमोपल
(B) नभोमण्डल
(C) रजोदर्शन
(D) यशोवर्मन
32. किस विकल्प के सभी शब्द ‘रात’ के पर्याय हैं?
(A) बयार, निशा, यामिनी
(B) शर्वरी, रैन, विभावरी
(C) क्षमा, रजनी, दैत्य
(D) राका, रात्रि, तनु
33. किस विकल्प में मिश्रवाक्य का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) वह थोड़ी देर बाद तुरन्त लौट गया।
(B) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आई।
(D) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।

34. किस विकल्प में तद्भव शब्द प्रयुक्त हुआ है?
(A) ताम्र
(B) भौंरा

(C) ज्येष्ठ
(D) श्रावण
35. किस विकल्प का शब्द ‘अव’ उपसर्ग से निर्मित नहीं है?
(A) अवाप्य
(B) अवेक्षण
(C) अवधूत
(D) अवध
36. निम्न में से कौन-सी क्रिया ‘कर्म’ की अपेक्षा रखती है?
(A) दौड़ना

(B) पीना
(C) हँसना
(D) रेंगना
37. किस समस्त पद का विग्रह अनुचित है?
(A) निरामिष        –  आमिष से रहित
(B) अतीन्द्रिया      – इन्द्रियों के अनुभव से परे
(C) अत्यावश्यक   – आवश्यकता से परे

(D) प्रत्याशा          – आशा के बदले की गई आशा
38. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ लोकोक्ति का उचित भावार्थ चुनिए-
(A) अपराधी सदैव शंकित रहता है।

(B) छोटे लोगों का बढ़-चढ़कर बोलना।
(C) विजातीय स्वभाव जीवन भर रहता है।
(D) अपराध करके निरपराध बनाना।
39. विलोम शब्द की दृष्टि से संगत विकल्प चुनिए:
(A) विलास – प्रलास
(B) विहित – परहित

(C) विपदा आपदा
(D) वैमनस्य – सौमनस्य

40. निम्न में से किस विकल्प में ‘दन्त्य’ वर्ण प्रयुक्त हुए हैं?
(A) ज, य, श
(B) न, ल, स
(C) ट, ड, र
(D) ह, क, ख
41. किस विकल्प के सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) आम, साधना, ऊँचाई
(B) गाय, मूर्खता, चालाकी
(C) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय
(D) ममता, बैल, लम्बाई
42. अर्थ की दृष्टि से असंगत मुहावरे का चयन कीजिए:
(A) आँख का पानी गिर जाना  –  बेशर्म हो जाना
(B) आँखों पर बिठाना – बहुत आदर-सत्कार करना
(C) आँख का काजल चुराना – सफाई से चुराना
(D) अरमान निकालना – अपनी ही बात करते रहना
43. कौन-सा विशेषण शब्द भाववाचक संज्ञा से निर्मित है?
(A) नागरिक
(B) चलता
(C) ऊँचा
(D) प्यारा
44. निम्न में से कौन-सा शब्द कृत् प्रत्यय के योग से निर्मित नहीं है?
(A) कमाई
(B) पढ़ाई
(C) लड़ाई
(D) चतुराई
45. ‘मैं चुप नहीं बैठ सकती।’ उक्त वाक्य भाववाच्य में होगा-
(A) मेरे द्वारा चुप नहीं बैठा जाता।
(B) मैं चुप नहीं बैठ सकूँगी।
(C) मुझसे चुप नहीं बैठा जाता
(D) मैं चुप रह सकती थी।

Part-II
Language : English

Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
46. The synonym of ‘Ugly’ is:
(A) Single
(B) Hideous

(C) Desire
(D) Polite

47. Choose the correct Preposition for the blanks:
He goes ______ Church ______ Sundays.
(A) for, at
(B) from, or

(C) in, an
(D) to, on

48. Select the correct option for the blanks:
I have ______ hour and ______ half for lunch.
(A) a, the
(B) an, a

(C) an, an
(D) a, a

49. Fill in the correct option in the blank:
Karim is tall, ______ Abdul is taller.
(A) so
(B) but

(C) than
(D) before

50. Choose the correct one-word substitution:
A study of living things.
(A) Biology
(B) Chemistry

(C) Ecology
(D) Botany

51. Choose the correct option for the underlined word:
This is the boy who works hard.
(A) Adverb
(B) Pronoun

(C) Adjective
(D) Noun

52. Choose the correct option to fill in the blank:
The bird ______ away.
(A) is fly
(B) way fly

(C) has flown
(D) had flied

53. The antonym of ‘Copy’ is:
(A) Verify
(B) Cunning

(C) Produce
(D) Original

54. Choose a suitable option:
We ______ keep our promise (obligation).
(A) may
(B) can

(C) should
(D) might

55. Choose the correct sentence:
(A) Six people lost their life in the accident.
(B) Six people lost their lives in the accident.
(C) Six people loss their life in the accident.
(D) Six people loose their life in the accident.
56. Choose the correct option:
Tendulkar is the ______ batsman in the world.
(A) good
(B) better

(C) much better
(D) best

57. Choose the correct tense form:
I’m sure she ______ the examination.
(A) will pass
(B) has been passed

(C) is being pass
(D) had been passed

58. The word ‘noisy’ means:
(A) Reveal
(B) Spoken

(C) Loud
(D) Clear

59. The idiom ‘To wash one’s hands of’ means:
(A) To make money very rapidly
(B) To live within his income
(C) To not to do as told
(D) To refuse to accept responsibility
60. Choose the correct option:
‘Espresso’ is
(A) A passing fashion
(B) Something imaginary
(C) Strong coffee brewed by steam pressure
(D) A female goat

भाग-III
सामान्य अध्ययन : मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
61. यदि किसी गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी. हो, तो उसकी त्रिज्या क्या होगी?
(A) 5 सेमी.
(B) 6 सेमी.
(C) 7 सेमी.
(D) 8 सेमी.
62. यदि x = 3018 + √36 + √169, तो x का मान क्या होगा? 36+
(A) 42 

(B) 44
(C) 55

(D) 45
63. (0.7+0.6-0.5) का मान क्या होगा?
(A) 79 7 9
(B) 810
(C) 113 3
(D) 419
64. 5 10 25 6 18 36 का म.स.प. क्या है?
(A) 5 36
(B) 25 6
(C) 25 36
(D) 5 18
65. निम्न श्रृंखला में अगला पद क्या होगा?
ZB, YD, XF, WH, VJ, UL, TN, ____.
(A) ST
(B) SP
(C) UT

(D) CT
66. उस शब्द का चयन कीजिए जो अन्य तीन से भिन्न है:
(A) पिस्तौल

(B) तलवार
(D) राइफल
(C) गन
67. कितने प्रतिशत वार्षिक सरल ब्याज की दर से कोई धन 8 वर्ष में स्वयं का दुगुना हो जाएगा?
(A) 10%
(B) 122%
(C) 12%
(D) 112%
68. किसी निश्चित कूट भाषा में 24685 को 33776 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 35791 को क्या लिखा जाएगा?
(A) 44826
(B) 44882
(C) 44682

(D) 44680
69. संख्याओं के प्रथम जोड़े के मध्य एक विशेष प्रकार का संबंध है। उसी प्रकार का संबंध द्वितीय जोड़े में ढूँढकर छूटे हुए स्थान पर संख्या ज्ञात कीजिए:
35 : 6 :: 120 : ?
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 12
70. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए:
10, 12, 16, 24, 40, ___.
(A) 60
(B) 56
(C) 70

(D) 72
71. एक रेलगाड़ी जो 700 मीटर लम्बी है, 72 किमी./ घण्टा की रफ्तार से चल रही है। यदि वह एक गुफा को 1 मिनट में पार कर लेती है, तो गुफा की लम्बाई होगी:
(A) 505 मीटर
(B) 510 मीटर
(C) 500 मीटर
(D) 515 मीटर
72. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में ऐसे कितने 7 हैं जिनसे पहले कोई सम संख्या है, किन्तु ठीक बाद में कोई विषम संख्या नहीं है?
437523721367542742712276572
(A) 3

(B) 4
(C) 1
(D) 2
73. यदि ‘NIGHT’ का कोड 58 हो, तो उसी पैटर्न पर ‘ANGER’ का
कोड क्या होगा?
(A) 40
(B) 42 
(C) 41
(D) 45

74. एक व्यक्ति 400 आम के क्रय मूल्य पर 320 आम बेच देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा:
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%

75. A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है। यदि B की कार्यक्षमता A से 60% अधिक है, तो उसी कार्य को करने में B को कितने दिन लगेंगे?
(A) 18 
(B) 17
(C) 15
(D) 12

76. किसी वर्ग की लम्बाई और चौड़ाई को क्रमशः 30% एवं 20% बढ़ा दिया जाये, तो बनने वाले नये आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितने % ज्यादा होगा?
(A) 56% 
(B) 54%
(C) 42%
(D) 46%

77. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल A, त्रिज्या तथा परिधि C हो, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(A) rC = 2A
(B)
(C) AC = 4

(D) rC
78. मैं अपने घर से पूर्व की ओर 10 मीटर चला, इसके बाद उत्तर की ओर मुड़ा तथा 15 मीटर चला, इसके बाद पश्चिम की ओर मुड़ा और 12 मीटर चला, इसके बाद दक्षिण की ओर मुड़ा और 15 मीटर चला। अब में अपने घर से कितनी दूर खड़ा हूँ?
(A) 2 मीटर

(B) 3 मीटर
(C) 4 मीटर

(D) 5 मीटर
79. (281 × 15 × 16 x 18) के गुणनफल का इकाई अंक होगा:
(A) 8

(B) 6
(C) 5
(D) 0

80. यदि पानी को भोजन, भोजन को पेड़, पेड़ को आकाश, आकाश को दीवार कहा जाए, तो फल किस पर उगेंगे / बढ़ेंगे?
(A) पानी 
(B) भोजन
(C) आकाश
(D) दीवार

81. जिला, जिसमें सर्वाधिक वनक्षेत्र है:
(A) रोहतक 
(B) हिसार
(C) यमुनानगर

(D) चरखी दादरी
82. नाथ सम्प्रदाय के साधु बाबा चतुरंगी नाथ / चौरंगी नाथ जाने जाते थे:
(A) सिद्ध पुरुष के नाम से
(B) पूर्ण भगत के नाम से
(C) महामण्डलेश्वर के नाम से

(D) संत कवि के नाम से
83. वह खिलाड़ी, जिसने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कुश्ती में रजत पदक जीता:
(A) बजरंग पूनिया
(B) रवि कुमार दहिया
(C) दीपक पूनिया
(D) विनेश फोगाट

84. निम्नलिखित में से किसने अधिकतम अवधि तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया?
(A) बंसीलाल
(B) भजनलाल
(C) देवीलाल

(D) भूपिन्दर सिंह हुड्डा
85. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
(i) भिवानी क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है।
(ii) हिसार जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:

(A) केवल कथन (i) सही है
(B) केवल कथन (ii) सही है
(C) न ही (i) और न ही (ii) सही है
(D) दोनों कथन सही हैं
86. हरियाणा की 14वीं विधानसभा में विपक्ष के नेता कौन हैं?
(A) श्री बिशन लाल सैनी
(B) श्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा
(C) श्री अनूप धानक
(D) श्री रणजीत सिंह

87. हरियाणा में ‘राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संस्थान’ किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार

(B) करनाल
(C) यमुनानगर
(D) रोहतक
88. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
  मण्डल                     जिला
(a) हिसार           (i) पंचकुला
(b) गुरुग्राम        (ii) सोनीपत
(c) अम्बाला        (iii) महेन्द्रगढ़
(d) रोहतक         (iv) सिरसा

कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (i) (iii)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iv) (iii) (i) (ii)
(D) (ii) (iv) (iii) (i)
89. निन्मलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
      झील                     स्थान
(A) बड़खल झील     – फरीदाबाद
(B) भिंडावास झील  – झज्जर 
(C) चंदेली झील        – गुरुग्राम
(D) बुलबुल झील      – जींद
90. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा नहीं है?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम

भाग-IV
गणित

निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
91. गणित की प्रकृति है:
(A) आलंकारिक
(B) कठिन
(C) तार्किक
(D) अव्यवस्थित
92. एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 150° हो, तो बहुभुज में भुजाओं की संख्या है: 
(A) 72
(B) 7
(C) 12
(D) 36

93. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जो 15, 25, 40 और 75 से विभाजित हो, हैं:
(A) 9400
(B) 9900
(C) 9600
(D) 9800
94. यदि y + = 1 तथा x + = 1, तो xyz का मान है 2 y 
(A) -1 
(B) 1
(C) 2
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

95. एक छात्र ने एक परीक्षा में 65% अंक प्राप्त किये। यदि उसने पाँच विषयों में से चार विषयों में क्रमशः 78%, 70%, 62% और 65% अंक प्राप्त किये, तो पाँचवें विषय में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये? 
(A) 52%
(B) 48%
(C) 50%
(D) 54%

96. एक कार्यालय में कुल कर्मचारियों का भाग महिलाएँ हैं तथा 5 2 शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का भाग तथा पुरुषों का 9 भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौन-सा भाग अनुपस्थित है?
(A) 17 30
(C) 7 30
(B) 23 30
(D) 19 30
97. पाँच बच्चे जो प्रत्येक 4 वर्ष के अन्तराल में पैदा हुए हैं, की आयु का योग 55 वर्ष है, तो सबसे बड़े बच्चे की आयु है:
(A) 15 वर्ष

(B) 21 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 19 वर्ष
98. किसी संख्या के एक-तिहाई के 3/4 का 1/5 भाग 24 हो, तो उस संख्या का 20% है:
(A) 66
(B) 72
(C) 96
(D) 48
99. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षण की विशेषता नहीं है?
(A) आकलन के लिए अधिक मेहनत प्रयास की आवश्यकता

(B) अधिक विश्वसनीयता
(C) अधिक वैधता
(D) मानकों के निर्धारण में सुगमता
100. यदि एक त्रिभुज में एक कोण 50° का है तथा शेष दोनों कोणों का अंतर 30° है, तो दोनों में से छोटे कोण का मान है:
(A) 40°
(B) 80°
(C) 50°
(D) 60°
101. तीन वर्ष पूर्व रमेश और सुरेश की आयु का अनुपात 5: 9 था। पाँच वर्ष पश्चात् यह अनुपात 3 : 5 होगा। सुरेश की वर्तमान आयु है :
(A) 75 वर्ष
(C) 72 वर्ष
(B) 43 वर्ष
(D) 40 वर्ष
102. A एक कार्य को 25 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों ने मिलकर 5 दिन कार्य किया और उसके पश्चात् A ने कार्य छोड़ दिया। शेष रहे कार्य को पूरा करने में B को कितना समय लगेगा?
(A) 7 दिन
(B) 17 दिन
(C) 9 दिन

(D) 6 दिन
103. दो संख्याओं के महत्तम समापवर्त्य और लघुत्तम समापवर्त्य का योग 504 है तथा लघुत्तम समापवर्त्य, महत्तम समापवर्त्य का 55 गुणा है। यदि एक संख्या 99 है, तो दूसरी संख्या है:
(A) 45 
(B) 81
(C) 56

(D) ज्ञात नहीं कर सकते
104. रमेश ने दो मोटरसाइकल में से प्रत्येक को ₹54,500 में बेचा। उसे एक पर 8% लाभ और दूसरे पर 8% हानि हुई, तो इस सौदे में हानि अथवा लाभ प्रतिशत है:
(A) न लाभ और न ही हानि
(B) 6.4% हानि
(C) 0.64% लाभ
(D) 0.64% हानि

105. यदि एक बंटन का माध्य और माध्यिका क्रमशः 60 और 48 है, तो बंटन का बहुलक है:
(A) 50
(B) 36
(C) 24
(D) 18
106. बारह टिकटों को 1 से 12 तक क्रमांकित किया गया है। यदि उनमें से एक टिकट का यादृच्छिक चयन किया जाये, तो टिकट पर अंकित संख्या के 2 या 3 के गुणज होने की प्रायिकता है:
(A) 1/3
(B) 2/3
(C) 5/8
(D) 1/2
107. 9 सेमी. त्रिज्या वाले एक धातु के गोले को पिघलाकर 0.6 सेमी. त्रिज्या की छोटी गोलियाँ बनाई जाती हैं, छोटी गोलियों की संख्या है:
(A) 3345
(B) 3275
(C) 3375

(D) 3475
108. यदि एक संख्या 810 x 97 x 78 के रूप में है, तो दी गई संख्या के अभाज्य गुणनखण्डों की संख्या है:
(A) 36
(B) 46
(C) 52
(D) 55
109. एक समबाहु त्रिभुज जिसकी भुजा 6 सेमी. है, की ऊँचाई होगी:
(A) 3√3 सेमी.

(B) 3 सेमी.
(C) √3 सेमी.

(D) 9√3 सेमी.
110. यदि √5x – 3= 3√5 + 2 हो, तो x का मान है:
(A) 3+ √5
(B) 3+3√5
(C) 2√5 +3
(D) 3√5+2

111. एक थैली में ₹ 2, ₹ 1 और 50 पैसे के सिक्के क्रमशः 6 : 7 : 15 के अनुपात में हैं। यदि थैली में कुल धन ₹ 1590 हैं, तो थैली में ₹ 1 के सिक्कों की संख्या है:
(A) 360

(B) 420
(C) 900
(D) 600
112. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा युग्म सह अभाज्य संख्या का है?
(A) (7, 49)

(B) (17,25)
(C) (8, 52)

(D) (13, 91)
113. 112+122 + 132 +____+ 202 का मान है:
(A) 2685
(B) 2585

(C) 2870
(D) 2485
114. 12, 15, 18 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है:
(A) 400 

(B) 900
(C) 2500
(D) 1600

115. गणित शिक्षण के उद्देश्यों के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा भावात्मक पक्ष से संबंधित है?
(A) समन्वय
(B) संश्लेषण
(C) क्रियान्वयन
(D) संगठन
116. शब्द ‘ENGINEER’ के अक्षरों से कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(A) 3360
(B) 40320
(C) 20160
(D) 6720
117. यदि x + = 4 हो, तो x + का मान है: x
(A) 194
(B) 174
(C) 144

(D) 154
118. यदि a * b = a + b + ab हो, तो 8 * 7 – 5 * 6 का मान है:
(A) 56 
(B) 45
(C) 40
(D) 30

119. यदि 225-3 1 8-1-4 = हो, तो x का मान
(A) -1 
(B) 1
(C) 0
(D) 3

120. 13 परिणामों का औसत 65 है, यदि प्रथम सात परिणामों का औसत 62 हो तथा अंतिम सात परिणामों का औसत 67 हो, तो सातवाँ परिणाम है:
(A) 54 
(B) 58
(C) 60

(D) 52

भाग-V
पर्यावरण अध्ययन 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
121. निम्नलिखित में से कौन-सा वन उत्पाद नहीं है?

(A) गोंद
(B) प्लाइवुड
(C) लाख (लाह)
(D) कैरोसिन
122. CO2 प्रमुख ग्रीन हाउस गैसों में से एक है। निम्नलिखित में से कौन-सी अन्य गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण बनती हैं?
(A) मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड
(B) मीथेन, क्लोरीन
(C) आर्गन, नाइट्रस ऑक्साइड
(D) मीथेन, फ्लोरीन
123. सीसमोग्राफ का उपयोग किया जाता है:
(A) चक्रवात की गति को मापने के लिये

(B) भूकंप मापने के लिये
(C) वर्षा मापने के लिये

(D) किसी धातु की छड़ पर आवेश मापने के लिए
124. अम्लीय वर्षा तथा के ऑक्साइडों के कारण होती
है।
(A) कार्बन, फॉस्फोरस
(B) सल्फर, नाइट्रोजन
(C) कार्बन, नाइट्रोजन
(D) नाइट्रोजन, फ्लुओरीन

125. समुद्र के पानी का शुद्धिकरण किया जा सकता है
(A) निस्यंदन के द्वारा
(B) विपरीत परासरण द्वारा

(C) यू.वी. विकिरण द्वारा
(D) परासरण द्वारा

126. पादपों और जंतुओं के मृत शरीर को ह्यूमस में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्मजीव कहलाते हैं:
(A) वनोन्मूलन
(B) वन शिखर

(C) केनोपी
(D) अपघटक

127. निम्नलिखित में से कौन-सा विषम है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पवन ऊर्जा
128. हवा क्या है?
(A) एक पदार्थ
(B) एक यौगिक
(C) एक तत्त्व
(D) एक मिश्रण

129. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी पर सर्वाधिक क्षेत्र को आच्छादित करता है?
(A) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(B) घास का मैदान पारिस्थितिकी तंत्र

(C) रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र
(D) पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र

130. कुछ शहरों तथा नगरों में नगरपालिकाएँ दो प्रकार के कचरे को एकत्र करने के लिये दो पृथक कूड़ेदान प्रदान करती हैं। प्रायः एक का रंग नीला तथा दूसरे का रंग हरा होता है हरा कूड़ादान निम्नलिखित पदार्थ के लिये उपयोग में लाया जाता है
(A) प्लास्टिक की पानी की बोतल 

(B) काँच
(C) आयरन छड़

(D) पेड़ की पत्तियाँ (सूखी )
131. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1814
(B) 1875

(C) 1916
(D) 1969

132. MCBT क्या है?
(A) मल्टिपल कॉम्बिनेशन बिहेवियरल थेरेपी
(B) मेटल केस बोट टैल

(C) मेडिकल कैनेबिस बाइक टूर
(D) मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट
133. वर्मीकम्पोस्ट प्राप्त होती है:

(A) गोल कृमि से
(B) केंचुए से

(C) अमीबा से
(D) प्लाजमोडियम से

134. निम्नलिखित में कौन-से जानवर में निम्नलिखित अनुकूलन है?
(i) इसमें सूंघने की शक्ति (घ्राण शक्ति) तीव्र होती है।
(ii) इसके नखर मुड़े हुए लंबे और पैने होते हैं।
(iii) इसके शरीर पर बालों की दो मोटी परतें होती हैं।
(iv) इसकी त्वचा के नीचे बसा की एक परत होती है।

(A) पेंगुइन
(B) पोलर भालू
(C) न्यू वर्ल्ड मंकी
(D) टूकेन पक्षी
135. एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने यह दर्शाया कि तड़ित तथा आपके वस्त्रों में उत्पन्न चिंगारी वास्तव में एक ही परिघटना है। उस वैज्ञानिक का नाम क्या है?
(A) बेन्जामिन होबार्ट
(B) बेन्जामिन केओफ
(C) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(D) बेन्जामिन चैन लीर

136. भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार ग्रामीण समुदायों और व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने वन्य जीव की रक्षा में अत्यधिक साहस और समर्पण का प्रदर्शन किया है?
(A) पंत राष्ट्रीय पुरस्कार
(B) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(C) मेदिनी पुरस्कार योजना

(D) इंदिरा गाँधी पर्यावरण पुरस्कार
137. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस (डब्ल्यू.ई.डी.) किस वर्ष में मनाया गया था?
(A) 1974 
(B) 1972
(C) 1971

(D) 1981
138. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र वर्षा मापन हेतु प्रयुक्त होता
है?
(A) रेन फेडर
(B) संघीय मौसम
(C) वर्षा मीनार

(D) वर्षामापी
139. निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र में कभी भी उल्टा नहीं हो सकता है?
(A) संख्या का पिरामिड
(B) सभी उल्टे हो सकते हैं
(C) जैवभार का पिरामिड
(D) ऊर्जा का पिरामिड

140. पानी को कीटाणु रहित करने के लिए कौन-सी विधि उपयुक्त नहीं है?
(A) फिटकरी द्वारा स्कंदन
(B) निस्यंदन
(C) क्लोरीन की गोलियों से शुद्धिकरण
(D) उबालना
141. निम्नलिखित में से कौन-से जानवर के पैरों के तलवे चिपचिपे होते हैं, जो उन्हें वृक्षों पर चढ़ने में सहायता करते हैं? 
(A) टूकेन पक्षी
(B) ध्रुवीय भालू
(C) पेंगुइन

(D) लाल आँखों वाला मेंढक
142. विद्युत उत्पन्न करने के लिये प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है:
(A) वात दिग्दर्शक
(B) पवन चक्कियाँ 
(C) पवन कटर
(D) हवा का गोला

143. A तथा B कॉलमों का सही मिलान कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कॉलम – A                            
कॉलम B
(i) स्मॉग के कारण              (a) अस्थमा
(ii) प्रदूषणकारी गैस            (b) स्मॉग
(iii) पारा                             (c) सल्फर डाइऑक्साइड
(iv) फॉग तथा स्मोक          (d) मिनामाता बीमारी 

कूट: (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (i) (iii) (ii) (iv)
144. प्रकृति के लिये विश्वव्यापी कोष (डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ.) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विश्व में दस संकटग्रस्त नदियों में से एक है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) सरयू

145. कविता “दि राइम ऑफ दि एन्शिएंट मैरिनर” किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) जॉन विलियम्स 
(B) जॉन रोज
(C) एस.टी. कॉलरिज

(D) स्टुअर्ट फायरस्टीन
146. ओजोन परत के क्षय का कारण है:
(A) एफ.एफ.सी.
(B) एफ. सी. सी.
(C) सी. सी. एफ.
(D) सी. एफ.सी
147. निम्नलिखित में से कौन एक बौना ग्रह है?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) प्लूटो
148. ‘दि जियोग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ एनीमल्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
(A) अल्फ्रेड रसल वालेस
(B) अल्फ्रेड रसल टिओरिया
(C) अल्फ्रेड रसल मैलर
(D) अल्फ्रेड रसल फ्रांसिस
149. विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है:
(A) 18 अक्टूबर
(B) 16 सितम्बर
(C) 17 नवम्बर

(D) 16 अगस्त
150. ‘वन महोत्सव’ किस महीने में मनाया जाता है?
(A) सितम्बर
(B) फरवरी
(C) जुलाई
(D) मार्च

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
हरियाणा HTET Previous Paper यहाँ से Download करें
HTET December 2021 Previous Paper Download Now
HTET January 2021 Previous Paper Download Now
HTET 2019 Previous Paper Download Now
HTET 2018 Previous Paper Download Now
HTET 2017 Previous Paper Download Now
HTET 2014-15 Previous Paper Download Now
HTET 2013-14 Previous Paper Download Now
HTET 2011 Previous Paper Download Now
HTET Primary Level Subject
HTET परीक्षा के जिस LEVEL की तैयारी आप करना चाहते है नीचे सभी LEVEL दिये गये है, उस Level पर Click करे और वहाँ आपको सभी विषय का  Topic-Wise Study Material दिया गया है, उसको पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top