पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (01-25) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (01-25) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

1. ‘नव-मल्थूसियन सिद्धांत किस से संबंधित हैं- संसाधन की कमी
2. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा हैं- मध्यवर्ती उपभोग
3. भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किस पद्वति पर आधारित हैं- समाजवादी व्यवस्था
4. गिफन तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमे क्या ज्ञात होता हैं- गिफन माल घटिया भी अवश्य होगा।
5. घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती हैं जब- आय बढती हैं।
6. औसत परिवर्ती लागत वक्र …… आकार के होते हैं- U
7. किस नियम में ये कहा गया हैं कि लगातार स्वाद एवं वरियताओं के साथ साथ जैसे-जैसे आय बढती हैं, भोज्य पदार्थो पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता हैं- एंजिल नियम
8. वे वस्तुएं जो या तो उपभोग अथवा निवेश के लिए निर्धारित हैं, क्या कहलाती हैं- अंत्य वस्तुएं
9. अत्यधिक मंदी किस काल में आई- वर्ष 1929-34
10. भारत के भुगतान-संतुलत को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता हैं- मुद्रा अवमूल्यन, प्रबल निर्यात संवर्धन, आयात प्रतिस्थापन
11. मुद्रा के अवमूल्यन का परिणाम होता हैं- निर्यात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार
12. किस कर की वसूली केंन्द्रीय सरकार द्वारा की जाती हैं- आय कर, सीमा शुल्क, उत्पादन शुल्क
13. किस के घाटे को विदेशों से प्राप्त निवल पूंजी प्रवाह से वित्त पोषित किया जाता हैं, इस प्रकार पूंजी खाता अधिक्य से – चालू लेखा
14. राजकोषीय नीति का संबंध हैं- सरकार की आय तथा व्यय से
15. कराधान एक उपकरण हैं- राजकोषीय नीतिका
16. किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिए कौन सी पद्धति प्रयोग में लाई जाती हैं- आय प्रद्धति, उत्पादन पद्धति, आगत पद्धति
17. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय किसको शामिल नही किया जाता हैं- पेंशन
18. वैयक्तिक प्रयोज्य आय से क्या अभिप्राय हैं- व्यक्तिगत आय – प्रयत्क्ष कर
19. देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता हैं- देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि
20. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता हैं- प्रति व्यक्ति आय द्वारा
21. आर्थिक वृद्धि किससे संबंधित हैं- किसी अर्थव्यवस्था में कुछ अवधि तक प्रति व्यक्ति वास्तविक आय की निरंतर वृद्धि
22. जब आय बढती हैं तो खपत भी किस अनुपात में बढ जाती हैं- कम अनुपात में
23. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती हैं- किसी उत्पादन गतिविधि द्वारा
24. भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते हैैं- केंद्रिय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
25. बहुराष्ट्रीय फर्म हैं- अनेक देशों में प्रचलित एक कंपनी होती हैं।

Important Previous Year  One Liner Economics (01-25) Questions in English

Important Economics (01-25) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

1. ‘Nav-Malthusian theory related to- lack of resources
2. The expenditure incurred by an entrepreneur on advertising and public relations is part of its expenditure – Intermediate consumption
3. On what methodology is the planned economy in India – socialist system
4. What do we know when considering Giffen and substandard goods – Giffen goods must also be cheap.
5. Demand for substandard goods falls when income increases.
6. Average variable cost curve …… are shaped by –U
7. In which rule it has been said that as incomes increase with constant taste and preferences, the proportion of income spent on food items decreases- Angel rule
8. Those goods which are either fixed for consumption or investment, what are called – end goods
9. In which period of extreme recession came – the year 1929-34
10. Who can fix India’s balance of payments – currency devaluation, strong export promotion, import substitution
11. Devaluation of currency results in increase in exports and improvement in balance of payments.
12. Which tax is collected by the Central Government- Income tax, customs duty, production duty
13. Whose losses are financed by net capital flows received from abroad, thus capital account is more – current account
14. Fiscal policy is concerned with the income and expenditure of the government
15. Taxation is a tool – fiscal policy
16. Which method is used to determine the national income of a country – income system, production system, input system
17. Who is not included while estimating national income by income method – Pension
18. What is meant by personal disposable income- Personal Income – Direct Taxes
19. Economic progress of the country is determined on the basis of – increase in per capita income of the country
20. Real life standard of an individual can be estimated by per capita income.
21. Economic growth is related to- Continuous growth of real income per capita in an economy for some period
22. When income increases, in what proportion does consumption also increase – in low proportion
23. National income is made up of – by any production activity
24. Estimates of national income in India are prepared – by the Central Statistical Organization
25. Multinational firms – are a company practiced in many countries.


हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top