पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (151-200) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (151-200) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
151. वह पदार्थ जिस पर भारत सर्वाधिम आयात राशि खर्च करता हैं- कच्चा पेट्रोलियम
152. पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था- वर्ष 1949
153. राष्ट्रीय आय हैं- निवल राष्ट्रीय उत्पाद- अप्रत्यक्ष + इमदाद
154. व्यय विधि के माध्यम से जी.एन.पी. की गणना में क्या शामिल क्या जाता हैं- सकल घरेलू निजी निवेश, निवल विदेशी निवेश, निजी उपभोग व्यय
155. राष्ट्रीय आय का परिकलन किस तरीके से किया जा सकता हैं- सभी व्ययों का योग, सभी प्रकार की आय का योग, सभी प्रकार के निर्गतों का योग
156. ई-बैंकिंग में ई अक्षर क्या द्योतिक करता हैं- इलेक्ट्राॅनिक बैंकिंग
157. प्रतिस्पद्र्धी माल के आयात पर प्रतिबंध लगातें हुए घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करने की नीति को कहा जाता हैं- संरक्षण नीति
158. तरलता अधिमान क्या होता हैं- परिसंपत्तियो को नकदी में रखने की इच्छा
159. जब किसी वस्तु की मांग वक्र एक्स-अक्ष के समानांतर हो तब उस वस्तु की मांग लोच होती हैं- पूर्ण
160. भारत सरकार के बजट आंकडों में ब्याज का भुगतान, इमदाद, पेंशन, सामाजिक सेवाएं आदि किसका अंग हैं- योजनेतर व्यय का
161. शब्द अहस्तक्षेंप अर्थव्यवस्था के किस रूप् के साथ संबंधित हैं- पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
162. भारत में लघु उद्योग की परिभाषा आधारित हैं- मशीनों और उपस्करों में निवेश पर
163. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने एक नई संशोधित श्रृंखला के अंतर्गत आंकडे प्रस्तुत किए हैं उसमें उधार वर्ष किसे माना गया हैं- 1980-81
164. मलिक मे कब्जे वाले भवनों का आरोपित सकल किराया, किसका हिस्सा होता हैं- अंतिम उपभोग
165. रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता का अर्थ है- मांग और पूर्ति के बाजार बलों द्वारा रूपये और विदेशी मुद्राओ के बीच विनियम दर का मुक्त रूप् से निर्धारण
166. श्री वाई.वी रेड्डी की सेवानिवृति के बाद भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर किसे नियुक्त किया गया हैं- श्री डी. सुब्बाराव
167. मुद्रास्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं- स्टैगफ्लेशन
168. मुद्रास्फीति का मुख्य कारण क्या होता हैं- पूंजी पूर्ति में वृद्धि
169. कृषि उत्पादो की आपूर्ति प्रायः- बेलोच होती हैं।
170. ग्रीन अकाउंटिंग का अर्थ हैं, ………. के आकलन को ध्नाय में रखतें हुए देश की राष्ट्रीय आय को मापना- प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति
171. विपदा के लिए योजना बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या करना हैं- सुभेदयता
172. एकाधिकारी प्रतियोगिता का सिद्धांत संयुक्त राज्य अमेंरिका में प्रतिपादित किया गया हैं- एडवर्ड चैम्बरलिन द्वारा
173. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच संबंध होता हैं- प्रतिलोभ
174. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ सामान्यतः हैं,- जहां श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य हैं।
175. प्रच्छन्न बेरोजगारी को और किस नाम से जाना जाता हैं- अल्प रोजगार
176. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहतें हैं जिसका शेष विश्व से कोई संबंध नही होता हैं- संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
177. भारत में FERA का स्थान ले लिया हैं- FEMA ने
178. जवाहर रोजगार योजना क्रियान्वित की जाती हैं- ग्राम पंचायतों द्वारा
179. प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत याेंजना के अंतर्गत अगले डेढ वर्ष में देश में कितने प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया जाएगा- 1 लाख
180. मुक्ति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत भारत ……. के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को 35 करोड रूपये देगा- बांग्लादेश
181. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम कितनी हैं- 330
182. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं- एक जीवन बीमा योजना
183. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत किस वर्ष की गई थी- 2014
184. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ………….योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका में सुधार करना और ग्रामीण विकास को बढावा देना तथा पूरे देश में पंचायती राज को मजबूत करना हैं- ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
185. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्राॅनिक विनिर्माण में निवेश को आकर्षित करने के लिए एमएसआईपीएस में बदलाव की मंजूरी दी है एम. एस. आई. पी. एस. का असंक्षिप्त रूप क्या हैं- संशोधित विशिष्ट प्रोत्साहन संमुष्टि योजना
186. किस गैस में वृद्धि ग्लोबल वार्मिंग की ओर ले जाता हैं- कार्बन डाइआक्साइड
187. किस योजना को 2015 में एपीवाई द्वारा बदल दिया गया था- स्वावलंबन योजना
188. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का प्रधान उद्देश्य क्या हैं- बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देना
189. …….. पूर्वी भारत में हरित क्रांति लाने के लिए एक उप योजना है- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
190. वर्ष 2010 मे शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृत्व सहयोग योजना के तहत 19 वर्ष से अधिक उम्र की मां बनने वाली महिलाओं को सहायता स्वरूप कितनी राशि प्रदान की जाती हैं- 6000 रूपये
191. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना हैं जिसके अंतर्गत उन परिवारों को घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जांएगे, जो गरीबी रेखा से नीचे आतें हैं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
192. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ……… योजना एक विशेष सामाजिक सुरक्षा योजना हैं, जिसमें पेंशन और जीवन बीमा शामिल हैं- महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
193. उडान योजना के अंतर्गत पांच संचालक 128 मार्गो पर संचालन कंपनियां हैं- एअर, डेक्कन, एयर ओडिशा एवं टर्बो मेघा।
194. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक मास के ……… दिन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा अपेक्षित इलाज की सुविधा प्रदान करता हैं- नौवें
195. भारतीय रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूचीबद्ध यात्रियों के लिए विकल्प नामक योजना शुरू की गई हैं- दूसरी ट्रेनो में उनको कन्फर्म सीटें दी जाएंगी।
196. एन इनक्वाॅयरी इनटू द नेचर एंड काॅजेस ऑफ़ द वेल्थ ऑफ़ नेशंस पुस्तक के लेखक कौन हैं- एडम स्मिथ
197. किसने लगान को भू-उपज के उस भाग के रूप में परिभाषित किया था जो मृदा को मूल और अनश्वर शक्ति के प्रयोग के लिए जंमीदार को अदा किया जाता हैं- रिकाॅर्डो
198. लाभ के गतिशील सिद्धांत का प्रस्तावक कौन था- क्लार्क
199. लाभ का अभिनव किसने विकसित किया- शूम्पीटर
200. पूंजीवादी के अंतर्गत विकास प्रक्रिया को सर्जक विनाश के रूप में किसने वर्णित किया हैं- शूम्पीटर
Important Previous Year Economics One Liner (151-200) Questions in English
Important Economics (151-200) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
151. Material on which India spends the maximum import amount – raw petroleum
152. The first National Income Committee was formed – the year 1949
153. National Income – Net National Product – Indirect + Support
154. GNP through expenditure method. What is included in the calculation of – Gross domestic private investment, net foreign investment, private consumption expenditure
155. How can national income be calculated- Sum of all expenses, Sum of all types of income, Sum of all kinds of outputs
156. What does e-letter signify in e-banking- electronic banking
157. The policy of encouraging domestic industries with restrictions on the import of competitive goods is called- Protection policy
158. What is liquidity preference – willingness to hold assets in cash
159. When the demand curve of a commodity is parallel to the x-axis, then the demand elasticity of that commodity is- Complete
160. In the budget figures of the Government of India, the payment of interest, subsidy, pension, social services etc. is part of which – of non-plan expenditure
161. With which form of the term acastaxenp economy is it related – capitalist economy
162. The definition of small scale industry in India is based on- investment in machines and equipment.
163. The Central Statistical Organization has presented the figures under a new revised series, which considers the loan year – 1980-81
164. Charged gross rent of buildings occupied by Malik, whose share is – Final consumption.
165. Full convertibility of rupees means free determination of the exchange rate between rupees and foreign currencies by- market forces of demand and supply.
166. Who has been appointed as the Governor of Reserve Bank of India after the retirement of Mr. Y.V. Reddy – Mr. D. Subbarao
167. What is the simultaneous presence of high rate of inflation and high rate of unemployment – stagflation
168. What are the main causes of inflation – increase in capital supply
169. Supply of agricultural products is- often inelastic.
170. Green accounting means measuring the national income of a country keeping the estimation of ……- pollution and environmental damage.
171. What are the main objectives of planning for disaster – vulnerability
172. The principle of monopolistic competition is formulated in the United States of America – by Edward Chamberlin
173. In an economy, there is a relationship between the price of a currency and the level of the price – the yield.
174. Disguised unemployment generally means – where the marginal productivity of labor is zero.
175. In what else is hidden unemployment known as under- employment.
176. What is an economy that has no relation with the rest of the world – closed / closed economy
177. FERA replaces in India – FEMA
178. Jawahar Rozgar Yojana is implemented by- the Gram Panchayats.
179. How many Prime Minister LPG Panchayats will be organized in the country in the next year and a half under the Prime Minister LPG Panchayat scheme – 1 lakh
180. Under Mukti Scholarship Scheme, India will give Rs. 35 crores to the children of freedom fighters of Bangladesh- Bangladesh
181. How much is the annual premium of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana- 330
182. What is Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Insurance Scheme – A Life Insurance Plan
183. In which year was the launch of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- 2014
184. The scheme launched by the Central Government …………. is aimed at improving rural livelihoods and promoting rural development and strengthening panchayati raj across the country – Village Rise to India Uday Abhiyan
185. Union Cabinet has approved change in MSIPS to attract investment in electronic manufacturing. I. P. S. What is the indirect form of – Modified Special Incentive Package Scheme
186. Which increase in gas leads to global warming – carbon dioxide
187. Which scheme was replaced by APY in 2015- Swavalamban Scheme
188. What are the main objectives of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana- giving LPG connections to BPL families
189. …….. Rashtriya Krishi Vikas Yojana is a sub- plan for bringing green revolution in Eastern India.
190. Under Pradhan Mantri Maternity Cooperation Scheme launched in the year 2010, how much amount is provided in the form of assistance to women who become mothers over 19 years of age – Rs 6000
191. There is a welfare scheme launched by the Prime Minister under which domestic LPG connections will be given to those families who are below the poverty line – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
192. The scheme launched by the Central Government is a special social security scheme, which includes pension and life insurance – Mahatma Gandhi Pravasi Suraksha Yojana
193. Five operators are operating companies on 128 routes under the UDAN scheme – Air, Deccan, Air Odisha and Turbo Megha.
194. Pradhan Mantri Surakshit Maternity Abhiyan provides free health check up and expected treatment on the 9th day of every month – ninth
195. Indian Railways has introduced a scheme called Waiting for listed passengers – they will be given confirmed seats in other trains.
196. Who is the author of the book An Inquiry into the Nature and Causes of the Wealth of Nations – Adam Smith
197. Who defined Lagaan as the part of the land which is paid to the Zamindar for the use of the original and imperishable power to the soil – Ricardo
198. Who was the proponent of dynamic theory of profit – Clarke
199. Who developed the Innovation of Profit – Schumpeter
200. Who has described the development process under capitalist as creator destruction- Schumpeter
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting