पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (201-250) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (201-250) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
201. प्रो. मिल्टन फ्रीडमैन किसके लीडर थे- शिकागो स्कूल
202. ब्याज की दर और उपभोग के स्तर के बीच संबंध पर सबसे पहले किसने कल्पना की- मिल्टन फ्राइडमैन
203. संघ सरकार के कर राजस्व में सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत है- निगम कर
204. ग्यारह युरोपीय राष्ट्रों मे शुरू की गई साझी मुद्रा को कहते हैं- यूरो
205. आभासी लगान कौन सी परिघटना हैं- अल्पावधिक
206. मूल्यवर्धित कर पहले लागू हुआ था– फ्रांस में
207. वैट किस पर लगाया जाता हैं- उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में
208. जीएसटी क्या हैं- एक अप्रत्यक्ष कर
209. दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के मूल्य में अंतर को क्या कहते हैं- व्यापार शेष
210. अचल संपत्ति किस क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं- तृतीय
211. किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र भी कहा जाता हैं- तृतीयक क्षेत्र
212. अंतरण आय होती हैं- अनर्जित आय
213. उत्पादन के मूल्य और वर्धित मूल्य के बीच अंतर किया जा सकता हैं, यदि विदित हो- मध्यवर्ती उपभोग का मूल्य
214. एकाधिकारी की समांत आय होती हैं- कीमत से कम
215. संतुलन स्तर बिंदु वह है जहां- कुल आय कुल लागत के बराबर हो
216. स्पष्ट + अंतर्निहित लागत = आर्थिक लागत
217. 2011-12 के बजट में, 2011-12 के लिए राजकोषीय घाटा (सकल घरेलू उत्पाद का %) प्रक्षेपित किया गया था- 4.6 प्रतिशत
218. वर्ष 2011-12 के बजट आकलन में, पूर्व में चावल आधारित शस्य प्रणाली में एक हरित क्रांति लाने के लिए रू. 400 करोड का नियतन किया गया हैं- असम, पश्चिम बंगाल, उडीसा, बिहार, झारखण्डं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में
219. कौन सी एजेंसी भारत में राष्ट्रीय आय के आकलन के लिए उत्तरदायी हैं- सी.एस.ओ.
220. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था- महबुब-उल-हक
221. अनुषंगी हितलाभ कर किस बजट में प्रस्तुत किया गया था- 2005-06
222. भारत में न्यून्तम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था- 1948
223. उत्पादन के घटक की अवसर लागत क्या होती हैं- जो वह, किसी अन्य उपयोग में अर्जित कर सकती हैं।
224. उत्पादन के उपादान की अवसर लागत कितनी होती हैं- जो किसी अन्य प्रयोग में अर्जित की जा सकती हैं-
225. जब x वस्तु के ऐवजी की कीमत कम हो जाती हैं, तो x की मांग- कम हो जाती हैं।
226. प्रतिभा पलायन हैं- कुशल कर्मियों के उत्प्रवासन को कहते हैं।
227. मुद्रा स्फीति को रोकने के लिए कौन सा सरकार द्वारा किया जाने वाला उपाय हैं- घाटा वित्तीयन में कमी, उत्पादन में वृद्धि, कराधान के उपाय
228. यदि दो वस्तुएं पूरक हों तो उनकी क्राॅस कीमत प्रत्यास्थता होती हैं- ऋणात्मक
229. टोइकोनोमिया शब्द का अर्थ हैं- घरेलू प्रबंधन
230. निवेश गुणक का मूल्य संबंधित हैं- स्वायत्त निवेश मे परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
231. किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता हैं- सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यहास भत्ते घटा कर
232. जब उत्पादन की औसत लागत घटती हैं तब उत्पादन की सीमांत लागत- औसत लागत से कम होती हैं।
233. मुद्रा पूर्ति को कम करके मुद्रास्फीति को रोकने की प्रक्रिया कहलाती हैं- विस्फीति
234. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी- 1998
235. अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं- अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
236. भारत में हरित क्रांति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही- गेंहू
237. अनुसूचित बैंको को पंजीयन किस से पास कराना होता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
238. भारतीय रेल के राजस्व में किसका प्रमुख योगदान रहता हैं- माल यातायात आय
239. किसको राष्ट्रीय ऋण नही माना जाता- जीवन बीमा पाॅलिसियां
240. विनिवेश होता हैं- सरकार के शेयर निजी कंपनियों को बेचना
241. S.R.D. का पूर्ण रूप हैं- स्पेशल ड्राइंग राइट्स
242. किसी केमिस्ट की दुकान में काम कर रहा रेफ्रिजरेटर एक उदाहरण हैं- उपभोक्ता की वस्तु का
243. …………….. की प्रति इकाई परिवर्ती आगत के रूप में परिभाषित किया जाता हैं- औसत उत्पाद
244. भारत में सबसे पुराना मजदुर संघ संगठन कौन सा हैं- अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस
245. किसी अर्थव्यवस्था का द्वितीयक क्षेत्र हवाला देता हैं- निर्माण क्षेत्र का
246. कार्ल माक्र्स के अनुसार, अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के फलस्वरूप किस में अवश्यंभावी परिवर्तन होते हैं- पूर्व प्रणालियां
247. किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र उसके तट से कितनी दूरी तक होता हैं- 320 किमी.
248. बिक्री की दृष्टि से कौनसी कंपनी फाॅच्र्यून ग्लोबल 500 सूची मे सबसे ऊंची स्थान वाली भारतीय कंपनी बन गई हैं- इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन
249. तेलहन उत्पादन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया था- 1990
250. कौन सी मद भारतीय निर्यात की प्रमुख मद हैं- वस्त्र
Important Previous Year Economics One Liner (201-250) Questions in English
Important Economics (201-250) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
201. Prof. Whose Leader was Milton Freedman – Chicago School
202. Who first imagined the relation between the rate of interest and the level of consumption – Milton Friedman
203. The most important source of tax revenue of the Union Government is –the corporation tax.
204. The common currency introduced in eleven European nations is called- Euro
205. Which phenomena are virtual rents – short term
206. Value-added tax was first applied in- France.
207. VAT is levied on all stages of- production and sale
208. What is GST – an indirect tax
209. What is the difference between the value of visual exports and visual imports – Trade balance
210. Real estate belongs to which sector – Third
211. Which sector is also called service sector – Tertiary sector
212. Transfer Income – Unearned Income
213. Differentiation can be made between value of production and value added, if known – value of intermediate consumption
214. Monopolies have a marginal income – less than the price
215. The equilibrium level point is where the total income is- equal to the total cost
216. Explicit + implicit cost = economic cost
217. In the 2011-12 budget, the fiscal deficit (% of GDP) for 2011-12 was projected at- 4.6 %
218. In the Budget Estimates for the year 2011-12, in order to bring a green revolution in the rice based cropping system in the past, Rs. 400 crore has been allocated – Assam, West Bengal, Orissa, Bihar, Jharkhand, Eastern Uttar Pradesh and Chhattisgarh
219. Which agency is responsible for estimation of national income in India- CSO.
220. Who developed the Human Development Index- Mahbub-ul-Haq
221. In which budget the fringe benefit was presented – 2005-06
222. In which year the Minimum Wages Act was first approved in India – 1948
223. What is the opportunity cost of the component of production – which she can earn in any other use.
224. What is the opportunity cost of production of produce – which can be earned in any other use-
225. When the price of the commodity of x decreases- the demand for x decreases.
226. Pratibha is an exodus – the emigration of skilled personnel.
227. Which government measures to curb inflation – deficit financing, increase in production, taxation measures
228. If two items are complementary, then their cross price is the elasticity – negative.
229. The term Toikonomiya means – Domestic Management
230. The value of investment multiplier is related to- the change in income due to change in autonomous investment.
231. Net national product of a country is – gross national product minus depreciation allowance.
232. When average cost of production decreases, then marginal cost of production – less than average cost.
233. The process of curbing inflation by reducing money supply is called – Diffusion
234. In which year was the Kisan Credit Card Scheme introduced – 1998
235. The poor save more than the rich – a relatively small portion of their income
236. In whose case the Green Revolution was most successful in India – Wheat
237. Who has to pass registration to scheduled banks- Reserve Bank of India
238. Whose major contribution in revenue of Indian Railways- Freight Traffic Income
239. Who is not considered as National Debt – Life Insurance Policies
240. Disinvestment happens – selling government shares to private companies
241. The complete form of the SRD is- special drawing rights.
242. Refrigerators working in a chemist’s shop are an example of a- consumer’s goods.
243. …………….. is defined as the variable input per unit – the average product
244. Which is the oldest Mazdoor Sangh organization in India- All India Mazdoor Sangh Congress
245. Secondary sector of an economy refers to- the construction sector
246. According to Karl Marx, what changes are inevitable as a result of changes in the economy.
247. How far is the exclusive economic zone of a country from its coast – 320 km.
248. Which company has become the highest ranked Indian company in the Fortune Global 500 list in terms of sales – Indian Oil Corporation
249. When was the oilseed production program started – 1990
250. Which item is the main item of Indian export- Clothing
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting