पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (276-300) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (276-300) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

276. किस एजेंसी ने वर्ष 2009-10 के लिए इकोनाॅमिक आउटलुक नामक रिपोर्ट प्रकाशित की है- प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद
277. एशिया पेसिफिक आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन वर्ष 2007 कहां हुआ था- सिडनी
278. भारत का सबसे बडा वाणिज्यिक बैंक हैं- भारतीय स्टेट बैंक
279. FAQ किसका संक्षिप्त रूप हैं- फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन
280. भारतीय अर्थव्यवस्था में शिथिल काल हैं- जनवरी-जून
281. खुले बाजार के संचालन क्या संकेत करते हैं- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
282. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
283. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय हैं- सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
284. जब कोई चर्म उद्योग अपने अपशिष्ट को नदी में बहा कर जल प्रदूषण पैदा करता हैं, तो स्वास्थ्य जोखिमों पर लगने वाली लागत को कहतें हैं- सामाजिक लागत
285. द्वितीय चेम्बर को अनावश्यक व्यर्थ और सबसे खराब किसके द्वारा माना गया हैं- बेन्थम
286. रतन टाटा के पश्चात टाटा समूह का प्रमुख चुना गया वह पहला व्यक्ति कौन हैं जो टाटा परिवार से बाहर का हैं- सायरस मिस्त्री
287. अनिर्वाय बचत का संबंध किससे हैं- कीमतों में बढोत्तरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
288. किस आर्थिक प्रणाली में सरकार यह निर्णय लेती हैं कि समाज की आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न वस्तुओं का उत्पादन किया जाए- समाजवादी
289. कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड रूपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक बना हैं- ICICI Bank

290. बिना बीमायोग्य अथवा अनिश्चितता जोखिम हैं- प्रचलन में परिवर्तन
291. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज हैं- उपादान अदायगी
292. यदि किसी माल की कांग की ऋणात्मक आय लोच हैं और धनात्मक मूल्य लोच हैं तो वह कैसा माल हैं- निम्मस्तरीय माल
293. किस प्रकार के बाजार में एक व्यवसाय संघ कीमतों को नियंत्रित करने मेेें असमर्थ रहता हैं- पूर्ण स्पर्धा
294. कौन सा वर्गीकरण कच्ची साम्रगी के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण होता हैं- कृषि-आधारित और खनिज-आधारित
295. विश्वव्यापी महान मंदी किस वर्ष आई- 1929
296. भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्त्रोत हैं- प्रत्यक्ष कर
297. बिक्री किस का एक उदाहरण हैं- अप्रत्यक्ष कर का
298. उत्पादन के कारक कितने होते हैं- चार
299. सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती हैं- राजकोषीय नीति
300. राष्ट्रीय आय के लिए उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद मे से क्या घटाया जाता हैं- अप्रत्यक्ष कर

Important Previous Year Economics One Liner (276-300) Questions in English 

Important Economics (276-300) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

276. Which agency has published a report titled Economic Outlook for the year 2009-10 – Prime Minister’s Economic Advisory Council
277. Where was the Asia Pacific Economic Cooperation Summit 2007 – Sydney
278. India’s largest commercial bank – State Bank of India
279. FAQ is abbreviated as- Food and Agriculture Organization
280. Indian economy has a slow period – January-June
281. What do open market operations indicate – buying and selling of government securities by RBI
282. The current currency system in India is managed by- Reserve Bank of India
283. What is the meaning of mixed economy- co-existence of government and private sectors
284. When a leather industry generates water pollution by discharging its waste into the river, the cost incurred on health risks is called – social cost.
285. The Second Chamber has been considered unnecessarily wasteful and worst by whom- Bentham
286. After Ratan Tata, who is the first person from outside the Tata family to be elected the head of the Tata group – Cyrus Mistry
287. With regard to the inevitable savings – the decrease in consumption as a result of the increase in prices
288. In which economic system, the government decides that different things should be produced according to the needs of society – socialist
289. Which Indian bank became the first bank in India to reach a market capitalization of Rs 1,00,000 crore – ICICI Bank

290. Without insurable or uncertain risks – Changes in circulation
291. Interest paid to the bank for crop loans – gratuity payment
292. If a product has a negative income elasticity of kang and a positive price elasticity, then what is that goods – low-end goods
293. In which type of market a business association is unable to control the prices – full competition
294. Which classification is the classification of industries on the basis of raw materials – agro-based and mineral-based
295. Which year did the great recession worldwide – 1929
296. The only source of highest revenue of the Government of India – direct tax
297. Sales are an example of – indirect tax
298. How many factors of production are- four
299. What is the policy related to government expenditure, taxation and borrowing – fiscal policy
300. What is deducted from the net national excise on production cost for national income – Indirect tax

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − six =

error: Content is protected !!
Scroll to Top