पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (401-425) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (401-425) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
401. हाल ही में भारत में केंद्रीय सरकार के व्यय की सबसे बडी एकल मद रही हैं- ब्याज का भुगतान
402. डेफिसिट फाइनेंसिंग का अर्थ है कि सरकार ने किस से धन अर्जित किया हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
403. वस्तु-विनिमय संव्यवहार का क्या अर्थ हैं- वस्तुओं का विनिमय वस्तुओं के साथ किया जाता हैं।
404. मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था की एक विशिष्टता क्या हैं- उपभोक्ता संप्रभुता
405. नकद आरक्षण अनुपात तथा खुले बाजार की संक्रियाओं में विचरण, किसके साधन हैं- मौद्रिक नीति
406. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी- 1995 में
407. WTO मुख्यतः किस को बढावा देता हैं- बहुपक्षीय व्यापार
408. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य प्रहरी कौन हैं- विश्व व्यापार संगठन
409. पाटना एक प्रकार का मूल्य-विभेद किस स्तर पर हैं- अंतर्राष्ट्रीय स्तर
410. विदेश में वस्तुएं घरेलू विक्रय दाम से कम दाम पर बेचने को कहते हैं- पाटना
411. 1933 में अर्थशास्त्र में ‘माइक्रो’ और ’मैक्रो’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था- रेगनर फ्रिश्च
412. किसने कहां था, ‘‘अर्थशास्त्र धन का विज्ञान’’ हैं- एडम स्मिथ
413. किसी देश के निवासियों और विश्व के शेष लोगों के बीच एक वर्ष में किए गए सभी आर्थिक लेन-देनों के रिकाॅर्ड को क्या कहते हैं- भुगतान शेष
414. कर उतने ही निश्चित हैं जितनी मृत्यु, क्योकि- वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्त्रोत का गठन करते हैं।
415. सभी प्रकार के उत्पादनों का बुनियादी उद्देश्य क्या हैं- मानवीय जरूरतों को पूरा करना
416. जब घरेलू मुद्रा की विनियम दर में कोई अधिकारिक परिवर्तन हो, तो उसे कहते हैं- पूनर्मूल्यांकन
417. ‘उपभोक्ता प्रभुत्व’ का अर्थ हैं- उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं।
418. किसी वस्तु के संतुलन मूल्य में निश्चित रूप से वृद्धि कब होती हैं- आपूर्ति में कमी के साथ-साथ मांग में वृद्धि होती हैं।
419. भारत सरकार का व्यय किस पर इमदाद(subsidy) के कारण अधिकतम हैं- तेल
420. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती हैं- उत्पादन आयों का योगफल
421. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान कौन सा क्षेत्र करता हैं- विनिर्माण क्षेत्र का
422. उत्पादक माल को यह भी कहा जाता हैं- पूंजीगत माल
423. बैंक के किसी ग्राहक को अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक के चेक काटने के लिए दी गई अनूमति को कहते हैं- ओवरड्राॅफ्ट
424. पूरी तरह बिना लोच की मांग किसके बराबर हैं- शून्य
425. आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान हैं- उत्पादक यूनिट
Important Previous Year Economics One Liner (401-425) Questions in English
Important Economics (401-425) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
401. Recently, the largest single item of central government expenditure in India has been the – payment of interest.
402. Deficit financing means that from whom the government has earned money – Reserve Bank of India
403. What is the meaning of barter transaction – exchange of goods with goods.
404. What is a peculiarity of free market economy- consumer sovereignty
405. Cash reserve ratio and variance in open market operations, whose means are – monetary policy.
406. World Trade Organization was established in – 1995
407. WTO primarily promotes whom – multilateral trade
408. Who are the main watchdogs of international trade – World Trade Organization
409. Bridging At what level of price-differentiation – international level
410. Foreign goods are sold for less than the domestic selling price.
411. Who first used the terms ‘micro’ and ‘macro’ in economics in 1933 – Regner Christian
412. Who was, “Economics is the science of money” – Adam Smith
413. What is the record of all the economic transactions done in a year between the residents of a country and the rest of the world – payment remaining
414. Taxes are as sure as death, because – they constitute the main source of government revenue.
415. What are the basic objectives of all types of products- meeting human needs
416. When there is an official change in the exchange rate of the domestic currency, it is called – revaluation
417. ‘Consumer dominance’ means – consumers are free to spend their income as they wish.
418. When exactly does the equilibrium price of a commodity increase — there is a decrease in supply as well as an increase in demand.
419. On which expenditure of the Government of India is the maximum due to subsidy- Oil
420. National income of a nation is – the sum of the production incomes.
421. Which sector contributes the most to India’s national income – manufacturing sector
422. Producer goods are also called- capital goods
423. An anonymity given to a customer of a bank for deducting a check in excess of the deposit in his current account is called – overdraft
424. Whose demand is absolutely without elasticity- zero
425. Who is paid by the financial aid to the government- productive units
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting