पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (451-475) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (451-475) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

451. ब्याज से संबंधित समापन अधिमान्य सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था- जे.एम. कीन्स
452. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता हैं- भारत की आकस्मिकता निधि से
453. उत्पादन गुणक के न्यूनतम भुगतान को क्या कहते हैं- मजदूरी
454. अल्पावधि में भूमि से भिन्न किसी अन्य उपादान द्वारा अर्जित अधिशेष को कहते हैं- आभासी लगान
455. मूल्यवर्धित कर क्या हैं- एक अकेला कर जो अधिप्रभार,पण्यावर्त आदि राज्य करों का स्थान लेता हैं।
456. सेनवैट का संबंध किससे हैं- उत्पाद शुल्क
457. ब्याज से संबंधित समापन अधिमान्य सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था- जे.एम. कीन्स
458. अप्रत्याशित व्यय संसद कि पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता हैं- भारत की आकस्म्किता निधि से
459. राष्ट्रीय ऋण का एक भाग, जो बाह्य ऋण के रुप में जाना जाता हैं, क्या होता हैं- सरकार द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
460. यदि धन बहुत अधिक हो और माल बहुत कम हो तों वह स्थिति होती हैं- मुद्रास्फीति
461. किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है- उसके उत्पादन के संदर्भ में
462. दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के बीच अंतर को कहते हैं- व्यापार शेष
463. कौन भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आता र्हैं- वस्तुओं का परिवहन
464. अचल संपत्ति किस क्षेत्र के अंतर्गत आता हैं- तृतीय
465. बैंक सेवाएं आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्रक के अंतर्गत आती हैं- तृतीयक क्षेत्रक
466. कृषि किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती हैं- प्राथमिक क्षेत्रक
467. राष्ट्रीय आय में शामिल हैं- नए मकान का निर्माण
468. अंतरण अदायगी में शामिल हैं- किसी मित्र से प्राप्त उपहार
469. ‘समझौता ज्ञापन’ की पद्धति कब शुरू की गई- 1987-88
470. एकाधिकारी किसके आधार पर मूल्य विभेदन का आश्रय लेता हैं- मांग लोच
471. उस स्थिति को क्या कहते हैं जिसमें कुल आय कुल लागत के बराबर हों- संतुलन स्तर बिंदु
472. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते हैं- ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ न हो
473. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रति वर्ष इनके द्वारा प्रकाशित किया जाता हैं- वित्त मंत्रालय
474. भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष की अवधि क्या हैं- जुलाई से जून
475. बढते हुए प्रतिफल के अंतर्गत पूर्ति वक्र होता हैं- बाएं से दाएं ऋणात्मक प्रवण

Important Previous Year Economics One Liner (451-475) Questions in English 

Important Economics (451-475) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

451. Who had proposed the termination preferential theory related to interest- J.M. Keynes
452. From which fund can be incurred without unexpected approval of Parliament – from Contingency Fund of India
453. What is the minimum payment of the production multiplier – wages
454. In the short term, the surplus earned by any other product other than land is called – virtual rent.
455. What is Value Added Tax – a single tax which takes over the state taxes of surcharge, turnover etc.
456. Cenvat is related to- Excise
457. Who had proposed the termination preferential theory related to interest- J.M. Keynes
458. Unexpected expenditure from which fund can be made without prior approval of Parliament – from the contingency fund of India
459. What is a part of the national debt, known as the external debt – the amount borrowed by the government from abroad
460. If money is very high and goods are very low, then the situation is – inflation
461. Excise duty is payable on a commodity – in the context of its production
462. The difference between visual export and visual import is called – Trade Balance
463. Who belongs to tertiary sector in Indian economy – transportation of goods
464. Real estate belongs to which sector – III
465. Bank services fall under which sector of economic activity – tertiary sector
466. Agriculture is under which sector of economic activity- Primary sector
467. National income includes- Construction of new house.
468. Transfer payment includes – gift received from a friend.
469. When was the ‘Memorandum of Understanding’ introduced – 1987-88
470. Monopoly on the basis of price discrimination – demand elasticity
471. What is the situation in which total income equals total cost – equilibrium level point
472. What is a rare currency – a currency that is not easily accessible
473. Economic survey of India is published every year by- Ministry of Finance
474. What is the period of RBI’s accounting year – July to June
475. Under increasing yields there is a supply curve – left to right negative prone.

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top