पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (51-75) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण अर्थशास्त्र के वन लाईनर (51-75) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

51. बडी फर्मो की कम संख्या वाले बाजार को क्या कहत हैं- अल्पाधिकार
52. किस बाजार स्थिति में फर्माें की अधिक्षमता होती हैं- एकाधिकारी प्रतिस्पद्र्धा
53. पूर्ण बाजार स्थिति कब विद्यमान होती हैं- जब बडी संख्या में क्रेता और विक्रेता हों।
54. पूर्ण प्रतिस्पद्र्धा बाजार के अंतर्गत फर्में होती हैं प्रायः- कीमत लेने वाली
55. पूर्ण प्रतिस्पद्र्धा के अंतर्गत किसी फर्म का संतुलत कब निर्धारित होगा- सीमांत तागत > औसत लागत
56. बाजार में संतुलत कीमत का निर्धारण किससे किया जाता हैं- सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता।
57. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था- स्मिथ
58. निजी आधारित संरचना के निमार्ण में रूचि नहीं लेते क्योकिं- इसका प्रतिफल प्राप्त होने में बहुत समय लगता हैं।
59. स्वर्ण मुख्यतः संबंधित हैं‘- अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
60. कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान कराता हैं- औद्योगिक क्षेत्र
61. नीली और श्वेत क्रांति किससे संबद्ध हैं- मत्स्य पालन और डेरी उद्योग
62. स्वर्णिम क्रांति किससे संबंधित हैं- उद्यान कृषि एवं मधुमक्खीपालन से हैं।
63. अर्थशास्त्र में, संतुलत का अर्थ हैं- बराबर शेष
64. SEZ का पूरा रूप हैं- स्पेशल इकाॅनाॅमिक जोन
65. एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र नेक्सट जोन स्थापित किया जा रहा हैं- महाराष्ट्र के पनवेल में
66. वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता। इसे कौन सी मांग कहा जायेगा- पूर्णतः बेलोचदार
67. श्रमिक की उत्पादकता बढने पर क्या घटित होता हैं- श्रमिक मांग वक्र दाईं ओर स्थानांतरित हो जाता हैं।
68. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में क्या होगा- वृद्धि
69. सीमांत लागत किसके बराबर होती हैं- मात्रा में परिवर्तत द्वारा विभाजित कुल लागत में परिवर्तन
70. मांग पैदा करने के लिए जरूरत हैं- आय की
71. पैमाने के अनुसार, प्रतिफल का नियम एक धारणा हैं- दीर्घ-चालित उत्पादन की
72. प्रतिफल की आंतरिक दर- लाभों के वर्तमान मूल्य को लागतों के वर्तमान मूल्य के बराबर बनाती हैं।
73. वर्द्धमान प्रतिफल नियम का अर्थ हैं- हासमान लागत
74. परिवर्ती अनुपात नियम की तीसरी स्थिति को कहते हैं- ऋणात्मक प्रतिफल
75. यदि सभी निवेशों में परिवर्तन के कारण उत्पाद में समानुपाती परिवर्तन होता हैं, तो यह किससे संबंद्ध मामला बनता हैं- स्केल में नियत प्रतिफल

Important Previous Year Economics One Liner (51-75) Questions in English 

Important Economics (51-75) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

51. What is the market with large number of big firms – oligopoly
52. In which market conditions firms are dominant – monopolistic competition
53. When complete market conditions exist – when there are a large number of buyers and sellers.
54. Firms are often price takers under the full competitive market
55. When a firm’s equilibrium will be determined under full competition – Marginal power > Average cost
56. Who determines the equilibrium price in the market- Equality between marginal cost and marginal revenue.
57. Who supported the notion of division of labor- Smith
58. Don’t take interest in building a privately-based structure because – it takes a long time to get its return.
59. Gold is mainly related to international market
60. Which region pays the highest tax – industrial sector
61. Blue and White Revolution are associated with- Fishing and Dairy Industry
62. Who are the Golden Revolution related to – Horticulture and Beekeeping.
63. In economics, equilibrium means equal balance
64. SEZ stands for- Special Economic Zone
65. An Information Technology Special Economic Zone Next Zone is being set up – in Panvel, Maharashtra
66. When there is a change in the price of a commodity, its demand does not change. What demand will it be called – completely inelastic
67. What happens when the productivity of labor increases – the labor demand curve shifts to the right.
68. What will happen to the tax rates during the time of inflation – increase
69. To what does marginal cost equal- change in total cost divided by volume variable
70. The need to generate demand- Income
71. According to the scale, the law of consideration is a notion of long- run production.
72. Internal rate of return – equals the present value of benefits equal to the present value of costs.
73. The incremental return rule means loss of cost.
74. The third condition of the variable ratio rule is called – negative consideration.
75. If there is a proportional change in the product due to change in all the investments, then it becomes a matter related to – Fixed Return in Scale

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top