प्रिय विद्यार्थियों, यदि आप SSC GD Constable परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो, तो आपके लिये यहाँ SSC GD Constable की पिछली परीक्षाओं (Previous Year Paper) में पूछे गये GK & GS (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) विषय के Practice Set दिये गये हैं, जिसमें प्रत्येक Practice Set में 25 प्रश्न दिये गये हैं। इन Practice Set की सहायता से आपकी GK & GS (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) विषय के 2500+ प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं, जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। अत: आप अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें और इस Post को अपने मित्रों को Share अवश्य करें। |