पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (151-175) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (151-175) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

151. तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-New Land

152. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है- नाभिकीय संलयन से
153. परमाणविक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A  के एक परमाणु में इलेक्ट्राॅनों की संख्या है- Z  
154. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्राॅन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृति होती है, इस प्रवृति की समानता रखता है- हैलोजनों से
155. विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थिति है- तिरूवनंतपुरम्
156. ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्राॅनो की संख्या भिन्न भिन्न हैं लेकिन जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो को कहते हैं- समभारिक
157. 30Si14, 31P15, 32S16 क्या हैं- आइसोटोन्स
158. युरेनियम का कौन सा आइसोटाॅप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता हैं- U -235
159. हीरा मे कार्बन चार एक दूसरे से अनुबद्ध हैं- टेट्राहैड्रल
160. थायोकाॅल रबर हैं- संश्लिष्ट रबर
161. किस गैस से अंडे की गंध आती हैं- H2S

162. कार्बन का कौन सा अपरूप एक ठोस त्रि-आयामी सरंचना में होता हैं- डायमंड
163. किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का 273 परम ताप पर आयतन 25 मिली0 हैं। यदि दाब स्थिर रखा जाय, तो 546 परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा- 50 मिली0
164. कौन सी गैस का आवरण सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता हैं- ओजोन
165. 90 किग्रा0 पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा हैं- 80 किग्रा0
166. प्रोड्यूसर गैस का ईंधन तथा नाइट्रोजन के स्त्रोत के रूप मे प्रयोग किया जाता हैं। यह गैस प्राप्त की जाती हैं- भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
167. सोेडा वाटर बनाने के लिए कौन सी गैस प्रयोग की जाती हैं- CO2

168. हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती हैं- तनुकृत H2SO4 साथ शुद्ध जस्ते की अभिक्रिया द्वारा हाइड्रोजन गैस तैयार किया जाता हैं।
169. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी- -2730C

170. बाॅयल नियम किस स्थिति मे लागू होता हैं- नियत तापमान
171. सर्विस स्टेशनो पर मोटरकारो की, की जाने वाली प्रदूषण जाँच द्वारा किसकी जाँच कर अनुमान किया जाता हैं- सीसा व कार्बन कण
172. दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओ से भरा जाता हैं दोनो मे एक ही आकार के छेद किये जातें हैं। सबसे पहले कौन सा गुब्बारा संकुचित हो जाएगा- हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
173. 1 मोल बराबर होता हैं- 6 x 2310

174. N.T.P पर 44.8 लीटर CO2 में मोलो की संख्या हैं- 2
175. एक गैस का रूद्धोष्म दबाव के दौरान उसका तापक्रम- बढता है।

 

General Science One Liner Chemistry (151-175) Questions Series in English

Important Chemistry  (151-175) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

151. The first classification of elements was done – New Land

152. Energy is emitted from the Sun – from nuclear fusion.
153. The number of electrons in an atom of atomic number Z and mass number A is – Z
154. Hydrogen has a tendency to get the configuration of helium by taking an electron, similar to this trend – from halogen
155. Where is Vikram Sara Bhai Space Center – Thiruvananthapuram
156. There are two elements in which the number of electrons are different but whose mass number is the same is called the isobaric.
157. What are 30Si14, 31P15, 32S16 – Isotones
158. Which isotope of uranium has the ability to continue the chain reaction occurring in a nuclear reactor- U-235
159. The four chars in diamond are tethered to each other – tetrahedral
160. Thiocal rubber – synthetic rubber
161. Which gas smells of eggs – H2S

162. Which allotropes of carbon occur in a solid three-dimensional structure – Diamond
163. The volume of a certain mass of a gas at 273 ultimate temperature is 25 ml. If the pressure is kept constant, the volume of the mass of the same gas at 546 ultimate temperature will be – 50 ml.
164. Which gas cover absorbs harmful ultraviolet radiation from the sun – ozone
165.The amount of oxygen that can be obtained from 90 kg of water is 80 kg.
166. Producer gas is used as a source of fuel and nitrogen. These gases are obtained – when steam is passed over the coke
167. Which gases are used to make soda water – CO2

168. Hydrogen gases are commonly prepared – Hydrogen gases are prepared by the reaction of pure zinc with dilute H2SO4.
169. By reducing the temperature, all the gases will occupy zero volume – -2730C

170. Under what conditions does the Bael rule apply – fixed temperature
171. Which of the following is estimated by checking the pollution of motor cars at service stations – lead and carbon particles
172. Two balloons are filled with the same gram atoms as hydrogen and helium, both have holes of the same size. First of all, which balloon will be compressed – hydrogen filled balloon
173. 1 mole is equal to – 6 x 2310

174. The number of moles in 44.8 liters of CO2 on N.T.P is- 2
175. The temperature of a gas increases during its pressure.

 

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twenty =

error: Content is protected !!
Scroll to Top