पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (451-475) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (451-475) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ

451. आलू के चिप्स के तलने पर ऑक्सीडेशन के कारण तेल के वासी होने से रोकने के लिए, चिप्स के लिफाफों को किस गैस से भरा जाता हैं- नाइट्रोजन
452. गैलवनाइज्ड लोहा क्या होता हैं- जिंक लेपित लोहा
453. दांत का एनेमल किसका बना हैं- कैल्सियम फाॅस्फेट
454. किसने एटम बम का अविष्कार किया था- जे. राॅबर्ट ओप्पनहैमर
455. आधुनिक आर्वत सारणी की तीसरी अवधि का सबसे विद्युत धन तत्व हैं, और सबसे ऋणात्मक तत्व हैं- सोडियम, क्लोरिन
456. अम्ल वर्षा का pH मान कितना होता हैं- 5.5 या कम
457. दही में मुख्यतः कौन सा एसिड होता हैं- लैक्टिक
458. …………….. पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक हैं जो बहुत ही कम घन्तव वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है- बोस आंइस्टीन धनीभूत
459. गैल्वनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया हैं जिसमें स्टील और लोहे पर ……….. की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता हैं- जिंक
460. जल शोधन में कौन सी प्रक्रिया प्रयोग की जाती हैं- विपरीत परासरण
461. आवर्त सारणी के न्युनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं- उत्कृष्ट गैस
462. गर्म हवा के गुब्बारो में कौन सी गैस प्रयोग की जाती हैं- प्रोपेन
463. स्टर्लिंग सिल्वर के न्यूनतम हजारवें भाग की शुद्धता क्या हैं- 925
464. जल शोधन के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं- एमल
465. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि किसके कारण होती हैं- जीवाश्म ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से, वनों की कटाई, वाहनों की संख्या में वृद्धि
466. ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए एक उपाय हैं- वनीकरण
467. पेय जल आपूर्ति मे कोलिफाॅर्म की उपस्थिति…….. का लक्षण हैं- मानव अपशिष्ट से संदूषण
468. किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा के रूप में कार्य करता हैं और जंग की रोकथाम करता हैं- गैलवेनाइजेशन
469. पेय जल आपूर्ति में कोलिफाॅर्म की उपस्थिति का लक्षण हैं- मानव अपशिष्ट से संदूषक
470. पृथ्वी की पपडी में विशुद्ध रूप में पाई जाने वाली धातु हैं- प्लेटिनम
471. पैरासिटैमोल एक हैं- पीडा हर
472. वनस्पति घी कि औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शमिल हैं- अपचयन
473. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया हैं जिसमें- इलेक्ट्राॅनों की हानि होती हैं।
474. श्वसन के लिए समुद्री गोताखोर किसका मिश्रण प्रयोग करता हैं- ऑक्सीजन तथा हीलियम
475. लाॅडण्डरी साबुन क्या हैं- प्राकृतिक स्त्रोत के उच्चतर वसा अम्लों के सोडियम लवणों का मिश्रण

General Science One Liner Chemistry (451-475) Questions Series in English

Important Chemistry  (426-450) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

451. To prevent oil settling due to oxidation at the frying of potato chips, the gas envelopes are filled with which gas – nitrogen
452. What is galvanized iron – zinc coated iron
453. Who is made of tooth enamel- calcium phosphate
454. Who invented the Atom Bomb- J. Robert Oppenhammer
455. The third period of the modern Arvat table is the most electrically positive element, and the most negative element is – sodium, chlorine.
456. What is the pH value of acid rain – 5.5 or less
457. Which acid is mainly in curd- Lactic
458. …………….. is one of the states of matter that is obtained by cooling a gas of very low density under extremely low temperature – Bose Einstein Dissolved
459. Galvanization is a corrosion-resistant process in which a coating of ……….. is used on steel and iron – zinc.
460. Which process is used in water purification- reverse osmosis
461. The minimum reactive elements of the periodic table are- excellent gases.
462. Which gases are used in hot air balloons- propane
463. What is the purity of the minimum thousandth part of sterling silver – 925
464. Which is used for water purification- Emal
465. What causes the increase of carbon dioxide in the atmosphere – due to excessive use of fossil fuels, deforestation, increase in number of vehicles
466. Which  is one of the measures to tackle global warming – Afforestation
467. The presence of coliform in drinking water supply is a symptom of …….. – contamination from human waste.
468. In which process zinc oxide is formed, which acts as a protection and prevents corrosion – galvanization
469. The presence of coliform in drinking water supply is characterized by – contamination from human waste.
470. What is found in pure metals in the earth’s crust – Platinum 
471. Paracetamol is a – painkiller
472. The process of industrial production of vegetable ghee involves – reduction
473. Oxidation is the process in which – electrons are lost.
474. Whose mixture does a marine diver use for breathing – oxygen and helium
475. What is laundry detergent – a mixture of sodium salts of high fat acids of natural sources

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top