पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (51-100) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

 

 

महत्वपूर्ण रसायन विज्ञान के वन लाईनर (51-100) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

51. लार की प्रकृति- अम्लीय है
52. ऐसी वस्तु जिसकी पहचान मृदु एक्स (Soft X-Ray) द्वारा हो सकती है- नकली सिक्कों को असली सिक्के से
53. कागज पर पुराने उंगुलियों के निशान से डेवेलप किया जा सकता है- निनहाइड्रिन विलयन(H2O2)

54. मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहाॅल की अधिकतम सांद्रता है- 0.9 प्रतिशत
55. शरीर में अरक्तता (Anaemia) की कमी के कारण होता है- लोहा
56. शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (Hypodermic syring) को रोगाणुरहित (sterilize) करने का उत्तम तरीका है- इसका ऐल्कोहाॅल में थोडी देर के लिए छोड देना
57. ग्रामीन विद्युतीेरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है-बायोगैस
58. पदार्थाें में से विस्फोटक के रूप में काम आने वाला पदार्थ है- टी.एन.टी.
59. विस्फोट तथा दहन के बीच अंतर है- विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है
60. भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का सत्रों का आयोजन होता है- प्रत्येक वर्ष
61. प्रतिदीप्त नली (Fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ है- पारद वाष्प और आर्गन
62. आन्त्र ज्वर (Typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है- क्लोरोमाइसिटिन
63. मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योकि यह- पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए रक्षा आवरण बनाती है
64. मानव तंत्र में रोगो से लडने वाले पदार्थ है- प्रतिरक्षी (Antibody)
65. भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा,सोना,लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है- खेतडी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया
66. लोहे का सबसे प्रचुर स्त्रोत है- हरी सब्जियां
67. मानव शरीर के तंत्र में विटामिन कौन सा काम नहीं कर सकते है- ऊर्जा प्रदान
68. तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता है- ग्लूकोज
69. भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है- विटामिन
70. ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा किसके कारण फूलता है- किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइआक्साइड की मोचन क्रिया
71. सभी अम्लों में कौन सा तत्व अनिवार्य रूप से होता है- हाइड्रोजन
72. तेल कूंओ में, तेल, जल और गैस इस आरोही क्रम में होते है- जल, तेल, गैस
73. पीने वाला सोडा होता है- प्रकृति से अम्लीय
74.  संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है- प्रतिरोधी(Antiseptic)

75.  मिश्रणों से यौगिकों को उनको विशिष्ट रूप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-शोधन
76.  जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है- जैविक रसायन
77.  निर्जल कैल्सियम क्लोराइड किसकी तरह काम करता है- निर्जलीकारक(Dehydrating agent)

78.  कोलेस्टेराॅल है- जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहाॅल
79.  धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते है- अपर्माजक
80.  संगलन(Fusion) (गलन) को बढावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है- गालक (flux)
81.  टासानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है- कठोर जल
82.  अक्रिय गैसें- रासायनिक रूप से अभिक्रियाशील नहीं होती है
83.  अलसी की खल (Linseed cake) किस काम में आती है- पशुओं का खिलाने में
84.  मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है- मृदुविरेचक(Mild Laxative)

85.  एथिल ऐल्कोहाॅल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है- मेथिल ऐल्कोहाॅल
86.  डी.एन.ए. में क्या इकाई होती है- डिऑक्सीराइबोज
87.  तम्बाकू का मुख्य घटक है- निकोटीन

88.  आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु हैं- तांबा
89.  प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन किसके बने होते है- काँच
90.  पदार्थों की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है- विश्लेषिक रसायन

91.  जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रूपों को सह-अस्तित्व होता है उसे कहते है-त्रिक बिंदु(Triple Point)

92.  प्रतिरक्षी (एंटीबाॅडी) नाम किसको दिया गया है-रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन(Inhibit) करते हैं या उन्हे नष्ट करते है
93.  किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते है- निर्जलीकरण
94.  राइबोफ्लेविन है- विटामिन
95.  सबसे बुरा वायु प्रदुषण होता है- कार्बन मोनोऑक्साइड से
96.  राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL)  स्थित है- पुणा में
97.  नाइट्रोजन की अधितम मात्रा किस पदार्थ में पाई जाती है- यूरिया
98.  पसीने मे होते हैं- जल, लवण व अपशिष्ट द्रव्य
99.  सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी हैं क्योकि- यह गर्म हाने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता हैं।
100.  प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुडे हैं- ऐडेनीन तथा थायमीन

General Science One Liner Chemistry (51-100) Questions Series in English


Important Chemistry  (51-100) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

51. The nature of saliva is- acidic.
52. An object that can be identified by Soft X-Ray – fake coins with real coins
53. The paper can be developed from old fingerprints – Ninhydrin solution (H2O2)

54. The maximum concentration of alcohol does not harm the powers of the human body – 0.9 percent
55. Anemia is caused due to lack of anemia in the body- iron
56. The best way to sterilize the hypodermic syring is to give the drug by the vaccine in the body – leaving it in the alcohol for a short time.
57. Gramine is the most suitable and inexpensive means for electrification and home cooking – Biogas
58. Amongst the substances used as explosives- TNT.
59. Difference between explosion and combustion- In case of explosion the pressure in the delimited area increases rapidly but nothing like this happens during combustion.
60. Indian Science Congress Association organizes sessions – every year
61. Fluorescent tubes are commonly used substances – mercury vapor and argon.
62. Commonly used medicine for typhoid is- chloromycetin.
63. Ozone is important for mankind as it forms- a protective cover to prevent ultraviolet rays.
64. Substances related to diseases in the human system- Antibody
65. The order of places in India where copper, gold, iron and coal are found is as follows – Khetdi, Kolar, Kudremukh, Jharia
66. The most abundant source of iron is- green vegetables.
67. Which vitamins cannot work in the system of human body – provide energy
68. Runners are given for instantaneous power- glucose
69. The maximum perishable substance while cooking food is- Vitamin
70. Due to which the dough is puffed up in making bread – the redemption action of carbon dioxide formed during the fermentation process
71. Which element is essentially in all acids- Hydrogen
72. In oil wells, oil, water and gas are in this ascending order- water, oil, gas
73. Drinking soda is – acidic by nature
74. Drugs that prevent infection and weathering are called- Antiseptic.

75. The process of separating compounds from mixtures in a specific way is called- refining.
76. Name of the branch of chemical related to the study of living systems is- Organic chemistry
77. How does anhydrous calcium chloride work- Dehydrating agent

78. Cholesterol is a fat alcohol found in- living organisms.
79. The substance that cleans dust and grease from the surface is called – harmful
80. To promote fusion (melting), a substance mixed with metals is- flux
81. Water that is not foam from Tasani is called – hard water
82. Inert gases – are not chemically reactive
83. Linseed cake is useful in- feeding animals.
84. Magnesia is the main use – Mild Laxative.

85. To make ethyl alcohol unsuitable for drinking, what is added to it- Methyl alcohol
86. D.N.A. What is the unit in- Deoxyribose
87. The main component of tobacco is- nicotine.

88. The metals to be mixed in gold while making jewelery are- copper.
89. Who makes utensils for containing strong acids – glass
90. The branch of a chemical used to find the actual quantity of substances is called- Analytical Chemicals.

91. The point at which solid, liquid and gaseous forms of a substance co-exist is called- the triple point.

92. Who has been given the name Antibody – substances produced in the blood that inhibit or destroy the invasion of harmful bacteria
93. The process of expulsion of water from any system is called – Dehydration
94. Riboflavin – Vitamin
95. The worst air pollution is- from carbon monoxide.
96. National Chemical Laboratory (NCL) is located – in Puna
97. In which substance maximum amount of nitrogen is found- urea
98. Sweat contains- water, salts and waste matter.
99. Soda bicarbonate is useful in extinguishing a fire because-  it decomposes into carbon dioxide when heated.
100. Pair of organic bases in natural nucleic acids which are related to hydrogen bonding- adenine and thiamine

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − ten =

error: Content is protected !!
Scroll to Top