पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (251-275) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (251-275) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
251. खाना बनाने के बर्तानों के नीचें का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है- काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती हैं।
252. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तूलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि- गैस का प्रसार गुणांक अधिक होता हैं।
253. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती हैं- ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
254.सेंटीग्रेट तथा फाॅरनहाइट तापमान किस अंश पर एक समान होते हैं- -400
255. बिजली के हीटर में कौन सामग्री प्रयुक्त होती है- निक्रोम
256. ट्रांसफाॅर्मर किसे परिवर्तित करने की युक्ति है- कम वोल्टेज ए.सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में
257. ‘हिग्स बोसाॅन’ शब्द का संबंध किससे है- गाॅड पार्टिकल
258. यदि विद्युत प्रतिरोध कम करना हो, तो प्रतिरोधकों की संख्या को किससे जोडना चाहिए- समांतर
259. कौन सी विद्युत-चुंबकीय तरंग नही है- कैथाड-रे
260. हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योकि- इसमें कोई स्वतंत्र इलेक्ट्राॅन नहीं होता है
261. इलेक्ट्राॅन का एंटी-पार्टिकल क्या है- पाॅजिट्राॅन
262. धारा वाहक चालक किससे संबद्ध होता है- विद्युत-चुम्बकीय क्षेत्र
263. परमाणु प्रस्फोटन किससे द्वारा प्रेरित होता है- अनियंत्रित श्रृंख्ला अभिक्रिया
264. X – किरणों के उत्सर्जन का प्रतिकूल प्रभाव क्या है- प्रकाश- वैद्युत प्रभाव
265. सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में साथ जोड दिया जाता है उसे क्या कहते है- सौर सेल पैनल
266. ट्यूबलाइट के साथ प्रयुक्त ‘चोक’ मूलतः क्या है- प्रेरक
267. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकाशंतः संभावना होती है- श्रव्य उपकरण
268. गैल्वनोमीटर को किसके साथ जोडकर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है- श्रृखला में उच्च प्रतिरोध
269. फ्लेमिंग का ‘वाम हस्त नियम’ किससे संबंधित हैं- धारा पर चुंबकीय क्षेत्र
270. देहली-आवृति कैसी आवृति है- जिसके नीचे प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता।
271. सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ होते है- जो विद्युत करंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिता देते है।
272. एक चालक में- संयोजकता बैंड और चालन बैंड एक-दूसरे पर अतिव्यापित करते है।
273. कुछ पदार्थो का अति निम्न तापमान पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता है। इन पदार्थो को क्या कहा जाता है- अतिचालक
274. डायनेमो इसे परिवर्तित करता है- यांत्रिक ऊर्जा को विद्यु त ऊर्जा में
275. एक फ्यूज की तार को इन लक्षणोें के कारण पहचान जाता है- न्यूनतम प्रतिरोधकता तथा न्यूनतम गलनांक
Important Previous Year General Science One Liner Physics(251-275) Questions in English
Important PHYSICS (251-275) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
251. Why the outside of the bottom of cooking utensils is left black – Black surfaces are good absorbers of heat.
252. Gas thermometers are more sensitive to the weight of liquid thermometers, because- the diffusion coefficient of the gas is higher.
253. What is a white and smooth surface – bad absorber of heat and good reflectivity
254. At what fraction of centigrade and Fahrenheit temperature are uniform – -400
255. What material is used in electric heater – nichrome
256. The device for converting transformer is- Low voltage AC.in High voltage AC
257. The term ‘Higgs Bosan’ is related to- Gad particle
258. If the electrical resistance is to be reduced, then the number of resistors should be connected to – parallel
259. Which is not an electromagnetic wave – Cathad ray
260. Diamond does not conduct electricity because-it does not have an independent electron.
261. What is the anti-particle of electron – positron
262. Who is associated with the current carrying conductor – electromagnetic field
263. Nuclear detonation is induced by- uncontrolled chain reaction
264. What is the adverse effect of emission of X -rays – Light – Electrical effect
265. What is called a group of solar cells that are folded together in a certain pattern – solar cell panels
266. What is a choke used with tubelight- effector
267. Which transistor is most likely to be in- Audio equipment
268. With whom a galvanometer can be connected and made into a voltmeter – high resistance in series
269. Fleming’s ‘left hand rule’ is related to- magnetic field on the current
270. Sill-frequency – frequency under which light electrical emission is not possible.
271. Super conductors are materials that give-minimum resistance to the flow of electric current.
272. In a conductor – the valence band and conduction band overlap each other.
273. The electrical resistance of some materials is completely eliminated at very low temperatures. What are these materials called – superconductors
274. Dynamo converts it – mechanical energy into electrical energy
275. A fuse wire is identified due to these characteristics- minimum resistivity and minimum melting point
If you want to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :
To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Twitter Account |
CLICK HERE |
To Follow Our Official Telegram Account |
CLICK HERE |
Subscribe To Our Youtube Channel |
CLICK HERE |
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting