पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (476-500) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (476-500) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट, सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

476. जब बर्फ के दो घनों (क्यूब) कों एक-दूसरे के ऊपर दबाया जाता हैं, वे जुड़कर एक घन बन जाते है- सहसंयोजन आकर्षण
477. ऐसा क्यों लगता हैं कि खुले में बड़ी आग को तेज पवन भकड़ रही हैं- क्यों आसपास की गर्म वायु ऊपर उठती और ठंडी वायु प्रवेश करके आग को भड़काने जैसा प्रभाव डालती हैं।
478. सूर्य द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा कारण है- नाभिकीय संलयन
479. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किसकी अपेक्षा अधिक होती है- अवरक्त किरणों
480. पैराशूट धीरे धीरे नीचे आता है, जबकि उसी ऊचांई से फेंका गया पत्थर तेजी से आता हैं- पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा हैं, अतः वायु प्रतिरोध अधिक
481. आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं- स्लिंग साइक्रोमीटर
482. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि हो आप्रक्षिक आद्रर्ता- घटती है
483. पर्वतीय स्थलों में ठण्डी तुषार वाली रात में अक्सर पानी पाइप फट जातें हैं, क्योंकि- पाइप के अन्दर वाला पानी हिमकृत होकर फैलता हैं और पाइप फट जाता हैं।
484. शीतकाल में एक मोटी कमीज की आपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं- दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती हैं।
485. वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता हैं- संवहन 
486. साफ रातो की अपेक्षा मेघाच्छत्र रातें गरम होती हैं, क्योकि मेघ मुख्यतः- पृथ्वी द्वारा दी गई ऊष्मा को वासप परावर्तित कर देते हैं।
487. ठंडे देशों में शीतकाल में झील जम जाती हैं, नीचे पानी छोडकर- 4°C पर
488. वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा मापी जाती है- आर्द्रता के रूप में
489. किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है- जल
490. डीजल इंजन में ईधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है- सिलिण्डरों में वायु को सम्पीडित करके
491. जब वाष्प दाब, वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, तो द्रव पर क्या प्रभाव पडता है- द्रव उबलने लगता है
492. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फाॅरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है – 40°C
493. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह होः- काला और खुरदुरा
494. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योकि- इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
495. थर्मामीटरो में आमतौर पर पारा का प्रयोग किया जाता है क्योकि इसमें- उच्च चालकता होती है
496. जल कैलोरीमितिक पदार्थ के रूप में उपयुक्त क्यों नहीं है- इसमें उच्च विशिष्ट ऊष्मा कम होता है
497. खाना बनाने के बर्तनो के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोडा जाता है- काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है
498. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते है, क्योकि – गैस का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
499. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है- ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तेक
500. बिजली के हीटर में कौन सी सामग्री प्रयुक्त होती है- निक्रोम

Important Previous Year General Science One Liner Physics(476-500) Questions in English

Important PHYSICS  (476-500) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

476. When two cubes of ice (cubes) are pressed on top of each other, they join to form a cube – covalent attraction
477. Why it seems that strong wind is hurling large fires in the open- Why the surrounding hot air rises and cold air enters and has the effect of kindling the fire.
478. Energy emitted by the Sun is due to- nuclear fusion.
479. Energy in ultraviolet rays is more than what- infrared rays
480. The parachute comes down slowly, while the stone thrown from the same height comes faster – the surface area of ​​the parachute is more, so the air resistance is more
481. Which instrument is used to measure humidity- Sling cyclometer
482. If there is a sudden increase in the temperature of a place, the immigrant humidity – decreases.
483. Water pipes are often broken in cold winter nights in mountainous places, because – the water inside the pipe becomes snowy and spreads and the pipes burst.
484. Why a two thin shirt can keep us warmer than a thick shirt in the winter – the air layer between two shirts acts as an anti-aging medium.
485. What is called horizontal heat transfer inside the atmosphere – Convection 
486. Cloudy nights are warmer than clean nights, because – clouds mainly reflect the heat given by the Earth.
487. Lakes freeze in winter in cold countries, except water below – at 4 ° C.
488. The amount of water vapor in the atmosphere is measured – in the form of humidity
489. Which has the highest specific heat value- Water
490. By whom is the high temperature required to ignite fuel in a diesel engine – by compressing the air in the cylinders
491. When the vapor pressure becomes equal to the atmospheric pressure, what is the effect on the fluid – the fluid starts boiling
492. The temperature whose reading is the same on both Fahrenheit and Celsius scales – 40 ° C
493. A body absorbs heat the most when it is:-  black and rough
494. Water is used in hot water bags because – its specific heat is high.
495. Mercury is commonly used in thermometers because – it has high conductivity.
496. Why water is not suitable as a calorimetric material – it has high specific heat.
497. Why the bottom of the cooking utensil is left black – Black surface is good absorber of heat
498. Gas thermometers are more sensitive than liquid thermometers because – the diffusion coefficient of the gas is high.
499. What is a white and smooth surface – bad absorber of heat and good reflector
500. What material is used in electric heater- nichrome

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

1 thought on “General Science One Liner Physics (476-500) Questions in Hindi and English”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top