पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (51-100) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

 

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (51-100) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

51. वायु की सापेक्ष आर्द्रता का मापन एवं रिकाॅर्ड करने वाला उपकरण है- हाइग्रोमीटर
52. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है क्योकि गैस – द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती हैं।
53. जब बस सहसा मुडती हैं तब बस में खडा यात्री बाहर की ओर गिरता हैं – इसका क्या कारण हैं- गति का जडत्व
54. यदि किसी कण का वेग समय ग्राफ y = mt + c द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा हैं- एक समान त्वरण के साथ
55. घडी में Quartz क्रिस्टल का काम किस पर आधारित हैं- दाब विद्युत प्रभाव पर
56. किसी वाहन के गुजरने पर टीवी का अभिग्रहण खराब हो जाता हैं इसका कारण हैं- स्पार्क प्लग विद्युत चुंबकीय विक्षोभ पैदा करता हैं।
57. असमान वेग और एकसमान त्वरण के साथ चल रहे पिंड के लिए- विस्थापन काल ग्राफ अरैखिक होता हैं।
58. आइसोनेफ शब्द समान ………..वाली रेखाओं का द्योतक है- मेघमयता
59. किसमे निम्न तापमापी इंजन का प्रयोग किया जाता हैं- राॅकेट
60. अति लघु समय अन्तरालो को सही-सही मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है- परमाणु घड़ियां
61. तेल की बूंद पानी पर फैल जाती है क्योंकि – तेल का पृष्ठ तनाव पानी से बहुत कम है
62. भूकम्प की तीव्रत मापने वाले यंत्र को कहते है- सीज्मोग्राफ
63. फाउंटेन पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है- केशिका क्रिया
64. पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है- घनत्व
65. पवन की गति को मापने वाला उपकरण है- एनीमोमीटर
66. घड़ी के स्प्र्रिंग में भडारित ऊर्जा है- स्थितिज ऊर्जा
67. न्यूटन का पहला गति – नियम संकल्पना देता है- जड़त्व की
68. मानव को विदित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप है- सौर ऊर्जा
69. कोयले से वाण्ज्यििक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते है- ताप ऊर्जा
70. गैस का घनत्व अधिक होता हैं- कम तापमान, उच्च दाब पर
71. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधा ऊपर फेंकता है गेंद गिरती है- उसके हाथ में
72. साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है- साबुनीकरण
73. सभी मूल बलों में सबसे दुर्बल है- गुरूत्वीय बल
74. प्रकृति में सबसे सशक्त है- नाभिकीय बल
75. आपेक्षिकता सिद्धान्त के अनुसार क्या सदा एक समान रहता है- प्रकाश का वेग है
76. पत्थर को ठोेेकर मारने से व्यकित को चोट लगने का क्या कारण है- प्रतिक्रिया
77. भिन्न भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया गया- दोनो पत्थर जमीन पर एक साथ पहुचतें हैं।
78. किस द्रव का घनत्व सबसे कम होता है- पेट्रोल
79. दौड के दौरान धावक का गुरूत्व केन्द्र होता हैं- उसके पैरों के आगे
80. एक बांध की दीवार सबसे ऊपर भाग की अपेक्षा सबसे निचले भाग पर अधिक मोटी बनाई जाती हैं क्योकि दीवार पर पानी द्वारा डाला गया दाब- दीवार की गहराई के साथ बढ़ता हैं।
81. पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती हैं- धुरवो पर
82. बाइसिकल के पहिए में प्रयुक्त अरें बढ़ाती है उसका- जड़त्व आघूर्ण
83. क्या कारों में ऐसे बंपन होने चाहिए जो टक्कर पर सिमट जाएं- हां, क्योंकि वे टक्कर के प्रभाव को झेलकर यात्रियों की अवशोषण की सुरक्षा करते हैं।
84. पेंडुलम को चंद्रमा पर ले जाने पर उसकी समय अवधि- बढे़गी
85. वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है- गुरूत्व द्वारा
86. पहिए में बाॅल बेयरिंग का काम है- गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
87. सेकेण्ड के लोलक की काल अवधि है- 2 सेेकेण्ड
88. स्टील से बनी गोलाकार गेंद को मर्करी के पात्र में डालने पर वह – मर्करी के पृष्ठ (सतह)के ऊपर रहेगी
89. एक लकडी के टुकडे को पानी के नीचे पकड़ कर रखने पर उस पर कितना उत्प्लावन बल होगा – लकडी़ के भार से कम
90. एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है उस बेलजार से वायु को धीरे धीरे निकालने पर क्या होता हैं- पारे का स्तर बढ़ने लगता हैं।
91. कौन-सा संघट्ट अत्यन्त क्षतिकारक होगा- टक्कर के बाद दोनों कारों की गति शून्य हो जाती है
92. स्पिन ड्रायर्स में गीले कपडें किस क्रिया द्वारा सुखाए जाते है- अभिकेन्द्र बल
93. जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यकित उस पर खड़ा होता हैै तो झूले के दोलन की आवृति- बढ़ जाती है
94. पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर- घट जाता है
95. दो रेलपटरियों के बीच धातु के किस प्रयोजन के लिए गैंप छोड़ा जाता है- रेखीय प्रसार के लिए
96. छोटे-छोटे बुलबुलों के गोल होने का कारण है- पृष्ट-तनाव
97. वेग-सयम ग्राफ का छाल किसको दर्शाता है- त्वरण
98. ताम्र की डिस्क में एक छेद है यदि डिस्क को गर्म किया जाए तो छेद का आकार- बढता है
99. सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में प्रकाश को कितना समय लगता है – 8 मिनट 20 सेकेण्ड
100. बाॅल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता है- गुरूत्वीय बल

Important Previous Year General Science One Liner Physics (51-100) Questions in English 

Important PHYSICS  (51-100) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

51. Measuring and recording the relative humidity of air is a – hygrometer
52. A gas thermometer is more sensitive than a liquid thermometer because gas –diffuses more than liquid.
53. When the bus suddenly turns, then the passengers standing in the bus fall outwards – what is the reason for this – speed of speed
54. If the velocity time graph of a particle is represented by y = mt + c, then the particle is moving- with uniform acceleration
55. Quartz crystal work in clock is based on-Pressure on electric effect

56. The reasons for TV reception are disturbed when a vehicle passes – spark plugs cause electromagnetic disturbance.
57. For moving bodies with unequal velocity and uniform acceleration –the displacement time graph is non-linear.

58. The word isoenef signifies lines with the same ……… – cloudiness
59. In which the following thermometer engine is used- Rocket
60. Who is used to measure very short time intervals – atomic clocks
61. The drop of oil spreads over the water because – the surface tension of the oil is much less than the water
62. Earthquake measuring instrument is called – Seismograph.
63. On which principle does the fountain pen work –capillary action

64. The instrument called picnometer is used to measure- Density
65. Wind speed measuring device – Anemometer
66. The energy stored in clock springs is – potential energy.
67. Newton’s first motion – law conceives – of inertia
68. The oldest form of energy known to man is- solar energy.
69. Energy produced commercially from coal is called –thermal energy.
70. Gas density is high – low temperature, high pressure
71. A boy sitting in an open car going at a steady speed throws the ball straight up in the air, the ball falls – in his hand
72. The process involved in soap making is- saponification.
73. Of all the basic forces, the weakest is – the gravitational force.
74. The strongest in nature – nuclear force
75. According to the theory of relativity, what always remains the same – the velocity of light is
76. What is the reason for injury to a person by hitting the stone with a rock- reaction
77. Two stones of different mass are dropped together from the summit of a building – both stones reach together on the ground.
78. Which fluid has the lowest density – Petrol
79. During the run, the runner has a center of gravity – in front of his feet.
80. The walls of a dam are made thicker at the bottom than at the top because the pressure exerted by the water – on the wall increases with the depth of the wall.
81. The intensity of the Earth’s gravitational field is maximum – on the axis
82. Used in the wheel of a bicycle, it increases its inertia – moment of moment
83. Should cars have bumpers that collide – yes, because they protect the absorption of passengers by withstanding the impact of the collision.
84. Time period when the pendulum is taken to the moon- increases
85. Atmospheric air is placed on the earth – by gravity
86. The wheel has ball bearings – Converting kinetic friction to belon friction
87. The time period of a pendulum is 2 seconds.
88. When a spherical ball made of steel is placed in a mercury vessel, it will remain above the surface of the mercury.
89. Holding a piece of wood under water, how much buoyancy force will it have on it – less than the weight of the wood

90. A pressure gauge is placed in a belazar, what happens when the air is slowly extracted from the belazar – the mercury level starts to rise.
91. Which component will be the most damaging – the speed of both cars decreases to zero after the collision
92. By which action are wet clothes dried in spin dryers – concentration force
93. When a person sitting on a swing stands on it, the frequency of swing – swing increases.
94. When the surface tension of water is added to detergent – decreases
95. For which purpose metal gaps are left between two rail-pipes – for linear propagation
96. The reason for the rounding of small bubbles is – surface tension
97. Whom does the bark of velocity-constant graph represent- Acceleration
98. There is a hole in the copper disc. If the disc is heated, the size of the hole – increases.
99. How long does it take for the light to reach the Earth from the Sun – 8 minutes 20 seconds
100. Ball pen works on which principle- Gravitational force

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top