पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (01-50) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान के वन लाईनर (01-50) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

1. दो सदिश (वेक्टर) बराबर होते है यदि- उनके आकार दिशा दोनो एक होेे
2. किसी वृत्ताकार वक्र मार्ग पर घूमने वाली कार पर किस प्रकार का बल काम करता है- अभिकेन्द्री बल
3. कपडे धोने की मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती हैं- अपेन्द्रीकरण
4. किसी वस्तु का अधिकतम भार किस स्थिति मे होंगा- पृथ्वी के धुर्वाे पर
5. वायुदाब को मापने के यंत्र को क्या कहते हैं- बैरोमीटर
6. जब अंतरिक्ष यान से पृथ्वी का परिक्रमण किया जाता हैं, तो भारहीनता क्यों महसूस की जाती हैं-शून्य गुरूत्वाकर्षण
7. कमानी तुला किस सिद्धांत पर काम करती हैं- हुक नियम
8. पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों हैं- गुरूत्वाकर्षण बल के कारण
9. ब्रेक लगाने पर वाहन को रोकने वाले बल को क्या कहते हैं- घर्षण बल
10. समुद्र का जल वर्षा के जल की अपेक्षा अधिक लवण वाला होता है क्योकि- नदिया पृथ्वी से लवण बहाकर ले जाती हैं और समुद्र में डाल देती है।
11. किसी पदार्थ में ताप परिवर्तन के दौरान संभारित ऊष्मा ऊर्जा किस रूप मे संग्रहित रहती है-गतिज ऊर्जा
12. फोटाॅन किसकी मूलभत यूनिट है- प्रकाश
13. परमाणु बम के विस्फोट मे भारी मात्रा मे ऊर्जा किसके कारण निकलती हैं- न्यूट्राॅन का प्रोटोन मे परिवर्तन
14. किस का अधिकतम द्रव्यमान होता है- न्युट्राॅन
15. वृत्ताकार पथ के चारो ओर पिंड की गति किसका उदाहरण हैं- समान वेंग, परिवर्तीत त्वरण
16. राॅकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं- न्यूटन का तृतीय नियम
17. बादल किस कारण वायुमंडल मे तैरते हैं- निम्न घनत्व
18. गतिपालक चक्र भाप इंजन का महन्वपूर्ण हिस्सा क्यों होता हैं- गति को समान रखने मे इंजन की  सहायता करता हैं।
19. ताजे पानी का हिमांक बिन्दु क्या है- 0′C
20. एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप मे क्रिया कर सकती है- निम्न दाब और उच्च ताप
21. सड़क पर चलते समय किसी बैलगाडी के पहियों की गति किसका उदाहरण हैं- स्थानांतरीय और घूर्णनी गति
22. धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता हैं- आर्किमडिज का सिद्धांत
23. दो पदार्थ कुछ दूरी पर रखे जाने पर एक दूसरे के प्रति गुरूत्वाकर्षण बल महसूस करते है  यदि उनके बीच दूरी को पहली दूरी से दुगुना कर दिया जाए, तो बल कितना हो जाएगा- 1/4 F
24. अप्रभावी तरंग किससे बनती हैं- विपरित दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगे
25. किसी कण को साम्यावस्था में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या हैं- 2
26. एस.एच.एम. दर्शाने वाली प्रणाली में यह आवश्यक होना चाहिए- प्रत्यास्थता एंव जड़त्व दोनो ही

27. किसी दरवाजे को आसानी से खोलने के लिए उसका हैन्डल कहा लगाया जाना चाहिए- दरवाजे को आसनी से खालने के लिए हत्था कब्जे से अधिक दूरी पर होना चाहिए।
28. एक पहाडी पर चढते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता हैं- 1 के बराबर या उससे अधिक
29. प्रतिरोध त् का एक तार द बराबर भागो में काटा गया है, फिर इन भागो को समांतर जोडा गया।संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होंगा- R / n2
30. एक वस्तु इतनी दूरी तय करती हैं, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है-  अपरिवर्तीत
31. सितारो की दूरी किस मे मापी जाती हैं- प्रकाश वर्ष
32. 1 माइक्रोन बराबर होता हैं-10-6 mm

33. जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता हैं- 40 C

34. एक अश्वशक्ति का मान होता हैं- 746 वाट्स
35. एक वायुयान की ध्वनि सामान्यत किसके संगत होती हैं- 100 डेसिबल
36. जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए तो यह किस बात का द्योतक हैं- आंधी या झंझावत   की संभावना
37. एक पूर्ण दोलन के दौरान एक सरल लोलक के सूत्र द्वारा किया गया कार्य इसके तुल्य हैं- शून्य
38. प्लांक नियतांक की यूनिट क्या हैं- जूल सेकेण्ड
39. एक सुई या पिन जल के पृष्ठ पर किसके कारण प्लवमान होती हैं- पृष्ठ तनाव
40. विद्युत शक्ति की इकाई क्या हैं- वाॅट
41. एक समान संहति वाली एक धातु की गेंद और एक रबड़ की गेंद दोनो एक ही वेंग से सामान्य रूप से एक भिती  पर प्रहार करती हैं। रबड की गेंद तो प्रतिक्षिप्त होती है और धातु की गंदे  प्रतिक्षिप्त नहीं होती। इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता हैं- रबड़ की गेंद संवेग मे अधिक परिवर्तन सहती हैं।
42. यदि कोई वस्तु एक वृत्त में एकसमान चाल से घूमती है, तो- इसका वेग एकसमान रहता हैं।
43. चावल प्रेशर कुकर मे अधिक तेजी से क्यों पकता हैं- पानी दबाव होने पर उच्चतर तापमान पर उबल जाता हैं।
44. पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लाॅन्च करने के लिए कुल ऊर्जा चाहिए- ऋणात्मक
45. जब पानी जम जाता है, तो उसका घन्तव- घट जाता हैं।
46. रैखिक बल के संरक्षण के आधार पर कार्य करता हैं- राॅकेट
47. तरंगों का तीव्रता अनुपात 25ः9 है, उनके विस्तार का अनुपात क्या होगा- 5ः3
48. न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त युनिट क्या हैं- ऐंग्सट्रम
49. इस्पात के गोले मे पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती हैं- द्रव्यमान
50. द्रवचालित ब्रेक किसके नियम पर कार्य करता हैं- पास्कल नियम

Important Previous Year Physics One Liner (1-50) Questions in English

1. Two vectors are equal if their- shape direction is same.
2. What type of force acts on a car moving on a circular curved path – Centripetal force
3. On what principle does the washing machine work – decentralization
4. Under what conditions will the maximum weight of an object be on- the earth’s pole
5. What is an air pressure measuring instrument called – barometer
6. Why the weightlessness is felt when the spacecraft revolves around the Earth – zero gravity
7. What principle does the Segmental Libra work on – the Hook rule
8. Why the Earth has its own atmosphere – due to the force of gravity
9. What is the stopping force of a vehicle when applying a brake – friction force
10. Sea water has more salts than rain water because – rivers carry salts from the earth and pour it into the sea.
11. What is the stored heat energy stored during the change of heat in a substance – kinetic energy
12. photon whose basic unit is- Light 
13. Due to which huge amount of energy is released in the explosion of a nuclear bomb- the change of neutrons to protons
14. Which has maximum mass- neutron
15. What is the example of the motion of the body around a circular path – uniform vein, variable acceleration
16. What principle does the rocket work on – Newton’s Third Law
17. What causes clouds to float in the atmosphere – low density
18. Why the speeding wheel is an important part of the steam engine – helps the engine to keep the speed the same.
19. What is the freezing point of fresh water – 0’C
20. In which a real gas can act as an ideal gas – low pressure and high temperature
21. What is the example of the speed of the wheels of a bullock cart while walking on the road – Transitional and rotational speed
22. With whose help the purity of a metal can be determined – Archimedes’ principle
23. When two objects are placed at some distance, they feel the force of gravity against each other. If the distance between them is doubled from the first distance, then the force will be – 1/4 F
24. Ineffective wave is formed by – two waves of the same shape, moving in opposite direction
25. The minimum number of forces to keep a particle in equilibrium is – 2
26. SHM It should be necessary in the system showing – both elasticity and inertia

27. To easily open a door, its handle should be placed- The handle should be at a greater distance than the occupation to open the door easily.

28. The driver of a vehicle climbing a hill keeps the ratio of gear – equal to or more than 1
29. A wire of resistance T is cut into equal parts, then these parts are connected in parallel. The equivalent resistance of the combination will be – R / n2
30. An object covers a distance that is directly proportional to the square of time. Its acceleration is- constant
31. Distance of stars is measured in- Light years
32. 1 micron is equal to- 10-6 mm

33. Which is the highest density of water – 40 C

34. The value of one horsepower is – 746 watts
35. The sound of an aircraft is generally compatible with- 100 decibels
36. When the mercury of the barometer suddenly falls, what does it signify- the possibility of thunderstorm or hail
37. The work done by the formula of a simple pendulum during a full oscillation is equal to- Zero
38. What are the units of Planck constant – Joule second
39. What causes a needle or pin to float on the surface of water – surface tension
40. What are the units of electric power- Watt
41. Both a metal band and a rubber band of the same code normally strike a wall with the same wave. The ball of rubber is rebound and the metal ball is not rebound. What can be concluded from this – Rubber balls bear more changes in momentum.
42. If an object rotates in a circle at the same speed- its velocity remains the same.
43. Why rice cooks faster in pressure cooker – Water boils at a higher temperature when there is pressure.
44. The total energy required to launch a missile at a velocity lower than the Earth’s flight velocity – negative
45. When water freezes- its density decreases.
46. ​​Works on the basis of conservation of linear force- rocket
47. The intensity ratio of waves is 25: 9, what will be the ratio of their expansion – 5: 3
48. What is the most suitable unit to express the nuclear radius- angstrom
49. What is the amount of substance in a steel sphere- mass
50. Whose rule of hydraulic brake works on – Pascal’s rule

 

If you want   to get regular free materials and updates join Our below social Facebook ,YouTube ,Twitter , Telegram and Instagram Pages and Groups :

To Like Our Facebook Page For Latest Job Alert & Free Material
CLICK HERE

To Follow Our Official Instagram Page For Get Latest Update 

CLICK HERE

To Follow Our Official Twitter Account

CLICK HERE

To Follow Our Official Telegram Account

CLICK HERE

Subscribe To Our Youtube Channel

CLICK HERE

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

 

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top