/10
0 votes, 0 avg
0

Haryana CET Reasoning Test -02

हैलो Haryana Aspirant, आप सभी का Naukri Aspirant website पर स्वागत हैं।

यदि आप हरियाणा के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आप सभी अपनी तैयारी को Improve करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट मे आपको हरियाणा CET एग्जाम के पैटर्न पर आधरित सभी विषयवार प्रश्नों का संग्रह करके क्विज प्रतियोगिता फॉर्मेट में दी गई हैं। इस क्विज प्रतियोगिता में आप Participate करके हरियाणा परीक्षा मे आने वाले सभी विषयों को अच्छे से तैयार कर सकते हैं। जो आपको हरियाणा के किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने मदद करेगी। तो आप सभी से निवेदन है कि Quiz का Notification प्राप्त करने के लिए Website को अपनी Email से Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Visit करते रहीए। 

Quiz Details

Each question carry one mark and no negative marking.

No. of Question - 10

Time of Quiz  - 5 (in minutes)

1 / 10

1. एक कथन के बाद दो संभावित अंतर्निहित धारणाएँ I और II दी गई हैं। सभी जानकारी को ध्यान से पढ़िए और और निर्धारित करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा का दिए गए कथनों से अनुमान लगाया जा सकता है।

कथन:

डॉक्टरों का सुझाव है कि जिन लोगों में विटामिन C की कमी है और कमजोर पाचन तंत्र है, उनके लिए विटामिन C से भरपूर खट्टे फल खाने से बेहतर है कि वे विटामिन C संपूरक लें।

धारणा:

I. अपच की समस्या से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को खट्टे फल खाना बंद कर देना चाहिए।

I. खट्टे फल और विटामिन C संपूरक दोनों का अंतिम परिणाम लगभग एक जैसा है।

 

A statement is given followed by two possible underlying assumptions I and II. Read all the information carefully and decide which of the given assumptions can be assumed by the given statement.

Statement:

Doctors suggest that for people who are deficient in Vitamin C and have a weakened digestive system, it is better to take Vitamin C supplements than to eat citrus fruits rich in Vitamin C.

Assumptions:

I. Anyone suffering from indigestion issues should stop eating citrus fruits.

II. The end result of both citric fruits and Vitamin C supplements is more or less similar

2 / 10

2. अव्यवस्थित वर्णों को पुनर्व्यवस्थित कर अर्थपूर्ण शब्द बनायें और भिन्न शब्द चुनें/Rearrange the jumbled letters to make a meaningful word and then select the one which is different.

3 / 10

3. यदि A + B का अर्थ A, B का पति है, A/B का अर्थ A, B की बहन है और A* B का अर्थ A, B का पुत्र है। निम्नलिखित में से कौन दर्शाता है कि M, N की पुत्री है?/If A + B means A is the husband of B, A/B means A is the sister of B and A* B means A is the son of B. Which of the following shows M is the daughter of N?

4 / 10

4. एक निश्चित कोड भाषा में, 'life and love' को 'ri ti gi' लिखा जाता है, 'life is Tangible' को 'mi pi ri' लिखा जाता है, और 'love is Pure' को 'mi gi oi' लिखा जाता है। उस भाषा में 'love' कैसे लिखा जाएगा?/In a certain code language, 'life and love' is written as 'ri ti gi', 'life is tangible' is written as 'mi pi ri', and 'love is pure' is written as 'mi gi oi'. How will 'love' be written in that language?

5 / 10

5. एक विशिष्ट कूट भाषा में, '-', '×' को दर्शाता है, ' ÷ ', ' + ' को दर्शाता है, ' + ', ' ÷ ' को दर्शाता है और '×', '-' को दर्शाता है। निम्न प्रश्न का उत्तर ज्ञात कीजिये।

91 – 2 + 13 × 18 ÷ 6 = ?

In a certain code language, '-' represents '×', ' ÷ ' represents ' + ', ' + ' represents ' ÷ ' and '×' represents '-'. Find out the answer to the following question.

91 – 2 + 13 × 18 ÷ 6 = ?

6 / 10

6. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना ​​है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

कथन:

सभी ग्रह पृथ्वी हैं।

सभी पृथ्वी मंगल हैं।

कुछ मंगल चंद्रमा हैं। 

निष्कर्ष:

I. सभी ग्रहों के मंगल होने की संभावना है।

II. कोई चंद्रमा ग्रह नहीं है।

Direction: In the question below are given three statements followed by some conclusions. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance with commonly known facts. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding commonly known facts.

Statement:

All planet are earth.

All earth are mars.

Some mars are moon.

Conclusion:

I. All Planets are Mars is a possibility.

II. No moon is planet.

7 / 10

7. दिए गए अक्षर-समूह युग्मों में, पहला अक्षर-समूह एक निश्चित तर्क के अनुसार दूसरे अक्षर-समूह से संबंधित है। दिए गए युग्मों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए विकल्पों में से उस युग्म का चयन कीजिए जो समान तर्क का अनुसरण करता हो।

HTY : ZVK

KUY : ZWN

In the given letter-cluster pairs, the first letter-cluster is related to the second letter-cluster following a certain logic. Study the given pairs carefully and from the given options, select the pair that follows the same logic.

HTY : ZVK

KUY : ZWN

8 / 10

8. रानी अपने भाई रमेश से 3 गुना बड़ी है, जो अपनी बहन गोपी से 2 वर्ष छोटा है। यदि गोपी की आयु 10 वर्ष है, तो रानी की आयु क्या होगी?/Rani is 3 times older than her brother Ramesh, who is 2 years younger than his sister Gopi. If Gopi is 10 years old, then what will be the age of Rani?

9 / 10

9. अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रंखला पूरी हो जाएगी।

R A _ B _ O R _ P B D _ _ A P B _ O R A P _ _ O

Select the combination of letters that when sequentially placed in the blanks of the given series will complete the series.

R A _ B _ O R _ P B D _ _ A P B _ O R A P _ _ O

10 / 10

10. यदि एक निश्चित कूट भाषा में, BLUE को HXOE के रूप में लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CLUE को किस प्रकार लिखा जाएगा?/If in a certain code language, BLUE is written as HXOE, how will be CLUE written in the same language?

प्रिय विद्यार्थियों, हम आपसे Name, और Email इसलिये Fill करवा रहे हैं, ताकि आपका Result और Name, Quiz Leader Board में शामिल हो सके। इससे आप बाकी सभी विद्यार्थियों द्वारा दी गई Quiz में अपनी Ranking देख सकते हैं, जो आपकी Exam कि तैयारी को Improve करेगी। 

Your score is

The average score is 0%

0%

HARYANA CET परीक्षा के सभी विषय की तैयारी आप करना चाहते है, तो नीचे सभी विषय दिये गये है, उस विषय पर Click करे और वहाँ सभी विषय का  Topic-Wise QUIZ दिया गया है, उसको लगाए  और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
HARYANA STUDY MATERIAL

NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS

STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 20 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top