पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (226-250) प्रश्न हिंदी माध्यम मे
महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (226-250) प्रश्न रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस., वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए
226. अपने उपन्यास ‘आन्नद मठ’ में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल के किस विद्रोह का उल्लेख किया हैं- संन्यासी विद्रोह
227. अरविंद को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था- अलीपुर बम मामला
228. अभिनव भारत नामक संस्था की स्थापना किसने की थी- विनायक दामोदर सावरकर
229. लाहौर षड्यंत्र मामला किसके विरूद्ध रजिस्टर किया गया था- भगत सिंह
230. नौंजवान भारत सभा किसने स्थापित की थीं- सरदार भगत सिंह
231. यू.एस.ए. में सैनफ्रांसिस्को में गदर पार्टी की संस्थापना किसने की थी- लाला हरदयाल
232. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी- बैरकपुर में
233. 1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिमाण शक्ति का अंतरण था- ईस्ट इडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट कों
234. 1857 का विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था- लाॅर्ड कैनिंग
235. कानपुर के गदर का नेतृत्व किसने किया था- नाना साहिब
236. भारत में सिविल सर्विस का सूत्रपात किसने किया- लाॅर्ड कार्नवालिस
237. सरकार का ‘कंपनी’ से ‘सम्राट’ को अंतरण लाॅर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवंबर, 1858 को घोषित किया गया था- इलाहाबाद में
238. 1877 में इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई खादी के कपडे पहनकर कौन गया था- जी. वी. जोशी
239. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘रेयतवाडी प्रणाली’ की शुरूआत करने वाला कौन था- थाॅमस मुनरो
240. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थें- वाॅरेन हेस्टिंग्स
241. किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती प्रथा का अंत किया था- लाॅर्ड विलियम बेंटिक
242. भारतीय सिविल सेवा मे अर्हता प्राप्त प्रथम भारतीय कौन था- सत्येंद्र नाथ टैगोर
243. कौन बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल था- लाॅर्ड विलियम बेंटिक
244. कौन सा गवर्नर जनरल ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबंधित था- लाॅर्ड विलियम बेंटिक
245. ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था- लाॅर्ड कैनिंग
246. किस गवर्नर जनरल का नाम राज्य हडप नीति के साथ जोडों गया था- लाॅर्ड डलहौजी
247. भारत का अंतिम वायसराय कौन था- लाॅर्ड माउंटबेटन
248. भारत किसके वायसराय काल में स्वतंत्र हुआ- माउंटबेटन
249. भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था- सी. राजगोपालाचारी
250. किसको लाॅर्ड कर्जन का सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण सुधार माना जा सकता हैं, विशेषतः अविभाजित पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों के संबंध में- कृषि सुधार
Important Previous Year History One Liner (226-250) Questions in English
Important History (226-250) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS, AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams
226. Which rebellion of Bengal is mentioned by Bankim Chandra Chatterjee in his novel ‘Annad Math’ – Saints Rebellion
227. In which case Arvind was arrested- Alipur bomb case
228. Who founded the institution named Abhinav Bharat – Vinayak Damodar Savarkar
229. Lahore Conspiracy Case was registered against whom- Bhagat Singh
230. Who established Naunjwan Bharat Sabha – Sardar Bhagat Singh
231. U.S.A. Who founded the Ghadar Party in San Francisco – Lala Hardayal
232. Mangal Pandey fired the first shot of the Revolt of 1857 – in Barrackpore
233. The administrative dimension of the Revolt of 1857 was the transfer of power – from the East India Company to the British Emperor
234. Who was the Governor General of India during the Revolt of 1857 – Lord Canning
235. Who led the Ghadar of Kanpur- Nana Sahib
236. Who initiated the civil service in India – Lord Cornwallis
237. Government’s transfer from ‘Company’ to ‘Emperor’ was announced by Lord Canning on 1 November 1858 – in Allahabad
238. Who went to the Imperial court in 1877 wearing handmade khadi clothes – G. V. Joshi
239. During the British rule, who was the founder of the ‘Rayatwadi system’ in the then Madras Presidency – Thomas Munro
240. Who was the first Governor General of Bengal- Warren Hastings
241. Which Governor General had abolished the practice of sati in India – Lord William Bentick
242. Who was the first Indian to qualify in the Indian Civil Service – Satyendra Nath Tagore
243. Who was the last Governor General of Bengal- Lord William Bentick
244. Which Governor-General was related to the abolition of cheating – Lord William Bentick
245. The last Governor General of the East India Company and the first Viceroy under the Crown was – Lord Canning
246. Which Governor General’s name was associated with the State Hadoop Policy – Lord Dalhousie
247. Who was the last Viceroy of India – Lord Mountbatten
248. India became independent during the Viceroy’s time – Mountbatten
249. Who was the first Indian Governor General of India – C. Rajagopalachari
250. Who can be considered as the most useful and important reform of Lord Curzon, especially in relation to people living in undivided Punjab province – Agricultural reforms
हमारालक्ष्य
इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।
You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know
Thanks For Visiting