पिछली परीक्षाओ मे पूछे गए महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (251-275) प्रश्न हिंदी माध्यम मे

महत्वपूर्ण इतिहास के वन लाईनर (251-275) प्रश्न  रेलवे, एसएससी, आईबी, BPSC, एचटेट , सीटेट, एचएसएससी,यूपी पी.सी.एस.,  वायु सेना, एन डी ए , सीडीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए

251. भारतीय विश्व विद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था- लाॅर्ड लिटन
252. भारत में स्थानीय स्वशासत का अग्रगामी कौन था- रिपन
253. भारत में पहली बार सन् 1853 में किस स्टेशन से रेल यात्रा प्रारंभ की गई- बंबई(मुंबई)
254. पिट्स इंडिया एक्ट के अंतर्गत किसे स्थापित किया गया था- नियंत्रण बोर्ड
255. कलकत्त में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई- 1773 का विनियामक अधिनियम
256. सांप्रदायिक निर्वाचन-क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसके द्वारा हुई- 1909 के मिंटो माॅर्ले सुधार
257. किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी- 1935
258. 1919 अधिनियम में द्विशासन धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे थे- मांटेग्यू
259. 1921 नरेंद्र मंडल या चेंबर ऑफ़ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया था- ड्यूक ऑफ़ कैन्नाॅट
260. गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935 किस पर आधारित था- साइमन कमीशन
261. पंजाब में कृषि आंदोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था- 1907
262. गांधीजी के विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के आंदोलन का लक्ष्य था- कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन
263. भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा किस तारीख को मिला- 15 अगस्त, 1947
264. गांधीजी सच्चे समर्थक थें- कुटीर उद्योगों के
265. किसकी विफलता में बाद स्वराज पार्टी बनाई गई थी- असहयोग आंदोलन
266. मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास संस्थापक सदस्य थे- स्वराज पार्टी के
267. लंदन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किसकी चर्चा के लिए किया गया था- भारत का भावी संविधान
268. कांग्रेस की पहली महिला अधयक्ष कौन थी- श्रीमती एनी बेसेंट
269. जब स्वतंत्रा की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था- आर्चाय जे.बी. कृपलानी
270. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्र्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी- फारवर्ड ब्लाॅक
271. कौन आजाद हिन्द फौज का संस्थापक था- सुभाष चंद्र बोस
272. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में भारतीय राष्ट्रीय सेना का झंडा फहराया था वह नगर इस समय किस राज्य शासित प्रदेश में हैं- मणिपुर
273. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था- 72
274. इंडियन नेशनल कांग्रेस का संस्थापक कौन था- ए.ओ. ह्यूम
275. खिलाफत आंदोलन आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था- टर्किश खलीफा

Important Previous Year History One Liner (251-275) Questions in English 

Important History (251-275) Question For Railway, SSC, IB, BPSC, HTET, CTET, HSSC, UP PCS,  AIRFORCE , NDA , CDS and other Competitive Exams

251. Who had passed the Indian University School Act – Lord Litton
252. Who was the pioneer of local autonomy in India- Ripon
253. From which station was the rail journey started in India for the first time in 1853 – Bombay (Mumbai)
254. Who was established under Pitts India Act- Board of Control
255. Who established the Supreme Court in Calcutta – Regulatory Act of 1773
256. Who started the system of communal constituencies in India – Minto Marley Reforms of 1909
257. The important feature of which act was provincial autonomy – 1935
258. The person who introduced the notion of bicameral in the 1919 Act was- Montague
259. 1921 Narendra Mandal or Chamber of Princes was started by- Duke of Cannaught
260. The Government of India Act, 1935 was based on- Simon Commission
261. In which year Lala Lajpat Rai was deported and sent to Mandalay for organizing agrarian movement in Punjab- 1907
262. Gandhiji’s movement for boycott of foreign goods was aimed at- encouraging cottage industries.
263. On which date India got the status of jurisdiction – August 15, 1947
264. Gandhiji was a true supporter of- cottage industries.
265. In whose failure Swaraj Party was formed later- Non-Cooperation Movement
266. Motilal Nehru and Chittaranjan Das were founding members of- the Swaraj Party
267. Whom was the Round Table Conference held in London to discuss – the future Constitution of India
268. Who was the first woman President of Congress- Mrs. Annie Besant
269. When the Mountbatten Plan of Independence was accepted, who was the President of the Indian National Congress at that time – Archai J.B. Kripalani
270. Which party was founded by Subhash Chandra Bose after leaving the Indian National Congress – Forward Block
271. Who was the founder of Azad Hind Fauj- Subhash Chandra Bose
272. Subhash Chandra Bose hoisted the flag of the Indian National Army in a city on April 12, 1944, which state is currently in which state – Manipur
273. How many delegates attended the first session of the Indian National Congress – 72
274. Who was the founder of Indian National Congress- A.O. Hume
275. Khilafat Movement movement was started to protest against the humiliation of the- Turkish Khalifa

 

हमारालक्ष्य

इस Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know 

                    Thanks For Visiting

                www.NaukriAspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 5 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top